BloggingInternet TipsLife Style

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

T20 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए जानिए

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की इस नॉलेजेबल पोस्ट मे जिसमे आज हम बात करने वाले हैं कि टी20 क्रिकेट मे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में T20 Cricket Most Wicket जी हाँ दोस्तो अगर आप क्रिकेट को देखते हैं और आपका पसंदीदा खेल क्रिकेट है तो ऐसे मे आप सभी को Cricket के बारे मे यह जानकारी जरूर रखनी चाहिये।

साथियो क्या आप जानना चाहते हैं कि टी20 क्रिकेट मे सर्वाधिक विकेट किसने लिये तो आज का यह लेख इसी विषय पर लिखा गया है जिसको पढ़कर आप को पता लग जाएगा की आखिर T20 Cricket में सबसे अधिक विकिट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज कोन कोन से हैं और वह कौन सा बॉलर है जिसने टी20 फॉर्मेट मे सबसे ज्यादा विकिट लिए है।

दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पुरे विश्व भर में पसंद किया जाता है खास कर हमारे देश मे Cricket को तो इतना ज्यादा पसंद किया जाता है की जब भी भारतीय क्रिकेट टीम का कोई मैच होता है तो उसको देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी अपना काम काज भी छोड़ देते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे देश भारत मे Cricket को कितना पसंद किया जाता है।

भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जिसमे लगभग 140 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या निवास कर रही है और हमारे देश मे लगभग सभी प्रकार के खेल खेले जाते हैं जिसमें भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है हालांकि हॉकी जेसे खेल को उतना अधिक पसंद नहीं किया जाता है जितना की Cricket को पसंद किया जाता है।

तो साथियो अगर आप भी उन में से एक हैं और क्रिकेट को पसंद करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कोन कोन से हैं और भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है आपको इन सभी सवालों के जबाब इस आर्टिकल में मिलने वाले है इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ियेगा।

दोस्तो आपको T20 Cricket Most Wicket के बारे में बताने से पहले आप को थोड़ा इस फॉर्मेट के बारे मे भी जान लेना चाहिए तो आप सभी की जानकारी के लिये बता दे कि T20 फॉरमेट Cricket का सबसे छोटा फोर्मेट माना जाता है जिसको फटाफट Cricket के नाम से भी जानते है।

टी20 क्रिकेट फॉरमेट मे प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर से अधिक नहीं डाल सकता है जिस वजह से बॉलर्स के पास Wicket लेने के बहोत ही कम चांस रहते है परन्तु इसके बाबजूद भी ऐसे बहुत से गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल T20 में काफी विकेट्स लिए हैं तो चलिए साथियों जानते हैं वे कौन कौन से खिलाडी हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस फटाफट फॉरमेट मे सबसे ज्यादा विकेट्स चटकाए है।

Read More – भारत के टॉप 10 सबसे स्वच्छ शहर कोन कोन से हैं जानिए 

T20 में सबसे ज्यादा Wicket किस गेंदबाज ने लिए (T20 Cricket Most Wicket)

दोस्तों इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट फॉरमेट मे अगर हम सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करे तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम पहले स्थान पर आता है।

साथियों आपको बता दें कि टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की तरफ से खेलते हैं और ये अपनी टीम के सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण गेंदबाज है ये अपनी टीम को मुश्किल समय में जब भी टीम को विकेट की जरुरत होती है तो wicket निकाल कर देते हैं।

जब जब न्यूजीलैंड की Team मुश्किल हालातो मे होती है तो कप्तान सिर्फ टिम सऊदी की तरफ देखते हैं और उनको गेंद थमा देते है और साउदी भी अपने कप्तान को कभी निराश नहीं करते हैं अपनी टीम को विकेट चटका कर देते है।

यही वजह है की वर्तमान समय में Tim Southee अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट फॉरमेट के नंबर वन गेंदबाज हैं इन्होने अभी तक कुल 105 T20 International Match खेले हैं जिनमे उन्होंने 129 Wicket लिए हैं और इनका बेस्ट बॉलिंग 18 रन देकर 5 विकेट (5/18) है।

T20 में सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

जेसा की साथियो हमने ऊपर बताया है कि टी20 अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड New Zealand के तेज गेंदबाज Tim Southee के नाम है।

लेकिन उनके पीछे भी विश्व के कई गेंदबाज शामिल है जिन्होंने क्रिकेट के इस फटाफट फोर्मेट मे विकिट चटकायी हैं. हमने नीचे एक टेबल बनाकर Top 10 बॉलर्स के बारे मे बताया है जिन्होंने T20 मे सबसे ज्यादा विकटे ली हैं।

