BloggingInternet TipsMake Money Online

Google Web Stories क्या है? गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाये पूरी जानकारी

Google Web Stories क्या है? गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाये जानिए

गूगल समय समय पर कोई न कोई नया फीचर लॉन्च करता रहता है जैसे की Google Web Stories आप सभी ब्लॉगर के मन कहीं न कहीं यह सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर ये गूगल वेब स्टोरीज होती क्या है और इसे कैसे बनाते हैं एवं स्टोरीज के द्वारा अपने Blog या Website पर ऑर्गनिक ट्रैफिक कैसे ला सकते हैं। यदि आप इन सभी सवालों के जबाब जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो यहाँ पे आपको गूगल Web Stories से जुडी पूरी जानकारी बताई जावेगी।

जैसा की मैंने आप सभी को ऊपर बताया है Google समय समय पे कई सारे नए नए फीचर्स Lonch करता है जिसका लाभ Internet यूजर्स को तो मिलता ही है इसके आलावा जो प्रकाशक हैं उनको भी नये नये फ़ीचर्स का फायदा मिलता है। गुगल के द्वारा किये जाने वाला एक नया व पॉपुलर फीचर है वेब स्टोरीज का, आज का ये लेख वेब स्टोरी के बारे मे लिखा गया है जिसे अच्छे से पढ़कर आप आसानी के साथ इसके बारे में जान सकते है।

गूगल वेब स्टोरीज google के द्वारा launched कीया गया एक बहुत ही बढ़िया Feature है जिसका इस्तमाल अगर कोई ब्लॉगर अपने Blog पे करता है तो उसके Google Adsense एवं गूगल Search Console मे काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलती है. जी हैं दोस्तो यह बिलकुल सही बात है अगर आप इसका इस्तमाल करते हैं तो अपने ब्लॉग व वेबसाइट मे रोजाना का अच्छा खासा organic traffic पा सकते हो और इसके अलावा वेब स्टोरीज मे गूगल एडसेंस के विज्ञापन दिखाकर अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हो।

Google Web Stories क्या है

गूगल वेब स्टोरीज Google के द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन फीचर है जो एक तरह से Visual स्टोरी टेलिंग फॉर्मेट चलता है जहा पे User कंटेंट को विसुअल फॉर्मेट मे देख सकते हैं हालांकि ये गूगल सर्च व Google Discover Feed मे ही User को दिखायी देती है जिसे AMP तकनीकी के माध्यम से संचालित किया जाता है।

आप वेब स्टोरी को ऑडिओ वीडियो टेक्स्ट इमेज आदि के रूप में बना सकते हो. जिस तरह आप Facebook Instagram पे स्टोरी लगाते हैं ठीक उसी प्रकार आप गूगल वेब स्टोरीज़ भी लगा सकते हो। हालांकि जो इंस्टाग्राम व फेसबुक की स्टोरी होती हैं उनकी तुलना में गुगल वेब स्टोरीज काफी अधिक एडवांस्ड होती है क्योंकी इसमें आप Adsense के विज्ञापन दिखा सकते है और अपने किसी आर्टिकल की लिंक दे सकते है आदि बहुत कुछ कर सकते हो।

वेब स्टोरीज़ गूगल के Discover App एवं गूगल सर्च पेज पे इंटरनेट यूजर को उनके इंट्रेस्ट के मुताबिक दिखाई जाती है जिससे कोई भी यूजर इस पर टैब करता है तो ये स्टोरी उनके मोबाइल फ़ोन में Full Screen पर दिखने लगती है जिसके बाद User इसे स्वाइप करके आगे के सभी स्टोरीज को देख लेता है।

साथियो आप सभी की जानकारी के लिये बता दे की गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जो हमेशा अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाते रहने के लिये Google कुछ ना कुछ New अपडेट करता रहता है जिसका एक अहम व इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है गूगल वेब स्टोरिज

हालांकि गूगल ने इस feature को कुछ वर्ष पहले ही लॉन्च किया था तब शुरुआत में इसका नाम Stories of the Web हुआ करता था लेकिन शुरुआत में यह फीचर ज्यादा लोकप्रिय नहीं था परन्तु आज के समय गूगल का ये feature काफी अधिक लोकप्रिय हो चुका है. आज इसे Web Stories के नाम जाना जाता है।

इन्हे भी पढिये –

यूट्यूब और ब्लॉगिंग दोनों मे से सबसे बेहतर कौन है 

ऐमाज़ॉन कंपनी में नौकरी कैसे प्राप्त करे – जानिए 

गूगल एडवर्ड का अकाउंट कैसे बनाते हैं – जानिए 

Google Web Stories कैसे बनाये

दोस्तो गूगल वेब स्टोरी बनाना बहोत ही आसान है बस इसके लिये आपको हमारे द्वारा बताये गये तरीके को फॉलो करना है। इस टॉपिक में हम आपको वेब स्टोरीस कैसे बनाते है इसके बारे में बता रहे हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की web स्टोरीज कैसे बनायी जाती है तो इस टॉपिक को ध्यान से लास्ट जरूर पढ़े. आइये जानते हैं वर्डप्रेस पे वेब स्टोरीज कैसे बनाते हैं।

यदि आपका Blog या Website वर्डप्रेस पे है तो इसमें वेब स्टोरी क्रिएट करना बहोत ही आसान है. गूगल ने वर्डप्रेस पे वेब स्टोरी बनाने के लिये एक plugin launch कीया है जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिये वेब स्टोरीज बना सकते हो। web stories बनाने के लिये नीचे बताये गए स्टेपो को फॉलो कीजिये –

