Electricians Tips & TricksGames

World Cup 2022 – जाने भारत पाकिस्तान का हाईवोल्टेज महामुकाबला कब है?

World Cup 2022 Me India vs Pakistan Cricket Match Kab Hai – टी20 विश्व कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है जिसमे वर्ल्ड की 12 टीमें हिस्सा ले रही है. वर्ल्ड कप की शुरूवात 16 अक्टूबर से हो चुकी है जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। world cup में पहला मैच श्रीलंका और नबीबिया के बीच खेला गया।

एशिया कप 2022 भारत vs पाकिस्तान का मैच कब है?

लेकिन दोस्तों अब इस टूर्नामेंट मे भारत और पाकिस्तान की टीम भी आमने सामने आएगी फिलहाल आप सभी को बता दे कि जिस दिन इंडिया और पकिस्तान का मेच होता है उस दिन हम सभी क्रिकेट प्रेमियों में बहुत जोश और उत्साह रहता है। इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान की टीम पहली बार आमने सामने आ रही है।

भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जिसमे कई तरह के खेल खेले जाते हैं लेकिन भारत में जितना ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है शायद ही इतना अधिक पसंद किसी और दूसरे खेल को किया जाता हो. भारत में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या करोड़ो मे है।

जब जब भारत पाकिस्तान का मेच होता है तब तब क्रिकेट स्टेडियम खचा खच भर जाता है इंडिया के लोग किसी और दूसरे मैच को देखे या न देखे लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच को देखने के लिये अपना काम काज भी छोड़ देते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंडिया vs पाकिस्तान का मेच कितना इंट्रस्टिंग एवं रोमांचक होता है।

लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है विश्व कप 2022 में भारत बनाम पकिस्तान का मेच कब है अगर नहीं पता तो हम इस लेख मे इसी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि India Pakistan का Match कब है. तो आइये साथियों बिना देरी किये जनते हैं भारत और पकिस्तान का मैच किस दिन को है।

T20 World Cup 2022 में भारत पाकिस्तान का मैच कब है?

जब भी India vs Pakistan Ka Match हो या फिर कोई अन्य दूसरा खेल हो. जब भी हिन्दुस्तान और पाकिस्तान आमने सामने आते हैं उस दिन हम सभी भारतीयों मे एक अलग तरह की खुशी रहती है उस दिन को हम सब एक त्यौहार की तरह सेलेब्रेट करते हैं।

तो आप जानना चाहते हैं कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के टूर्नामेंट मे वह दिन कब है जब भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की क्रिकेट टीम एक दूसरे के आमने सामने आयेगी।

साथियो बता दे कि वर्ल्ड कप 2022 में भारत पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर यानी की आज ही के दिन रविवार को दोपहर के 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो अगर आप इस मैच को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं तो अभी से इस मैच की टिकिट बुक कर लीजिये क्योंकी बाद में आपको शायद टिकिट न मिले।

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ कि इस मेच की टिकिट बहुत जल्द बुक हो जाती है इसलिये आप बिना देरी किए अभी इस महासंग्राम मैच की टिकिट बुक कर लीजिए। तो आपको पता चल गया होगा कि भारत पाकिस्तान क्रिकेट टीम का महासंग्राम मुकाबला कब है।

तो साथियो अभी से आप लोग इस मेच की तैयारी कर लीजिये मतलब की आपके जो भी काम हो वो सब अभी खत्म कर लीजिए ताकि आज के दिन आप इस महासंग्राम मुकाबले का आराम से आनंद ले सको।

हमने नीचे इंडिया पाकिस्तान टीम की संभावित Squads के बारे में बताया है। इससे पहले यदि आप जानना चाहते हैं कि विश्व कप 2022 के सभी मेचो को फ्री में कैसे देखे तो नीचे लिंक पर क्लिक करें

Read More – विश्व कप 2022 के सभी मैचों को फ्री में देखने का सबसे आसान तरीका – जानिये

Read More – आज का महासंग्राम मुकाबला भारत पाकिस्तान का मैच फ्री में कैसे देखे? इस बारे में जानने के लिये क्लिक करे

T20 World Cup 2022 (India Team Squads)

BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का घोषणा कर दी है जिसमे कई बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को Tram में शामिल किया गया है. आइये उन खिलाड़ियों के नाम जानते हैं जिनको विश्व कप 2022 की स्क्वाड्स में शामिल किया गया है।

