Electricians Tips & TricksInternet TipsLife Style

Photo Edit Kaise Kare 2023 Me – सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस Importent लेख में जिसमें हम आपको बताएंगे की 2023 में Photo Edit Kaise Kare. किसी भी Photo को अच्छा और आकर्षक दिखने के लिए उसे एडिट करना पढ़ता है फोटो edit हो जाने के बाद वह फ़ोटो पहले से भी ज्यादा आकर्षित लगने लगती है. क्योंकी उसमें बहुत से प्रकार के Effects जोड़ दिए जाते हैं।

आज के दौर में सोशल मीडिआ पे बहोत सी एडिट की गई फोटोज अपलोड की जाती हैं जो दिखने में बहुत सुन्दर एवं आकर्षित लगती हैं। आज कल Social Media पर उन फोटोज़ को ज्यादा Like मिलते हैं जो Edit की होती हैं। यदि आप भी अपनी Photos को Edit करके सोशल मीडिया पर ज्यादा ज्यादा लाइक पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Photo Editing करना आना चाहिए।

Photo Edit Kaise Karen इस विषय से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आप बिल्कुल सही जगह आए हैं लेकिन इससे पहले आपको इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा आज की इस पोस्ट में आप फोटो एडिट करने का सही तरीका जानोगे।

Photo Edit Kaise Kare

Internet पर आपको Photo Edit करने के लिए बहुत सी Applications एवं Websites मिल जाएंगी जहाँ से आप आसानी के अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। उन्ही में से मैंने एक एप्लीकेशन को देखा है जिससे आसानी के साथ आप अपनी फ़ोटो को एडिट कर सकते हैं. उस App का नाम है Picsart तो आइये दोस्तों जानते हैं की पिक्सआर्ट एप्लीकेशन क्या है।

Picsart Kya Hai

पिक्सआर्ट एक ऐसी Android Photo Editing Application है इस app की मदद से आप अपनी फ़ोटो को सिंपल तरीके से एडिट कर सकते हैं।

ज्यादातर Photo Editor इसी App का इस्तमाल करते हैं क्योंकी इससे आप photo का Backgraund Change कर सकते हैं उसमे इफ़ेक्ट लगा सकते हो कलर चेंज कर सकते हो और साथ ही साथ आप इसकी सहायता से एक अच्छा Logo बना सकते हो आदि और भी बहोत प्रकार के फीचर्स इसमें मिलते हैं जिससे आप अपनी फोटो को आकर्षित एवं स्टाइलिश बना सकते हैं।

Picsart App Download कैसे करें – इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store में जाकर उसमे सर्च बार के ऑप्शन पे क्लिक करके सर्च करना है Picsart तो आपको ये एप्लीकेशन सबसे ऊपर ही मिल जाएगी तो उस पे Click करके आप आसानी के साथ इसे Download कर सकते हैं।

Picsart Se Photo Edit Kaise Kare

पिक्सआर्ट ऐप्प को डाउनलोड कैसे किया जाता है आपने ऊपर इसके बारे में जान लिया है लेकिन अब बात ये आती है की इस Application से Photo Editing कैसे की जाती है इसके बारे में आप आगे जानने वाले हो।

Picsart से फोटो एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले इस app को अपने मोबाइल फोन में Install करना होगा। फिर इसमें Login करना है लॉगिन  करने के लिए आपको इसमें दो ऑप्शन दिए जाते हैं पहला Google से और दूसरा Facebook से आपको इनमें से जो सही लगे उससे Login कर लेना है। लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

इसके बाद प्लस (+) वाले ऑप्शन पे क्लिक करके Edit a Photo के Option पर क्लिक करके अपनी फोटो सिलेक्ट करें जिस photo को आप एडिट करना चाहते हैं। फ़ोटो सिलक्ट होने के बाद आप आसानी से अपनी फोटो में बेहतरीन इफ़ेक्ट बैकग्राउंड आदि सब कर सकते हो और अपनी फोटो को स्टाइलिश बना सकते हो।

Photo Editing Karne Ke Apps

अब हम आपको फ़ोटो एडिट करने वाले ऐप्प्स के बारे में बताने रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी फोटोज को बेहतर तरीके से Edit कर सकते हैं।

  1. Adobe Lightroom
  2. Snapseed
  3. Sketchbook
  4. Photoshop Express
  5. LightX Photo Editor

आप इन पाँच Applications की मदद से अपनी photos को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं।

Adobe Lightroom

एडोबी लाइटरूम में Photo के Color की Editing की जाती है कलर को बेहतर किया जाता है. यदि आपके पास Adobe Lightroom का Software है तो आप उससे बहुत ही सरलता से फ़ोटो एडिट कर सकते हैं और यदि आपके पास नहीं है तो आप उसे Google Play Store से आसानी के साथ Download भी कर सकते हो।

इस एप्प को Adobe Company ने बनाया है जिसके 100M से भी ज्यादा यूजर हैं और 4.4 इसकी रैटिंग है, 84MB की इसकी Size है।

Snapseed

स्नैपसीड ऐप्प के द्वारा भी आप अपनी फोटो को बढ़िया तरीके से एडिट कर सकते हैं क्योंकी इस App में फ़ोटो एडिट करने के लिए ऐसे बहुत से फीचर्स दिए जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके Edit कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये दोस्तों आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा।

इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं बस इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर Snapseed लिखकर के Search करना है जैसे ही आप सर्च करोगे तो ये App सबसे ऊपर आ जायेगा जहाँ से आप इसे अपने फोन में Install कर सकते हैं।

The End

प्रिय पाठकों किसी भी फ़ोटो को आप एडिट करके उसे एक बेहतरीन लुक एवं स्टाइलिश बना सकते हैं और एडिटिंग करने के बाद आप उसे अपने Social Media Accounts पर Uplode कर सकते हो।

हम आशा करते हैं की आप सभी को ये Photo Edit Kaise Karen की जानकारी पसंद आयी होगी और समझ में आ गयी होगी की कैसे फोटो एडिटिंग की जाती है। यदि अभी भी आपके मन में इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे उसके बारे में भी कॉमेंट बॉक्स में लिखकर के पूछ सकते हैं हम आपके डाउट को क्लेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

मेरी आप सभी पाठकों से छोटी सी रिक़्वेस्ट है की आप इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो Photo Editing कैसे की जाती है के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में उन लोगों को भी मदद मिलेगी फोटों एडीटिंग करना सीखना चाहते हैं तो आज के लिए बस इतना मिलते हैं अगले New Topic के साथ तब तक के लिये आप अपना ख्याल रखिये धन्यवाद Jay Hind Jay Bharat.

इनको भी पढ़िए :-

> वीडियो एडिटिंग कैसे की जाती है जानिए आसान शब्दों में 

> Google पर फोटो अपलोड कैसे करते हैं जानिए 

> Google से पैसे कैसे कमाए जानिए 5 बेहतरीन तरीके 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button