BusinessLife Style

News Reporter Kaise Bane | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने 2023 में

News Reporter Kaise Bane – दोस्तों आपने अपने घर पर टीवी पर कुछ फैमस न्यूज़ चैनलों को जरूर देखा होगा जिनका इस्तमाल आप News देखने के लिए करते होंगे और साथ में आपके कई सारे फेवरेट न्यूज़ रिपोर्टर भी होंगे जिन्हें देखकर आपके मन में भी यह सवाल आता होगा की न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बना जाता है।

एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है तो आइए साथियों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें हम आपको बताएंगे की News Reporter Kaise Bane.

वैसे तो आज कल Social Media के ज़माने में आपको हर कोई रिपोर्टर बना हुआ मिल जाएगा. और आप लोग अक्सर देखते भी होंगे जैसे ही कहीं पर कोई घटना होती है तो बहुत से लोग वहां पे वीडियो बनाना स्टार्ट कर देते हैं और उसके बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देना शुरू कर देते हैं।

दोस्तों यही काम होता है एक न्यूज़ रिपोर्टर का यानि आपको किसी घटना की जानकारी देने वाला इंसान News Reporter कहलाता है। लेकिन इसमें बहुत सी कैटेगिरी होती हैं जिसे आपको खुद डिसाइड करना होगा की आप किस कैटेगिरी के न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं। तो आइये दोस्तो जानते हैं की एक प्रोफेशनल न्यूज़ एंकर कैसे बनते हैं।

News Repoter Kaise Bane

दोस्तों यदि आप एक प्रोफेशनल न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिये कुछ कोर्स कम्पलीट करने होंगे जो जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं। तो आइये साथियो जानते है की एक अच्छा News Reporter बनने के लिए हमारे पास एजुकेशन कितना होना जरूरी है।

यूँ तो रिपोर्टिंग करने के लिए बहुत सारी पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिग्रियां हैं और इसके आलावा आप डिप्लोमा कोर्स भी कम्पलीट कर सकते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपका 12वीं पास होना जी हाँ दोस्तो एक न्यूज़ एंकर बनने के लिये आपको 12वीं क्लास को पास करना होगा।

परन्तु दोस्तों आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की 12th Class को कौन से Subjects से पास करना होगा। इसके लिये साथियों आप किसी भी विषय से 12वीं क्लास को पास कर सकते है चाहे वह Arts हो या Commerce या फिर Science. दोस्तों अब हम आपको कोर्स के बारे में जानकारी बताने जा रहें हैं. तो आइये शुरू करते हैं।

1. BA In Jouralism

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप बीए इन जौरालिस्म कर सकते हैं. लेकिन इस कोर्स को complete करने के लिए आपके 12वीं क्लास में 50% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए और यह Course तीन साल का होता है।

इस Course में आपको पत्रकारी से जुड़े सभी टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं। यदि हम इस कोर्स के खर्चे की बात करें तो प्रत्येक कॉलेज का अलग अलग फीस एवं Structure होता है।

2. Bsc Multi Media (Animation & Graphics)

इस Course को एक टेक्निकल कोर्स कहा जाता है अंडर ग्रेजुएट लेवल के इस में आपको Editing, Animation Multimedia जैसी चीजों को सिखाया जाता है. इस कोर्स को पूरा करने बाद आपको News Reporter Post Production में जा सकते हो।

जैसे की दोस्तों एडिटिंग करना ग्राफिक्स तैयार करना लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए एक बात बता दूँ की आज के समय का सबसे ज्यादा डिमांडिंग कोर्स है ये क्योंकी Media के अलावा भी आप इस Course की दम पर आप किसी भी इंड्रस्टी में जॉब हासिल कर सकते हैं।

और यह कोर्स तीन साल का होता है जिसे आप 12वीं क्लास को पास करने बाद ही कर सकते हैं और अगर हम इस course की खर्चे की बात करें तो हर कॉलेज का अलग अलग Fees Structure होता है।

3. बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म & मास्स कम्युनिकेशन (BJMC)

दोस्तों अगर आप पत्रकारी की फील्ड में बेहतर करना चाहते हैं तो इस अंडर ग्रैजुएट लेवल डिग्री को सबसे अच्छा माना जाता है. और इस कोर्स को पूरा करने में तीन साल का समय लगता है जिसमें आपको मीडिया फील्ड जुड़े Basic से लेकर Advance तक की पूरी जानकारी दी जाती है।

