नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस लेख में जिसमे हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जिसने अपनी मेहनत के दम पर आज पूरे भारत में अपना नाम बनाया है, जी हाँ दोस्तो इस लेख में हम बात करेंगे मनोज दे कौन है? Youtuber Manoj Dey Biography एवं मनोज डे की पूरी लाइफ स्टोरी के बारे में जानेगे। अगर आपको मनोज दे के बारे में कुछ भी पता नहीं तो आज का ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप मनोज़ डे के बारे में अच्छे से जान जाओगे तो चलिये शुरु करते हैं आज की इस Intrasting धमाकेदार इन्फॉर्मेशन को
दोस्तो मनोज दे एक बहुत ही गरीब परिवार से थे उनके पिता की एक साईकिल रिपेयरिंग की दुकान थी जिससे उनके परिवार का गुजारा चलता था. मनोज के पिता गरीब होने के बाबजूद भी वो अपने बेटे को पढ़ाना चाहते थे, जिससे मनोज डे की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने 12वीं करने के बाद उनके पिता उनको B.Tech या B.com करवाना चाहते थे लेकिन गरीबी के चलते उनके पिता मनोज को यह सब नहीं करवा पाये परन्तु ITI में उनका एडमीशन करवा दिया लेकिन आईटीआई की अधिक फीस होने की वजह से मनोज को अपना कंप्यूटर बेचना पड़ा था तब जाकर उन्होंने आईटीआई कम्पलीट करी थी।
Manoj Dey बचपन से ही काफी होनहार इंसान थे जब वो स्कूल मे पढ़ते थे तो उनका नंबर हमेशा Top 10 इंटेलीजेंट बच्चो की लिस्ट में शामिल रहता था. हालांकि मनोज के पास आगे की पढ़ाई करने के लिये पैसे नहीं थे जिस वजह से वे पढ़ाई छोड़कर काम की तलाश मे गुजरात चले गए थे लेकिन उनको वहा पे काम न मिलने की वजह से वे अपने घर फिर से बापिस आ गए थे जिसके बाद फिर उन्होंने Youtuber पर Video बनाना शुरू किया। .
उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल 24 नबम्बर सन 2016 को शुरू किया था, शुरुआत में मनोज के पास एक छोटा सा मोबाइल हुआ करता था जिससे वो वीडियो बनाते थे. जब उन्होने यूट्यूब पर काम करना शुरू किया था तब वे youtube के बारे में कुछ भी नही जानते थे फिर भी वे वीडियो बनाते रहे. मनोज दे ने अपने जीवन मे काफी ज्यादा संघर्ष किया अगर आपने मनोज दे के 3 से 4 साल पहले के वीडियो देखे तो आप जान सकते हैं कि उन्होने अपनी लाइफ में कितना अधिक संघर्ष किया।
उनके पास वीडियो बनाने के लिए एक मोबाइल स्टेण्ड भी नहीं होती थी और वे अपने घर के जीना पर ही मोबाइल रखकर एक स्टूल पे बैठकर वीडियो बनाते थे लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे. और आज मनोज दे की आर्थिक स्थति बहुत ही अच्छी हो गयी है। आइये अब थोड़ा मनोज दे के बारे में जान लेते हैं।
Table of Contents
मनोज डे कौन है?
