Wi-Fi क्या होता है? और यह कैसे काम करता है जानिए पूरी जानकारी
Wi-Fi क्या होता है? और यह कैसे काम करता है जानिए पूरी जानकारी
हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमे हम आपको बताएंगे की Wi-Fi क्या होता है एवं कैसे ये काम करता है. आपको बाई फाई से जुडी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है इसलिये इस लेख को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पडियेगा तो आइये शुरू करते हैं आज की इस नॉलेजेबल एवं इंट्रस्टिंग इन्फॉर्मेशन को। जैसा की दोस्तों इस दुनिया में इंटरनेट को आये हुये काफी अधिक समय हो चुका है परन्तु जब Internet की शुरुआत हुई थी तब इसका यूज करना बहुत ही मुश्किल होता था लेकिन आज के समय में इंटरनेट हर इंसान के हाथ पहुंच चुका है जिससे वह जब चाहे तब उसका यूज आसानी से कर सकता है।
बदलती दुनिया में टेक्नोलॉजी भी इस तरह बदलती जा रही है जिससे हम आप सब का जीवन बहुत सरल और आरामदायक होते जा रहा है जैसे की अगर हमे कहीं जाना होता है तो हम अपनी बाइक या कार की मदद से वहां चले जाते हैं एवं इसके अलावा अगर हमे किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो हम आप तुरंत अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से इंटरनेट की मदद से उस जानकारी के बारे में पता कर लेते हैं। लेकिन जब आप अपने Computer में इंटरनेट चलाते हो तो उसमें आप Wi-Fi का इस्तमाल जरूर करते होंगे क्योंकी बाई-फाई एवं नेट के बगैर आप कंप्यूटर में इन्टरनेट नहीं चला पाओगे उसके लिए आप WiFi का यूज जरूर करते होगे।
लेकिन आपने कभी ये सोचा है की हम अपने कंप्यूटर में जिस वाई-फ़ाई का उपयोग करते हैं असल में वह होता है. इसके बारे में आप इस आर्टिकल में जानने वाले हो। दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हम, आप सभी के लिए बहोत ही उपयोगी एवं यूजफुल जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं. आज से तक़रीबन 10 से 15 साल पहले लोगों को इंटरनेट का इस्तमाल कर पाना बहुत ही कठिन काम हुआ करता था लेकिन मौजूदा समय में Internet हम सब के हाथों में आ चुका है जिसके लिये हमे किसी केवल या तार की जरूरत नहीं पड़ती है।
वर्तमान समय में सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करने में बहुत सक्षम हो चुके हैं जिसका सबसे अधिक श्रेय Wi-Fi तकनीकी को जाता है। आज हम चाहे मोबाइल फ़ोन का यूज करे या फिर लैपटॉप, कंप्यूटर का इसके लिये हम बाई फाई का ही उपयोग करते हैं। तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे Wi-Fi क्या होता है, यह कैसे काम करता है एवं इसके क्या क्या फायदे है आपको WiFi से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले हैं। आइये आपका ज्यादा टाइम व्यतीत न करते हुये शुरू करते हैं आज की इस महत्वपूर्ण लेख को
Table of Contents
Wi-Fi क्या होता है
Wi-Fi एक ऐसी लोकप्रिय Wireless Networking Technology का नाम है जो हाई स्पीड Internet कनेक्शन देने के लिये रेडियो सिगनल का इस्तमाल करता है. इससे हम आप सब आज के समय मे अपने मोबाइल फोन कम्प्यूटर लैपटॉप आदि को बिना केबल तार से उनमे Internet का इस्तमाल कर सकते हैं वो बिल्कुल आसानी के साथ, आपको बता दे की वाई फाई का पूरा सही नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity) है जिसे WLAN Network भी कहते हैं। WiFi एक तकनीकी उपकरण है जिसका यूज हम तरंगों के द्वारा कर पाते हैं. आप अभी को बता दें की इन तरंगो को रेडियो रेज के नाम से जानते हैं।
