BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए – जानिए

Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए - जानिए

स्वागत है आप सभी क्रिकेट प्रेमियों का आज के इस महत्वपूर्ण लेख में जिसमें आप जानने वाले हो की Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए जी हाँ दोस्तो आपके मन में ये सवाल काफी दिनों से चल रहा होगा तो आज हम आपके इस सवाल का जबाब लेकर के आये हैं. आपको बता दे की आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग है जिसे Cricket का महाकुम्भ भी कहा जाता है।

IPL के 15वे सीजन की शुरूआत 26 मार्च से हुए थी जो पूरी दुनिया में मशहूर है. हालाँकि आईपीएल का सबसे पहला सीजन सन 2008 को खेला गया था परन्तु जब IPL को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते थे लेकिन धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी और आज आईपीएल की लोकप्रियता इतना ज्यादा हो चुकी है की आपको अगर आईपीएल के किसी मैच को क्रिकेट स्टेडियम में लाइव देखने जाना हो तो उसके लिए आपको 10 दिन पहले से अपनी टिकिट बुक करनी पड़ेगी तभी आपको इसकी टिकिट मिल सकती है।

जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तभी से लेकर अब तक इसमें कई Record बने है और कई टूटे हैं फिर चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी हो हर मैच में कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनता है. यदि आप Cricket के प्रति बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं तो आपके मन यह सवाल जरूर आता होगा की असल में क्रिकेट की शुरूआत कब और कहाँ से हुई. तो इसका जबाब जानने के लिए नीचे नीले कलर की लाइन पर क्लिक करिये।

Read More – क्रिकेट का इतिहास क्या है और क्रिकेट की शुरुआत कहाँ से हुई जानिए यहाँ से 

चलिए दोस्तो आपका ज्यादा समय व्यतीत ना करते हुए जानते हैं की Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा Wicket किस गेंदबाज ने लिए Top 10 List के बारे में जानिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की 2022 के ipl में सबसे अधिक विकेट कौन से बॉलर ने लिए थे.

Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा Wicket किस गेंदबाज ने लिए :-

अगर आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हो तो आपको ये तो पता ही होगा की अब तक आईपीएल के 14 सीजन खेले जा चुके थे और ये टाटा ipl 2022 का 15वां सीजन था जिसमे आपको 10 टीमें खेलती दिखी होगी हालाँकि आईपीएल 14 सीजन तक 8 टीमों ने खेला है लेकिन अब BCCI ने 8 टीमों की जगह दस टीमें कर दी है जिससे IPL का रोमांच और ज्यादा बढ़ गया है।

टाटा आईपीएल 2022 में अगर बात सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों कि की जाए तो जब तक IPL 2022 का फ़ाइनल मुकाबला नहीं खेला जाता तब तक ये बताना बहुत मुश्किल होगा की इस सीजन सबसे ज्यादा Wicket किस गेंदबाज ने लिए परन्तु हम आपको बता दें की जो गेंदबाज IPL के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप से नवाजा जाता है।

हालाँकि ये कैप ipl स्टार्ट होने से लेकर ख़त्म होने तक एक दूसरे गेंदबाज के बीच आती जाती रहती है क्योंकी यहाँ पर जितने भी बोलर्स होते हैं वो एक दूसरे गेदबाज को आगे पीछे करते रहते हैं जिसके कारण Purple Cap इधर उधर एक दूसरे गेंदबाज के सिर पर दिखाई देती रहती है. तो आइए दोस्तो अब हम आपको बताते हैं Tata आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट के बारे मे –

  1. युजवेंद्र चहल – 17 मैच 27 विकेट
  2. वनुनदी हसरंगा -16 मैच 26 विकेट
  3. खगीसो रबाडा – 13 मैच 23 विकेट
  4. उमरान मलिक – 14 मैच 22 विकेट
  5. कुलदीप यादव – 14 मैच 21 विकेट
  6. जोश हेजलवुड – 12 मैच 20 विकेट
  7. मोहम्मद शमी – 16 मैच 20 विकेट
  8. हर्षल पटेल – 15 मैच 19 विकेट
  9. रसीद खान – 16 मैच 19 विकेट
  10. प्रसिद्ध कृष्णा – 17 मैच 19 विकेट

IPL से जुड़े कुछ रोचक सवाल जबाब :-

सवाल – टाटा आईपीएल 2022 का फाइनल मैच कौन सी टीम ने जीता है?

जबाब – टाटा आईपीएल 2022 का फ़ाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन ने 7 विकिट से जीता है जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या थे।

सवाल – IPL की हिस्ट्री में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए है?

जबाब – IPL की हिस्ट्री में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्राबो (Dwayne Bravo) ने लिए हैं। जिन्होंने ने 161 मैचों की 158 पारियों में 183 विकेट लिए हैं हालाँकि उससे पहले ये Record श्रीलंका के तेज गेदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था इन्होने ipl के इतिहास में 170 Wicket लिए थे।

सवाल – आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट किस गेदबाज ने लिये थे?

जबाब – आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर के Fast Bowler हर्षल पटेल ने लिये थे।

सवाल – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप का किताब जीतने वाले गेदबाज कौन है?

जबाब – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड दो गेदबाजो के नाम है. भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्राबो इन दोनों खिलाड़ियों ने ipl मे सबसे ज्यादा 2 बार Purple Cap जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।

सवाल – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवर किस गेंदबाज ने डाले हैं?

जबाब – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवर पियूष चावला ने डाले हैं।

सवाल – IPL फ़ाइनल जीतने वाली टीम को कितने रुपए मिलते हैं?

जबाब – IPL फ़ाइनल जीतने वाली टीम को लगभग 20 करोड़ रुपए मिलते हैं।

सवाल – आईपीएल के मैन ऑफ़ द मैच में कितने रुपए मिलते हैं?

जबाब – आईपीएल के मैन ऑफ़ द मैच मे लगभग एक लाख रुपए मिलते हैं।

सवाल – टाटा आईपीएल 2022 का सबसे महंगा खिलाडी कौन है?

जबाब – टाटा आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाडी हैं ईशान किशन जिन्हे मुंबई ने 15.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

इस लेख में आपने क्या जाना :-

हमे उम्मीद है की आपको इस लेख में आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले गेंदबाज कौन हैं टॉप 10 लिस्ट के माध्यम से पूरी दी है।

दोस्तो आज का ये लेख आपको केसा लगा हमे कॉमेंट में लिखकर जरूर बताये आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है इसलिए इस पोस्ट पर अपने विचार जरूर दे ताकि हमे आपके विचारों से कुछ नया सीखने को मिले। यदि वास्तव में आप सभी को आज की ये क्रिकेट आईपीएल से जुडी इनफार्मेशन पसंद आयी हो तो इसे अपने उन सभी Friends के साथ भी शेयर करे जो क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने है Share करने के लिए आप Facebook और Whatsapp का यूज कर सकते है।

इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे उसके बारे में भी पूछ सकते है हम आपके डाउट को दूर करने पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तों ऐसी ही यूजफुल एवं नॉलेज फुल Informations के बारे में जानने के लिये आप हमारी इस Hindilive.net वेबसाइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते है ताकि जब भी हम कोई नयी पोस्ट अपलोड करे तो उसकी Notification आपको सबसे पहले मिले. धन्यवाद Thanks for Reading

Read – आईपीएल से पैसे कमाने के बारे में जानिए पूरी प्रोसेस 

Read – टाटा आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज जानिए

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button