मनोज दे एक सक्सेस फुल यूटूबर होने के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूयेंशर भी हैं उनके पास वर्तमान समय में दो यूट्यूब चैनल हैं पहला Manoj Dey ये चैनल उनका मैन चैनल है और दूसरा Manoj Dey Vlogs ये उनका व्लॉग चैनल है जिसमे वे अपनी लाइफ से जुड़े हर छोटे बड़े मूवमेंट शेयर करते रहते है. Youtube Channel के अलावा उनके पास एक Facebook Page भी है. तो कुल मिलाकर मनोज डे महीने का अच्छा खासा कमा लेते हैं।
मनोज का पूरा नाम मनोज कुमार मोदक है जिनका जन्म 12 जुलाई सन 1997 को झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बलियापुर में हुआ था इन्होने अपनी पढ़ाई भी बलियापुर के सरकारी स्कूल में की है लेकीन गरीबी के चलते उन्होंने पढ़ाई छोड़कर पैसे कमाने के बारे में सोचा जिसके लिए वे शुरू में काम के लिए इधर उधर घूमते रहे परन्तु उनको सही काम न मिलने की वजह से फिर उन्होने यूट्यूब पर काम करना शुरू किया और आज उनके Youtube पर 3 Million से भी अधिक Subscriber हो चुके हैं।
मनोज डे जिस गांव मे रहते थे उस गांव में ठीक से बिजली भी नहीं आती थी ओर नहीं ही वहां अच्छा मोबाइल नेटवर्क हुआ करता था लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज उस गांव के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए एक मोटिवेशन बन चुके हैं, वर्तमान समय मे जितने भी युवाएं मनोज को देखते हैं वो उनसे मोटिवेट होते है। आपको बता दे की मनोज डे की अभी शादी भी नहीं हुई है वे सिर्फ अभी लगभग 24 से 25 वर्ष के ही हैं।
Manoj Dey के पास शुरुवात में अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन आज वे महीने के लाखो रुपए कमाते हैं और आज के टाइम मे मनोज डे के पास कोई भी चीज की कमी नही है. आज मनोज डे जिस स्थति में उसका मैन कारण उन्होंने मेहनत की इसीलिए आज वे इंडिया के सक्सेसफुल Youtubers की लिस्ट में गिने जाते हैं। तो आइये अब थोड़ा मनोज की जीवन कहानी के बारे में भी जान लेते है।
Youtuber Manoj Dey Biography
आज के समय में जिस व्यक्ति के पास पैसा है उसके पास सब कुछ है जिसके पास पैसा नही है उसके पास कुछ भी नहीं क्योंकी यह दुनिया इतनी मतलबी हो चुकी है कि वो सिर्फ उन्ही को पहचानते हैं जिसके पास पैसे है फिर चाहे आपका कोई दोस्त हो या फिर कोई रिश्तेदार हो अगर आपके पास पैसा नही है तो कोई भी इंसान आपका साथ नही देगा।
दोस्तों Manoj Dey का जन्म 12 जुलाई साल 1997 को झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले में एक छोटे से गांव के बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था जिनके पिता उसी छोटे से गांव में साईकिल रिपेयरिंग का काम किया करते थे इसलिए दोस्तों मनोज दे की फैमली ने शुरू से ही काफी अधिक गरीबी का सामना किया है, इसी गरीबी के चलते उनकी 12वीं तक की शिक्षा एक सरकारी स्कूल में ही पूरी हुई है जो शुरू से एक प्रतिभा शाली एवं होनहार लड़का हुआ करते थे इसीलिए वे हमेशा स्कूल मे टॉप 10 की लिस्ट मे आते थे।
जैसे ही मनोज ने 12वीं परीक्षा पास की तो उनके पिता का सपना था की मेरा बेटा कोई डिग्री करके किसी अच्छी सी सरकारी नौकरी में लग जाये जिसके लिए उनके पिता ने आईटीआई कॉलेज में उनका एडमिशन करवा दिया और फिर जब ITI College की फीस करने की बात आयी तो उनके पिता के पास उनकी फीस भरने के लिए 15 हजार रुपए तक नहीं थे जिसके बाद मनोज के पास एक पुराना Computer था तो उन्होंने उस कंप्यूटर बैचकर अपनी आईटीआई कॉलेज की फीस जमा करी।
