Electricians Tips & TricksMake Money Online

Pubg से पैसे कैसे कमाए | 3 बेहतरीन तरीके पैसे कमाने के [2022 में]

Pubg Se Paise Kaise Kamaye जैसा की हम सब लोग जानते हैं पबजी एक ऐसा गेम है जिसे हम अपनी रियलिटी के आधार पर खेल सकते हैं इस गेम के बारे में हमारे देश के किसी भी व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि पबजी गेम क्या है तो हर व्यक्ति इस गेम के बारे में जानता है और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो इस गेम के इतने दीवाने हैं कि उन्हें खाने पीने की भी फुर्सत नहीं है।

Pubg एक ऐसा एकमात्र गेम है जिसने बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है लेकिन कुछ दिनों पहले हमारी भारत सरकार ने इस गेम पर प्रितिबन्द लगा दिया था क्योंकि इस गेम की आदत लोगों को इस तरह हो गई थी कि वह उठते बैठते समय भी PUBG खेलते रहते थे और यह गेम पहले ‘चाईना’ का था इसलिए भी इसको बेन कर दिया था। लेकिन अब फिर से यह गेम बापस आ गया है और अब यह गेम पूर्णतः भारतीय है।

जो भी व्यक्ति इस गेम का शौकीन है उन लोगों के लिए ये गेम एक बहुत ही बेहतरीन Game बन चुका है जिसके माध्यम से आप इस गेम से पैसे भी कमा सकते हैं।

हमारे देश में इस Game के बहुत दीवाने हैं जो अपना काम काज छोड़कर पूरे दिन अपने मोबाईल में PUBG खेलते रहते हैं जिससे उनको एक पैसे की भी इनकम नही होती है और उनका टाइम बर्बाद होता रहता है लेकिन दोस्तों अब आपका इस Game को खेलने से समय बर्बाद नहीं होगा और आप इससे पैसे भी कमा पाओगे।

यदि आप इस गेम को खेलना पसंद करते हैं और इस Game से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ना होगा क्योंकि आज मैं आप लोगों को PUBG Game से पैसे कमाने के कुछ वेसिक तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। Pubg Se Paise Kamaye

Pubg गेम से पैसे कैसे कमाएं

पब्जी एक गेमिंग ऐप है जिसे सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है आप इस Game से पैसे भी कमा सकते हैं वो भी बिल्कुल आसानी से हमारे देश में यह Game बहुत ही Populer हो चुका है।

इस गेम को हर कोई खेलना एवं देखना चाहता है और आज के समय में डिजिटल मार्केट की दुनिया में ऐसी एप्लीकेशन एवं वेबसाइटे आ गई हैं जिनके माध्यम से हम इस गेम को खेलेंगे और हम जीतेंगे तो वह हमें पैसे देते हैं जिनसे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

तो ऐसे में अगर आप इस गेम को खेलकर के सिर्फ अपना समय बर्बाद करते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  1. Facebook के माध्यम से
  2. Youtube के माध्यम से
  3. Pubg Tournament के द्वारा

आप इन 3 तरीकों से इस गेम से पैसे कमा सकते हो जिन्हें मैं नीचे विस्तार से बताने वाला हूँ। PUBG से पैसे कमाने के और भी कई बहुत सारे तरीके होंगे जिनसे हम पैसे कमा सकते हैं लेकिन आज के टाइम में इन्ही तीन तरीकों का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है पैसे कमाने के लिए तो आइये जानते हैं।

1. फेसबुक के द्वारा पब्जी गेम से पैसे कैसे कमाए

PUBG Game के माध्यम से आप Facebook से पैसे कमा सकते हो वो भी बहुत आसानी से तो इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook Gaming App को Install करना है और फिर उसे Open करना है।

ओपन हो जाने के बाद आपको उसको अपने Facebook Account से लॉगिन कर लेना है फिर आपको वहां पर एक I-Cone दिखाई देगा जहाँ पर लिखा होगा ‘Go Streaming’ तो आपको वहाँ पर क्लिक करना है।

फिर आपको ‘Go Live’ पर क्लिक करना है फिर आपसे वहां पूछा जाएगा कि आप किस चीज की लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हो Facebook पर तो आपको PUBG Mobile पर क्लिक कर देना है क्योंकि आपको पबजी के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने है।

