BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Sim Card किसके नाम रजिस्टर है – ऐसे पता करे?

Sim Card किसके नाम रजिस्टर है - ऐसे पता करे?

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का, आज हम इस आर्टिकल मे बात करेंगे की कोई भी अनजान नंबर किसके नाम पर रजिस्टर है उसके बारे में कैसे पता करे इस विषय पर सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली जिसे अच्छे से पढ़कर आप Sim Card किसके नाम है आसानी से पता कर सकते हो. तो आइए शुरू करते हैं इस कमाल कि इंट्रस्टिंग व यूजफुल जानकारी को

दोस्तो कई बार आपके पास ऐसे बहोत से अनजान नम्बरों से कॉल आता है जो आपको बार बार परेशान करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको उस नंबर के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है की ये किसका नंबर है और किस जगह से कॉल आ रहा है. जिससे आपके दिमाग में सवाल आता होगा की हम इस नंबर की डिटेल कैसे निकाले ताकि हमे उस Number के सही मालिक का पता चल सके.

इस विषय पर पूरी जानकारी जानने के लिये आपको इस लेख को लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा तभी आप पता कर सकोगे कि ये सिम कार्ड किसके नाम पे रजिस्टर है. कई बार तो हम अपने ही सिम कार्ड के बारे में भूल जाते हैं की ये किसके नाम पर रजिस्टर है क्योंकी बहुत से लोगो के साथ होता है ऐसा की वे अपने नाम से सिम न लेकर अपने किसी परिवार के सदस्य के नाम पे ले लेते हैं लेकिन वह बाद में भूल जाते हैं की हमारे mobile में जो सिम कार्ड डला है वो किसके नाम है।

तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदत से आप आसानी के साथ किसी भी मोबाइल नंबर के बारे में पता लगा सकते हो कि यह किसके नाम पे रजिस्टर है, चलिए शुरू करते हैं।

Sim Card किसके नाम रजिस्टर है कैसे पता करे?

अपने मोबाइल फ़ोन में आप जो सिम कार्ड यूज कर रहे हैं उसका ओनर कौन है इसके बारे में पता करना बहोत ही आसान है हालांकि इसके लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। जैसे की आप अपने मोबाइल फ़ोन में jio का सिम इस्तमाल करते हैं तो आपको My Jio App को डाउनलोड करना है जो Google Play Store पर मौजूद है। तो आइये जनते हैं इस App की मदद से सिम कार्ड के ओनर का पता कैसे किया जाता है इन आसान स्टेपो की मदद से

  • सबसे पहले आप my jio app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसमें लॉगिन करेंगे, याद रहे आपको उसी जिओ के नंबर से लॉगिन करना है जिसके मालिक के बारे में आप जानना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप Login कर लेते हो तो आपके सामने इसका home पेज आ जायेगा जिसमें ऊपर की तरफ left side में थ्री लाइन दिख रही होगी तो आप इस थ्री लाइन पर क्लिक करिए।
  • जैसे ही आप Three Line पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने उस नंबर की पूरी डिटेल आ जाती है जहा से आप आसानी से पता लगा सकते हैं की ये सिम कार्ड किसके नाम पे है।

दोस्तो आप इस तरह अपने मोबाइल फोन मे जो सिम यूज कर रहे हैं वह किसके नाम पर है ऐसे पता कर सकते हैं। अब बात यह आती है की हमारे पास जो अनजान नम्बरों से काल आती है वह किसके नाम रजिस्टर है कैसे पता करे. तो चलिये इसके बारे में भी जानते हैं।

अनजान नंबर किसके नाम रजिस्टर है कैसे पता करें?

यदि आपके पास बार बार कोई अनजान से कॉल लगाकर परेशान करता है लेकिन आपको यह पता नहीं है कि वह किसका नंबर है, तो आपको चिंता करने के आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज इस टॉपिक के बारे में हम आपको आसान शब्दों में बताने वाले हैं जिससे आप किसी अनजान नंबर जो आपको बार बार परेशान करता है वह किसके नाम Register आसानी के साथ पता कर सकते हैं।

