Electricians Tips & TricksInternet Tips

ATM Card बना या नहीं कैसे पता करें?

ATM Card बना या नहीं कैसे पता करें?

ATM Card बना या नहीं – ऐसे पता करें? आज के समय में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसका किसी Bank में Account न हो, आज के दौर मे हर किसी के पास बैंक अकाउंट है इसलिए देश की सभी बैंके अपने अपने कस्टूमर्स को लेन देन की सुविधा को सरल बनाने के लिये ATM Card देती है. यदि आप बैंक की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो जब आप अपना किसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाते है तो उसी समय या बाद मे एटीएम कार्ड के लिये एक अलग से एप्लीकेशन फार्म भर के उसे बैंक में अप्लाई करना पड़ता है।

दोस्तो इस तरह किसी bank कस्टूमर द्वारा ATM Card पाने की इच्छा होती है जिसमे बैंक खाता खुलने के बाद सिमित दिनो मे आपकी Bank के द्वारा आपके एटीएम कार्ड को डाक सेवा के माध्यम से आपके घर तक भेज दिया जाता है। लेकिन कई बार किन्ही कारणों की वजह से हमारा एटीएम कार्ड लेट हो जाता है जिससे हमारे मन में यह विचार आने लगते हैं कि हमारा एटीएम कार्ड बैक ने बनाया भी है की नहीं।

दोस्तो इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं इसलिये आप इस लेख को अच्छे से पढियेगा ताकि आपकी समझ में आसानी से आ जाये। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आपका ATM Card बन गया है या नहीं बना है कैसे पता करे. इस बारे जानकारी दे रहे हैं, तो चलिये दोस्तो आपका अधिक समय न लेते हुये शुरू करते हैं आज की इस यूजफुल इन्फॉर्मेशन को

ATM Card बना या नहीं कैसे पता करें?

यदि आपने किसी बैंक शाखा मे अकाउंट खुलवाया है जिसे खुले हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक आपका एटीएम कार्ड आपके पास नहीं पहुँचा है, तो अगर आप अपने एटीएम का स्टेटस चेक करना चाहते है जिससे आप को यह पता चले की हमारा ATM Card कब तक हमारे घर पे पहुंचेगा।

आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे की आप घर बैठे ही अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चैक कर सकते हैं. तो अगर आप भी घर बैठे अपने ATM कार्ड की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो उसके बहुत से तरीके हैं इसके लिये आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही घर बैठे सिर्फ पांच मिनिट मे पता कर सकते हो. तो आइये जानते हैं वह कौन कौन से तरीके है –

  • मैसेज के द्वारा
  • बैंक के कर्मचारियों से पता करे
  • बैंक के हेल्पलाइन पर कॉल करके

इन तीन तरीकों के माध्यम से आप अपने एटीएम कार्ड की स्थिति या स्टेटस पता लगा सकते हैं, आइए इन तीनों तरीको को नीचे विस्तार पूर्वक समझते हैं।

मैसेज के द्वारा

जब भी आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो जरूरी दस्तावेजों के आलावा अपना एक पर्शनल मोबाइल नंबर भी देना होता है ताकि आपके Account से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी उस नंबर के माध्यम दी जाये जिसे आपने अकाउंट ओपन करते समय फॉर्म मे भरा था। जैसे की आपके खाते में किसी ने पैसे डाले हैं या आपने निकाले हैं तो उसका मेसेज आपके नंबर पे आ जाता है।

ठीक वैसे ही यदि आपका ATM Card बन गया होगा या फिर कैंसल हो गया होगा तो उसका भी मैसेज आपने अकाउंट ओपनिंग समय जो मोबाइल नंबर फार्म मे भरा था Bank द्वारा उस नंबर पर भेज दिया जाता है। अगर आपके एटीएम कार्ड को काफी दिन हो गए हो और आपको पता न चल पा रहा हो की मेरा एटीएम अभी बना भी या नहीं

तो उसका पता लगाने के लिये आपको तुरंत अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स मे चैक करना है वहां आपको एटीएम कार्ड से सम्बंधित बैंक द्वारा कोई अपडेट जरूर भेजा गया होगा। जिसमे अगर आपका एटीएम कार्ड बन चुका होगा तो उस मेसेज मे लिखा होगा कि आपका एटीएम कार्ड बन चुका है और आपके पास डाक द्वारा भेज दिया गया जो निश्चित समय मे आपके Address पर पहुंच जायेगा। और यदि आपको बैंक से एटीएम से जुड़ा कोई मैसेज नही आता है तो शायद अभी आपका ATM Card बना नही है।

बैंक के कर्मचारियों से पता करे

दोस्तो आपका एटीएम कार्ड अभी बना है या नहीं इस विषय पर आपको बिल्कुल सटीक व सही जानकारी आपने जिस बैंक में अकाउंट खुलवाया है उस बैंक के कर्मचारी ही बता सकते हैं। तो दोस्तों अभी आपका एटीएम बना भी या है इस बारे में पता करने के लिये आपको उस बैंक की नजदीकी शाखा मे जाना चाहिए जिस बैंक शाखा में आपने खाता खुलवाया है।

