BloggingInternet TipsTech

Airtel Company का मालिक कौन है? ये किस देश की कंपनी है

Airtel Company का मालिक कौन है? ये किस देश की कंपनी है

आज के इस लेख में आप जानोगे की Airtel Company का मालिक कौन है? ये किस देश की कंपनी है जी हाँ साथियो अगर आप मोबाइल फ़ोन का यूज करते हैं तो आप अपने उस मोबाइल में Airtel का Sim जरूर इस्तमाल करते होंगे अगर नहीं करते होंगे तो शायद एयरटेल सिम का यूज करने कि सोच रहे हैं जिससे आप ये जानना चाहते हैं की आखिर इस कम्पनी का ओनर कौन है और ये कहा कि Company है. तो अगर आपको एयरटेल के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आज का ये आर्टिकल खास आप ही के लिये है जिसमे हम आपको Airtel से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

एयरटेल एक टेलीकॉम कंपनी है जिसे बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ गिना जाता है हालांकि भारत देश में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सिम jio का है लेकिन airtel भी ज्यादा पीछे नहीं है जी हाँ दोस्तो इंडिया में एयरटेल सिम के भी काफी यूजर्स हैं. लगभग भारत के हर घर में इस Sim का यूजर मिलेगा क्योंकी जिओ के बाद सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सिम एयरटेल का ही है जो भारत में काफी लम्बे समय से मोबाइल यूजर्स को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड करा रही है।

हालांकि जब से भारत मे Jio Company आयी है तब से बहोत से लोगों को यह लगने लगा है की ऐयरटेल कंपनी के सिम कार्ड का उपयोग अब बहुत ही कम करते है लेकीन दोस्तो ऐसा बिल्कुल भी नही है आज भी इसके करोड़ो यूजर्स है। तो जिस भी व्यक्ति के पास Mobile Phone है उनके पास किसी न किसी कम्पनी का Sim Card जरुर होता है क्योंकी मोबाइल में Internet चलाने या फिर किसी व्यक्ति से बात चीत करने के लिये उसे सिम की जरुरत होती है जिसमे लोग सबसे ज्यादा यूज एयरटेल का करते हैं।

Airtel Company का मालिक कौन है?

ऐयरटेल कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल है इनका जन्म 23 अक्टूबर सन 1957 को पंजाब के लुधियाना शहर मे हुआ था जो एयरटेल कंपनी के संस्थापक भी है इन्होने 7 जुलाई सन 1995 को Airtel Company की शुरुआत की थी। आज के समय में सुनील भारती मित्तल जी का नाम कौन नहीं जनता है ये नाम टेलिकॉम इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है जिन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत दिल्ली शहर से करी थी जिसके कुछ समय बाद इसने 20 लाख से भी अधिक ग्राहकों की संख्या पार कर ली थी जिसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Jio के आने के बाद ये Company थोड़ा पिछल गयी है लेकिन फिर भी एयरटेल भारत की दूसरी सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली सर्विस है। Sunil Bharti Mittal के पिता जी का नाम सतपाल मित्तल है जो एक बड़े राजनेता थे. सुनील भारती मित्तल ने Airtel Company की शुरुआत करने से पहले इन्होंने विदेश में जाकर Business करने का प्रयास किया लेकिन उनको ज्यादा खास कामयाबी नही मिली थी जिस वजह से उन्होंने फिर एयरटेल कंपनी की स्थापना की थी जिसमे उन्हें कामयाबी मिली और आज airtel ने इनको दुनिया के बिलियनर की गिनती में शामिल कर दिया है।

मित्तल को विदेश में बिज़नेस में मिली असफलता के बाद उनके पिता ने उनको राजनीति मे आने को कहा लेकिन उन्होंने अपने पिता के इस फैसले को न चुनकर अपनी दम पर कुछ अलग करने की ठानी जिसके बाद फिर उनने अपने पिता जी से कुछ पैसे लेकर और अपनी मेहनत के साथ airtel company की शुरुआत की थी जो कुछ ही साल में तेजी से आगे बढ़ने लगी और पुरे भारत में मशहूर भी हो गयी थी। आइये साथियों अब आगे यह कंपनी किस देश कि इस बारे में जनते हैं।

Airtel किस देश की कंपनी है?

यह इंडिया की Multinational Telecom Service प्रोवाइडर कंपनी है जिसको Bharti Airtel Limited के नाम से भी जानते है, परन्तु अब इसका कारोबार बढ़ चूका है जो विदेशो में भी चलती है जो टेलीकॉम सर्विस के अलावा इसने दूसरी इंडस्ट्री में अपनी सत्ता कायम कर ली है।

अधिकतर लोगों को पता है की यह किस देश की कंपनी है लेकिन जिन लोगो को नहीं पता उनको बता दे की यह एक इंडियन कंपनी है जिसकी शुरुआत 7 जुलाई सन 1995 को दिल्ली शहर से हुई थी. इस कंपनी के मालिक व संस्थापक Sunil Bharti Mittal है. इसका हेडक्वाटर New Dilhi में मौजूद है। इस कंपनी की अधिकतर सर्विस इंडिया में ही फैली है।

लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस company की कुछ सेवाएं विदेशो में भी फैली है जिनमे अफ्रीका जैसे विश्व के 18 देश शामिल है, जो Mobile Telecom के अलावा सेटेलाइट टीवी, फिक्सड लाइन, डिजिटल टीवी, ब्रॉडबैंड एवं आईपी टीवी आदि बहुत से बिज़नेस करती है।

FAQs

प्रश्न – Airtel कंपनी के ओनर कोन है?

उत्तर – Airtel कंपनी के ओनर सुनील भारती मित्तल है।

प्रश्न – Airtel किस देश की कंपनी है?

उत्तर – Airtel एक भारतीय कंपनी है।

प्रश्न – Airtel कंपनी की शुरुआत कब और कहाँ से हुई थी?

उत्तर – Airtel कंपनी की शुरुआत 7 जुलाई सन 1995 को दिल्ली शहर से हुई थी।

प्रश्न – एयरटेल कंपनी का CEO कौन है?

उत्तर – एयरटेल कंपनी का CEO सुनील भारती मित्तल है।

Releted Post –

इस लेख में आपने क्या जाना

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान गये होंगे कि एयरटेल का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है, हमने इस बारे में पूरी जानकारी दी है अगर फिर भी आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई प्रश आ रहा है तो उसके बारे में हमसे जरूर पूछे हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूर्ण कोशिश करेंगे। एयरटेल कस्टूमर्स की संख्या के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बडी Mobile टेलीकॉम कंपनी है हालांकि पहले नंबर पे Jio है जिसके मालिक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी जी है।

साथियो मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी आप लोगों को बहुत पसंद आई होगी जिसमे हमने आपको बताया कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी को कोन चलता है या इसका मालिक कोन है। यदि आप लोगो को यह पोस्ट वास्तव में अच्छा लगा हो और इसमें आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट इन्फॉर्मेशन पता चली हो तो इसे अपने घर परिवार व दोस्तों रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करिये जिससे उनको भी इस तरह की नॉलेजेबल जानकारी के बारे में पता चले. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button