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. लोकेश राहुल (उप कप्तान)
  3. विराट कोहली (बेस्टमैन)
  4. सूर्याकुमार यादव (बेस्टमैन)
  5. ऋषभ पंत (बेस्टमैन, विकिट कीपर)
  6. दिनेश कार्तिक (बेस्टमैन, विकिट कीपर)
  7. दीपक हूडा (ऑलराउंडर)
  8. हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर)
  9. अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)
  10. रविचंद्र अश्विन (ऑलराउंडर)
  11. भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज)
  12. युजवेंद्र चहल (गेंदबाज)
  13. हर्षल पटेल (गेंदबाज)
  14. अक्षदीप सिंह (गेंदबाज)
  15. जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज)

हमने आपको टीम इंडिया की संभावित Squads के बारे में बताया है हो सकता है इसमें कुछ और बदलाव भी हो सकते हैं इसलिए इस Squads को बाद में बदला भी जा सकता है लेकिन BCCI के अनुसार यह 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गयी है।

T20 World Cup 2022 (Pakistan Team Squads)

पाकिस्तान क्रिकेट ने भी अपनी क्रिकेट टीम Squads की घोषणा कर दी है, pak की team में भी कई जाने माने खिलाड़ियों को शामिल किया है. तो आइये जनते हैं पाकिस्तान Team की Squads के बारे में –

  1. बाबर आजम (कप्तान)
  2. शदाब खान (उप कप्तान)
  3. शान मसूद (बेस्टमैन)
  4. आसिफ अली (बेस्टमैन)
  5. हैदर अली (बेस्टमैन)
  6. इफ्तिखर अहमद (बेस्टमैन)
  7. मोहम्मद रिजवान (विकिट कीपर)
  8. खुशदिल शाह (ऑलराउंडर)
  9. मोहम्मद नवाज (ऑलराउंडर)
  10. मोहम्मद वशिम (गेंदबाज)
  11. नसीम शाह (गेंदबाज)
  12. सहीन शाह अफरीदी (गेंदबाज)
  13. उसमान कादीर (गेंदबाज)
  14. हरीश रउफ (गेंदबाज)
  15. मोहम्मद हसनैन (गेंदबाज)

हमने पाकिस्तान टीम की आपको संभावित Squads के बारे में बताया है हो सकता है इसमें बाद मे अहम बदलाव भी किये जा सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार ये 15 खिलाड़ियों की Squads जारी की गयी है।

FAQs

प्रश्न – एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को हुए भारत पाकिस्तान के पहले मैच मे कोन सी टीम जीती थी?

उत्तर – साथियो एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को हुये इंडिया पाकिस्तान के मैच मे भारत ने पाकिस्तान को 5 विकिट से हराया था और इस एशिया कप 2022 टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत हासिल की थी।

प्रश्न – एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट मे 28 अगस्त को खेले गये India Pakistan मैच का पूरा हाल क्या है?

उत्तर – Asia Cup 2022 में 28 अगस्त को खेले गये इंडिया पाकिस्तान के मैच ने भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसमे पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 147 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी थी और इंडिया टीम को 148 रनों का एक सम्मान जनक लक्ष्य दिया। और फिर जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी आयी तो भारत ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही प्राप्त कर एक बड़ी जीत हासिल की।

प्रश्न – भारत vs पाकिस्तान का मेच कब है वर्ल्ड कप 2022 में?

उत्तर – भारत पाकिस्तान का मेच विश्व कप 2022 मे 23 अक्टूबर यानी की आज ही के दिन रविवार को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम मे है।

प्रश्न – भारत ने कितनी बार T20 World Cup का किताब जीता है?

उत्तर – भारत ने अभी तक सिर्फ 1 ही बार T20 World Cup का किताब जीता है।

प्रश्न – पाकिस्तान ने अभी तक कुल कितनी बार विश्व कप का किताब जीता है?

उत्तर – पाकिस्तान ने अभी तक सिर्फ 1 बार ही विश्व कप पर कब्ज़ा किया है यानि की फाइनल किताब जीता है।

Conclusion

इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी को पता चल गया होगा की विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Cricket Match) कब है इसके अलावा हमने इंडिया टीम की Squads और पाकिस्तान की टीम की Squads के बारे में भी बताया है।

यदि आप सभी के लिए यह जानकारी यूजफुल रही हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिये जो क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button