BloggingElectricians Tips & TricksInternet TipsMake Money Online

RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye | 3 बेस्ट तरीके जानिए

RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye दुनिया में ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे नहीं कमाना चाहता है आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है लेकिन उन लोगों को यह नही पता होता है कि असल में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है। तो ऐसे में आप सभी को टेंसन करने की कोई जरूरत नहीं है आज में आप सभी को घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताने वाला हूँ।

Internet पर आपको हजारों की संख्या में ऐसी Applications और Websites मिल जाएंगी जिससे आप घर बैठे आसानी से Online तरीके से पैसे कमाने के बारे में जान सकते हैं जिनसे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है

आज में आप लोगों के लिये एक ऐसी मनी मैकिंग एप्लीकेशन लेकर आया हूँ जिसका नाम है RozDhan App यह एक बहुत ही पॉपुलर और एकदम रियल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो तो अब देर किस बात की चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज की इस प्रोसेस को, सबसे पहले जानते हैं कि RozDhan Application क्या है और RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye.

RozDhan App क्या है :-

RozDhan एक Money Making Application है एवं यह एक एंटरटेनमेंट वीडियो शेयरिंग एंड्रॉइड एप्लीकेशन भी है जिसमें आप अपने Videos को शेयर करके पॉइंट्स कमा सकते हो और फिर आप उन Points को रिडीम भी कर सकते हैं मतलब की उन पॉइंटो को रियल पैसों में बदल सकते हैं।

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा की हम सब Youtube पर Video कैसे बनाते हैं और उन्हें Publice कैसे करते हैं तो बिल्कुल वही का वही सिस्टम इस एप्लीकेशन में भी होता है फर्क सिर्फ इतना है कि Youtube पर हम लंबे Videos बनाते हैं और इसमें हम शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं और हमें यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ता है तब आप उससे पैसा कमा सकते हो इसमें तो आप शॉर्ट्स Videos बनाइये और शुरू से ही पैसे कमाइए।

RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye :-

इस Application से पैसे कमाने के लिए जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि यह एक Intertenment Video Sharing App है एवं वहीं दूसरी ओर RozDhan App अपने यूजर्स को इसके अलावा पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर भी देता है।

इस ऐप्प की मदद से आप पॉइंट्स और गोल्ड कोइन्स प्राप्त कर सकते हैं और फिर बाद में आप उन पोइंटो को रिडीम कर सकते है मतलब की आप उनको पैसों में बदल सकते हो और फिर इसके बाद आप उन पैसो को अपने Paytm या Bank Account में ट्रांसफर भी कर सकते हो.

आगे बड़ते है और जानते है rozdhan app से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे. RozDhan App से पैसे कमाने के लिए 3 प्रमुख तरिके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

  1. Reffral के द्वारा
  2. Games खेलकर
  3. Daily Bonus के रूप में

रोजधन App से पैसे कमाने के तरीके वैसे तो बहुत सारे हैं लेकिन मैंने आपको उन तीन महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप बहुत ही आसानी के साथ ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तो आइए दोस्तों अब हम इन तीनों तरीकों को नीचे विस्तार से समझते हैं।

रेफरल के माध्यम से पैसे कमाए :-

RozDhan App से रेफरल के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने RozDhan App के Account में इनवाइट के ऑप्शन पर जाना है और फिर उस लिंक को अपने Watsapp या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों या अन्य किसी दूसरों को भेज सकते हैं मतलब की जिसको आप रेफर करना चाहते हो।

दोस्तो अगर आप एक दिन में पांच रेफर भी कर देते हो तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है जो की RozDhan App से पैसे कमाने का बहुत ही बेतरीन तरीका है जो बिल्कुल सरल और आसान भी है।

गेम्स खेलकर पैसे कमाए :-

इस App से आप Games खेलकर के भी पैसे कमा सकते हैं RozDhan App में बहुत सारे Games दिए जाते हैं तो आपको उन गेमों को खेलना होगा और उसमें आपको Highest स्कोर बनाना पड़ता मतलब की सीधे सरल शब्दों मे समझें तो आपको इन गेमों में पहली रैंक हासिल करनी होगी तब आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

