Amazon से पैसे कैसे कमाये? 2024 में (3 बेस्ट तरीके)

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अभी तक हमें कोरोना महामारी की खबरें ही सुनाई दे रही हैं जिससे हम आप काफी घबरा रहें हैं कोरोना महामारी लोगों के लिए ना केवल खतरा बनी है बल्कि इस महामारी ने पूरी दुनिया के बहुत से लोगों की रोजी रोटी भी खत्म कर दी है जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है।

जिसके कारण हमारे देश में बेरोजगारी बड़ रही है तो ऐसी स्थिति में अच्छे अच्छे पढ़े लिखे व्यक्ति भी कम सेलरी में भी नौकरी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन आज के इस लेख में मैं आप सभी को amazon से पैसे कमाने के बारे में बताने वाला हूँ।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अभी तक आप लोगों ने घर बैठकर Amazon से केवल online पैसे खर्च कर के सामान ही खरीदा होगा लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों को पता है की आप Amazon से पैसा भी कमा सकते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में आप बहुत ही सरल और अच्छे तरीके से जानने वाले हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता होगा कि Amazon दुनिया का सबसे बड़ा और भरोसेमंद online मार्केट, स्टोर है जो स्टोर के अलावा भी कई ऐसी Service भी provide करता है जितनी भी दुनिया की Shopping साइटें होतीं हैं वो सभी साइटें अपने कस्टूमरों की संख्या को बढ़ाने के लिए कई ऐसे तरीकों को अपनाती है।

जैसे – Affiliate Marketing जो सबसे लोकप्रिय तरीका है Amazon Compony भी अपने Custumer की संख्या को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल करती है।

अगर आपको भी पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है और काम की तलाश भी कर रहे हो तो अगर आपको Affiliate Marketing की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप Affiliate Marketing से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जिससे आप अपने स्वयं का खर्च उठा सकते हैं। लेकिन अब आपके दिमाग में सवाल आया होगा कि Affiliate Marketing क्या और इसे किस प्रकार से करते हैं।

Affiliate Marketing क्या है? और इसे किस प्रकार कर सकते हैं

Amazon Company का Affiliate Marketing प्रोग्राम ऐसा बनाया गया है कि आप इससे घर बैठकर के बहुत ही आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए जिसकी मदद से आप शुरुआत कर सको।

और जब बाद में आपका Business बड़ा हो जाता है तो इसके लिए आप Laptop या PC का उपयोग भी कर सकते हैं जिसकी सहायता से आपका काम और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

Amazon से केवल Affiliate Marketing से ही पैसे नहीं आते हैं इससे पैसे कमाने के और भी कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते उन महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में जिनसे हम आप अच्छे पैसे कमा सके।

उन महत्वपूर्ण तरीकों को जानने से पहले इसे जरूर पढ़ें – दोस्तों अगर आप Amazon से जुड़े हैं और उसके साथ काम करते हैं तो आपके लिए यह एक प्रकार का Business है इस Business से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें ज्यादातर online काम करना होता है जिसे हम अपने घर में कहीं पर भी बैठकर आसानी से कर सकते हैं। अब बात करते हैं उन महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

Amazon Company में नौंकरी करके

How To Get Job In Amazon Company – कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक हमारी हर जरूरत का सामान यहाँ मिलता है और यह एक विदेशी कंपनी है इस कंपनी के मालिक का नाम ‘Jeff Bezos’ है Amazon कंपनी पूरी दुनिया के 35 से भी ज्यादा देशों में चलती है हमारे भारत देश में इस कंपनी का हेड ऑफिस हैदराबाद में है।

तो ऐसे में Amazon जैसी Company में नॉकरी करने का इरादा हम आप भी रखते होंगे और इस कंपनी में नॉकरी पाने का तरीका भी ढूंढते होंगे। Amazon Company में नॉकरी कैसे प्राप्त करे और इससे पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं।

अगर आप इस कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको amazon.in में जॉब के लिए अप्लाई करना पड़ेगा इसके लिए आपको कोई डिग्री का होना जरूरी नहीं है अगर आपके पास डिग्री है तो और अच्छी बात है इस कंपनी में आप किस प्रकार की जॉब कर सकते हैं वो मैं आपको यहां पर बताते हैं।

