Electricians Tips & TricksInternet TipsLife Style

मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने पर – ऐसे पता करें? जानिए पूरी जानकारी

मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने पर कैसे पता करें – बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है की यदि कहीं धोके से हमारा Mobile Phone चोरी हो जाए या कही गिर जाये या फिर हमने अपने फ़ोन को कहा रखा था इसका ध्यान ना रहे तो उसे कैसे खोज सकते हैं। ऐसे बहोत से लोग होते हैं जिनके मोबाइल फोन कही पर चोरी हो जाते या गिर जाते जिसके कारण उन्हें ये पता नहीं होता है की हम अपने चोरी हुए Mobile Phone का पता कैसे लगा सकते है. क्योंकी उन्हे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है जिसके वजह से वो अपने मोबाइल का पता नहीं लगा पाते हैं।

दोस्तो यदि हम Mobile को ढूढ़ने की बात करें तो उसके लिए आवश्यकता होती है IMEI Number की जी हाँ साथियों आप इस नंबर की मदद से अपने फ़ोन को आसानी के साथ खोज सकते हो. परन्तु इस जानकारी को बताने से पहले मैं यहाँ पर आप सभी को एक जानकरी के बारे में बताना चाहूंगा की यह जो IMEI Number होता है वो आपके Mobile Phone में ही नहीं उपलब्ध होता है बल्कि वो हर उस Device में उपलब्ध होता है जिनमें Network का इस्तमाल किया जाता है।

अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर ये IMEI नंबर क्या होता है. आपको बता दें की ये नंबर सभी Devices मे अलग अलग पन्द्रह अंकों का  होता है. इस Number का पता करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन के पैक बॉक्स में और उसके बिल में एवं *06# करके भी पता कर सकते हैं। यदि आपका फोन चोरी हो गया है तो हम उसे आसानी से कैसे ढूढें इसके बारे में जानते हैं।

लेकिन दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बिना IMEI नंबर के Mobile फ़ोन की करेंट लोकेशन पता लगाने के बारे में बताने वाला हूँ. तो इस लेख को आप ध्यान से लास्ट तक पढ़े ताकि आपकी समझ में आसानी से आ सके. आइये जानते हैं।

 मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने पर कैसे पता करें :-

चोरी हुए phone का पता लगाने के लिये आपके पास एक दूसरा Smart Phone होना चाहिए यदि नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या घर वालों का फ़ोन यूज कर सकते है जिसमें आपको Google Play Store पे जाकर के Find My Device एप्लीकेशन को Download कर लेना है। जब आप इस App को डाउनलोड कर लेते हो तो आपको इसमें अपनी Gmail से लॉगिन कर लेना है और हाँ दोस्तो याद रहे की आपको उसी जीमेल से लॉगिन करना है जिसे आपने अपने चोरी हुए फ़ोन में login की है।

दोस्तों इस App की मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन की Current Location का पता लगा सकते हैं और इसमें इतना ही नहीं आप इस एप्प की मदद से अपनी चोरी हुए फोन की रिंगटोन भी बजा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल चालू होना चाहिए।

इस App में आप अपने फ़ोन का चार्ज का भी पता लगा सकते हो की अभी आपका phone इतना चार्ज है और इसमें आपको ये भी पता चल जाता है की आपके Phone में कौन सी कंपनी की सिम डली है। इस तरीके से चोरी हुए मोबाइल फ़ोन का पता लगाने के लिए आपको IEMI नंबर की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है. बस इसके लिए आपको अपनी Gmail ID और उसका Password आना चाहिए जिससे आप आसानी के साथ अपने खोए हुये फ़ोन का पता लगा सकते हैं।

मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें :-

गाइज यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया या मिल नहीं रहा है तो उसे ढूढ़ने के लिए आपको IMEI नंबर की आवश्यकता पड़ती है ये मैंने आपको ऊपर भी बताया है. तो ऐसे में आपको imei number का पता लगाने के लिए आपको गूगल की मदद लेनी होगी। ईएमईआई नंबर पता करने के लिये आपको एकाउंट के Dasbord को ओपन करना होगा जहा से आपको अपने मोबाइल का imei नंबर मिल जायेगा।

अंतिम शब्द :-

जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और साथ ही अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाने पर कैसे पता करे से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे उसके बारे में भी पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। वास्तव में आप लोगों को उस लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने अन्य सभी दोस्तों एवं रिस्तेदारो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले की यदि भविष्य में उनका फोन खो जाये या चोरी हो जाये तो वो इस तरीके से अपने फ़ोन का आसानी के साथ पता लगे सकते हैं। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

इन्हें भी पढ़िए :-

इंटरनेट क्या है इंटरनेट के बारे में जानिए यहाँ से 

कैमरे का अविष्कार किसने किया था जानिए यहाँ से 

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button