हालांकि आपके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है इसके द्वारा आपका गेम्स खेलकर मनोरंजन भी हो जाएगा और आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। RozDhan App में आपको कुछ इस प्रकार के Games खेलने को दिए जाते हैं जिनके बारे मे हमने नींचे बताया है।

RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye. All Games –

  • CPL Tournament
  • Truck Soccer
  • Stickman Table
  • Cricket Gunda
  • Cricket World Cup
  • Sway Bay 20
  • CPL
  • Gun And Bottles
  • Tower Twist
  • Basketball

दोस्तो आप इन 10 गेमों को खेलकर के अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हो और इस एप्लीकेशन में और भी बहुत सारे गेम्स हैं जिनको आप बहुत ही आसानी से खेलकर के पैसे कमा सकते हैं।

Read More –

धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरी जानकारी <<Click On 

मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए क्लिक करे <<Click On 

जोश ऐप से पैसे कैसे कमाए जानिए यहाँ से <<Click On 

Daily Bonus के माध्यम से पैसे कमाए :-

रोजधन ऐप्प में आपको Daily Bonus दिया जाता है जिसमे अगर आप लगातार 7 दिन तक इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपको सातवें दिन इसमें 1000 पॉइंट्स भी दिए जाते हैं जिनसे आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. तो आप इस Application के द्वारा Daily Bonus के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

दोस्तो हमने आपको ऊपर RozDhan App से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीकों के बारे मे बताया है जिनका इस्तमाल करके आप आसानी के साथ इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं. आइये अब आगे रोजधन एप्लीकेशन के बारे में और जानकारी जानते हैं।

RozDhan App को Download कैसे करें :-

इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store का उपयोग कर सकते हैं. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और उसमें सर्च करना है RozDhan तो आपको यह Application सबसे ऊपर ही मिल जाएगी जहां से आप इस Application को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

RozDhan App में Account कैसे बनाएं :-

रोजधन App में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस Application को डाउनलोड करना होगा जो कि मैंने आपको ऊपर बता दिया है कि कैसे आप इस App को डाउनलोड कर सकते हैं। Download हो जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन को Install करेंगे फिर उसके बाद आप इसको ओपन करोगे तो उसमें आपको लॉगिन करने के लिए बोला जाता है. तो आप इस App में आप तीन प्रकार से लॉगिन कर सकते हो जो इस प्रकार हैं –

  • Mobile Number से
  • Google से
  • Facebook से

आप इन तीन चीजो से इसमें लॉगिन कर सकते हो जिसमें मेरे हिसाब से सबसे अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होता है लेकिन मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि आप भी अपने मोबाइल नंबर से Login कीजिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपकी जो मर्जी हो आप जिस भी ऑप्शन से लॉगिन करना चाहते हैं उससे कर सकते हो। जैसे ही आप इसमें Login हो जाओगे तो आपके अकाउंट में 30 रुपए जमा कर दिये जायेंगे और फिर आपका Account बन जायेगा।

इस app के बारे में आप थोड़ा और समझ लीजिए जब आपका Account बन जाता है तो आपको उसमें Income का ऑप्शन मिलेगा जिसमे लिखा होगा Earn More तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. उससे आप को पता चलेगा की इस app से पैसे किन किन तरीको से कमा सकते है और उसके बाद फिर आपको उसी में Add इनविटेशन कोड का Option भी मिलता है जिस पर click करके आप अपने Add इन्विटेशन कोड को अपनी Profile पर सेट कर सकते हो।

जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल पर Invitation Code को Add कर दोगे तो आपके Account में 25 रुपए और जमा कर दिए जायेंगे तो ऐसे में अगर आप इस इन्विटेशन कोड को अपनी प्रोफाइल में Add नहीं करते हो तो आपको फिर वो 25 रुपए नहीं मिलेंगे इसलिए आप Invitation Code का इस्तमाल जरूर करें ताकि आपको वो पैसे मिल सकें.

