BloggingBusinessMake Money Online

Unique Article कैसे लिखें | Unique Article लिखने के 9 तरीके

Unique Articles कैसे लिखें | Unique Article लिखने के 9 तरीके

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में जिसमे हम Unique Article कैसे लिखें के बारे में जानेंगे तो आइए दोस्तो शुरू करते हैं आज प्रोसेस को

Unique Article कैसे लिखें | Unique Article लिखने के 9 तरीके

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि Blogging हो या फिर चाहे कोई Website इसके लिए Articles लिखना हो और इन सभी में Success फुल होने के लिए सबसे बड़ा गुरु मंत्र या फैक्टर Unique एवं Original कंटेंट होना चाहिए तभी आप इस ब्लॉगिंग की दुनिया में सफल हो पाओगे और पैसे कमा पाओगे।

दोस्तों इसे बनाये रख पाना और Unique कंटेंट लिख पाना आसान तो नहीं है लेकिन दोस्तों जो भी ब्लॉगर्स एवं कंटेंट लेखक होते हैं वह अपने कॉन्टेंट की अहमियत एवं वैल्यु को समझते हैं तो उनके लिए यह बहुत ही आसान काम है Unique Articles लिखना

दोस्तों जो बड़े ब्लॉगर्स और अच्छे ब्लॉगर्स होते हैं वह अपने आर्टिकल को यूनिक एवं यूज फुल बना ही लेते हैं तो अब आप सोच रहे होंगे कि वह उस आर्टिकल को कैसे यूनिक और यूज फुल बना लेते हैं उनके पास ऐसा क्या होता है और उन्हें क्या पता होता है जो उनको आर्टिकल लिखने में सफल बनाता है. तो आगें हम इस पोस्ट में इसी के बारे में जानने वाले हैं।

फ्रैंड्स हमें ऐसी किन किन बातों का ध्यान रखकर के आर्टिकल लिखना चाहिए कि जिससे हम उस आर्टिकल को Unique और सबसे अलग हटकर के एवं Original और क्वालिटी पूर्ण कंटेंट बना सकें। फ्रैंड्स इन सभी सवालों के जबाब हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम देने वाले हैं तो आप से निवेदन है कि इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े.

तो चलिए दोस्तों आपको बताते है कि यूनिक आर्टिकल कैसे लिखते हैं Unique Content लिखने के कुछ वेसिक तरीके कौन कौन से हैं। (How To Write Unique Articles)

Unique Article कैसे लिखें

दोस्तों Unique Articles लिखने के कुछ वेसिक तरीकें हैं जिनके बारे मे मैं आपको नींचे बताने वाला हूँ –

  1. अपने इंट्रेस्ट को फॉलो करके लिखे
  2. इंस्प्रिएसन्स को फॉलो करे
  3. प्रॉब्लम्स का सेल्युशन निकाले
  4. अपना पर्सनल एक्सपीरिएंस जोड़कर Articles लिखें
  5. एक से ज्यादा रिसर्च करने वालों की मदद ले
  6. गहरी रिसर्च करके लिखे
  7. Long Tell  कीवर्ड्स का उपयोग करे
  8. Articles की भाषा को बिल्कुल सिंपल और सरल रखें
  9. अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहे

दोस्तों मैंने आप सभी ब्लॉगर्स को ऊपर 9 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जो Unique Articles लिखने में आपकी मदद करेंगे। तो आइए दोस्तों अब हम इन 9 तरीकों को नींचे विस्तार से समझते हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप हैं।

1. अपने इंट्रेस्ट को फॉलो करके आर्टिकल लिखे

दोस्तों एक Unique Article लिखने के लिए आपको अपने इंट्रेस्ट को Follow करके ही Article लिखना होगा क्योंकि दोस्तों कई बार कुछ Bloggers ऐसे होते हैं जो उन टोपिको पर ब्लॉग लिखते हैं या उन टोपिकस को चुन लेते हैं जो उनके बारे में जानते भी नहीं होते हैं और उन्हें पसंद भी नहीं होता है।

