Blog Monetize Kaise Kare | वेबसाइट मोनेटाइज करने का सबसे आसान तरीका

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने blog को Monetize करना होगा जिसके बारे में आप जरूर जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है आखिर ब्लॉग या वेबसाइट को मोनेटाइज कैसे किया जाता है अगर नही पता तो आज के ये लेख खास आप ही के लिये है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Blog Monetize Kaise Kare (how to monetize blog) यहाँ पर आपको ब्लॉग Monetization से जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है।

दोस्तो आप सभी को सबसे पहले मैं एक जरूरी व महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता दूँ की आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को शुरू से ही Monetization अप्रूवल के लिये भेज सकते हैं लेकिन अगर आप मेरी माने तो अपनी website को शुरू से ही अप्रूवल के लिये मत भेजिए क्योंकी अगर आप ऐसा करते हैं तो Blog का मोनेटाइजेशन का अप्रूवल मिलने के बहुत ही कम चांस रहते हैं।

तो अगर आप बाकई मे अपने ब्लॉग का Approval लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने blog पर 15 से 20 यूनीक आर्टिकल लिखे और आपका ब्लॉग कम से कम एक महीने का होना चाहिए तभी आप मोनेटाइजेशन के लिये वेबसाइट को भेजे।

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके website का approval मिलने काफी अधिक चांस होते है. जब आपको वेबसाइट का Google Adsense Approval मिल जायेगा तो फिर आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर है जो सोचते हैं की Blog मोनेटाइज हो जाने के बाद तुरंत पैसे आने लगते हैं, तो मैं उन सभी को बताना चाहूंगा की जो नये ब्लॉगर ऐसा सोचते हैं वो बिलकुल गलत सोचते हैं।

क्योंकी Website व Blog से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पे अच्छा खासा Traffic आना भी बहुत जरुरी है तभी आप अच्छी खासी कमाई कर पाओगे। तो चलिए दोस्तों जनते हैं की वेबसाइट को Monetize कैसे किया जाता है।

Blog Monetize Kaise Kare

ब्लॉग को मोनेटाइज करना बहोत ही आसान है जिसे आप बिल्कुल आसानी के साथ कर सकते हो. monetize करने के लिए 95% प्रतिशत blogger गूगल एडसेंस का इस्तमाल करते हैं तो मैं भी आपको google adsense के द्वारा Blog को मोनेटाइज कैसे करते हैं इस बारे में बताने जा रहूं हूँ. चलिये शुरू करते है।

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आने लगता है तो आपके दिमाग में यह विचार जरूर आया होगा की ब्लॉग पर आने वाले अधिक ट्रैफिक की मदद से कुछ पैसे कमाए जायें। जी हाँ दोस्तों हर blogger के मन मे ये विचार आता है. लेकिन इसके लिये आपको सबसे पहले अपनी Site को monetize करना होता है. अगर आपको नहीं पता की वेबसाइट को मोनेटीज कैसे करते हैं तो मैं आपको बताता हूँ।

ज्यादातर ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग के मोनेटाइजेशन व उससे पैसे कमाने के लिये विज्ञापन का यूज करते हैं जिसके लिये उनको Google Adsense का अप्रूवल लेना होता है। यदि आपको नही पता की Adsense का Approval कैसे लिया जाता है तो इस लेख को पूरा पढ़िए इसमें हम आपको एडसेंस अप्रूवल लेने के बारे में बेस्ट तरीका बता रहे हैं आइए जानते है।

अपने Blog के लिये adsense approval लेने के लिये आपको सबसे पहले एडसेंस का Account बनाना होगा अगर आपको नहीं पता कि एडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं तो आप Youtube पर जाकर वीडियो देख सकते हैं जिसके लिए आप सर्च करेगे (how to create adsense account) जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने कई सारे वीडियोस आ जाएंगे तो वीडियोस देखकर आप पता कर सकते हो की एडसेंस का एकाउंट कैसे बनाया जाता है।

जब आपका एडसेंस अकाउंट क्रिएट हो जायेगा तो फिर आपको अपने Blog को एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिये रिव्यू में भेजना होगा जैसे ही आप अपने ब्लॉग को एडसेंस अप्रूवल रिव्यू के लिये भेजते हैं तो Adsense की टीम आपके ब्लॉग को अच्छे से चैक (रिव्यू) करती है अगर ऐडसेंस टीम को आपका ब्लॉग सही लगेगा तो वे आपके ब्लॉग का adsens approve कर देंगे।