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको WordPress के डैशबोर्ड मे जाना है जहां पर आपको plugins का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो उस ऑप्शन पे जाकर Add New के पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – जैसे ही आप add new पर क्लिक करोगे तो आपके सामने plugins का पूरा Dashboard आ जाएगा जिसमे आपको ऊपर राइट साइड की तरह Search का आइकॉन दिख रहा होगा तो उस सर्च के icon में आपको Web Stories लिखकर Search करना है।

स्टेप 3 – जब आप Web Stories लिखकर सर्च करोगे तो आपके सामने वेब स्टोरीज़ का plugin आ जायेगा। फिर आप उसे Install करके Activate कर ले।

स्टेप 4 – जब आप इस प्लगइन को सही तरीके से इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेते हैं तो आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे Stories का एक अलग से सेक्शन बन जाता है जहा से आपको वेब स्टोरीज़ बनानी होती है।

स्टेप 5 – जब आपके Dashboard में Stories का अलग से ऑप्शन दिखने लगता है तो आप उस पर क्लिक करके Add New Stories के ऑप्शन पे click करके आसानी से एक नयी स्टोरीज बना सकते हो।

दोस्तों इस तरह आप वेब स्टोरीज क्रिएट कर सकते हो जो बहुत ही आसान प्रोसेस है stories बनाने के लिए हालांकि आपको शुरुआत में स्टोरीस बनाने में थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है लेकिन जब आप इसका एक दो बार इस्तमाल कर लोगे फिर आप आसानी से Stories बना लोगे।

इनको भी पढ़े –

Blogging से पेसा केसे कमाये? 3 बेस्ट तरीके जाने 

WordPress पर ब्लॉग/वेबसाइट केसे बनाए पूरी जानकारी

वेब स्टोरीज के फीचर्स

Media – इसमें आप कोई भी Copyright Free फोटो या वीडियो डाउनलोड करके डाल सकते हो।

Text – वेब स्टोरी में आप Text का यूज करके अपनी इमेज एवं वीडियोस पर कुछ भी लिख सकते हो और उनका कलर अपने हिसाब से रख सकते हो।

Third Party Media – इसमें आपको कॉपीराइट फ्री Videos, Images एवं Gif मिलेगे जिनका इस्तमाल आप अपनी web stories में कर सकते हो।

Page Tampletes – इस ऑप्शन में आपको कई सारी बनी बनायी टेम्पलेट दी जाती है जिनका यूज आप web stories क्रिएट करने के लिये कर सकते हैं।

Shapes & Stickers – इसमे आपको कई विभिन्न प्रकार के shapes व stickers मिलेगे जिनका उपयोग आप वेब स्टोरीज़ बनाने के लिये कर सकते हो. Shapes & Stickers का यूज करके आप अपनी web stories को काफी ज्यादा आकर्षित बना सकते हो।

Insert Background Media – इस में आप अपनी स्टोरी के बैकग्राउंड के लिए कोई भी फ्री इमेज व मीडिया का इस्तमाल कर सकते हो।

Change background colors – इसका यूज करके आप स्टोरीस को काफी अधिक अट्रेक्टिव व आकर्षित बना सकते हैं इसमे आप स्टोरीस के Backgraund का कलर अपने हिसाब से रख सकते हो।

New Pages – अपनी स्टोरीज को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको एक स्टोरीज में कम से कम 8 पेज तो बनाने ही होंगे तभी आपकी stories पर ज्यादा ट्रैफिक आने के चांस होते है और इसमें Ads भी अच्छे से दिखते है। इसके आलावा आप इसमे अपने किसी भी आर्टिकल की लिंक जोड़ सकते है।

वेब स्टोरीज बनाने के फायदे

web stories बनाने के दो महत्वपूर्ण फायदे हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है –

  • Organic Traffic
  • Earning

Organic Traffic – यदि आप वेब स्टोरीज बनाते हो तो आपके blog व वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक में काफी अधिक बढ़ोत्तरी होती है जो हर ब्लॉगर चाहता है की मेरे ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा Traffic आये। दोस्तो अगर आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो Web Stories एक बहोत ही अच्छा तरीका है ऑर्गेनिक ट्राफिक बढ़ाने के लिये

Earning – अगर आप अपने ब्लॉग से होने वाली कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए भी वेब स्टोरीज़ सबसे अच्छा तरीका है क्योंकी Web Stories बनाने से आपको अधिक ट्रैफिक मिलता है जिससे आपकी Earning भी बढ़ती है।

वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमाए

फ्रेंड वेब स्टोरीज से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्लिखित है –

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing

Google Adsense – वेब स्टोरी में गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाकर के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. ज्यादातर ब्लॉगर इस तरीके से बहुत पैसे कमा रहे हैं तो अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आज से ही वेब स्टोरीस क्रिएट करिये।

Affiliate Marketing – आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी इससे पैसे कमा सकते हो इसमें आपको पहले किसी एफिलिएट मार्केटिंग वाली कंपनी से जुड़ना है और उसकी लिंक को अपनी web stories में add कर देना है। हालांकि इसके लिए आपको stories भी उसी के हिसाब से बनानी होगी।

Conclusion

इस लेख में आपने जाना है की Google Web Stories क्या है और इसे कैसे बनाते हैं एवं इसके क्या फायदे है इस बारे में हमने पूरी जानकारी दी है जो आपको काफी पसंद आयी होगी। तो अगर आपने अभी तक एक भी बार वेब स्टोरीज नहीं बनायी है तो आज से ही बनाना शुरू कीजिये ताकि अन्य दूसरे Bloggers की तरह आप भी इसका लाभ ले सको।

अगर अभी भी आपका web stories से जुड़ा कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये ताकी हम आपके सवाल का हल निकाल सके और आपकी मदद कर सके. यदि जानकारी पसंद आयी हो Google Web Stories क्या है और गूगल वेब स्टोरीज केसे बनाते है तो इसे अपने सभी ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button