जब आपके रोजधन अकाउंट में टोटल 200 रुपए हो जाते हैं तो आप उन पैसों को अपने Paytm या UPI Wallet में ट्रांसफर कर सकते हो और अगर आप वाकई में वीडियो बनाने में रुचि रखते हैं तो आप इस पर वीडियोस बनाकर के भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. और साथ ही साथ अपनी पहचान भी बना सकते हो।

RozDhan App के फीचर्स :-

आप इसमें हिन्दी भाषा के अलावा और भी दूसरी भाषाओं का इस्तमाल कर सकते हो जैसे तेलगु, इंग्लिश एवं कन्नड़, मराठी भाषा ऐसी बहुत सारी भाषाओं का आप इसमें उपयोग कर सकते हो जो दूसरी Applications से बिल्कुल अलग है. इस App की एक और खास बात है कि आप इन्ही भाषाओं में इसके वीडियोस भी देख सकते हैं और उनको फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है।

इस Application में सभी Videos को एक अच्छी कैटिगिरी के अनुसार रखा जाता है जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई भी वीडियोस ढूंढने मे दिक्कत नही होती है. जैसे कि कुछ इस प्रकार से इंटरटेनमेंट के वीडियोस को अलग कैटेगिरी में रखा जाता है और कॉमेडी फनी वीडियोस को अलग कैटेगिरी मे रखा जाता है तो ऐसे सभी तरह के Videos को अलग अलग केटेगिरी मे रखा जाता है।

इस App मे अगर आपको कोई वीडियो पसंद है और वह अच्छा लग रहा है तो आप उस वीडियो पर अपने विचार विवस एवं इमोशन को लाइक, कॉमेंट एवं शेयर के माध्यम से बता सकते हो।

आपको इस Application में कुछ इस प्रकार के बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं जो दूसरों से बिल्कुल अलग है जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल हो सकते हैं।

RozDhan App किस देश की है :-

आप सभी को बताना चाहूंगा कि RozDhan App एक भारतीय एप्लीकेशन है मतलब की यह एक भारत की ही कंपनी है जिसे हम ‘Made In India’ भी कह सकते हैं लेकिन अगर आपको इस Application को चलाने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इस app के Helpline नंबर पर बात भी कर सकते हो और उन्हें अपनी परेशानी बता सकते हो कि हमें इस एप्लीकेशन में इस प्रकार की परेशानी या दिक्कत आ रही है तो वो उसे सुधार सकते हैं।

अब बात ये आती है की आप इस application के कस्टूमर केयर से बात कैसे कर सकते हैं तो उसके लिए आप Email के माध्यम से अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं या फिर आप Watsapp के माध्यम से भी अपनी समस्या इसके साथ साझा कर सकते हो. अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस Email ID से इसे मेल करें तो उसके लिए आपको टेंसन करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

जब आपके सामने रोजधन कंपनी के Custumer Care से बात करने की नोबत सामने आती है तो आपको कुछ नहीं करना है बस इसके लिए आपको अपने रोजधन App को ओपन करना है और About के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो आपको वहीं पर सारी जानकारी मिल जाएगी कि कौन सी Email पर हमें मेल करना है और कौन सा हेल्पलाइन Watsapp नम्बर है तो यह सब आपको अबाउट में मिल जायेगा। आपको बता दे की इस App को 4 अगस्त सन 2017 में लॉन्च किया गया था।

इस ऐप के शुरुआती समय में बहुत ही कम यूजर्स थे लेकिन आज के समय में इस App के करोड़ो यूजर्स हैं तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि यह Application पैसे कमाने के लिए कितनी महत्वपूर्ण है इस एप्लीकेशन से पैसे कमाना बहुत ही सरल और आसान है और इसका विथड्रावल सिस्टम भी बहुत ही सेफ एंड सिक्योर है।

इस लेख मे आपने क्या जाना :-

हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी कि RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye तो मैंने यहाँ पर आपको रोजधन ऐप्प के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और सरल तरीकों से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

वास्तव में अगर आपको ये जानकारी पसन्द आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिस्तेदारों आदि के साथ भी शेयर करे ताकि आपके साथ साथ वे लोग भी इस RozDhan App Se Paise कमा सके. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button