जैसे तैसे मनोज दे ने अपनी आईटीआई कम्पलीट कर ली लेकिन उनके पास अब आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिये पैसे नहीं थे जिस वजह से उनको अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। Manoj Dey अपनी पढ़ाई छोड़कर शहर में काम की तलाश में घूमने लगे लेकिन उनको काम न मिलने की वजह से वे काफी ज्यादा निराश हुए और फिर शहर से घर बापिस आ गए और फिर उन्होंने अपने गांव के छोटे छोटे बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने लगे जिससे उनके पास थोड़ी बहुत आय हो जाती थी।
लेकिन उन्होंने अपने छोटे से Samsung मोबाइल फ़ोन में एक वीडियो देखा की “घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” तभी उनको पता चला की यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं. फिर उन्होंने उसी दिन से Youtube पर अपना एक Channel Create किया और यूट्यूब से पैसे कमाने का सफर शुरू कर दिया, तो आइये दोस्तो अब जानते हैं Manoj Dey की यूट्यूब पर सफलता की कहानी के बारे में, इससे पहले यदि आपको Manoj Dey की तरह एक सफल यूटूबर बनना चाहते हैं तो नीचे दी गयी link पर जरूर क्लिक कीजिये –
मनोज दे की यूट्यूब पर सफलता की कहानी
जब मनोज दे को पता चला की Youtube से महीने के लाखो रुपए कमाए जा सकते है तो उन्होंने सब कुछ छोड़कर Youtube से पैसे कैसे कमाये इस बारे में जानकारी प्राप्त करना शुरू कर दिया। सही जानकारी मिल जाने के बाद फिर उन्होंने 24 नबम्बर सन 2016 में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया और Videos बनाना शुरू कर दिया हालांकि उनको शुरुवात में उनको ज्यादा कुछ खास फायदा नहीं हुआ लेकिन मनोज डे के गांव के और उनके परिवार के लोग उनको पागल तक बोलने लगे थे और उन पर हसने लगे थे लेकिन Manoj Dey ने उनकी बातो को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और अपना काम करते रहे.
मनोज डे एक ग्रामीण छेत्र में रहते थे जहां पर सही मोबाइल Network और बिजली तक नहीं आती थी, Manoj के घर का गुजारा उनके पिता की साईकिल रिपेयरिंग की दुकान से चलता था जिससे उनके पिता दिन का 200 से 250 रुपए कमा लेते थे। घर का गुजारा चलाने मे मनोज डे ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने के साथ गांव में अपने किसी दोस्त की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करने लगे थे. हालांकि मनोज ने अपने दोस्त की दुकान पर ज्यादा दिनों तक काम नहीं किया और अपना सिर्फ एक ही लक्ष्य बना लिया की मुझे यूट्यूब से पैसे कमाने हैं।
मनोज डे के इस लक्ष्य में उनको काफी मेहनत और समय लगा लेकिन उनको अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो गयी थी और फिर मनोज दे ने वो कर दिखाया जो शायद ही आज का कोई युवा कर सके. मनोज ने जब यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा तो उनके पास एक Samsung का छोटा सा मोबाइल हुआ करता था जिससे वीडियो की क्वालिटी ठीक नहीं आती थी और न ही ऑडिओ कुछ खास ठीक थी। मनोज दे का उस टाइम का बोलने का तरीका एवं उनका पहनावा वीडियो में कैसे बोलना है कुछ भी सही नहीं था लेकिन फिर भी वे धीरे धीरे आगे बढ़ते गए और सीखते गये।
उस वक्त मनोज डे के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उनका Youtube Channel मोनेटाइज हुआ था. जब उनका चैनल मोनेटाइज हुआ तो वे बहुत ही खुश हुए थे और फिर इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत को और भी ज्यादा बड़ा दिया। चैनल मोनेटाइज हो जाने लगभग 2 वर्ष बाद मनोज डे Youtube से पैसे कमाना शुरू कर दिए थे. और उनका यूट्यूब की कमाई का पहला पेमेंट शायद 15 फरवरी सन 2018 को आया था, उनका पहला Payment लगभग 150 डॉलर का था जो भारतीय रुपयों के 11 हजार के बराबर होते हैं।