वर्तमान समय में बिना बाई फाई के Internet टेक्नोलॉजी का कुछ मतलब ही नहीं रहता है इसीलिए आज के इस डिजिटल ज़माने में अधिकतर लोग Wi-Fi का इस्तमाल कर रहे हैं. क्योंकी इससे आप अपने घर में सिर्फ एक वाई फ़ाई इंटरनेट कनेक्शन लगवाकर Computer Laptop Mobile सभी में वाईफाई के जरिये एक सीमित जगह के अंदर इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। तो आज के समय में हर कोई इस बाइफाई के इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं लेकिन उन सभी को अभी तक इसके इतिहास के बारे में कुछ भी पता नहीं होगा। तो आइए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में
Wi-Fi का इतिहास
वाईफ़ाई का इतिहास बहोत ही दिलचस्प एवं पुराना इतिहास है. इसकी शुरुआत सन 1985 को युनाइटिड स्टेट के FCC ने करी थी लेकिन शुरुआत में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली थी. परन्तु इसके अविष्कार के आगे की खोज चलती रही और फिर सन 1991 मे Johan Deane और John O Sullivan दोनों ने मिलकर इसका सफल अविष्कार कर ही दिया। टेक्नोलॉजी ने दिन प्रतिदिन बदलाव की वजह से आखिर कम्प्यूटर साइंस ने वायर केवल की जगह एक ऐसा वायरलेस नेटवर्क बनाया जिसको हम आप आज के टाइम में Wi-Fi के नाम से जानते हैं जिसका उपयोग आज हम आप आसानी के साथ कर रहे है।
असल में यह एक वायरलैस नेटवर्किंग है जिसे Wireless Local Area Network के नाम से भी जाना जाता है जो एक ऐसी तकनीकी है जिसके जरिये आज हम इंटरनेट एवं नेटवर्क कनेक्शन का उपयोग कर रहे है। कहते है की Wireless Fidelity का असल मे कोई मतलब नहीं है क्योंकी बाइफाई कंपनी सिर्फ Wi-Fi डिवाइस को ही बनाती है जिसका नाम Hi-Fi यानी की हाई फिडेलिटी से लिया गया है। अब आप नीचे जानोगे की यह काम कैसे करता है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।
Wi-Fi काम कैसे करता है
वाईफ़ाई टेक्नोलॉजी मे एक ऐसी डिवाइस लगी होती है जो वायरलैस सिंग्नल को ट्रांसमिट करती है जिसे हम wi-fi रूटर या हॉटस्पॉट कहते है। इसमें वायरलेस रूटर किसी इंटरनेट से जुड़कर सूचना को रेडियो तरंगो में बदल लेता है जो नजदीकी डिवाइस से कनेक्ट होकर उसमे इंटरनेट की सुविधा देता है। आइये स्टेप बाई स्टेप समझते हैं की बाईफाई तकनीकी आखिर काम कैसे करती है –
- जब भी हम आप किसी कम्प्यूटर में WiFi कनेक्ट करते हैं तो उससे पहले हम जिस डिवाइस से Computer में बाइफाई कनेक्ट करना चाहते हैं उस डिवाइस का Hotspot चालू करते हैं फिर उसके बाद कंप्यूटर में Wi-Fi ऑन करके उसे कनेक्ट करते है।
- तो जब हम उस वाईफ़ाई Internet कनेक्शन को मॉडम से कनेक्ट करते हैं तो इसका राउटर काम करने लगता है जो इंटरनेट सिंग्नल को Radio रेंज तरंगों में बदलकर ये Wi-Fi मे कन्वर्ट हो जाती है जिससे इंटरनेट चलने लगता है।
- आपको बताना चाहेंगे की बाई-फाई की कनेक्टिंग लिमिट 100 से 200 मीटर तक ही होती है. अगर आप इसके ज्यादा करीब रहते हो तो आपकी Internet Speed बेहतर चलेगी और अगर आप इससे दूर होते जाओगे तो आपकी इंटरनेट स्पीड भी कम होती जाती है. और यदि आप 200 मीटर से अधिक दूरी पर चले जाते हो आपका बाईफाई कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
