Electricians Tips & TricksInternet Tips

Windows 11 Download कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

Windows 11 Download कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का Hindilive.net में तो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि माइक्रोसॉफ्ट की Windows 11 Download कैसे करें।

तो दोस्तों अगर आप एक डिजिटल क्रेटर हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट की Windows 11 के बारे में जरूर पता होगा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।

तो फ्रैंड्स अगर आप इस Windows को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि यहाँ पर किसी भी चीज की जानकारी को बिल्कुल सरल भाषा और आसान शब्दों में बताया जाता है जिसे आप भी बिल्कुल आसानी से समझ सकते हो.

जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा की अभी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी नयी Windows 11 के बारे में अनाउंसमेंट की थी कि यह विंडो सभी पुरानी Windows से बिल्कुल अलग है जो कि पुरानी Windows 8 एवं 10 इनकी तुलना में बिल्कुल से ही अलग है जो कि यह Windows 11 आपके लैपटॉप या PC को एक अलग ही प्रकार की एक्सपेरेंस छमता मिलेगी।

लेकिन दोस्तों कुछ लोगों को लगता था कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी Windows 10 के अलावा और कोई विंडोज जारी नहीं करेगी लेकिन इस Microsoft Company ने पूरी डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में सब को हैरान कर दिया जब उसने Windows 11 की घोसणा करके बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की Windows 11 को लॉन्च कर दिया गया है और वो भी एक नये अंदाज में और बताया कि जब हमारे Customer इस Windows 11 का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें अलग से एक्सपेरेंस होगा और नये OS का ऐहसास भी होगा।

दोस्तों इस Windows की खासियत यह होगी कि इसमें Windows 10 के तो सभी फ्यूचर्स होंगे ही लेकिन इसमें आपको अलग से भी बहुत सारे नए फ्यूचर्स मिलेंगे जिसमें से सबसे ख़ास और स्मार्ट फ्यूचर्स होगा Android App वाला फीचर्स जो कि बहुत अलग और आने वाले समय को देखकर के बनाया गया है।

तो दोस्तों आप लोगों को अभी तक जो पुरानी विंडो OS मतलब (ऑपरेटिंग सिस्टम) का जो भी एक्सपीरियंस एवं नॉलेज था तो अब वो बिल्कुल से ही बदलने वाला है एवं नया होने वाला है क्योंकि इस बार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सभी पुराने फ्यूचर्स को हटाकर के ऐसे बहुत से नए फ्यूचर्स छोड़ दिये हैं जो आपके लिए बहुत ही खास और ड़वानसेड होने वाले हैं।

जैसे कि आपको Windows पर Android Apps चलाने के लिए ‘Emulator’ का उपयोग करना होगा तब आप विंडोज पर Android Apps चला पाओगे।

और हाँ दोस्तों अब यह Windows 11 भविष्य का भी हिस्सा बन चुकी है क्योंकि जो भी यूजर इस Windows का इस्तेमाल करते हैं उनको अलग से और कोई सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इसको इस तरह से डिवाइन ही किया गया है।

तो दोस्तों अब बात करते हैं कि आपको इस Windows 11 में मिलने वाले फीचर्स की

Windows 11 के फीचर्स :-

दोस्तों इस विंडोज में मिलने वाले फ़ीचर्स निम्नलिखित हैं –

1. New Interface

2. Widget

3. Integrated Android Apps

4. Virtual Desktop Support System

फ्रैंड्स आपको इस विंडोज में इस प्रकार के फीचर्स मिलेंगे जिन्हें हम विस्तार से नीचे समझेंगे।

1. New Interface(न्यू इंटरफेस) :-

दोस्तों Microsoft Company ने पिछली विंडोज के इंटर फेस की तुलना में इस बार पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम के इंटर फेस को बदल कर रख दिया है जो कि मेनू बार सेंटर में आप लोगों को देखने को मिलेगा।

और इसमें सभी I-Cone Soft Edge के साथ जुड़े रहेंगे जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं यह बात मैं नही कह रहा हूँ इस बात को बहुत लोगों का भी मानना है एवं कंपनी का भी कहना है और इसका MAC System ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह दिखाई देगा।

2. Widgets(विडगेट्स) :-

फ्रैंड्स इस फीचर्स से आपकी File और सॉफ्टवेयर का Widgets राउंड बहूत तेज हो जायेगा और देखने में पहले की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर लगता है।

3. Integrated Android Apps(इंटेरग्रटेड एंड्राइड एप्प्स) :-

दोस्तों अबकी बार इस Windows 11 को इस प्रकार बनाया गया है कि इस पर आप Android Apps भी इनस्टॉल कर सकते हैं और उनका उपयोग भी कर सकते हैं।

Android Apps Install करने के लिए आपको इस Windows में Amazon Company का App Store मिलेगा जहां पर से आप किसी भी एंड्राइड ऍप्लिकेशन्स अपने लैपटॉप या PC कंप्यूटर में Install कर सकते हैं और उनका उपयोग आप बिलकुल अपने फोन की ही तरह कर सकते हो.