लेकिन उससे पहले आपको Facebook पर अपना एक Gaming Page बनाना होगा जिस पर आप लोगों को लाइव पबजी गेम खेलते हुए दिखा सको। जितने ज्यादा लोग आपकी लाइव स्ट्रीमिंग को देखेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा।

अब आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हो तो जब आप अपने पेज पर PUBG Game की live Streaming करने लगते हैं तो लोग आपके PUBG Game को Facebook के माध्यम से देखेंगे और आपके पेज को फॉलो करेंगे।

दोस्तों आप इससे तब तक पैसे नहीं कमा पाओगे जब तक आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोवर्सऔर 30000 घंटा wacth Timeकम्पलीट नहीं हो जाता है। जैसे ही आपके पेज पे ये पूरा क्राइटेरिया कम्पलीट हो जाता है फिर आप अपने पेज को Monetize करके पैसे कमा सकते हो।

तो दोस्तों शुरुआत में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और बिना पैसों का काम करना होगा लेकिन जब आपके पेज पर पूरे स्टेप्स कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं Pubg Se Paise Kamaye

इन्हे जरूर पड़े –

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने का सबसे आसान व सरल तरीका जाने यहाँ से 

फेसबुक पर पेज बनाने की पूरी जानकारी जानिये यहाँ से 

Facebook से पेसे कमाने के तरीके जानिए यहां से 

2. Youtube के द्वारा Pubg से पैसे कैसे कमाये

आप PUBG के द्वारा यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हो जी हां आप Facebook की तरह ही Youtube पर ‘Live Streaming’ करके पैसे कमा सकते हो तो इसके लिए आपको Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग करनी है तो इन सब चीजों को नीचे मैं सरल भाषा में बताने वाला हूँ।

Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है पैसे कमाने का जिससे आप अपनी एक पहचान बना सकते हो इससे एक अच्छी इनकम ले सकते हो मतलब की Youtube से इतना पैसा कमा सकते हो कि आपको कहीं और नॉकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Youtube पर PUBG की लाइव स्ट्रीम चलाने के लिए आपको Youtube अलग से ऑप्शन देता है आप वहां से PUBG की लाइव स्ट्रीम चला सकते हैं और Youtube पर अपने व्यूज बड़ा सकते हैं और साथ ही में Subscriber भी गेन कर सकते हो।

दोस्तों आपको यूट्यूब के नियमों का तो पता ही होगा कि पैसे कैसे मिलते हैं अगर नही पता तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 Subscriberऔर 4000 घंटा Wacth टाइम कम्पलीट होना चाहिए तब आप इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को Monitize कर पाओगे और इससे पैसे कमा पाओगे।

PUBG से पैसे कमाने के लिए Youtube एक बहुत बेहतरीन तरीका है इससे आप अपने PUBG Game की स्क्रीन वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

इन्हे भी पढ़िए –

3. PUBG Game में टूर्नामेंट से पैसे कैसे कमाए

Pubg Game की लोकप्रियता को देखते हुए PUBG कंपनी ने पबजी टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कुछ ऐसे मोबाईल ऍप्लिकेशन्स एवं वेबसाइटों को बना लिया है जिनके माध्यम से हम इस गेम को खेलकर के पैसे कमा सकते हैं।

अब बात करते हैं कि Tournament से पैसे कैसे कमाएं तो इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसमें पार्टिसिपेट करना होगा मतलब की इसमें भाग लेना होगा इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आपको थोड़े बहुत पैसे देने पड़ते हैं जिसे हम Intri Fees कहते हैं।

टूर्नामेंट में जोड़ने के लिए हमें एक ‘रूम आईडी एवं पासवर्ड’ दिया जाता है जिसकी सहायता से हम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाते हैं। PUBG से पैसे कमाने के लिए इसी तरीके का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है तो गाईज जो भी व्यक्ति फ्री में पबजी खेलकर सिर्फ अपना टाइम बर्बाद करते हैं तो उनके लिए यह सबसे अच्छा तरीका है Pubg Se Paise कमाने का

Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को यह जानकारी पसन्द आयी होगी जिसमे हमने आपको बताया कि Pubg Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी कि PUBG से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट या सवाल है तो आप हमसें बिल्कुल निश्चिंत होकर के पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि हमसें कहीं कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमें कॉमेंट सेक्सन में बता सकते हैं ताकि हम उसे आने वाले समय में सुधार सकें. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button