Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन कौन से खिलाड़ी ने बनाए – जानिए
Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन कौन से खिलाड़ी ने बनाए - जानिए
आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को हमारा नमस्कार स्वागत है आपका आज के इस लेख में जिसमे आप जानोगे की Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन कौन से खिलाड़ी के है. Top 10 लिस्ट के माध्यम से बताएंगे। यदि आप क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने हैं तो आपको यह पता ही होगा की 26 मार्च 2022 से टाटा आईपीएल का शुभारंभ हो चुका है. आईपीएल 2022 का ये 15वा सीजन है जिसमे 10 टीमों ने हिस्सा लिया है।
हर वर्ष की भांति सभी टीमों ने अपना दमखम दिखाना स्टार्ट कर दिया है हालाँकि हर साल के ipl से हटकर आपको इस साल के आईपीएल में बहुत से बदलाव देखने को मिलें होंगे जैसे की हर साल IPL में 8 टीमें खेलती थी लेकिन इस साल के IPL में दस टीमें खेल रही है जिससे ipl देखने का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है जिसमें आपके पसंदीदा खिलाडी अलग अलग टीमों खेलते दिखेंगे।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी जानने वाले हो की टाटा आईपीएल 2022 में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए यदि आप Tata आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन किन खिलाड़ियों के उनकी लिस्ट जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढ़े. इस लेख को पढ़ने मे आप सभी को बहुत ही ज्यादा रोमांच आने वाला है तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आगे की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं की Tata IPL 2022 में सबसे अधिक रन किन खिलाड़ियों ने बनाए है।
Tata IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन कौन से खिलाड़ी के है :-
वैसे कहा जाये तो जब तक ipl के सभी मैच ख़त्म नहीं हो जाते तब तक ये कहना मुश्किल होगा की टाटा आईपीएल में सबसे ज्यादा Run इस खिलाडी ने बनाए थे. लेकिन हम आपको बता दे की जो खिलाड़ी ipl मे सबसे ज्यादा रन बनाता है तो उस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है।
आपको बता दे की यह Cap आईपीएल शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक एक दूसरे बल्लेबाजों के बीच घूमती रहती है क्योंकी आईपीएल में जितने भी बल्लेबाज होते हैं वो रनों के मामले में एक दूसरे बल्लेबाजों के आगे पीछे होते रहते हैं इसीलिए ऑरेंज कैप इधर उधर बल्लेबाजो के बीच घूमती रहती है। तो दोस्तो आइये अब हम जानेगे टाटा IPL 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की Top 10 List के बारे में –
- Jos Buttler – 17 मैच 863 रन
- KL Rahul – 15 मैच 616 रन
- de Kock – 15 मैच 508 रन
- Hardik Pandya – 15 मैच 487 रन
- Shubman Gill – 16 मैच 483 रन
- David Miller – 16 मैच 481 रन
- Faf du Plessis -16 मैच 468 रन
- Shikhar Dhawan -14 मैच 460 रन
- Sanju Samson – 17 मैच 458 रन
- Deepak Hooda – 15 मैच 451 रन
Read – 2022 टाटा आईपीएल में सबसे अधिक विकिट किस गेंदबाज लिए जानिए
आईपीएल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जबाब :-
सवाल – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फ़ाइनल का किताब कौन सी टीम ने जीता है?
जबाब – आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फ़ाइनल का किताब मुम्बई इंडियन्स ने 5 बार फ़ाइनल जीता है।
सवाल – IPL के इतिहास में ऐसी कौन सी टीमें हैं जिन्होंने अपने पहले ही सीजन में फ़ाइनल का किताब जीता है?
जबाब – आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में फाइनल का किताब अपने नाम किया है।
सवाल – आईपीएल की हिस्ट्री मे अभी तक सबसे अधिक रन कौन से बल्लेबाज ने बनाए हैं?
जबाब – अब तक का IPL के इतिहास में सर्वाधिक Run बनाने वाले बल्लेबाज का नाम Virat Kohli है विराट कोहली का ये Record अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। Virat Kohli ने IPL के इतिहास में अभी तक कुल 223 ipl मैचों की 215 पारियों में 6624 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 5 शतक और 44 अर्धशतक बनाए और Ipl में उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है।
सवाल – आईपीएल 2022 का 15वां सीजन कौन सी टीम ने अपने नाम किया?
जबाब – आईपीएल 2022 का 15वां सीजन IPL के इतिहास में अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस टीम ने जीता है।
सवाल – टाटा IPL 2022 में सबसे अधिक Run कौन से बल्लेबाज ने बनाए?
जबाब – टाटा IPL 2022 में सबसे अधिक Run राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाडी जोस बटलर ने 863 रन बनाये है।
सवाल – Ipl 2021 का सीजन कौन सी टीम ने जीता था?
जबाब – Ipl 2021 का सीजन चैन्नई सुपर किंग्स ने जीता था इस Team के Captain Ms Dhoni थे।
सवाल – आईपीएल के पिछले सीजन मे सर्वाधिक रन कौन से Bastman ने बनाए थे?
जबाब – आईपीएल के पिछले सीजन मे सबसे अधिक रन ऋतुराज गायकबाड़ ने 16 मैचों की 16 परीयों में 635 Run बनाये थे।
सवाल – आईपीएल की शुरुआत कब से हुई?
जबाब – आईपीएल की शुरुआत सन 2008 से हुई थी।
सवाल – IPL का Fulform क्या है?
जबाब – IPL का फुलफॉर्म इंडियन प्रेमियर लीग है।
सवाल – IPL के इतिहास में ऐसी कौन सी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक कोई फ़ाइनल किताब नहीं जीता है?
जबाब – आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाईटेन्स और लखनऊ सुपर जेंट्स ने अभी तक कोई भी आईपीएल किताब नहीं जीता है।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
दोस्तों आज का यह लेख आप सभी को कैसा लगा हमे कॉमेंट करके अवश्य बताए इस आर्टिकल में आपने जाना की Tata IPL 2022 में सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज ने बनाए हमने आपको टॉप 10 की लिस्ट के माध्यम से बताया है यदि वास्तव में आप सभी को आज की ये क्रिकेट आईपीएल से जुडी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों एवं क्रिकेट प्रेमियों को भी शेयर करे जो क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने है Share करने के लिए आप Facebook Whatsapp जैसे सोशल नेटवर्क का इस्तमाल कर सकते हैं।
अगर आपका इस टॉपिक ने जुड़ा कोई सवाल है तो हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर के बता सकते हैं हम आपके कॉमेंट को पढ़कर आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तों ऐसी ही नॉलेज फुल जानकारियों के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट की Notification On कर सकते हैं ताकि हम जब भी कोई नयी जानकारी इस Website पर शेयर करे तो उसकी नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके. धन्यवाद Jay Hind Jay Bharat
Read More –