लेकिन बाकी के सभी ब्लॉगर्स उन टोपिको पर लिखते हैं जो उनके बारे में अच्छे से जानते हैं और टॉपिकों को लिखने में उनका इंट्रेस्ट भी होता है। तो ऐसे में वह Bloggers सोचते हैं कि उन्ही के जैसा लिखना जरूरी नहीं है हम उनसे हटकर के अलग तरीके से लिखेंगे तो दोस्तों अगल तरीके से ब्लॉग लिखना गलत नहीं है लेकिन आप उन टोपिको पर ही Articles को लिखिए जिन टोपिको की आपको नॉलेज जानकारी हो.

लेकिन दोस्तों अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं और आपको ऐसा करना कोई जरूरी नहीं लग रहा है तो उसके लिए आपको अपने टॉपिक को थोड़ा बेहतर बनाना होगा जो कि बहुत ही जरूरी होता है और टॉपिक के Theme में भी थोड़ा बहुत बदलाव करना आना चाहिए एवं आपके लिखने का Style भी बाकी के सभी Bloggers से बिल्कुल अलग होना चाहिए और इंट्रस्टिंग भी होना चाहिए जिससे लोग उस आर्टिकल को पढ़े तो उनकी समझ में आसानी से आ सके.

तो दोस्तों इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आपको Articles लिखने होंगे तभी आप एक Unique और Useful Article लिख पाओगे और अगर ऐसा कर पाना आपको मुश्किल लग रहा है तो आप इन टोपिको की जगह किन्ही ऐसे टोपिको पर लिखें जिसमें आपकी नॉलेज और जानकारी ज्यादा हो तभी आप Unique Articles लिख सकते हो.

2. इंस्प्रिएसन्स को फॉलो करे

दोस्तों आप जिस भी टॉपिक पर Articles लिख रहे हैं आप उस आर्टिकल्स को अपनी कुर्सी टेबल पर ही बैठेकर के Laptop या मोबाइल फोन से कॉन्टेंट को सर्च करके ही लिखते आ रहे होंगे तो ऐसा करने से आप कुछ दिनों में थोड़ी बोरियत सी महसूस करने लगते होंगे या करने लगें होंगे।

क्योंकि जब आप ऐसा करके आर्टिकल्स को लिखते हैं तो फिर आपके पास कुछ समय पश्चात् कुछ भी नया नहीं बचता है और फिर आप सोचते हैं कि आज किस टॉपिक पर आर्टिकल्स लिखा जाए तो ऐसे में आपको सही से पता नहीं होता है कि Articles को कौन से टॉपिक पर लिखना चाहिए और उसे Unique कैसे बनायें।

तो मेरे हिसाब से बेहतर यही होगा कि आप अपने आर्टिकल्स लिखने के दायरे बढ़ाए अब आप सोच रहे होंगे कि दायरे को हम कैसे बढ़ाए तो दोस्तों दायरे बढ़ाने के लिए आपको अपने रूम एवं घर से बाहर आस पास की जगह से एवं गांव के हर एक व्यक्ति विशेष से कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए आप बड़ो से बच्चों से पहाड़ों से जानवरों से भी कुछ ना कुछ नया सीखते रहिए।

तो इसके लिए आपको अपने सीमित दायरे में से बाहर निकलना होगा तभी आप कुछ नया सीख सकते हैं कुछ नया सीखने से आपको Unique Articles लिखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इससे आपकी ऑब्जेबेशन छमता बढ़ती है जो की आपके लिए बहुत जरूरी होती है।

दोस्तों आप जैसे ही अपने घर से बाहर निकलोगे तो आपको हर जगह पर इंस्पिरेशन मिल जायेंगे जो आपके Articles को Unique और फ्रेश बनाने में मदद करेंगे।

तो दोस्तों आज से आपको हर एक नई जगह एवं हर व्यक्ति में और प्रत्येक उस नयी प्लेस में नई नई कहानियां ढूढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए और अपनी ओब्जेबेशन पावर पर भी थोड़ा बहुत गौर करते रहना चाहिए तभी आप एक Unique Article लिख सकते हो.