टिम साउदी (न्यूजीलैंड) 105 मैच 129 विकेट 5/18 बेस्ट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 109 मैच 128 विकेट 5/20 बेस्ट
राशिद खान (अफगानस्तान) 74 मैच 122 विकेट 5/3 बेस्ट
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) 86 मैच 109 विकेट 4/28 बेस्ट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 84 मैच 107 विकेट 5/6 बेस्ट
शहीद अफरीदी (पाकिस्तान) 99 मैच 98 विकेट 4/11 बेस्ट
मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) 78 मैच 97 विकेट 5/22 बेस्ट
शादाब खान (पाकिस्तान) 83 मैच 97 विकेट 4/8 बेस्ट
क्रिश जॉर्डन 83 मैच 93 विकेट 4/6 बेस्ट
एडिल राशिद (इंग्लैंड) 91 मैच 91 विकेट 4/2 बेस्ट

दोस्तों यह हैं वो टॉप 10 खिलाडी गेंदबाज जिन्होने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट फोर्मेट मे सबसे ज्यादा विकेट्स लिए हैं और अपने आप मे एक कीर्तिमान रचा है हालांकि साथियों इस लिस्ट मे अभी कोई भी भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है लेकिन बहोत जल्द इस सूची मे इंडियन क्रिकेटर का भी नाम जुड़ सकता है।

ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं की मौजूदा टाइम में जिस तरह भारतीय टीम खेल रही हैं उसको देखकर लगता है कि भारत का गेंदबाजों का नाम बहुत जल्द T20 Cricket Most Wicket लिस्ट में शामिल हो सकता है। नीचे हमने भारत में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजो के टॉप 10 सूचि बनायी है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (T20 Cricket Most Wicket Indian)

भुबनेश्वर कुमार 85 मैच 89 विकेट 5/4 बेस्ट
युजवेंद्र चहल 69 मैच 85 विकेट 6/25 बेस्ट
रविचंद्र अश्विन 65 मैच 72 विकेट 4/8 बेस्ट
जसप्रीत बुमराह 60 मैच 70 विकेट 3/11 बेस्ट
हार्दिक पांड्या 79 मैच 62 विकेट 4/33 बेस्ट
रविंद्र जडेजा 64 मैच 51 विकेट 3/15 बेस्ट
कुलदीप यादव 25 मैच 44 विकेट 5/24 बेस्ट
आशीष नेहरा 27 मैच 34 विकेट 3/19 बेस्ट
अक्षर पटेल 37 मैच 34 विकेट 3/9 बेस्ट
अक्षदीप सिंह 19 मैच 29 विकेट 3/12 बेस्ट

दोस्तों ये है उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची जिन्होंने भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं हमने इस लिस्ट में इंडियन क्रिकेट टीम के टॉप 10 गेंदबाजों के नाम बताये हैं जिन्होने सबसे अधिक Wicket चटकाए हैं।

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि T20 मे सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाएं है तो इस बारे मे हमने एक अलग से पोस्ट लिखा है जिसमें आपको टी20 क्रिकेट मे सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बेस्टमैन के बारे मे बताया है।

साथियो अगर आप अपने क्रिकेट नॉलेज को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे हमने क्रिकेट से सम्बंधित कुछ और पोस्ट के बारे मे बताया है जिन पर क्लिक करके आप Cricket से जुड़ा और नॉलेजेबल जानकारी पा सकते है।

इन्हे जरूर पढ़िए –

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट 

जसप्रीत बुमराह के जीवन कहानी के बारे मे जाने पूरी जानकारी 

क्रिकेटर केसे बने? जानिए क्रिकेटर बनने के बारे में पूरी जानकारी 

भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है जाने Top 10 के नाम यहां से 

हमारे देश भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं जानिए सब के नाम 

Conclusion

साथियो हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आई होगी और इस लेख को पढ़ने के बाद आपका Cricket में काफी नॉलेज बड़ा होगा।

अगर आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही हो और इसमें कुछ जरुरी एवं नॉलेजेबल इन्फॉर्मेशन मिली है तो इसको अपने सभी क्रिकेटर दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उनको भी Cricket की कुछ नॉलेजेबल जानकारी के बारे में मालूम चले।

दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर अभी भी आप का कोई डाउट है या क्रिकेट से जुड़ा कोई सवाल है तो अपने उस सवाल को नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए ताकि हम उसे पढ़कर आपकी क्रिकेट नॉलेज को और बड़ा सके. धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button