और जैसे कि आप इसमें Facebook, Instagram, YouTube, WhatsApp एवं Games आदि सभी प्रकार के Android Apps को इनस्टॉल कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Virtual Desktop Support System(वर्चुअल डेस्कटॉप सपोर्ट सिस्टम) :-

दोस्तों इस Windows में आप लोगों को Virtual Desktop Support System भी मिलेगा अब आप इस सिस्टम को MAC (OS ऑपरेटिंग सिस्टम) में देखने को मिलेगा।

दोस्तों आप इस Virtual Desktop Support System को अपने मुल्टिप्ले काम के हिसाब से इस सिस्टम को उपयोग कर सकते हैं जैसे पर्सनल जानकारी के लिए एवं काम की जानकारी के लिए एवं गेमो की जानकारी के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो दोस्तों आपको इस विंडोज में मिलने वाले नए फीचर्स कुछ इस तरह हैं और मैंने आपको इनका उपयोग करना भी बताया है और अब यह जानते हैं कि इस Windows 11 को डाउनलोड कैसे करें तो चलिए दोस्तों चलते हैं आगें की ओर

तो दोस्तों इस Windows 11 को डाउनलोड करने के पहले आपको इसके बारे में समझना होगा जानना होगा कि इसकी क्या क्या रिक्वायरमेंट्स होती हैं जो इस प्रकार से हैं।

Windows 11 के सिस्टम की रिक्वायरमेंट्स :-

1. आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर कम से कम 1GHz एवं 2Core प्रोसेसर होना चाहिये तभी आप इसे इनस्टॉल कर सकते हो इसके लिए सही Processor 64-Bit रहेगा एवं सिस्टम ऑन ए चिप (SOC) होने पर ही यह सिस्टम सही रहेगा।

2. इस System के लिए आपकी कंप्यूटर की मेमोरी कम से कम 4GB की होनी चाहिए।

3. आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कम से कम 64GB की स्टोरेज खाली होनी चाहिए तभी आप इस विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर पाओगे।

4. आपके कंप्यूटर में DirectX12 Support करने वाला Graphics Card का होना जरूरी है तभी आप इस सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते हो.

5. आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की डिस्प्ले कम से कम 10 इंच की होनी चाहिए एवं 720p Supporting System होना चाहिए।

दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए अगर सभी स्टेप कंपलीट हैं आपके तो ही आप इस Windows 11 को इनस्टॉल कर पाओगें अन्यथा आप इस Windows को डाउनलोड तो कर लोगे लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं कर पाओगें अगर यह सभी सिस्टम कम्पलीट हैं तो चलो करते हैं इस Windows 11 को डाउनलोड

Windows 11 Download कैसे करें :-

दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि ऐसे बहुत से डिजिटल क्रेटर हैं जो अपनी पुरानी विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम को हटाकर के नई Windows 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल करना चाहते हैं।

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Windows 11 का ‘इनसाइडर प्रीव्यू’ वर्जन आया है आप Windows 11 Download दो प्रकार से कर सकते हैं या Install कर सकते हैं।

दोस्तों आप इस Windows 11 को डायरेक्ट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी डाउनलोड कर सकते हो अब आप सोच रहे होंगे कि डायरेक्टर किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं।

तो फ्रैंड्स जब आप अपने कंप्यूटर PC को अपडेट करोगे तो वही से आप Windows 11 Download एवं Install कर सकते हैं लेकिन दोस्तों इस Windows को अपडेट करने के लिए आपके पास एक हमेशा एक्टिवेट रहने वाला PC होना चाहिए तभी आप अपनी पुरानी Windows 10 को नई Windows 11 में अपडेट कर पाओगे।

फ्रैंड्स मैं आपको Windows को अपडेट करने का पूरा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप बिलकुल आसानी से अपनी पुरानी विंडोज को नई विंडोज में अपडेट कर सकते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को चालू करना होगा

चालू होने के बाद आपको राइट साइड की तरफ़ नीचे की ओर एक कॉर्नर दिया गया होगा तो आपको वहां पर जाकर के Notification के I-Con पर क्लिक करना होगा और फिर उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सेटिंग्स में जाना होगा।

तो सेटिंग्स में जाने के बाद आपको वहाँ पर “Update & Security” का ऑप्शन दिखाई देगा तो फिर आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर उसके बाद आपको वहां एक और ऑप्शन मिलेगा जो “Check For Updates” का ऑप्शन होगा तो आपको उस पर क्लिक करके थोड़ी देर तक इंतजार करना होगा

तो फिर आपको वहां पर Windows 10 को Windows 11 में अपडेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप यहाँ से Windows 11 को डाउनलोड करके Install कर सकते हो.

तो दोस्तों मेरे हिसाब से Windows 11 को डाउनलोड करने का और उसे इनस्टॉल करने का यही सबसे अच्छा और आसान तरीका है।

लेकिन दोस्तों अगर आप इस तरीके से Windows 11 को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो इसको डाउनलोड करने का एक तरीका है वह तरीका यह है कि आप अपने कंप्यूटर के लिए डायरेक्टर Windows 11 को खरीद सकते हैं और उसे अपने कंप्यूटर के सिस्टम में Install कर सकते हो.

अब बात यह आती है कि इसको डायरेक्टर खरीदे कहा से तो उसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के स्टोर पर जाना है आप वहां से उसको खरीद सकते हैं आपको वहाँ पर बहुत सारे PC मिल जाएंगे Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के

अगर दोस्तों आप माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर पर नही जा सकते हैं तो आप इसको Download भी कर सकते हो तो Windows 11 Download करने के लिए आपको बूटेबल होने की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित कहीं और रखना होगा।

तो दोस्तों मेरे हिसाब से आप सबसे बेस्ट तरीके को ही चुनिए जिसमें ज्यादा झंझट ना हो डाउनलोड करने के लिए जैसे कि आप इसे अपडेट करके भी इनस्टॉल कर सकते हैं यह सबसे बेस्ट तरीका है या फिर आप इसे खरीद कर इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन इसको खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं अब पैसे कितने देने होंगे वह उसके वर्जन पर निर्भर करता है।

Conclusion :-

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी एवं समझ में आयी होगी की Windows 11 Download कैसे करें अगर फिर भी आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप अपने सवालों को हमसें कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते हो और हम आपके सवालों का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।(धन्यवाद) जय हिंद जय भारत

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button