BusinessInternet Tips

Amazon Me Job Kaise Paye? एवं जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे

Amazon Me Job Kaise Paye | Amazon कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे

हेलो साथियो स्वागत है आप सभी का आज के इस हेल्पफुल लेख मे जिसमे आप जानने वाले हो की Amazon Me Job Kaise Paye एवं अमेज़न कंपनी में जॉब के लिये ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं आज का ये पोस्ट सिर्फ इसी के बारे में है आपको इस आर्टिकल मे ऐमज़ॉन कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बतायी जावेगी। तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज की प्रोसेस को

आप सभी amazon कम्पनी के बारे मे तो अच्छे से जानते ही होंगे आज दुनिया का हर इंसान इस कंपनी से भली भांति अच्छे से परिचित है क्योंकि आज के समय मे यदि हमे किसी चीज की आवश्यकता होती है तो हम Amazon के माध्यम से ऑनलाइन घर पर मंगवा लेते है जिससे हमे बाहर मार्केट में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

आपको बता दे की इस company की शुरुआत किताबें बेचने के साथ हुयी थी लेकिन आज के समय में इस कंपनी आपको छोटी से लेकर बड़ी बड़ी वस्तुएं मिल जाएगी। Amazon वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर बन गया है जिसमें टिशू पेपर से लेकर घडी मोबाइल फ़ोन जूते कपडे आदि हर प्रकार की चीजें उपलब्ध है ऐमज़ॉन कपनी में आपकी हर छोटो बड़ी जरुरत पूरी हो सकती है।

यह बहुत ही बड़ी E-कॉमर्स Company है जो विश्व के लगभग सभी देशों मे फैली हुई है, Amazon एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कम्पनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में मौजूद है। अमेज़न ई-कॉमर्स कंपनी होने के साथ साथ Digital Streeming, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं क्लाउड कम्यूनटिंग पर भी काम कर रही है।

दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी की स्थापना 5 जुलाई सन 1994 में जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) के द्वारा की गयी थी। वर्तमान समय में दुनिया के सभी देशो में इस कंपनी के Store उपलब्ध है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बड़ी कंपनी है। आज हर किसी का सपना है की मैं amazon company में नौकरी करूंगा जिसके लिए वे Google पर भी सर्च करते रहते हैं की ऐमज़ॉन कंपनी में नौकरी कैसे प्राप्त करे. अगर आप भी उन्ही में से एक हैं और जानना चाहते हो की Amazon Me Job Kaise Paye तो आइये जनते है कैसे पा सकते हैं।

Amazon Me Job Kaise Paye

दोस्तों इस कंपनी में जॉब करना बहुत से लोगों का सपना होता है क्योंकी ये विश्व की टॉप 10 कंपनियों में गिनी जाने वाली Company है, अगर आप इसमें जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा ताकी आपकी समझ मे आसानी से आ सके.

Amazon Me Job Kaise Paye? एवं जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे
Amazon Me Job Kaise Paye?

ऐमज़ॉन में जॉब करने के लिये आपको सबसे पहले Online आवेदन करके रिज्यूम भेजना होता है जिसके बाद कंपनी द्वारा आपके उस रिज्यूम को अच्छे से चेक किया जाता है जिसमें अगर आपके द्वारा किया गया आवेदन पूर्ण रूप से सही होता है तो आपको जॉब के लिये सिलेक्ट कर दिया जाता है और फिर आपको Interview देना होता है जिसमे कंपनी आपकी काम करने की कैपेसिटी और स्किल देखती है कि आपके अंदर काम करने की कैपेसिटी व स्किल कितनी है। अगर Company को आपकी कैपेसिटी और स्किल सही लगती है तो ही कंपनी आपको जॉब के लिए सिलेक्ट करती है।

यदि आप इस कंपनी में किसी बड़ी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले अपनी किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट करनी होगी अगर आपके पास ग्रेजुएशन नहीं तो आप इसमें बड़ी पोस्ट पर नौकरी नहीं कर सकते हो. लेकिन आप इसमें जॉब कर सकते हो हालांकि आपको कोई बड़ी post पर नॉकरी नही मिलेगी। तो यदि आप अमेज़न में किसी बड़ी पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो अपनी ग्रेजुएशन पूरी करे।

