Internet Kya Hai – इंटरनेट यानी दुनिया के अनेकों कम्प्यूटरों का एक दूसरे से जुड़े रहना होता है Internet पर आपको एक Click पर दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है जिसके कारण दुनिया बहुत छोटी लगने लगी है।
इंटरनेट क्या है एवं इंटरनेट का महत्व, इंटरनेट की खोज किसने की एवं इंटरनेट का इतिहास इन सब की पूर्ण जानकारी आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत सिंपल और सरल शब्दों में देने वाला हूँ।
आज के दौर में इंटरनेट व्यापार से लेकर कम्युनिकेशन, Banking, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन व मनोरंजन का प्रमुख साधन बन गया है। तो आप समझ सकते हैं की आज के समय में इंटरनेट के बिना हम सब का जीवन कुछ भी नहीं हैं।
Table of Contents
Internet Kya Hai
इंटरनेट दुनियाभर के एक दूसरे कंप्यूटरों नेटवर्क का जाल है Internet में सभी नेटवर्क एक दूसरे से जुड़े रहते हैं यह एक ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क होता है जो बहुत से प्रकार की जानकारी एवं संचार सुविधाएं उपलब्ध करता है जो Router और Server के द्वारा दुनिया भर के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम करता है।
अगर हम इसे सरल भाषा में कहें तो सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए (IP Protocol) के द्वारा दो से अधिक कंप्यूटरों के मध्य स्थापित संबंध को Internet कहते हैं इंटरनेट असल में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है।
इंटरनेट जब बना था तब उसे The Galactic Network कहा जाता था लेकिन अब इंटरनेट का पूरा नाम है Inter-Connected Network है इसे हिंदी में कहें तो इंटेरनेशनल नेटवर्क ये दुनिया भर के कंप्यूटरों को वेब सर्वर के माध्यम से आपस में जोड़ कर रखता है।
Internet का अविष्कार कब और किसने किया
दोस्तों इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है समय ऐसा आ गया है कि इंटरनेट के बिना हम अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं लेकिन क्या आपके दिमाग में यह सवाल आया है कि इंटरनेट का अविष्कार कब और किसने किया था।
Internet का अविष्कार एक समय में किसी एक व्यक्ति के द्वारा नही हुआ था इसका अविष्कार समय के अनुसार हुआ इसके विकास में बहुत से वैज्ञानिकों का समय और योगदान रहा है Internet की शुरुआत सन 1962 में अमेरिका के J.C.R. Licklider द्वारा हुई थी।
सन 1960 के दशक में अमेरिका और रूस के बीच आतंक चल रहा था अमेरिका को डर था कि रूस उसके ऊपर परमाणु हमला ना कर दे इसलिए अमेरिका एक ऐसा नेटवर्क बनाना चाहता था जिससे वो अमेरिका के सारे कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ सके।
साल 1962 में सर J.C.R. Licklider ने एक संस्था बनाई जिसका नाम उन्होंने DARPA रखा इस संस्था के द्वारा उन्होंने एक नेटवर्क बनाया जिसका नाम उन्होंने Intigletic Network रखा जिसका मकसद अमेरिकी डिफेंस सिस्टम के कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटरों से जोड़ना था ताकि उनके सीक्रेट massage को जल्दी और सीक्रेट तरीके से भेजा जा सके.