जैसे ही आपका Blog अप्रूवल हो जायेगा तो आपके ब्लॉग पे आने वाले विज़िटर्स को Adsense के Ads दिखने लगते हैं। दोस्तो आप इस तरह अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं जो बहुत ही आसान प्रोसेस है, आइये अब आगे जानते हैं वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं।

Blog से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा व सबसे अधिक इस्तमाल किया जाने वाला तरीका विज्ञापन जी हां किसी भी blog से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है Advertigement आप अपने वेबसाइट पर विज्ञापन के जरिये अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं हालांकि इसके लिये आपके साइट पर अधिक ट्रैफिक भी आना जरूरी है तभी आप ज्यादा पैसे कमा पाओगे। ब्लॉग व वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Ship

आप इन तीन तरीको से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं हालांकि वेबसाइट से पैसा कमाने के और भी कई तरीके है लेकिन सबसे ज्यादा इस्तमाल किये जाने वाले बेस्ट तरीके यही तीन है जिनके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

गूगल एडसेंस 

ब्लॉग के द्वारा गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिये आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग को ऐडसेंस की मदद से Monetize करना होगा। मोनेटाइज कैसे किया जाता है इस बारे में हमने ऊपर अच्छे से बताया है. एडसेंश आपके ब्लॉग पर आपने वाले विज़िटर्स को ads दिखाता है जिससे अगर कोई विज़िटर Ads पर click करता है तो उसके आपको पैसे मिलते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग

इस तरीके से पैसा अर्न करने के लिये आपके ब्लॉग पर अधिक traffic आना जरुरी होता है क्योंकी इसमें आपको किसी कंपनी के Products बेचवाने होते है जिसके बदले में आपको कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है। लेकिन इसके लिये सबसे पहले आप को किसी Affiliate Marketing प्रोग्राम वाली company के साथ जुड़ना होगा तभी आप इससे पैसे कमा पाओगे। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में यदि अप विस्तार से जानना चाहते है तो नीचे link पे click कीजिये।

स्पॉन्सर्ड शिप

इसमें आपको किसी कंपनी द्वारा Sponsored Ship के लिए किसी Product का विज्ञापन करने के लिए कहा जाता है जिससे आप को उस प्रोडक्ट का अपने ब्लॉग के द्वारा विज्ञापन करना होता है जिसके बदले में कंपनी आप को पैसे देती है। हालांकि दोस्तों ब्लॉग पर आपको बहुत ही कम स्पॉन्सर्ड शिप मिलती है और ये तब मिलती है जब आपका ब्लॉग लोकप्रिय हो जाता है।

FAQs

प्रश्न – ब्लॉग को Monetization के लिये कब भेजना चाहिए?

उत्तर – ब्लॉग को मोनेटाइजेशन के लिए तभी भेजे जब आपका Blog 1 महीने का हो और उस पर कम से कम 20 क़्वालिटी पूर्ण यूनीक आर्टिकल लिखे हो एवं आपका ब्लॉग अच्छे से सेटअप भी होना चाहिए।

प्रश्न – Blogging से ज्यादा पैसा कब मिलता है?

उत्तर – अगर आप Blogging से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निरंतर कम से कम दो साल मेहनत करनी होगी और अपने यूजर्स को सही एवं सटीक इन्फॉर्मेशन देनी होगी तभी आप ब्लॉग्गिंग से ज्यादा पैसा कमा पाओगे।

Conclusion

साथियो आपने आज की इस लेख में जाना की Blog Monetize Kaise Kare 2022 में हमने इस आर्टिकल में Blog Monetization के अलावा Blog से पैसे कैसे कमाए इस बारे में भी बताया है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा इस लेख मे दी गई जानकारी आप सभी काफी पसंद आयी होगी अगर फिर आपका Blog मोनेटाइजेशन से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट मे जरूर लिखे हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

आप सभी प्रिय पाठको से एक निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिये जो यह जानना चाहते है की Blog Monetize Kaise Kare? ताकि वे भी इस लेख को पढ़कर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सके. तो आज के लिये इतना ही मिलते next new टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप सभी अपना अपना बहुत सारा ख्याल रखिए धन्यवाद

Leave a Comment