TravelWorld

दुनिया की सबसे लम्बी ट्रैन कौन सी है? विश्व की 5 सबसे लम्बी ट्रैन

दुनिया की सबसे लम्बी ट्रैन कौन है (The Longest Train In The World) – दोस्तों एक ट्रैन की लम्बाई कितनी होती है शायद आप में से किसी को भी इसके बारे में पता हो. दरअसल हमारे देश में जितनी भी रेलगाड़ियां होती हैं चाहे वो मालगाड़ी हो या फिर सवारी गाड़ी उन सभी की औसतन लम्बाई 600 से 800 मीटर तक की होती है।

दुनिया की सबसे लम्बी ट्रैन कौन सी है? विश्व की 5 सबसे लम्बी ट्रैन

लेकिन अगर हम आपको एक ऐसी Train के बारे में बताएं जिसकी लम्बाई मीटर में नहीं बल्कि उस ट्रैन की लम्बाई किलोमीटर मे है और वो भी दो या तीन किलोमीटर नहीं बल्कि उसकी लम्बाई 7 से 8 किलोमीटर है।

इस ट्रैन के बारे में सिर्फ इतना ही नही बल्कि इसमें 700 से भी ज्यादा डिब्बे लगे हैं. आपको ये पढ़ने मे थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन आज के इस लेख में हम आपको दुनिया की सबसे लम्बी Trains के बारे में बताने वाले हैं इतनी लम्बी ट्रैन के बारे में बताने वाले हैं की आपको एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए घण्टो तक का समय लग सकता है .

सात सौ से भी ज्यादा डिब्बों की लम्बी ट्रैन को खींचने के लिये दस रेलवे इंजन लाखों टन का वजन और आठ कि. मी. से ज्यादा की लम्बाई. तो अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की जब ये Train चलती होगी तो इसे देखने पर कितना अद्भुत लगता होगा।

आइये चलते हैं और शुरू करते हैं दुनिया की सबसे लम्बी ट्रैन के इस अनौखे सफर को दोस्तो The Longest Train In The World में एक ट्रैन हमारे भारत देश की भी है जिसकी लम्बाई तीन से चार कि.मी. है।

दुनिया की सबसे लम्बी ट्रैन

दोस्तों आप सभी को बता दे की विश्व की सबसे लम्बी रेलगाड़ी साऊथ अफ्रीका में चलायी जाती है जिसका Sishen Saldanha Train है. तो आइये अब आगे जानते हैं विश्व की सबसे लम्बी ट्रेनों के बारे में जो इस प्रकार हैं –

  1. Rio Tinto Railway
  2. Billiton Iron Ore Train
  3. Union Pacific Train
  4. Sishen Saldanha Train
  5. Indian Railway

दोस्तो ये 5 रेलवे है जो दुनिया की सबसे लम्बी रेलवे के मामले में अपना अपना नाम दर्ज कराती है। तो आइए इनके बारे में नीचे विस्तार से समझते हैं।

Rio Tinto Railway

ऑस्ट्रेलिया में एक खदान मौजूद है जिसका नाम है रिओ टिंटो और उसी खदान का एक प्राइवेट रेलवे भी है जिसका नाम है Rio Tinto Railway, रिओ टिंटो रेलवे मे किसी यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह लाने के लिए Train को नही चलाया जाता है बल्कि वहां की खदान में जो भी मटेरियल निकलता है उसे एक जगह से निकालकर दूसरी जगह ले जाने के लिये रिओ टिंटो रेल का इस्तमाल करना पड़ता है।

इस वक्त RIO TINTO माइनिंग ऑपरेशन्स के अन्दर दो सौ से भी ज्यादा लोगों का इस्तमाल किया जाता है और इससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये की Rio Tinto रेलवे के अंदर कोई भी ऐसी ट्रैन नहीं है जिसकी लम्बाई 2 किलोमीटर से कम हो।

यही वजह है की रिओ टिंटो रेलवे ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा प्राइवेट Railway माना जाता है जिसका इस्तमाल खदान से निकले मटेरियल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए किया जाता है।

Billiton Iron Ore Train

दोस्तो ये लंबी ट्रैन कहीं और की नहीं है बल्कि ये ऑस्ट्रेलिया की ही है जिसका नाम है बिलिटन आयरन ओर ट्रैन शायद आपको यकीन न हो इस train की लम्बाई 7 कि.मी. से भी ज्यादा है अगर भारत में चलने वाली मालगाड़ियों से इस ट्रैन की तुलना की जाए तो यह दस गुना अधिक लम्बी है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये train एक बार मे 82 हजार मीट्रिक टन से भी ज्यादा का सामान लेकर एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचा देती है और तो और इतनी लम्बी ट्रैन में 400 से भी ज्यादा डिब्बे लगे होते हैं एवं जरूरत पड़ने पर इन डिब्बों की संख्या को 400 से बढ़ाकर 600, 700 तक कर दी जाती है।

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की इतनी लम्बी Train को खींचने में कौन से इंजन का इस्तमाल किया जाता होगा तो दोस्तों आपको बता दे की इतनी लम्बी ट्रैन को खींचने के लिए अब तक किसी भी इंजन को बनाया ही नही गया है।

यही वजह है की ऑस्ट्रेलिया मे इस लम्बी Train को खींचने के लिए 8 जनरल इलेक्ट्रिक डीजल लोकोमेटिक का इस्तमाल करना पड़ता है यानी की इस रेल को खींचने के लिये 8 डीजल इंजन का इस्तमाल किया जाता है. एवं उससे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है की इतनी बड़ी रेलगाड़ी को खीचने के लिये एक ड्राइवर का इस्तमाल किया जाता है।