इस नेटवर्क को बनाने में सर J.C.R. Licklider का साथ दिया Robert Tailor ने जिन्होंने सन 1962 में कंप्यूटर का एक Intigletic Network बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर निरंतर काम काम चलता रहा।
सबसे पहले Internet की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग की (ARPA) यानी Advance Research Projects Agency के द्वारा हुई थी जिसके कारण इस तकनीक को ARPANET का नाम दे दिया गया था अर्पनेट में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को जोड़ने के लिए (नेटवर्क कंट्रोल प्रोटोकॉल NCP) का उपयोग किया था।
Internet का इतिहास क्या है
Internet एक ऐसा शब्द जिसके बिना अब शायद जीना भी मुश्किल हो गया है क्या आपने कभी सोचा है कि आज कल के जमाने में अगर एक दिन या एक घंटा के लिए Internet बन्द हो जाएगा तो क्या होगा।
Internet के सिर्फ एक मिनिट बंद हो जाने से पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नुकसान तो होगा ही लेकिन इसके साथ साथ कई तरह की बर्बादी को भी देखना पड़ सकता है इसीलिए बिना Internet के जीना भी बहुत मुश्किल हो गया है एक आम आदमी अपनी आम जिंदगी को Internet के सहारे ही अपनी जिंदगी थोड़ी बहुत खास बना लेता है।
दोस्तों कहते हैं कि आवश्यकता ही अविष्कार को जन्म देती है जी हां ये बात बिल्कुल सही है इंटरनेट की खोज के इतिहास पर Internet का इतिहास कुछ ज्यादा पुराना है सन 1962 में अमेरिका और रूस के बीच कॉल्ड बर्ड के कारण ही तेज गति से सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए इस तकनीक को बनाया गया था। इसी तकनीक का उपयोग करके एक Network की खोज हुई थी जिसे हम आज Internet के नाम से जानते हैं।
वैसे तो आप सभी लोग भी Internet का काफी उपयोग करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर यह इंटरनेट बना कैसे हैं तो दोस्तों आपके मन में कभी न कभी ऐसे सवाल जरूर आते होंगे तो चलिए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब बताते हैं।
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई
भारत में इंटरनेट की शुरुआत आज से छब्बीस वर्ष पूर्व 15 अगस्त 1995 में हुई थी वैसे तो हमारे भारत देश में Internet की शुरुआत 14 अगस्त 1995 को ही हो गई थी लेकिन सुविधा जनक रूप से भारत में Internet की शुरुआत 15 अगस्त 1995 को ही हुई थी जिसे BSNL द्वारा Start किया गया था।
हमारे भारत देश में जब Internet की शुरुआत हुई थी तब इसकी स्पीड मात्र 7-10kbps हुआ करती थी हमारे देश में Internet का उपयोग कुछ महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए किया जाता था।
हालांकि अब ऐसा कुछ नहीं है आज के दौर में हर व्यक्ति के हांथो में Internet पहुंच गया है जिसमे चिकित्सा, Business, पढ़ाई, Goverment के कामों आदि से लेकर प्रत्येक कार्यों में Internet का उपयोग किया जाता है।
दुनिया में इंटरनेट की शुरुआत कहाँ से हुई
इंटरनेट की कहानी बहुत ही मजेदार और दिलचस्प है इंटरनेट की शुरुआत एक लड़ाई की वजह से हुई थी 4 अक्टूबर 1957 को धरती पर एक अद्भुत घटना घटी जिसने पूरी दुनिया को बदलने का एक रास्ता दिखा दिया इसी दिन शोभयासन ने दुनिया का पहला मैन मेड यानी इंसानों द्वारा बनाया गया एक सेटेलाइट लॉन्च किया था दुनिया के पहले सेटेलाइट का नाम स्पूतनिक था।
यह खबर बहुत तेजी से पूरी दुनिया भर में फेल गई परन्तु अमेरिका को इस खबर से बहुत हैरानी हुई क्योंकि अमेरिका भी काफी समय से दुनिया का मानव निर्मित सेटेलाइट बनाने में लगा हुआ था लेकिन शोभयासन ने अमेरिका से पहले ही मानव निर्मित सेटेलाइट बना दिया।
इसी कारण दोनों देशों के बीच थोड़ी नोंक झोंक शुरू हो गई और दोनों देशों के बीच एक कोल्ड बाल्ड शुरू हो गया 1957 में अमेरिका के राष्ट्रपति ने शोभयासन के साथ हुई नोंक झोंक के बाद उन्होंने 1958 में एक एजेंसी का निर्माण किया जिसका नाम DARPA था इस एजेंसी को देश की तकनीकी ताकत को ज्यादा तेजी से बढ़ाने के लिए बनाया गया था। Internet Kya Hai
इंटरनेट काम कैसे करता है
आज के समय में हम अपने देश में एक दिन बगैर खाना के रह सकतें हैं लेकिन Internet के बिना एक घंटे भी नहीं रह सकते हैं परंतु दोस्तों आप लोगों ने कभी ये सोचा है कि यह इंटरनेट काम कैसे करता है।
इंटरनेट का Owner कौन है कैसे हमें इंटरनेट में स्पीड मिलती है किसी को कम स्पीड मिलती है किसी को ज्यादा स्पीड मिलती और ये इंटरनेट हम तक पहुँचता कैसे हैं तो ऐसे सवाल आप सभी के हम में जरूर आते होंगे तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के बारे में Internet Kya Hai