जब आप Bank में पहुंच जाते हैं तो आपको वहा के कर्मचारियों से कहना की सर मैने आपके bank में खाता खुलवाया था जिसे काफी दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेरा एटीएम कार्ड नहीं आया है, इतना बोलने के बाद Bank का कर्मचारी आपसे आपके अकाउंट के बारे में कुछ पर्शनल जानकारी मागेगा जैसे की आपका नाम, अकाउंट नंबर या आधार कार्ड नंबर

तो जैसे ही आप उस कर्मचारी को अपने account के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन बता देते हैं, तो वह आपके अकाउंट से जुडी जानकारी अपनी बैंक में देखेगा और आपको बताएगा की अभी आपका एटीएम कार्ड बना है, या नहीं, तो दोस्तो यह था दूसरा तरीका अब हम आपको तीसरा तरीका बताने जा रहे हैं आइये जनते है।

बैंक के हेल्पलाइन पर कॉल करके

देश की सभी बैंक अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा देने के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे अगर किसी कस्टूमर को कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो वह सीधे उस bank के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो।

यदि आप ये पता करना चाहते हैं कि आपका एटीएम अभी तक बना भी या नहीं, तो इस बारे में पता करने के लिये आप अपनी bank के कस्टूमर केयर नंबर यानी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हो. प्रिय साथियो नीचे मैंने इंडिया की टॉप 10 बैंको के हेल्पलाइन नंबर दिए हैं तो अगर आपका नहीं पता कि किस बैंक का कौन सा helpline number है तो आप यहाँ से जान सकते हैं।

  1. SBI Bank -1800 1234
  2. HDFC Bank – 1800 202 6161
  3. ICICI Bank – 1860 120 7777
  4. Axis Bank – 1860 419 5555
  5. Panjab National Bank – 1800 180 2222
  6. Indian Bank – 1800 4250 0000
  7. Bank of Baroda – 1800 102 4455
  8. IDBI Bank – 1800 209 4324
  9. Kotak Mahindra Bank – 1860 266 2666
  10. Allahabad Bank – 1800 57 22 000

ये हैं भारत की दस बैंको के हेल्पलाइन नंबर, तो आपका इन 10 बैंक में से जिस भी bank में अकाउंट है उसके सामने उसका हेल्पलाइन नंबर लिखा है जिस पे कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान आसानी से पा सकते हैं। यदि इन 10 बैंकों के अलावा आपका अकाउंट किसी और bank में है तो आप उस बैंक का हेल्पलाइन नंबर गूगल पर सर्च करके पता कर सकते हैं।

FAQs

प्रश्न – घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोले?

उत्तर – घर बैठे बैंक में खाता खोलना बहुत ही सरल है इसके लिये आपके पास बस थोड़ी बहुत इंटरनेट की नॉलेज होनी चाहिये। यदि आप ऑनलाइन घर बैठकर अपना किसी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो “बैंक मे खाता कैसे खोले” यहाँ टच करे.

प्रश्न – एटीएम कार्ड ना आने पर क्या करे?

उत्तर – अगर अकाउंट खुले हुए आपको काफी अधिक दिन हो चुके हो लेकिन आपका एटीएम कार्ड नहीं आता है तो आप सीधे अपनी बैंक शाखा से संपर्क कीजिये या फिर इस लिख में बताये तरीकों को फॉलो कीजिए।

प्रश्न – अपने एटीएम को ऑनलाइन घर बैठे कैसे देख सकते हैं?

उत्तर – आपका जिस बैंक में खाता खुला है आप उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के अपने एटीएम कार्ड को देख सकते हो।

प्रश्न – किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के कितने दिनों बाद एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है?

उत्तर – किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के 7 से 15 दिनों के बीच में एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है।

प्रश्न – एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर – एटीएम कार्ड मुख्यता दो प्रकार के होते हैं, एक डेविट कार्ड और दूसरा क्रेडिट कार्ड आप इन दोनों तरह के एटीएम कार्ड्स से ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल इसके अलावा इनसे आप एटीएम मशीन से नकद राशि निकाल व जमा भी कर सकते हैं।

इन्हे जरूर पढ़े –

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई ये एटीएम कार्ड से जुडी जानकारी आप सभी को बहोत पसंद आयी होगी, इस लेख में हमने एटीएम कार्ड बना है या नहीं इसका पता लगाने के 3 महत्वपूर्ण तरीके बताये जिनसे आप आसानी के साथ अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चैक कर सकते हो।

तो यदि अभी भी आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो हमे जरूर बताये हम आपके डाउट को दूर करने की पूर्ण कोशिश करेगे। यदि जानकारी अच्छी लगी हो और आपके लिए ये काम इन्फॉर्मेशन रही हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए जो यह जानना चाहते हैं कि अभी हमारा एटीएम कार्ड बना भी या नहीं, ताकि वे इस पोस्ट को पढ़कर इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button