इस Company में सभी के लिये वैकेंसी निकाली जाती हैं चाहे वो कोई टेक्नीकल इंजिनियर हो या आईटी इंजीनियर या फिर मैकेनिकल इंजीनियर हो या कोई बिना ग्रेजुएट वाला हो सब के लिये इस कंपनी में नौकरियां है। आपके ग्रेजुएशन है तो भी आप इसमे जॉब कर सकते हैं और अगर ग्रेजुएशन नहीं है तो भी नॉकरी कर सकते हो अमेज़ॉन कंपनी में जॉब करने के लिये ग्रेजुएट होना जरूरी नही है।

अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो भी इसमे जॉब कर सकते हो हालांकि इसमे आपको प्रोडक्ट पैकिंग या डिलेवरी बॉय की ही जॉब मिलेगी। अगर आप डिलेवरी बोय या पैकिंग की नॉकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले आवेदन करना होता है अब आप सोच रहे होंगे की आवेदन कैसे किया जाता है. आइये जानते हैं इस कंपनी मे जॉब पाने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है।

Amazon कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे

अगर आप इस Company में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं परन्तु आपको ये नहीं पता की ऐमज़ॉन कंपनी मे जॉब के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है तो आपको टेंसन करने की जरूरत नही है क्योंकी इस टॉपिक में हम आप सभी को कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तरीके बताने जा रहे हैं जिनके जरिये आप बहोत ही आसानी के साथ ऐमज़ॉन कम्पनी मे जॉब के लिये Apply कर सकोगे। आइये जानते हैं –

  • ऑनलाइन आवेदन
  • हायरिंग इवेंट
  • कैंपस प्लेसमेंट
  • लिंक्डइन
  • एम्प्लॉई रेफरल

यदि आप अमेज़ॉन में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको इन पांच स्टेपो को कम्पलीट करना होगा तभी आप इसमें नोकरी करने के पात्र बनोगे। तो आईये इन पांच स्टेपों को नीचे विस्तार पूर्वक समझने की कोशिश करते हैं। Amazon Me Job Kaise Paye एवं अप्लाई कैसे करे

ऑनलाइन आवेदन

अमेज़ॉन कंपनी मे जॉब पाने के लिये सबसे सरल व सबसे आसान तरीका है Online Apply करना करना, इस में आप अमेज़न के जॉब पोर्टल पे जाना है और वहां पे अपनी पसंद की जोब को सिलेक्ट करके प्रेफरेंस व लोकेशन डालकर Apply कर देना है। इस तरीके आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करते हो उसमे आसानी से सिलेक्ट होने के ज्यादा चांस रहते हैं। लेकिन आप जिस जॉब के लिये अप्लाई करते हो उसके लिए आपको पात्र होना जरुरी है क्योंकी अगर आप पात्र नहीं होंगे तो आपको वह नोकरी नही मिलेगी। इसलिए आप उसी जॉब के लिये आवेदन करिये जिसके लिये आप पात्र हो।

हायरिंग इवेंट

ऐमज़ॉन हर वर्ष एक हायरिंग इवेंट चलाती है जिसके द्वारा आप इसमे जॉब पा सकते हो, इसके लिये आप Linkdin पर जाकर के चैक कर सकते हो यहाँ पे आपको इवेंट से जुडी post देखने को मिल जावेगी। इसके अलावा और भी बहुत से बड़े बड़े शहरों जैसे बैंगलोर, हैदराबाद एवं मुम्बई कोलकाता आदि शहरो मे मेघा Hiring Event हो रहते हैं. आप इन इवेंट्स मे जाकर के नोकरी के लिये आवेदन कर सकते हो।

कैंपस प्लेसमेंट

BITS, IITs, IIMs आदि कैंपस के द्वारा नयी नयी पोस्ट के लिए युवाओं की भर्ती करती है. जिसमे अमेज़ॉन कंपनी के कुछ मेंबर बड़ी बड़ी कॉलेजो में जाकर Students को हायर करते हैं ताकि कंपनी को अच्छे पढ़े लिखे स्टूडेंट मिल सकें और उन स्टूडेंट्स को एक अच्छी बड़ी पोस्ट पर जॉब मिल सके.