3. प्रॉब्लम्स का सोल्युशन निकाले

दोस्तों जब आपको आर्टिकल्स लिखने में कोई प्रोब्लम या दिक्कत आ रही है तो सबसे पहले उसका सेल्युशन निकालिए और फिर उस आर्टिकल को लिखिए।

प्रिय रीडर्स अगर आप एक Unique और यूजफुल आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो मैंने आपको जो ऊपर बताया है उसे फॉलो कीजिए और फिर अपने रीडर्स यानी कि जो तुम्हारे आर्टिकल को पढ़ते हैं. तो आप साथ ही में उनकी भी प्रॉब्लम्स का पता कीजिए एवं फिर अपनी ब्लॉग पोस्ट राइटिंग के माध्यम से उन लोगों की प्रोब्लम का सॉल्यूशन निकाल कर दीजिए।

दोस्तों अगर आप उनकी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन बाकी Bloggers से सबसे पहले दे पाओगे तो वह लोग आप से लंबे समय तक या हमेशा के लिए जुड़े रहेंगे और अगर आप ऐसा कर पाने में महारत हासिल कर लोगे तो फिर आपको Unique और यूजफुल Article लिखने में बहुत ही आसानी हो जाएगी जो कि हर ब्लॉगर्स करना चाहेगा।

4. अपना स्वयं का पर्सनल एक्सपीरियंस जोड़कर के Articles लिखें

दोस्तों जब आप आर्टिकल लिख रहे हो तो उस आर्टिकल में किसी और के आर्टिकल्स की कॉपी ना करें एवं उस Article को लिखने के लिए अपने स्वयं का पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करके ही लिखें तभी आप उस Article को Unique एवं दमदार बना पाओगे।

तो फ्रैंड्स मैं आप लोगों को बता दूं कि सबका पर्सनल एक्सपीरियंस एक दूसरे से हटकर और एक ही मेटर पर अलग अलग हो सकता है तो ऐसे में आप अपने Article को थोड़ा बहुत मोड़ देकर के उसे Unique और पॉवर फुल बहुत ही आसानी से बना लोगे।

इसलिए दोस्तों आप लोगों से मेरा कहना है कि आप सिर्फ उसके काँसेफ्ट पर ध्यान दीजिए बाकी के फैक्टर के भीतर मत उलझिए बस आप तो उस कॉन्टेंट के बारे में ही सोचिए जो लोगों को यूजफुल लगे और लोग उसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे.

दोस्तों ऐसा करने से आप एक Unique और दमदार Article लिख सकते हो.

5. एक से ज्यादा रिसर्च करने वालों की मदद ले

दोस्तों अपने Article में Uniqueness लाने के लिए एक दूसरे व्यक्ति जो रिसर्च करने वाले हैं उनकी मदद लेकर के आर्टिकल को लिख सकते हैं और फिर आप अपने आर्टिकल में Uniqueness ला सकते हैं जिससे आप अपने रीडर्स को बेहतर कंटेंट दे सकते हो और आप इसके लिए केवल एक ही रिसर्च करने वाले व्यक्ति पर डिपेंट ना करें एवं एक ज्यादा ही रिसर्च करने वाले व्यक्तियों से संबंध बनाए ताकि आपको आर्टिकल लिखने में कोई परेशानी ना हो और आप एक Unique Article लिख सको.

दोस्तों इसके लिए आप जितने भी रिसर्च करने वाले व्यक्तियों की मदद ले सकते हो वो आपके लिए ही बेहतर होगा क्योंकि ऐसा करने से आपके हमारे पास एक ही टॉपिक को कई अलग अलग तरीकों में प्रजेंट करने के लिए आपके पास बहुत सारे ऐसे डिफरेंट तरीके मौजूद रहेंगे जिससे आप अपने Article को आसानी से Unique बना सकते हो और स्टाइलिश भी बना सकते हो.

