Electricians Tips & TricksInternet Tips

Passport Kaise Banaye? पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रोसेस जाने

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें हम जानेंगे की Online Passport Kaise Banaye यदि आपको अपने भारत देश के अलावा अन्य दूसरे देश में जाना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी फिर चाहे आप दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना जा रहे हो।

विदेश जाने के लिए सबसे पहले आपके पास Passport होना बहुत जरुरी होता है इसके बिना आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं पासपोर्ट एक प्रकार से आपका पहचान पत्र माना जाता है जिसमे आपके बारे में पूरी इनफार्मेशन दी जाती है जैसे आपका नाम एवं आप किस देश से हैं और आपकी जन्मतिथि क्या है आदि पूरी जानकारी दी जाती है।

भारत देश में हमें अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है ठीक उसी प्रकार विदेश में हमे अपनी पहचान बताने के लिए Passport की आवश्यकता पड़ती है। तो चलिए साथियो सबसे पहले जानते हैं आखिर ये पासपोर्ट होता क्या है और कैसे इसके लिये ऑनलाइन आवेदन करते हैं इस लेख मे Passport क्या होता है एवं Passport कैसे बनाये और घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करे इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी बताई जावेगी।

Passport क्या है

पासपोर्ट अन्य दूसरे देशों की यात्रा करने के लिए एक जरुरी Docouments तो है ही एवं इसके अलावा यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी है जैसे की ID Address और DOV प्रूफ के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है अगर आपसे कहीं भी ID प्रूफ मांगा जाता है तो आप वहां पे अपने पासपोर्ट का इस्तमाल कर सकते हैं। इसीलिए दोस्तो आपको जल्द से जल्द अपना पासपोर्ट वनवा लेना चाहिए।

Passport बनवाना बहुत आसान है बस इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन तरीके से एक फार्म भरना होगा जिसमे आपका 15000 रुपए फीस Pay करनी होती है फिर इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। यह पूरी प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद मात्र 15 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट आपके Address पर पहुंच जाता है। अब बात ये आती है की Passport Kaise Banaye तो इसके लिये मैं आपको इस लेख में स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रोसेस बताने वाला हूँ।

Passport Kaise Banaye

पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.passport.india.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर दोनों में यूज कर सकते हैं। Passport Seva की Official Website पे जाने के लिए आप ऊपर वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं।

जैसे ही आप Passport Seva की Website में इंटर हो जाते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा Registration करने के लिए आपको New User Registration वाले ऑप्शन पर click करना होगा आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।

Online Passport Kaise Banaye

जैसे ही आप न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पे क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

Online Passport Kaise Banaye

इसमें आपको सबसे पहले Passport Office के बटन पर Click करना है और उसमें अपनी लोकेशन सेट कर सकते हैं जहाँ से आप अपने पासपोर्ट को बनवाना चाहते हैं और फिर इसके बाद आपको इसमें Given Name भरना होगा फिर अपनी Date of Birth को फिल करना होगा और फिर आपको एक Email ID देनी होती है।

फिर इसके बाद आपको Login ID बनानी होगी जिसमे आपको Password भी भरना होता है आपने जो पासवर्ड भरा है यदि आप उस पासवर्ड को भूल जाते हैं तो उसके लिए आपको Hint Question के ऑप्शन से एक Question सिलेक्ट कर लेना है जिससे अगर कभी भी आप अपने Password को धोके से भूल जाते हैं तो उस Hint Question का जबाब देकर के आप उसमें लॉगिन कर सको फिर लास्ट में आपको कैप्चा कोड भी भर देना है और Register के बटन पे क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपने जो ईमेल आईडी दी है उस पे एक link send किया जायेगा तो आपको उस लिंक पे click करके अपने Account को एक्टिवेट करना होगा जब आप उस link पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपका Account Successfully Activate हो जायेगा। अब बात आती है कि इसमें लॉगिन कैसे करे तो आइये जानते हैं।

Online Passport Kaise Banaye

लॉगिन कैसे करे

Login करने के लिए आपको Existing User Login के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।

Online Passport Kaise Banaye

जैसे ही आप Existing User Login के ऑप्शन पर click करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसमे आपको login id डालनी होती है और Continue के बटन पर क्लिक करना होता है फिर इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको Password और Captcha Code भरना होता है।

जब आप इसमें लॉगिन हो जाते हैं तो आपको Passport बनवाने के लिए एक ऑनलाइन फार्म भरना होता है। जैसे ही आपका ऑनलाइन फॉर्म भर जाता है फिर इसके बाद आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट्स लेकर के पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है जहाँ पर आपका एक Passport Size फोटो एवं आपके हस्ताक्षर लिए जाते हैं।

फिर इसके बाद ऑफिस कर्मचारियों द्वारा आपके Docouments चेक किये जायेंगे अगर आपके दस्तावेज पूर्ण रूप से सही होते हैं तो आपका Passport आवेदन वेरीफाई कर दिया जाता है और फिर 10 से 15 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट आपके Current Address पर भेज दिया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें –

PayPal Account Kaise Banaye जानिए हिन्दी में

बैंक में खाता कैसे खोलते हैं जानिए पूरी प्रोसेस हिन्दी में 

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आइये जानते हैं Passport बनवाने के लिये हमे कौन कौन से Docouments की आवश्यकता पड़ती है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • दसवीं या बारहवीं की अंकसूची
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं आप सभी को Passport Kaise Banaye की यह जानकारी पसंद आयी होगी और समझ में आ गई होगी की पासपोर्ट बनवाने के लिए हमे क्या क्या प्रोसेस करनी पड़ती है। और अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट रह गया हो तो आप हमसे उसके बारे में भी पूछ सकते हैं हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की हमारे जितने भी रीडर्स हैं उन सभी को बेहतर इनफार्मेशन मिले ताकि उन्हें कहीं और जाने की आवश्यकता ना पढ़े. तो आज के लिए बस इतना मिलते हैं Next टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए। धन्यवाद जय हिंद जय भारत 

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button