BloggingElectricians Tips & TricksFeaturedInternet TipsLife Style

School Ka Homework Jaldi Kaise Kare जानिए 6 महत्वपूर्ण तरीके

School Ka Homework Jaldi Kaise Kare – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस लेख में, आज हम एक ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले हैं यदि आप एक स्टूडेंट हो और स्कूल जाते हैं तो इसे पढ़े. अगर हम किसी भी बच्चे से पूंछेंगे कि क्या उन्हें स्कूल जाना एवं पढ़ाई करना पसंद है तो उनका जबाब हाँ ही होगा लेकिन अगर आप उनसे ये पूंछे कि उन्हें स्कूल की कौन सी बात बिल्कुल पसंद नहीं है तो उनका जबाब होगा कि ढेर सारा होमवर्क, जी हाँ शायद उनकी डिक्सनरी में होमवर्क मिलना एक ऐसी मुसीबत है जिसका सामना उनको प्रतिदिन करना होता है।

कोई भी विद्यार्थी चाहे वो कक्षा 5वी में पढ़ता हो या फिर कक्षा 10वी में, सभी को होमवर्क तो मिलता ही है स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे यही सोचते हैं कि होमवर्क सिर्फ उनका समय बर्बाद करता है और वे होमवर्क पूरा करने को बोझ समझते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि होमवर्क ही शिक्षा कि एक अहम कड़ी है क्योंकि होमवर्क से बच्चों की सोचने कि क्षमता यानी कि सोचने की केपेसिटी, अध्ययन करने की क्षमता और निजी ज्ञान बढ़ता है जो उनके फ्यूचर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

इसीलिए आज हम उन बच्चों के लिए स्कूल का होमवर्क तेजी से ख़त्म करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपको होमवर्क करने में मजा भी आएगा और बोर भी नहीं लगेगा तो चलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि होमवर्क करना क्यो जरूरी है एवं School Ka Homework Jaldi Kaise Kare.

Read – Dimag Tej Kaise Karen 

होमवर्क करना क्यों जरूरी है :-

पढ़ाई के प्रति बच्चों में लगाव उत्पन्न करने और नियमित अभ्यास के लिए होमवर्क आवश्यक है और इससे बच्चों को बहुत सारे फायदे भी होते हैं वर्तमान समय में लोगों की दिनचर्या इतनी ज्यादा व्यस्त हो चुकी है कि माता पिता अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं ऐसे में स्कूल से मिला होमवर्क माता पिता को बच्चों से जोड़ने का काम भी करता है होमवर्क पूरा करवाने के माता पिता या अविभावक अपने बच्चों को समय दे पाते हैं स्कूल के द्वारा बच्चों को होमवर्क दिया जाता है और इसके पीछे हजारों ऐसे कारण हैं जो उनके दिमाग़ को विकसित करने के लिए होते हैं।

बच्चों को होमवर्क दिए जाने से वो घर पर पढ़ाई की तरफ ध्यान दे सकेंगे जिससे सेल्फ स्टर्डी के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ती है ये वर्तमान समय के अलावा भविष्य में भी लाभदायक है जब बच्चे घर पर होमवर्क करते हैं तो वो उसको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं फिर चाहे वो इंटरनेट से सहायता लेते हो या फिर अपने माता पिता से इससे बच्चों की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने की स्किल बढ़ती है जिससे वो अपनी लाइफ में किसी भी सावल को इजीली सॉल्व कर पाते हैं।

कभी कभी Class में टीचर्स के द्वारा किसी विषय को पढ़ाने के बाद जब उसी पर आधारित होमवर्क दिया जाता है तब होमवर्क चैक करने के बाद टीचर्स आसानी से समझ लेते हैं कि बच्चों को वो विषय समझ में आया है या नहीं, जिनसे टीचर्स उन विषय को और भी बेहतर से समझने के नए नए तरीके ढूंढते हैं और फिर समझाते हैं होमवर्क बच्चों की सोचने की शक्ति को और भी बढ़ाता है जिससे वो समय पर कार्य पूरा करने के नए नए तरीकों के बारे में सीखते हैं इससे उनका टाइम मैनेजमेंट स्किल भी अच्छा हो जाता है तो हमारे कहने का मतलब ये कि बच्चों के संतुलित विकास के लिए होमवर्क करना बहुत ही उपयोगी है।