दरअसल इतनी लम्बी और भारी भरकम वजन वाली ट्रैन जब चलती है तो इसकी रफ्तार बहुत धीमी रहती है जब आप इस लम्बी रेलगाड़ी को चलते हुए देखोगे तो यकीन मानिए आपकी निगाँहे थम जाएंगी ऑस्ट्रेलिया की इस रेलगाड़ी को दुनिया की भारी भरकम रेलगाड़ी माना जाता है।

Union Pacific Train

यूनियन पैसिफिक ट्रैन, रेलगाड़ी की वो संस्था है जो यूरोप में रेलगाड़ियां चलाती है और ये अपनी रेलगाड़ियों को चलाने के लिए बिजली या डीजल का उपयोग नहीं करती है बल्कि उन्हें भाप के इंजनों से चलाया जाता है और कभी कभी कोयले से चलने वाले इंजन के द्वारा ज्यादातर लोग इसमें सफर करने के लिए नहीं बल्कि इसे देखने के लिए जाते हैं।

एक घटना सन 2010 की है जब Union Pacific Train के कुछ कर्मचारी देखना चाहते थे की इंजन की सहायता से कितनी लम्बी ट्रैन को खींचा जा सकता है ऐसा करने से उनकी अच्छी भारी भरकम बचत होने वाली थी जिससे उन्होंने एक मालगाड़ी में डिब्बों को जोड़कर जोड़कर उसकी लम्बाई 6 कि.मी. से ज्यादा कर दी थी।

लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये थी की इस Train को खींचने के लिये सिर्फ एक कोयले से चलने वाले इंजन का इस्तमाल किया गया था तो आख़िरकार Union Pacific Train का वो दिन आ ही गया जब इतनी लम्बी ट्रैन को कोयले के इंजन से खींचा गया जिससे यूनियन पैसिफिक ट्रैन से दुनिया की सबसे लम्बी रेलगाड़ियों की लिस्ट मे अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Sishen Saldanha Train

सन 1989 में साउथ अफ्रीका के कुछ ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना डाला जब इन्होने सबसे भारी और सबसे लम्बी Train को चलाया। इतनी लम्बी ट्रेन को तक़रीबन 800 कि.मी. की दूरी तक ले जाया गया।

इस ट्रैन में लगभग 700 से भी अधिक डब्बे जोड़े गए थे और इसे खींचने के लिये 9 इलेक्ट्रिक लोकोमेटिक इंजनों का इस्तमाल किया गया था एवं साथ में एमरजेंसी के लिए चार डीजल इंजनों का भी इस्तमाल किया गया था।

आप सभी को बता दे की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिये करीब 7 वर्ष से भी ज्यादा की प्लानिंग थी. साउथ अफ्रीका ट्रांसपोर्ट कंपनी सात साल से प्लान बना रही थी की दुनिया की सबसे लम्बी ट्रैन को कैसे बनाया जाए।

जिसके बाद सन 1989 में अफ्रीका के लोगों ने इस लम्बी train को चलाकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला इस ट्रैन की लम्बाई 8 किलोमीटर तक थी तो ऐसे में यदि आप इस रेलगाड़ी के एक छोर से दूसरे छोर पैदल चलने की कोशिश करोगे तो आपको एक से दो घण्टे तक का समय लग सकता है।

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की अभी दुनिया की सबसे लम्बी Train का रिकॉर्ड इसी के पास है. इसके अलावा हमारे देश में भी एक ऐसी ट्रैन है जो दुनिया की सबसे लम्बी ट्रेनो की लिस्ट मे आती है तो आइये जानते हैं उसके बारे में

Indian Railway

भारत में कोरोना आने से अधिकतर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था लेकिन भारतीय रेलवे ने इसका फायदा उठाते हुए बहुत से नए रिकॉर्ड बना डाले थे जिसमे इंडियन रेलवे ने 295 डिब्बों एवं 5 इंजनों की मदद से 3 से 4 कि.मी. तक की लम्बी ट्रैन को तैयार कर दिया और इस ट्रेन को छत्तीसगढ़ से कोरवा तक चलाया गया था।

जब इस ट्रेन को पहली बार चलाया गया तो इसे देखने वाले लोगों को यकीन ही नहीं हुआ की हमारे देश में भी इतनी लम्बी ट्रैन हो सकती है। 3.5 किलोमीटर इस लम्बी ट्रेन को खींचने के लिए पाँच इंजनों का उपयोग किया गया था।

Indian Railway से इस ट्रेन का नाम वासुकी रखा है हालांकि भारतीय रेलवे इससे पहले ऐसी कई लम्बी ट्रैनों को चला चुकी है जिनके नाम ऐनाकोंडा, शेषनाग है लेकिन इन ट्रेनों की लम्बाई वासुकी ट्रेन से कम है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये थी दुनिया की 5 सबसे लम्बी रेलगाड़ियां जिनके बारे में आपने ऊपर विस्तार से जाना है हमें उम्मीद है की आप सभी लोगों को दुनिया की सबसे बड़ी और लम्बी train कौन सी है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और आपको पता चल गया होगा की आखिर दुनिया की सबसे लम्बी रेलगाड़ी कौन सी है।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ Share जरूर करें शेयर करने के लिये आप Whatsapp, Facebook जैसे Social Network का इस्तमाल कर सकते हैं। धन्यवाद

इन्हे भी देखे –

विश्व के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में जाने 

पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी कितनी है?

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button