  • डिलीवरी बॉय की जॉब इसको करने के लिए आपके पास एक मोटरसाइकिल यानी बाइक होनी चाहिए।
  • इंजीनियरिंग की जॉब कर सकते हो लेकिन इस जॉब के लिए आपको ग्रैजुएट होना जरुरी है।
  • डेटा इंट्री की जॉब कर सकते हैं इन सब के लिए आपको इन्हीं के हिसाब से ग्रेजुएशन करना होगा।
  • डिजिटल मार्केटिंग की जॉब कर सकते हैं।
  • Costumer केयर की जॉब कर सकते हैं।

ऐसी बहुत सी जॉब्स हैं जो Amazon Company देती है अब बात करें सैलरी की, तो दोस्तों ये कंपनी सैलरी बहुत तगड़ी देती है जैसी आपकी जॉब होगी उसी के आधार पर आपको सैलरी मिलती है यह कंपनी आपके टैलेंट के हिसाब से आपको जॉब और सैलरी देती है जैसे आपको बहुत अच्छी इंलिश आती है और हर काम को बहुत जल्दी कर लेते हो ऐसे बहुत से टैलेंट होते हैं।

Amazon से पैसे कमाने के तरीके

साथियो Amazon Se Paise Kaise Kamaye ऐसे बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप ऐमज़ॉन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. वह तरीके निम्नलिखित हैं –

  1. Affiliate Marketing
  2. डिलेवरी बॉय
  3. ऐमज़ॉन पर सामान बैचकर

1. एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस कंपनी के एफिलिएट program से जुड़ना होगा इसका मतलब आपको इस कंपनी में Affiliate Marketing का एक नया खाता बनाना होगा फिर इसके बाद कंपनी के Products को बेचना होता है।

2. डिलेवरी बॉय बनकर

हमारे देश में Online शॉपिंग करने वाले लोगों की संख्या बड़ रही है तो ऐसे में आप E-Commerce (ई-कॉमर्स) जैसी कंपनियों को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको क्या करना होता कि जैसी किसी व्यक्ति ने Amazon कंपनी या और अन्य कंपनियों के Online प्रोडक्ट खरीदे।

तो वो कंपनियां E-Commerce जैसी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट दे देती हैं और वह ई-कॉमर्स कंपनी अपने इम्प्लॉई को दे देती है और वह इम्प्लॉई उस प्रोडक्ट को उस व्यक्ति तक पंहुचा देता है जिसने उसे ऑर्डर किया था।

Google से मिली जानकारी के आधार से हमारे देश में 55% से भी अधिक खरीददारी Online होती है जिसका उद्देश्य यह है कि आप Amazon के Delivery बॉय बनकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

3. ऐमज़ॉन पर सामान बेचकर

कुछ ऐसे product होतें हैं जो हमें सिर्फ Offline ही मिलते हैं तो ऐसे में इन प्रोडक्ट को आप ऑफलाइन खरीदकर बेंच सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon सैलर प्रोग्राम से जुड़ना होगा तब जाके आप अपने offline सामान को Amazon सैलर पर ऑनलाइन बैंच सकते हैं। और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Conclusion

हमने इस लेख में आपको एमाजोन से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके बताये हैं जिनसे आप अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हो. तो हम आशा करते हैं कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी जानकारी आप लोगों को पसन्द आई होगी एवं पता चल गया होगा की ऐमज़ॉन से पैसे कैसे कमाते हैं।

अगर आपका ऐमजॉन से पैसे केसे कमाये इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप उस बारे में हमसे जरूर पूछे हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी करेंगे। अगर आप Amazon कंपनी मे नौकरी पाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस Amazon कम्पनी का मालिक कोन है तो इस विषय पर हमने अलग से पोस्ट लिखा है जिसका लिंक नीचे है.धन्यवाद

इन्हे जरूर पढ़े –

Amazon कंपनी मे नोकरी केसे मिलेगी? जानिये पूरी जानकारी

Amazon किस देश की कंपनी है और इसका मलिक कोन है? जानिए 

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें जानिए पूरी जानकारी 

Leave a Comment