अगर आप अपने आर्टिकल और भी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो आप इसमें थोड़ा बहुत अपने स्वयं का भी पर्सनल एक्सपीरियंस जोड़ सकते हो तो फिर यह और भी ज्यादा Unique कॉन्टेंट बन जायेगा।

6. गहरी रिसर्च करे 

दोस्तों किसी भी Topic पर Articles लिखने से पहले उसके बारे में थोडी बहुत रिसर्च कर लेना चाहिए यानी कि उस कॉन्टेंट से जुड़े हर पहलू को बिल्कुल बारीकी से समझ लेना चाहिए या फिर आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं और उससे सीख सकते हैं कि Unique Articles कैसे लिखते हैं।

तो इन सब को ध्यान में रखकर ही आप रीडर्स को ऐसा क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करा सकते हो जो कि एक प्रकार से बहुत पॉवर फुल और Unique होगा।

यह आपके लिए बिल्कुल वैसा ही होगा जैसे कि समुद्र की गहराई में जाकर डुबकी लगाकर मोती निकाल लाना होता है इसलिए इस तरीके को एक बार जरूर आजमाकर देखें क्या पता यह तरीका आपको Unique Articles लिखने में मदद कर सकता है।

7. Long Tell कीवर्ड्स का उपयोग करके लिखे

चलो दोस्तों मान लेते हैं कि आपका कॉन्टेंट तो बहुत ही Unique एवं यूजफुल है लेकिन ऐसे में अगर आपका वह Unique कॉन्टेंट ज्यादा लोगों के बीच तक नहीं पहुंचा तो, तो ऐसे में आप क्या करोगे सोचो सोचो…

सोच लिया चलो सोच लिया है तो भी ठीक है और अगर नहीं सोचा है तो, तो भी ठीक है अब चलो इसके बारे में मैं आप लोगों को बताता हूँ कि ज्यादा लोगों के बीच में अपने Articles को कैसे लाते हैं।

तो दोस्तों उसके लिए आपको उसमें लॉन्गटेल कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना होगा जी हाँ दोस्तों कीवर्ड्स का उपयोग करना होगा तभी आप अपने कॉन्टेंट को ज्यादा रीडर्स के बीच में ला सकते हैं।

अब दोस्तों आपको इसमें क्या करना होगा तो इसमें दोस्तों आपको Article के Title में स्पेशफिक लॉन्गटेल कीवर्ड्स का उपयोग करना होगा ताकि जिससे लोग उस टॉपिक के कॉन्टेंट को सर्च करें और आपका आर्टिकल उस व्यक्ति की सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर आ सके और फिर वह व्यक्ति उस Article की तरफ़ अट्रैक्टिव हो जाए मतलब की उस आर्टिकल को पढ़ने के लिए मजबूर हो जाए।

और फिर दोस्तों इसके अलावा आपको अपने आर्टिकल में इंट्रैकटिव इमेज का भी इस्तेमाल करना होगा जिससे रीडर्स का ध्यान सिर्फ उसी पोस्ट पर जाए और वह उस इमेज से अट्रैक्टिव हो जाए और वह उसे ओपन करके पढ़ने लगे ऐसी इमेज को अपने आर्टिकल में लगाना है।

8. आर्टिकल की भाषा को बिल्कुल सिंपल और सरल रखें

दोस्तों हम कई बार अपने आर्टिकल्स को लिखने के चक्कर में अपनी सिंपल भाषा को ही भूल जाते हैं तो दोस्तों Unique Article का मतलब यह नहीं है कि उसमें ऐसी भाषा का उपयोग कर देते हैं जो बहुत ही कठिन और टफ होती है जो रीडर्स की समझ में ही नहीं आती है।

