Sarkari Yojana

MP Bhulekh Land Record | मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी, भू-नक्शा, नकल पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी, नकल, भू - नक्शा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार साथियो स्वागत है आप सभी लोगों का आज के इस पोस्ट मे जिसमे आज आप MP Bhulekh Land Record से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल मे दी गयी है. यदि आप मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी, भू-नक्शा, नकल इत्यादि के बारे मे जानना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढियेगा।

जैसा की साथियो हम सब जानते हैं कि भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जिसमे लगभग 140 करोड़ से भी अधिक की आबादी है लेकिन हमारे देश की सरकार ने सभी राज्यों के नागरिको को Digital करण की बढ़ोत्तरी देते हुए बहोत से सरकारी कामो को Online कर दिया है।

जिसमे अगर हम मध्यप्रदेश राज्य की बात करे तो एमपी भूलेख खसरा खतोनी नकल भू-नक्शा की जानकारी प्राप्त करने के लिये अब किसी भी नागरिक को सरकारी दफ्तर मे जाने की आवश्यकता नही है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने mp bhulekh land record की एक Official Website लॉन्च की है जिससे अब एमपी का हर एक नागरिक अपनी भूमि जमीन से जुडी जानकारी आसानी से घर बेठे इंटरनेट के माध्यम से देख सकता है।

साथियो आप सभी लोगों को बताना चाहेंगे कि मध्यप्रदेश भूलेख लैंड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर हम आप सभी लोगों की भूमि जमीन के विवरण ऑनलाइन मौजूद हैं जिससे अब कोई भी जमीन मालिक अपनी भूमि से सबंधित खसरा खतोनी, नकल, भू-नक्शा एवं भूमि का व्योरा आदि जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तो जब से एमपी सरकार ने एमपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च की तब से अधिकतर लोग घर बैठकर अपनी जमीन से जुडी डिटेल्स निकाल लेते हैं जिससे उनको कहीं सरकारी ऑफिस दफ्तर मे जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। तो आइये जनते हैं एमपी भूलेख से जुडी जानकारी के बारे मे

MP Bhulekh Land Record – (मध्यप्रदेश खसरा खतौनी, नकल, भू-नक्शा)

जानकारी मध्यप्रदेश भूलेख (MP Bhulekh)
विभाग राजस्व विभाग
राज्य मध्यप्रदेश
आर्टिकल लिखने का उद्देश्य जमीन संबंधी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना
लाभार्थी मध्यप्रदेश राज्य के सभी उम्मीदवार नागरिक
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/

जैसा की साथियो हम सभी लोग अच्छे से जानते हैं जब एमपी सरकार ने MP Bhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट Lonch नहीं की थी तब राज्य के सभी लोगों को अपनी अपनी भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये राजस्व विभाग एवं सरकारी दफ्तरों मे जाना होता था।

जिस बजह से अधिकतर लोगों को अपनी जमीन से जुडी जानकारी सही से नहीं मिल पाती थी और उनके समय की भी बहोत ज्यादा बर्बादी होती थी और बहुत से लोगों को कई सारी परेशानियों एवं दिक्कतों का समना करना पडता था।

परन्तु साथियो अब हमारी राज्य की सरकार ने जनता की परेशानियों को देखते हुये mp bhulekh के नाम से एक Official Website जारी की है जिससे अब एमपी राज्य के सभी लोग अपनी भूमि से जुडी डिटेल्स आसानी से घर बेठे मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदत से प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी नागरिको की भूमि विवरण ऑनलाइन रजिस्टर्ड है जिससे कोई भी नागरिक अपने नाम की जमीन कितनी है इस बारे मे आसानी से पता कर सकता है।

MP Bhulekh में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

साथियो यदि आप एमपी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट में अपना पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस प्रिक्रिया के बारे मे हमने इस पॉइंट मे नीचे step by step बताया है जिससे आप आसानी के साथ इस वेबसाइट मे रजिस्टर कर सकते हैं।

स्टेप 1 – दोस्तो सबसे पहले आप को एमपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है मध्यप्रदेश भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिये आपको अपने Mobile या Computer मे किसी एक ब्रॉउजर को ओपन करना है और mpbhulekh.gov.in लिखकर सर्च करना है आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे।

स्टेप 2 – जब आप mp bhulekh की official website पर आ जाते हो तो फिर आपको राइट राइड मे login का ऑप्शन मिलेगा।

MP Bhulekh Land Record

ठीक उसी के नीचे Register as Public User का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर है और आगे बढ़ना है।

स्टेप 3 – जब आप रजिस्टर अस पब्लिक यूजर पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जो इस तरह होगा।

MP Bhulekh Land Record

इस फॉर्म मे आपको अपने बारे मे कम्पलीट सही तरीके से जानकारी भर देनी है जेसे कि – आपका नाम, एड्रेस, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड इत्यादि जानकारी को कम्पलीट सही से भरना है और मोबाइल नंबर के टैब मे Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 – जैसे ही आप Sand OTP पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस OTP को वहा पर डालना है और फिर इसके बाद नीचे पंजीकृत करे (Register) के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

तो दोस्तो इस तरह से आप MP Bhulekh की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हो जो की बहोत ही आसान और सरल प्रिक्रिया है।

साथियो आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि आप एक बार एमपी भूलेख की वेबसाइट पर पंजीकरण कर लेते हैं तो इसमें आप जमीन से जुडी सभी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं जेसे – खसरा खतौनी, नकल, भू-नक्शा, जमीन का व्योरा आदि पूरी डिटेल्स एवं सभी जमीनी दस्तावेज प्राप्त और देख सकते है।

इन्हे भी पढ़िये –

UP भूलेख खसरा खतोनी, नकल, भू-नक्शा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानिए यहाँ से

प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि 2023 मे अपना नाम केसे देखे? जानिए पूरी जानकारी 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? ऐसे बनाएं घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड जानिए 

प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है और इस योजना के फायदे क्या है पूरी जानकारी जानिए

घर बैठे मोबाइल फोन से अपना आधार कार्ड अपडेट केसे करे? जानिए यहाँ से 

Conclusion

दोस्तो हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट मे दी गयी MP Bhulekh Land Record की जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतोनी, नकल, भू – नक्शा से जुडी जानकारी के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

साथियो यदि आपको अभी भी एमपी भूलेख के टॉपिक से जुड़ा कोई डाउट या सवाल है तो उसे नीचे कमेंट मे जरूर लिखे ताकि हम उसे पढ़कर आपके डाउट को दूर कर सके और आपको mp bhulekh के बारे मे और जानकरी दे सके.

दोस्तो अगर आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये जो अपनी जमीन से जुडी जानकारी को घर बेठे प्राप्त करना चाहता है। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button