लिंक्डइन (LinkedIn)

लिंक्डइन एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से डायरेक्ट रिक्यूटर्स के तक आसानी से पहुंच सकते है. ये काफी पॉपुलर Platform है जिससे आपकी बहोत ही आसानी के साथ जॉब मिल सकती है। आप सभी को बता दे कि इसमे Amazon Company के रिक्यूटर्स का Account होता है जो टाइम टाइम पर नॉकरी की पोस्ट डालते रहते हैं जिससे आप बहुत ही सिंपल तरीके से apply करके जॉब पा सकते हैं।

एम्प्लॉई रेफरल

इस तरीके में ऐमज़ॉन का कोई एम्प्लॉई अगर जॉब के लिये रेफर करता है तो इसमें आपको नौकरी मिलने के बहुत अधिक चांस होते हैं क्योंकी यदि Amazon का एक एम्प्लॉई आपकी नौकरी की सिफारिश कंपनी को देता है तो इससे आपकी जॉब लगने की आशा काफी अधिक हो जाती है।

इनको पढ़े –

Amazon कंपनी में जॉब सिलेक्शन प्रक्रिया

आप सभी को ये तो पता ही होगा की हर कंपनी की जॉब भर्ती की कोई न कोई सिलेक्शन प्रोसेस होती है ठीक वैसे ही अमेज़न कंपनी की सिलेक्शन प्रोसेस होती है आइये नीचे आसान से कुछ स्टेपो से समझते हैं।

  • Amazon में नौकरी करने के लिये सबसे पहले आपको अपना रिज्यूम भेजना पड़ता है जिसके बाद कंपनी आपके रिज्यूम को चैक करती करती है यदि आपका रिज्यूम सही होता है तो आपको जॉब के लिये सिलेक्ट कर दिया जाता है।
  • फिर कंपनी द्वारा आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमें आपसे कुछ आसान से सवाल पूंछे जाते है जिसमे आपको उन सभी सवालों के बिलकुल सही सही जबाब देने होते हैं. तो अगर आप इंटरव्यू में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही जबाब दे देते हो तो आप जॉब के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं।
  • इसके बाद फिर आपको टैनिंग दी जाएगी जिसमें आपको जॉब करने के बारे में सिखाया जाएगा। यह प्रोसेस लगभग एक सप्ताह तक की होती है।
  • फिर आपको वर्क स्टाइल असिससमेंट्स और वर्क सैंपल असिससमेंट्स के बारे में बताया जाता है, इसमें आपके अनुभव के बारे में पूंछा जाता है की आपका काम के प्रति अनुभव केसा है।

अगर आप इन सभी स्टेपो को कम्पलीट कर लेते हो तो आप बहुत ही आसानी के साथ Amazon कंपनी में जॉब कर सकते हो।

Amazon में जॉब के विकल्प

वैसे तो इस कंपनी में जॉब करने के बहुत से विकल्प है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इनमे आप भी जॉब कर सकते हैं। आइए जनते है

  • डिलेवरी बॉय
  • प्रोडक्ट पैकिंग
  • डाटा एंट्री
  • सॉफ्टवेयर डेवलोपर
  • एजुकेशन
  • मशीन लर्निंग
  • पब्लिक पॉलिसी
  • इकोनोमिक्स

आदि प्रकार की जॉब्स आप ऐमज़ॉन कम्पनी में पा सकते हो. हालांकि इनमे कुछ ऐसी jobs भी जिनके लिये आपको ग्रेजुएशन कम्पलीट करने की आवश्यकता होती है और कुछ बिना ग्रेजुएट वाली नोकरिया भी है जिन्हे आप आसानी से पा सकते हो।

इस लेख में आपने क्या जाना

हम उम्मीद करते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे की Amazon Me Job Kaise Paye? एवं Amazon कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे हमने इस आर्टिकल में इस विषय पर पूरी जानकारी दी है जो आपको काफी पसंद आयी होगी। अगर फिर आपका Amazon Me Job Kaise Paye इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप हमसे बिलकुल बेझिझक होकर पूंछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

आज की ये पोस्ट आप लोगों को केसी लगी इस बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए ताकि हम भी आपके विचारो से कुछ सीख सके और आपके लिए हमेशा ऐसी ही इंट्रस्टिंग व हेल्पफुल जानकारी लाते रहे. तो आज के लिये बस इतना ही आशा करते हैं की अगले पोस्ट में फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए आप अपना बहोत सारा ख्याल रखिये धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button