Manoj Dey ने अपने यूट्यूब चैनल का पहला पेमेंट लगभग एक साल से भी अधिक समय में प्राप्त किया था लेकिन जब उनका पहला Payment आया था तो वे बहोत ही खुश थे, फिर इसके बाद उन्होंने काफी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जो लोग उन्हें पागल कहते थे और उन पर हसते थे उन सभी का उन्होंने अपनी मेहनत से मुँह तोड़ जबाब दिया और आज मनोज डे हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।
Youtuber Manoj Dey Biography (FAQs)
उत्तर – मनोज डे एक सफल यूटूबर होने के अलावा Social Media Influencer भी है।
उत्तर – मनोज डे के पास आज के समय में 2 यूट्यूब चैनल है जिसमे उनका मैन चैनल Manoj Dey है और दूसरा उनका Manoj Dey Vlogs चैनल है जिनसे वे अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।
उत्तर – वर्तमान समय में मनोज डे की एक महीने की कमाई लगभग 2 से 4 लाख के आस पास है।
उत्तर – मनोक डे का जन्म 12 जुलाई सन 1997 को झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था जहां पे ठीक से लाइट व नेटवर्क नहीं आते थे।
उत्तर – मनोज डे के पिता अपने गांव में ही एक साईकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे जिससे उनकी रोजाना 200 से 250 रुपए तक इनकम हो जाती थी और परिवार का गुजारा हो जाता था।
उत्तर – मनोज डे की फैमली में 5 सदस्य हैं, पिता, माँ, दो बहिने और एक मनोज दे खुद आपको बता दे की उनकी बहिन की शादी हो चुकी है।
उत्तर – नहीं, अभी मनोज डे की शादी नही हुई है और वे अभी 24 से 25 वर्ष के हो चुके हैं साल 2022 के अनुसार
उत्तर – मनोज दे का पूरा सही नाम मनोज कुमार मोदक है।
उत्तर – मनोज दे के पिता जी का नाम Bhikhu Modak है।
उत्तर – मनोज डे की कोई गर्ल फ्रेंड नहीं है लेकिन ज्योति श्रीमेहतो शायद उनकी गर्लफ्रेंड हो सकती है।
उत्तर – मनोज डे की सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की फैन फॉलोविंग है।
इस लेख में आपने क्या जाना
दोस्तों यह थी Youtuber Manoj Dey Biography जिसे पढ़कर आपको मनोज दे के जीवन कहानी के बारे में पता चल गया होगा उन्होंने अपने जीवन में कितनी परेशानिया झेली और कितना संघर्ष किया आपको इनके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा अगर अभी आप मनोज दे के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कमेंट मे जरूर लिखे ताकि हम इस लेख में उस टॉपिक को भी जोड़ सके. तो अगर आप Manoj Dey के फैन हैं और आपको Youtuber Manoj Dey Biography पसंद आयी हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे भी इनके बारे में जान सके.
आज के युवाओं के लिये मनोज दे एक ऐसा मोटिवेशन है जिससे हमे कुछ सीखना चाहिए Manoj के घर में कभी दो वक्त की रोटी का भी गुजारा नही होता था उस घर से मनोज ने वो कर दिखाया जो शायद ही आज का कोई नौ जवान कर सके. वो कहते हैं ना जो मेहनत करना जानता है वो ही इस दुनिया में सफल हो पाता है, Manoj Dey उन्ही इंसानो में से एक जो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटे जिससे उनको अपनी मेहनत का फल मिला है।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम उम्मीद करते हैं कि आपको मनोज दे कौन है? एवं Youtuber Manoj Dey Biography In Hindi बहोत पसंद आया होगा यदि वास्तव में आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो और आप को मनोज डे की इस जीवन कहानी से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी रिश्तेदार एवं दोस्त के साथ जरूर Share कीजिये ताकि उन सभी को भी Manoj Dey की जीवनी से कुछ सीखने को मिले। धन्यवाद