फ्रेंड्स अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आप न्यूज़ चैनल, प्रीट मीडिया, एडिटिंग एवं एडवरटाइजमेंट इत्यादि में जॉब हासिल कर सकते हैं. इस कोर्स को मीडिया फील्ड का एक बेहतर और सम्पूर्ण Course माना जाता है. इसके अलावा इन कोर्सिस की मास्टर डिग्रियां भी उपलब्ध हैं जैसे की

  • MA In Journalism
  • Bsc Multi Media (Animation & Graphics)
  • Masters of Journalism & Mass Communication (MJMC)

दोस्तों इसके अलावा आप Diploma Course भी कर सकते हैं. तो चाहिए साथियों अब हम आगे जानते हैं न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कुछ Importent बातें

1. Communication Skills – अगर आप एक न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो कोर्स करने अलावा आप में कुछ एक्स्ट्रा क़्वालिटी भी होनी चाहिए जैसे की Communication Skills यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी है।

तो आप आसानी के साथ एक news reporter बन सकते हैं क्योंकी एक रिपोर्टर को अपनी जॉब के दौरान बहुत सारे लोगों से बातचीत करनी होती है. और यहाँ तक की नेताओं एवं अभिनेताओं तक के Interview भी लेने पड़ते हैं। इसीलिए आपकी Communication Skills बेहतर होनी चाहिए।

2. धैर्य – एक न्यूज़ रिपोर्टर के अंदर धैर्य का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकी फील्ड में जाने के दौरान आपको घण्टो इंतजार करना पढ़ सकता है. कभी कभार कड़ाके की धूप में तो कभी कड़ाके की ठण्ड में तो ऐसे में आपके अंदर धैर्य का होना बेहद जरूरी है तभी आप एक अच्छे एवं बेहतर News Reporter बन सकते हैं।

3. सोचने और समझने की शक्ति – जिस न्यूज़ रिपोर्टर में जितनी ज्यादा सोचने और समझने की शक्ति होगी वो उतने ही ज्यादा तीखे एवं कठिन सवाल पूंछेगा जिसे लोग ज्यादा पसंद करेंगे। एक पत्रकार के नाते आपके अंदर किसी भी होना चाहिए जो जिससे बात कर रहा है आप उनसे जल्दी से महत्वपूर्ण सवाल पूँछ सकें।

4. कम से कम दो भाषाओं का ज्ञान – दोस्तों अगर आप एक अच्छे रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो अपनी मातृ भाषा के अलावा English भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि आप दूसरे देशों से आयी खबरों को अपनी मातृ में अपने दर्शकों को बता सको. यदि आपको इंग्लिश बोलनी नहीं आती है तो हमने इस टॉपिक पर एक लेख लिख रखा जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं।

Read More – English बोलना कैसे सीखें?

5. करंट अफेयर – एक न्यूज़ रिपोर्टर होने के नाते आपको खबरों से लगातार अपडेट रहना होगा और खबरों की हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। News Reporter Kaise Bane

प्रिय पाठकों ये थी वो पांच महत्वपूर्ण बातें जो एक न्यूज़ रिपोर्टर के पास होना बेहद जरूरी होता है. तो अब हम आगे जानेगे की एक रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है।

News Reporter Ki Salary

अगर हम इनकी सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी उनकी काबिलियत के हिसाब से होती है. शुरूआती समय में एक न्यूज़ रिपोर्टर की Salary 15000 से लेकर 40000 तक हो सकती है और फिर इसके बाद धीरे धीरे उनके अनुभव एवं काबिलियत को देखते हुए उनकी सैलरी बड़ा दी जाती है।

निष्कर्ष

साथियो कैसा लगा आप सभी ये लेख हमें कॉमेंट करके जरूर बताए। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से पता चल गया होगा की एक News Reporter Kaise Bane या कैसे बना जाता है एवं न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए हमें कौन कौन से कोर्स करने होते हैं।

हमने आपको पांच ऐसी इम्पोर्टेन्ट बातों को भी बताया है जो एक रिपोर्टर के अंदर होनी बहुत आवश्यक हैं। तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले न्यू टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना ढेर सारा ख्याल रखिए। धन्यवाद

Read More – फोटो एडिटिंग करना सीखें

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button