तो फिर ऐसे में लोगों की समझ में ही नहीं आता है कि इसका मतलब क्या है और उनको उन शब्दों को समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है तो फ्रैंड्स आप लोगों को ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आपको तो अपने आर्टिकल की भाषा को एकदम सरल और सिंपल बनाकर लिखना है जो लोगों की समझ में आसानी से आ सके जिसका मतलब भी आसानी से समझ में आ जाए और फिर आपका कॉन्टेंट इतना सिंपल व फार्मेट होना चाहिए जो लोगों को एक्ट्रेक्टिव करे और उसमें आप कलरफुल हैडिंग्स का भी उपयोग कर सकते हैं एवं सब हैडिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है।

तो आप लोगों को ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है आप इसे बहुत ही आसानी से कर सकते हो आप न केवल अपने आर्टिकल्स को आसान बना सकोगे बल्कि आप उसमें ऐसा बहुत कुछ कर सकते हो जो लोगों को पढ़ने में आकर्षित करे.

तो दोस्तों अगर आप ऐसा करने में महारत हासिल कर लेते हो तो आपको Unique Articles लिखने में किसी प्रकार की परेशानी और नाही किसी भी प्रकार की दिक्कत हो सकती है बस आपको इस स्टेप को ध्यान से पढ़ना है क्योंकि यह स्टेप बहुत ही इम्पॉर्टेन्ट स्टेप है।

9. अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहे

दोस्तों आप अपने आर्टिकल्स को तभी Unique बना सकते हो जब उसमें आप हर बात बात को बिल्कुल अलग प्रकार से और अलग ही शब्दों व अलग भाषा में एवं बहुत ही बेहतर तरीके से उसको लिखा गया हो और फिर उसे अंत में समझा गया हो.

तो गाईज इन सब चीज़ों को करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी नॉलेज और इस चीज के बारे में जानकारी को बढ़ाते रहना चाहिए और इससे संम्बन्धित कुछ ऐसी बुक्स किताबों को पढ़ते रहना चाहिए। ताकि जिससे आपको नए नए कीवर्ड्स एवं नए नए एक्सप्रेशन मिलते रहे या फिर इसके बारे में कोई ऐसी नई प्रकार की फीलिंग मिल सके जिनको आप अपने Articles में जोड़ सकते हो.

तो दोस्तों इन सब के अलावा आपको अपने Blog के Niche पर भी ध्यान देना होगा और उसके अनुसार ही अपने आप को ढालना होगा या फिर अपने आप को अपडेट करते रहना होगा क्योंकि दोस्तों नॉलेज आपको हमेशा इम्प्रूवमेंट की ही तरफ लेकर के जाएगी जिससे आपको आने वाले समय में ही बहुत फायदा हो सकता है।

तो दोस्तों आप इन 9 तरीकों से Unique Articles लिख सकते हो जो मैंने आपको ऊपर विस्तार से समझा दिए हैं तो आप इन तरीकों को ध्यान से पढ़कर आसानी से यूनिक आर्टिकल लिख सकते हो। और हाँ दोस्तो google उन्ही आर्टिकल को सर्च मे जल्दी लाता है जो यूनिक एवं SEO फ्रेंडली हो।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को यह जानकारी पसन्द आयी होगी और समझ में आ गई होगी कि Unique Article कैसे लिखें तो मैंने इस पोस्ट में आप लोगों को Unique Article कैसे लिखें इसके 9 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है जो आपके लिए बहुत ही यूजफुल हो सकते हैं।

तो फ्रैंड्स अगर आपका Unique Article कैसे लिखें से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमसें कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और साथ ही में अगर हमसें इससे संम्बधित कहीं पर कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमें उसके बारे में भी सूचित कर सकते हैं ताकि हम उसे आने वाले समय में सुधार सकें।

और दोस्तों अगर इस आर्टिकल ने आपकी Unique Article कैसे लिखें में मदद की हो तो हमें कॉमेंट सेक्सन में लिखकर के अवश्य बताएं और उसके साथ में आप अपने किसी ऐसे दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हैं जो ब्लॉगिंग करता हो तो ऐसे में उसको भी मदद मिल सकती है Unique Article कैसे लिखें के लिए (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत

यह भी पढ़ें –

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button