School Ka Homework Jaldi Kaise Kare :-

दोस्तो आपको होमवर्क से दूर नहीं भागना है बल्कि अपने काम को समय पर करने के बारे में सोचना है और अपने फ्यूचर को  ब्राइट बनाने के लिए, उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई में अपनी रुचि को बढ़ाना है. तो चलिए अब हम जानेंगे कि तेजी से अपना स्कूल होमवर्क पूरा कैसे करें एवं होमवर्क को कम समय में पूरा कैसे किया जाए जिससे बच्चों को अपना माइंड फ्रेश रखने के लिए खेलने या टीवी देखने का मौका मिल सके.

होमवर्क पूरा करने में जिन बच्चों को ज्यादा समय लगता है वो अक्सर होमवर्क के नाम से ही चिढ जाते हैं और पढ़ाई से भागने की कोशिश करते हैं ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप होमवर्क करने से बच सकते हैं यदि आप पढ़ते हो तो आपको होमवर्क तो करना ही पड़ेगा इसलिए आज हम आपके लिए School Ka Homework Jaldi Kaise Kare इसके बारे में आसान तरीके लाए हैं जो आपको तेजी से होमवर्क पूरा करने में मदद करेंगे.

1. लिस्ट तैयार करना :-

सबसे पहले आप एक लिस्ट तैयार करें और अपने होमवर्क को प्लान करें जब आप अपना होमवर्क करने जाते है तो आपके दिमाग़ में सबसे पहले यही चीज आएगी कि कौन सा सब्जेक्ट सबसे पहले करें और कौन सा सब्जेक्ट सबसे बाद में करें इसीलिए आपके हिसाब से जो भी सब्जेक्ट में आपकी रुचि हो या आपको लगता है कि सबसे पहले इस विषय का होमवर्क पूरा करना है तो उसकी शुरुआत कीजिए।

इसके बाद एक लिस्ट तैयार कीजिए जिसमे ये देखिए कि कौन से सब्जेक्ट्स को पूरा करने में कितना समय लगने वाला है इस तरह से लिस्ट बनाने से बार बार आपको ये सोचकर रुकना नहीं पड़ेगा कि एक सब्जेक्ट को पूरा करने के बाद अब कौन से सब्जेक्ट का होमवर्क करना है लिस्ट को देखकर के आप एक समय सीमा के आधार पर प्रत्येक सब्जेक्ट का होमवर्क जल्दी कर पाओगे जिससे आपका टाइम भी बचेगा और आपका होमवर्क भी पूरा हो जाएगा।

2. सही प्रायोरिटी सेट करें :-

सही और आसानी से Homework करने के लिए, होमवर्क करने की प्रायोरिटी को सेट कीजिए जिसके लिए आप होमवर्क को तीन भागो में बाँट सकते हैं पहले बाले भाग में पढ़ने बाले सब्जेक्ट को रख लें जिसमे आपको homework में मिले सभी पढ़ने के कार्यो जैसे अध्ययन, कहानियाँ या कबिताए पढ़ना आदि को करना होगा।

दूसरे वाले भाग में आप लिखित बाले सब्जेक्ट को रख लीजिए जिसमे आपको मिला सारा लिखित कार्य करना होगा जैसे कि असाइनमेंट हो सकते हैं, मैथ्स के सवाल हो सकते हैं प्रोजेक्ट बनाना आदि कार्य हो सकते हैं।

तीसरे भाग में याद करने बाले सब्जेक्ट को रख लें जिसमे आप वो सभी कार्य जो याद करने के लिए हैं जैसे कि टेस्ट के लिए कोई विषय तैयार करना, इंग्लिश या हिंदी के प्रश्न उत्तर याद करना, मैथ या साइंस के थ्योरम या डेफिनेशंस याद करना आदि