इंटरनेट कैसे काम करता है आप जो अभी यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं वो आप तक पहुंचने के लिए Google सेंटर डेटा से हजारों किलोमीटर की दूरी तय करता है तो आइए दोस्तों जानते हैं कि असल में इंटरनेट काम कैसे करता है।
एक डेटा सेंटर जो आप हम सब से हजारों किलोमीटर की दूरी पर हो सकता है माना कि जैसे आपने कोई भी वीडियो बनाकर YouTube या कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया, तो डेटा सेंटर उस वीडियो को अपने भीतर संग्रहित कर लेता है।
अब आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि यह वीडियो हम तक कैसे पहुँचता है तो Google डेटा सेंटर उस वीडियो को हम तक एक सेटेलाइट के द्वारा पहुँचाता है।
दोस्तों अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो सोचते हैं कि इंटरनेट सेटेलाइट के द्वारा चलता है तो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं हांलाकि Internet को सेटेलाइट के द्वारा भी चलाया जाता है।
परंतु आप हम पूरी दुनिया जिस Internet का इस्तेमाल करते हैं वो सेटेलाइट के द्वारा नही चलाया जाता है इंटरनेट Opticle Fibres Cable के द्वारा हम आप पूरी दुनिया तक पहुँचता है। दोस्तों हम आप जिस Internet का इस्तेमाल करते हैं वो इंटरनेट हम तक तीन कंपनियों से होकर पहुँचता है वो तीन कंपनियां निम्नलिखित हैं –
- Tier1
- Tier2
- Tier3
Tier 1 – टियर 1 वह कंपनी होती है जिसने Opticle Fibres Cable के Network को समुद्र के भीतर से पूरी दुनिया भर में फैला कर रखा है इसी Opticle Fibres Cable के द्वारा पूरे विश्व के सर्वर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और फिर हम आप इन्ही Opticle Fibres Cable के द्वारा इंटरनेट चलाते हैं।
Tier 2 – टियर 2 में वे कंपनियां आती हैं जो टेलीकॉम से जुड़ी होती हैं जैसे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन जिओ आदि जिनके माध्यम से Internet हम आप तक पहुँचता है और फिर हम इंटरनेट का आनंद लेते हैं।
Tier 3 – टियर 3 में हमारे आस पास के यानी लोकल एरिया की छोटी छोटी कंपनियां आतीं हैं अब दोस्तों ऐसा होता है कि टियर 3 की कंपनी टियर 2 से Data खरीदती है और टियर 2 की कंपनी टियर 1 की कंपनियों से GB के हिसाब से Data खरीदती है और फिर हम आप टियर 2 की कंपनी से Data खरीदते हैं।
दोस्तों Internet कैसे काम करता है एवं Internet हम आप तक कैसे पहुँचता है इसके बारे में आपको पता चल गया होगा अब हम आपको internet के लाभों के बारे मे बताने वाले हैं।
इन्हे पढ़े –
इंटरनेट कैसे काम करता है जानिए पूरी जानकारी यहां से
इंटरनेट का मलिक कोन है जाने पूरी इन्फॉर्मेशन यहाँ से
Internet के लाभ क्या हैं
इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञान वर्धक बनाया है।
इंटरनेट से हम व्यापार को बड़ा रहे हैं।
इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे ही किसी को कही पर आसानी से पैसे भेज सकते हैं।
इंटरनेट से घर बैठकर हम पैसे भी कमा सकते हैं।
इंटरनेट की सहायता से हम देश विदेश की खबरों को देख सकते हैं।
इंटरनेट के द्वारा हम जिंदगी जीने का तरीका सीख रहे हैं।
इंटरनेट से हम मनोरंजन भी कर सकते हैं।
इंटरनेट की सहायता से हम आप किसी जानकारी को दूसरे इंसान तक आसानी पहुंचा सकते हैं।
इंटरनेट की मदद से हम एक दूसरे व्यक्ति से वीडियो कॉल बात भी कर सकते हैं चाहे वो व्यक्ति विदेश में ही क्यों न हो।
इंटरनेट की सहायता से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
आखिरी शब्द :-
हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी जिसमें आपको पता चल गया होगा की Internet Kya Hai और ये कैसे काम करता है एवं इसका इतिहास क्या है। यदि अभी आपके मन में कोई डाउट या सवाल है तो आप हमसे उसके बारे में कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे।
यदि वास्तव में आप सभी यह जानकारी अच्छी लगी है तो मेरी आप सभी से एक छोटी सी रिक़्वेस्ट है की आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करे जो Internet Kya Hai इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो आज के लिए बस इतना मिलते हैं अगले नए टॉपिक साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए। धन्यवाद
इसे भी पढ़िए –