- आप एक वाईफ़ाई से लगभग 10 से भी ज्यादा डिवाइसिस कनेक्ट कर सकते हो. इसके अलावा आप अपने WiFi में पासवर्ड भी डाल सकते हैं जिससे आपका बाइफाई को और दूसरा कोई व्यक्ति यूज नही कर सकता है।
दोस्तों इस तरह एक Wi Fi काम करता है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर स्टेप बाई स्टेप बता दिया है. अब इसके बाद वाईफ़ाई के क्या क्या फायदे हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Wi-Fi के फ़ायदे
- Wi-Fi एक यूजर फ्रेंडली तकनीकी डिवाइस है जिसे बहुत ही आसानी के साथ किसी भी कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में जोड़ सकते है।
- Wi-Fi के जरिए आप एक साथ 10 डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन जोड़ सकते है।
- इसका यूज करना बहोत ही आसान है. बस इसके लिये सिर्फ आपको सबसे पहले बाईफाई को चालू करना है और अपने हॉटस्पॉट से जोड़ लेना है। यदि इसके बीच कोई Password डला हुआ है तो उसे भरकर बहोत ही सिंपल तरीके से कनेक्ट कर सकते हो।
- जब भी हम Wi-Fi के जरिये इंटरनेट चलाते हैं तो उसकी स्पीड बढ़ जाती है।
- यदि आप एक डिजिटल व्\क्रिएटर हैं तो आप Wi-Fi का ही इस्तमाल करे क्योंकी मोबाइल डाटा की तुलना में ये काफी ज्यादा अच्छी इंटरनेट स्पीड देता है।
- अगर आपके घर में सही से नेट नहीं चलता है तो आप Wi-Fi का इस्तमाल जरूर करे क्योंकी इससे आपकी नेट स्पीड बढ़ जाती है।
दोस्तों यह थे Wi-Fi के बेनिफिट जिनके बारे में हमने आप सभी प्रिय रीडर्स को बताया है. इसके अलावा और भी बहुत से फायदे हैं Wi-Fi के जिनके बारे में शायद आप पहले से भी जानते होंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है की हमारे जितने भी रीडर्स हैं उनको बिल्कुल यूनीक एवं सही जानकारी मिले जिसके लिये हम पूरी रिसर्च करके पोस्ट लिखते हैं लेकिन फिर भी आपको ऐसा लगता है की इसमें अभी भी कुछ इन्फॉर्मेशन छूट गयी है तो आप उसके बारे में हमे कमेंट करके जरूर बताए ताकि हम उसके ऊपर रिसर्च कर सके और आने वाले टाइम आर्टिकल को सुधार सके.
हम आशा करते हैं की आप सभी को आज की यह जानकारी Wi-Fi क्या होता है? और यह कैसे काम करता है एवं इसके क्या फ़ायदे हैं आपको पसंद आयी होगी। हमने Wi-Fi क्या होता है इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने की पूर्ण कोशिश करी है. और अगर आपका अभी भी इस बाइफाई से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो हमे कमेंट करके अवश्य बताए हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे।
जानकारी केसी रही इसके बारे में अपने विचार अवश्य प्रकट कीजियेगा जिससे हमे आपकी राय से कुछ सीख मिले। अगर आप इस लेख पर अपनी कोई सलाह या सुझाव देना चाहते हैं कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हो सकता है आपका सुझाव हमारे लिए और आपके लिये लाभदायक हो। आप सभी से गुजारिश है की इसे Post को अपने सभी दोस्तों के साथ Social Media के जरिये जैसे व्हाट्सप्प फेसबुक ट्विटर आदि पर शेयर अवश्य करिये
ऐसी ही इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल इन्फोर्मेशन्स के बारे में जानने के लिए अगर आपने इस साइट की नोटिफिकेशन को ऑन नहीं किया है तो उसे On जरूर करे ताकि हम जब भी कोई पोस्ट अपलोड करे तो उसकी Notification आपको सबसे पहले मिले और आपसे कोई भी जानकारी मिस न हो. तो आज के लिये बस इतना ही अगली पोस्ट में फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए आप अपना ढेर सारा ख्याल रखिएगा धन्यवाद.