BloggingInternet Tips

PhonePe का मालिक कौन है? फोन पे कहाँ की कंपनी है

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में जिसमे हम बात करेंगे PhonePe Ka Malik Kaun Hai और ये किस देश की कंपनी है, यदि आप इस विषय में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

PhonePe Ka Malik Kaun Hai

साथियो आप सभी फोन पे एप्प का इस्तमाल जरूर करते होंगे इसीलिए आप इस ऐप के बारे में जानना चाहते है हम आप सभी इस एप्प का उपयोग खास तौर पर Online Payments करने के लिये करते हैं जिसकी मदद से हम कभी भी किसी भी समय आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति को पेसे भेज सकते है और दूसरो से सीरीब कर सकते है।

Phone Pe से एक दूसरे के बैंक अकाउंट मे भी ट्रांसफर कर सकते है इसके अलावा इस ऐप से मोबाइल रीचार्ज बिजली बिल भुकतान DTH सेटअप बॉक्स का रीचार्ज करने आदि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है।

यही कारण है कि आज इस App के करोड़ो यूजर हैं अगर आप सभी को इस बारे में कोई जानकारी नही है कि इसके अभी वर्तमान समय मे कितने यूजर हैं तो आप को बता दे कि इस Phone Pe के आज के समय मे 100 Million से भी अधिक डाउनलोडर है।

आज हर कोई इस Payment App के बारे में जानना चाहता है यह किस देश का है और इसको किसने बनाया है एवं इसका मालिक कोन है तो इस बारे में पूरी जानकारी जानने के लिये आपको इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा। तो चलिये आपका ज्यादा समय वेस्ट ना करते हुए जानते हैं कि PhonePe Ka Malik Kaun Hai

Phone Pe का मालिक कौन है

दोस्तो फ़ोन पे के मालिक समीर निगम और राहुल चरी एवं बुर्जिन इंजिनियर ये तीनो है, Phone Pe कंपनी की स्थापना इन्ही तीनों ने की थी आप सभी की जानकारी के लिये बता दे कि जब इन दोनो ने इस Company की शुरुवात की थी तो इसके 4 से 5 महीने मे ही 1 करोड़ से अधिक यूजर हो गए थे।

Rahul Chari और Samir Nigam ने फोन पे कंपनी की स्थापना साल 2015 मे की थी जिसके बाद इन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज इसके 100 मिलियन से भी अधिक यूजर है।

वर्तमान समय में इस एप्प से रोजाना करोड़ो के ट्रांजेक्शन होते है जिसमे फोन पे अपने कस्टूमर्स को Online Payment, Money Transfer, Online Shoping, Mobile Recharge, DTH Recharge, Credit Card Bill Payment, Electricity Bill आदि कई अन्य प्रकार की सुविधाएं देता है।

दोस्तो इसके अलावा फ़ोन पे हमे कई प्रकार के Insurance की सुविधा भी देता है जैसे – Life Insurance, Bike Insurance, Car Insurance, Health Insurance, International Travel आदि लगभग सभी प्रकार के इन्सुरेंस सुविधाये देता है।

Phone Pe एप्प से हम सब किसी भी बैंक के Bank Account मे आसानी के साथ पैसा ट्रांसफर कर सकते है और इसके साथ साथ QR Code और UPI ID आदि पर भी बिना किसी देरी के आसानी से पेसे भेजे जा सकते हैं।

आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे की लगभग फोन पे एप्लीकेशन हर वर्ष Online Digital भुकतान के लिए भारत देश में प्रथम स्थान प्राप्त करता है यही वजह है कि मौजूदा समय मे डिजिटल पेमेंट करने के लिए Phone Pe एप्प को सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

Phone Pe किस देश की कंपनी है

दोस्तो फ़ोन पे एक भारतीय ऑनलाइन पेमेंट कंपनी है जिसका मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में मौजूद है यह कंपनी भारत के लगभग सभी राज्यों में अपनी सेवा प्रदान करती है जिसे आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मराठी और गुजराती आदि सभी प्रकार की भाषाओं मे यूज कर सकते हैं।

