Electricians Tips & TricksInternet Tips

Paytm से बिजली का बिल कैसे जमा करे | सिर्फ 5 मिनिट में

ऐसे करे Paytm से Electricity Bill Payment

आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Jama Kare जी हाँ दोस्तों आज के दौर मे अब आपको बिजली बिल जमा करने के लिए लाइट विभाग के कार्यालय मे नहीं जाना पड़ेगा आप अपने घर से ही Paytm के माध्यम से आसानी से Electricity Bill भर सकते हैं।

लेकिन साथियो यहाँ पर बात यह आती है कि वर्तमान समय मे बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अभी तक इस बारे में मालूम नही है की पेटीएम से लाइट का बिल केसे जमा किया जाता है तो दोस्तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नही क्यूँक़ि आज के इस लेख मे हम आपको Paytm से इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के बारे मे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढिये ताकि आपको आसानी से पूरी प्रोसेस समझ मे आ सके और फिर आप सभी घर बैठे ही पेटीएम से लाइट का बल आसानी से जमा कर सको. तो चलिये दोस्तो शुरु करते हैं आज के इस हेल्पफुल लेख को

साथियो वर्तमान समय मे लाइट का बिल लगभग सभी के घरो का आता है और उनको हर महीने अपने घर का बिल जमा करने के लिये बिजली विभाग मे जाना पड़ता है जिस वजह से वहां पर लम्बी लम्बी लाइनों मे लगना पड़ता है इसलिए आपने कभी न कभी ये सोचा होगा कि क्या घर बेठकर लाइट का बिल भुकतान किया जा सकता है।

तो आपके दिमाग मे Paytm का नाम जरूर आया होगा क्योंकि मौजूदा टाइम मे शायद ही कोई स्मार्ट फोन यूजर होगा जो पेटीएम का इस्तमाल न करता हो आज हर कोई इसका उपयोग कर रहा है जिसका मुख्य वजह है इसमें बहोत से प्रकार की सुविधाएं दी जाती है।

आज के समय में भारत के बहोत से लोग बिना विधुत विभाग कार्यालय जाएं Paytm से घर बेठे लाइट का बिल जमा कर रहे हैं तो ऐसे मे अगर आप भी घर बेठकर Paytm के मदत से इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुकतान करने के बारे मे सोच रहे हैं।

लेकिन आपको ये मालूम नही है कि केसे पेटीएम से विधुत बिल जमा किया जाता है तो कोई बात नहीं दोस्तों इस आर्टिकल मे हम आपको इस विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए आप सभी प्रिय पाठकों को अधिक समय वेस्ट न करते हुए शुरु करते है।

Paytm Se Bijli Bill Kaise Jama Kare

दोस्तों पेटीएम एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट एप्प है जिसके द्वारा आप कोई भी बिल का भुकतान आसानी के साथ कर सकते हैं, यदि आप पेटीएम का यूज करते हैं तो आपके मन मे कभी न कभी इस बारे मे जरूर ख्याल आया होगा कि पेटम से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरा जाता है।

साथियो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप Paytm से अपने घर का बिजली बिल जमा कर सकते हैं और हाँ दोस्तो अगर आप पेटीएम से लाइट बिल भरते हैं तो आपको इसमें कैशबैक भी दिया जाता है।

तो आप पेटीएम से बिल जमा करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल मे पेटीएम एप्प को डाउनलोड करना होगा और उसमे अकाउंट बनाना होगा जो की आपके पास पहले से ही यह सब कम्पलीट होगा और अगर नहीं भी है तो आप आसानी से बना भी सकते है।

तो चलिए दोस्तो जानते हैं कि आखिर Paytm से Electricity Bill जमा केसे किया जाता है हमने नीचे बिल जमा करने के विषय में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिनको फॉलो करके आप आसानी के साथ इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं Paytm App की मदद से

सबसे पहले आप को अपने मोबाइल फोन में Paytm App को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आप पेटीएम के होम पेज पर आ जाओगे जिसमे आपको थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करना है स्क्रोल करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा।

Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Jama Kare

यह Recharge & Bill Payments का टेब है जिसमे आपको Electricity Bill के आइकॉन पर क्लिक करना है। जेसे ही आप इलेक्ट्रिसिटी बिल के ऑप्शन पर click करोगे तो फिर इसके बाद नया पेज ओपन होगा जो Pay Electricity Bill का है।

Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Jama Kare

इस पेज मे आप को दो विकल्प देखेंगे पहला Electricity Boards का और दूसरा Apartments का  दोस्तों इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी बॉर्ड्स का ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना है और फिर इसके बाद नीचे State सिलेक्ट करना होगा।

जब आप राज्य स्टेट सिलेक्ट कर लेते हैं तो फिर अब आपको अपनी Electricity Board को सिलेक्ट करना है मतलब की आपके घर जिस भी विधुत विभाग कंपनी की लाइट आती है उसको चुने।

कई लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि कंपनी नाम तो हमे पता नहीं है तो कैसे सिलेक्ट करे, तो दोस्तों आपको टेंसन करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है आपके पास जो Electricity Bill आता है उसमे आपको अपनी विधुत विभाग कंपनी का नाम मिल जायेगा।

जब आप अपना राज्य और Electricity Board सिलेक्ट कर लेते हैं तो उसके बाद अब आप दूसरे पेज आ जाते हो जिसमे आप को कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा।

Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Jama Kare

इसमें आपको अपना State, Electricity Board, District Type, IVRS Number और Nickname भरना होता है तो दोस्तो इसमे आपका राज्य यानी की स्टेट और इलेक्ट्रिसिटी बॉर्ड एवं डिस्ट्रिक्ट टाइप पहले ही से ही भरा होगा बस इसमें आप को अपना बिजली बिल नंबर यानी की IVRS Number डालना होगा और नीचे नाम लिखकर Proceed के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप प्रोसीड पर click करते हैं तो आप दूसरे पेज पर पहुँच जाते हैं जिसमे आपके सामने बिजली बिल नंबर या IVRS Number की पूरी डिटेल आ जाएगी जिसमे उपभोक्ता का नाम और अमाउंट होगा।

अब इसके बाद आपको उपभोक्ता से जुडी पूरी जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी है और फिर अपने बिजली बिल अमाउंट को भुकतान करना है साथियों आप भुकतान अपने डेविट कार्ड Paytm Wallet UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

साथियो जब आपका अमाउंट पे हो जाता है तो इसके बाद आपका बिजली बिल जमा हो जाता है आप Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Electricity Bill जमा कर देते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप सभी आसानी से Paytm Se Bijli Bill जमा कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान और सरल तरीका है इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने का, हालांकि लाइट का बिल भरने के लिये और भी कई तरीके हैं जिनके द्वारा भी आप घर बेठे बिल जमा कर सकते है।

लेकिन वर्तमान समय में electricity bill जमा करने के लिये सबसे अधिक उपयोग Paytm का ही किया जा रहा है जो काफी सरल और आसान तरीका भी है. वेसे हमने Phone Pe से Electricity बिल केसे जमा करे इस विषय मे भी लेख लिखा है जिसको पढ़कर आप फोन पे से भी बिल भर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े –

घर बेठे Phone Pe से बिजली बिल केसे जमा करे जानिये 

Paytm का मलिक कोन है और यह किस देश का कंपनी है 

Paytm में नोकरी केसे मिलेगी जानिये पूरी जानकारी यहां से 

Phone Pe का मालिक कोन है और कहां किस देश की कंपनी है 

इन 2 बेस्ट तरीकों से सोते टाइम पैसे कमाए महीने के लांखो 

तो दोस्तो हम आशा करते है कि इस लेख में दी गई जानकारी Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Jama Kare आप सभी पाठकों को पसंद आई होगी और इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी के साथ पेटीएम से अपने घर का बिजली का बिल भुकतान कर सकते हैं।

और अगर अभी भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेंट मे जरूर लिखे हम आपके सवाल का जबाब बहुत जल्द देंगे और आपकी पूर्ण रूप से मदद करेंगे ताकि आपको Paytm से Electricity Bill Payment करने मे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

साथियो यदि आप सभी के लिये यह पोस्ट मददगार रही हो और इसमें आपको कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों और सभी रिश्तेदारो एवं जान पहचान के लोगों के साथ साझा करिये जिनके पास बिजली विभाग मे अपने घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने का टाइम नहीं है।

ताकि वे इस आर्टिकल को पढ़कर बिना विधुत विभाग कार्यालय ऑफिस जाए Paytm App के द्वारा लाइट बिल जमा कर सके और वे अपना कीमती समय बचा सके और कई तरह की परेशानियों से भी बच सकते हैं। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button