3. शांत जगह पर बैठे :-

होमवर्क पूरा करने के लिए जगह के चुनाव की बात करें तो बहुत से बच्चे टीवी के सामने होमवर्क करना पसंद करते हैं लेकिन ये तरीका बिल्किल गलत है इससे ना केवल आपका ध्यान पढ़ाई से हटेगा बल्कि आपका होमवर्क पूरा होने में काफी ज्यादा समय लगेगा इसलिए ऐसे स्थान का चुनाव करें जहाँ आपका घ्यान बिना भटके पढ़ाई पर ही रहे. और याद रखिए कि आप अपना होमवर्क जितना जल्दी पूरा करेंगे उनते जल्दी आप अपने मन पसंद सीरियल्स या कार्टून देख पाएंगे।

Read – चाँद धरती से कितनी दूर है जानने के लिए क्लिक करें 

4. सेड्यूल सेट करें :-

समय पर होमवर्क करना ही सबसे आसान तरीका होता है इसलिए स्टूडेंट्स को सही टाइम टेबल सेट करना होगा जिसमे वो प्रत्येक विषय के लिए सही समय निर्धारित कर सके ऐसा करने से आपके पास होमवर्क पर सही से फोकस करने का समय होगा और साथ साथ पढ़ाई भी कर सकेंगे इसके अलावा पढ़ाई में बाधा बनने वाली गतिविधियां जैसे कि डिस्टर्ब होना, प्रॉब्लम आना, बिना टाइम के नींद आना, गलत तरीके से बैठकर के पढ़ने का तरीका आदि पर भी नियंत्रण रहेगा जो पढ़ते समय ज्यादा ध्यान को भटकाते है।

5. ध्यान भटकाने वाली सभी चीजों को हटा दें :-

कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल, टेबलेट जिसमे आप रोजाना Facebook Whatsapp Twitter इत्यादि Social Media का इस्तमाल करते हैं ऐसी चीजों को पढ़ाई करते समय अपने आप से दूर रखें हमे पता है कि आज के टाइम में फोन को अपने आप से दूर करना कितना मुश्किल होता है लेकिन बस कुछ ही घंटो की तो बात है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी पढ़ाई में काफी सुधार आएगा।

मोबाइल अपने पास रखकर के Homework करने से जब भी कोई Notification आती है तो आप उसे बार बार चैक करोगे तो इससे आपका पढ़ाई पर से ध्यान हटेगा और आपको होमवर्क करने में दिक्कत आएगी आपका जो एक घंटे का टाइम है वो टीन चार घंटे भी खींच सकता है अगर आपको जानकारी ढूंढने के लिए कम्पूयटर या मोबाइल की जरूरत हो तो जानकारी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें किसी भी और चीज पर नहीं।

6. दूसरों से मदद लेना :-

अक्सर बच्चों को होमवर्क करते समय कुछ परेशानियां आ जाती है जिससे वो होमवर्क करते समय रुक जाते हैं ऐसे समय में बच्चों को अपने माता पिता की सहायता लेनी चाहिए या ऐसे व्यक्ति की जो आपको homework करने में मदद कर सके अगर बच्चों को होमवर्क में आने वाली परेशानी में किसी की मदद नहीं मिल पा रही है तो उस परेशानी को अगले दिन अपने टीचर से जरूर पूंछे होमवर्क में जहाँ पर भी कोई दिक्कत आये तो उसमे अपना टाइम वेस्ट ना करे उसे छोड़कर के बाकी सारा होमवर्क कम्प्लीट करें.

निष्कर्ष (Conclusion) :-

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख School Ka Homework Jaldi Kaise Kare आपको जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर करें जिससे और भी बच्चे इसे पढ़कर अपना होमवर्क जल्दी समाप्त कर पाएंगे और पढ़ाई में अपना मन लगा पाएंगे।

यदि आपको इस लेख में कोई भी समस्या आई है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए जिससे हम आपकी समस्या का समाधान निकालने की पूरी कोशिश करेंगे और आप में से किस किस को होमवर्क करना अच्छा नहीं लगता है हमे कमेंट सेक्सन में जरूर बताए तो इसी के साथ हम इजाजत चाहते हैं और मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ धन्यवाद Jay Hind Jay Bharat

Read – पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो आजमाएं इस तरीके को 

Read – सुबह से जल्दी उठने का उपाय जानिए यहाँ से

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button