नोट – किसी भी अनजान नंबर की डिटेल निकालने के बारे में बताने से पहले मैं आप सभी को एक जरूरी व महत्वपूर्ण बात बताना चाहूंगा की आप इस ट्रिक का इस्तमाल अपने किसी पर्शनल काम व किसी भी गलत जगह उपयोग न करे. ये सिर्फ मैं आपको इसलिये बता रहा हूँ की अगर आपको कोई व्यक्ति फ़ोन लगाकर बार बार परेशान करता है या आपके साथ किसी नंबर से कोई फ्रॉड हुआ हो या किसी ने आपको धमकी दी हो इस तरह की कोई भी सुचयोशन हो तो ही आप इस ट्रिक का यूज कीजिये। ताकि उसकी डिटेल निकालकर आप उसकी शिकायत कर सको।

हम आपको एक ऐसी App के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी के भी मोबाइल नंबर के ओनर और वह किस जगह का नंबर है आसानी से चेक कर सकते है हालांकि हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उससे आपको सिम यूजर का नाम व उसकी लोकेशन के बारे में तो पता लग जाएगा परन्तु यह 100 प्रतिशत सही है ये चैक कर पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकी इस App में बहुत से लोग अपनी सही जानकारी न देकर गलत डिटेल भर देते हैं।

लेकिन 80% प्रतिशत से अधिक लोग इसमें अपनी सही डिटेल देते हैं तो आइये जानते हैं इस app से कैसे पता किया जाता है की सिम कार्ड किसके नाम पर है चलिए जनते हैं।

Truecaller से पता करे किसके नाम पे रजिस्टर है नंबर

दोस्तों इस एप्लीकेशन से आपको किसी भी सिम नंबर के पूरी डिटेल पता करने के लिये सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड करना होगा जो आपको गूगल प्ले स्टोर अपर मिल जाएगी। जैसे ही आप इसे Download कर लोगे तो आप आसानी से किसी भी नंबर की डिटेल चेक कर सकते हैं।

हालांकि आज के समय में सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर इस अप्प को अपने मोबाइल मे Install करे रहते हैं लेकिन जिनके Mobile Phone में नहीं वो इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकता है। अब बात यह आती है की इस App की सहायता से कैसे पता करे की यह नंबर इस व्यक्ति के नाम Register है चलिये नीचे स्टेप बाई स्टेप जानते हैं।

  • सबसे पहले आप इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कीजिये।
  • इनस्टॉल हो जाने के बाद इसमें लॉगिन करिये।
  • जैसे ही आप Login कर लेते हो यो आपके सामने इसका Home Page आ जाएगा जिसमे आपके सभी Contect Number दिख रहे होंगे।
  • कॉन्टेक्ट नम्बरों के ठीक ऊपर आपको एक Search Number, Name & More का ऑप्शन मिलेगा तो उस ऑप्शन पे click करके उस नंबर को डालना है जिसके बारे में आप डिटेल निकालना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप किसी नंबर को डालोगे तो आपके सामने वह नंबर किसके नाम से है और किस लोकेशन का पूरी Details आ जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी नंबर की डिटेल्स आसानी के साथ निकाल सकते हो जो बिलकुल सिंपल व सरल प्रोसेस है नंबर से नाम एवं लोकेशन का पता करना। हालांकि दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन मे इस अप्प को इनस्टॉल करके रखते हो तो अगर आपके फोन पे कोई अनजान नंबर से कॉल आता है तो उसकी डिटेल्स बिना सर्च किए आपके सामने आ जाती है।

Conclusion

Sim Card किसके नाम रजिस्टर है – ऐसे पता करे? दोस्तो हमे उम्मीद है की आप लोगो को आज का यह लेख पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको बताया की Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करे इस बारे में पूरी जानकारी दी गयी है जो आप सभी को काफी पसंद आयी होगी और आपके लिये हेल्पफुल रही होगी। अगर फिर भी आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो बिल्कुल निश्चित होकर आप हमसे पूंछ सकते हो हम आपके सवाल का उत्तर देने की पुर्ण कोशिश करेंगे।

यदि वास्तव मे आप लोगों को इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो व आपके लिए यूजफुल रही हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिये जिन लोगों के पास इस तरह के अनजान फ्रॉड व धमकी भरे कॉल आते हैं ताकि वे इस लेख को पढ़कर उस नंबर के बारे में डिटेल प्राप्त कर सके. धन्यवाद

इन्हे भी पढिये –

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button