फोन पे एप्प आज लगभग भारत के हर बैंक अकाउंट यूजर के मोबाइल में मिलेगा जिसकी मुख्य वजह है यह कि इससे बहुत ही आसानी से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और सीरीब भी कर सकते हैं।

Phone Pe कंपनी भारत के बैंगलोर शहर की है इस company के मालिक भी बैंगलोर के है फोन पे की स्थापना साल 2015 में हुई थी जिसके 4 महीने में ही 10 मिलियन यूजर हो गए थे और आज इसके एक्टिव यूजर की बात करे तो लगभग 100 Million से भी अधिक Active User होंगे।

वर्तमान समय मे इसके CEO समीर निगम है और इसके चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) राहुल चारी है आप सभी को बता दें कि इस Compnay की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ राहुल चारी और समीर निगम इन दोनो का है।

इन्हे जरूर पढ़े –

Google Pay से पैसे केसे कमाये? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

घर बैठे SBI बैंक का ATM कार्ड कैसे मंगवाए जानिए पूरी जानकारी 

किसी भी बैंक के ATM कार्ड का बिना बेंक जाये Pin कैसे बनाये -जाने 

FAQs

Phone Pe को कब और किसने बनाया था?

फोन पे को साल 2015 में समीर निगम एवं राहुल चारी और बुर्जिन इंजिनियर इन तीनो ने एक साथ मिलकर बनाया था जिसके लॉन्च होने के 3 से 4 महीने में ही 10 मिलियन से अधिक डाउनलोडर हो गए थे।

फोन पे के मालिक कोन है?

फोन पे के मालिक राहुल चारी और समीर निगम है।

क्या Phone Pe से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ फोन पे से पैसे कमाए जा सकते हैं जिसमे आप रेफर और कैशबैक इन दो तरीको से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। “फोन पे से पैसे केसे कमाये” इस बारे मे जानने के लिये नीले कलर की लाइन पर click करे।

Phone Pe किस देश की कंपनी है?

फोन पे एक भारतीय कंपनी है जिसे तीन लोंगो ने मिलकर बनाया था और वर्ष 2015 मे Lonch किया था।

फोन पे का मुख्यालय कहां है?

फोन पे का मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर मे स्थित है।

Phone Pe कंपनी का सीईओ कौन है?

फोन पे कंपनी का CEO समीर निगम है।

फोन पे कंपनी का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) कौन है?

फोन पे Company का Chief Technology Officer राहुल चारी है।

Phone Pe पेमेंट एप्लीकेशन मे किस प्रकार की सुविधाएं दी जाती है?

फोन पे पेमेंट कंपनी अपने कस्टूमर्स को कई प्रकार की सुविधाएं देता है जो इस प्रकार है – ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रीचार्ज, टिकिट बुकिंग, लाइफ इन्सुरेंस, कार इन्सुरेंस, बाइक इन्सुरेंस, हेल्थ इन्सुरेंस आदि कई प्रकार की सुविधाएं देता है।

Conclusion

आप सभी ने इस पोस्ट में जाना की PhonePe Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश की कंपनी है तो हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी फोन पे के मालिक और यह कहाँ की कंपनी है इसका मुख्यालय कहाँ है इससे जुडी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर फिर भी आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या doubt है तो उसे नीचे कमेंट में जरूर लिखे हम आपके सवाल को पढ़कर उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करेगे और साथ ही में आपका जो भी doubt है उसे दूर करेंगे।

यदि जानकारी पसंद आयी हो और इसमे कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसको अपने सभी जान पहचान के लोग जैसे दोस्त रिश्तेदार अड़ोस पड़ोस के सभी लोगों के साथ शेयर जरूर कीजिये ताकि उनको भी PhonePe Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश का एप्प है इस बारे में जानकारी मिल सके. धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button