BloggingBusinessInternet Tips

Vivo Company का मालिक कौन है? Vivo किस देश की कंपनी है जानिए

Vivo Company का मालिक कौन है? Vivo किस देश की कंपनी है जानिए

इस लेख में हम बताने वाले है की Vivo Company का मालिक कौन है और Vivo किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज के समय में आप इस कंपनी के मोबाइल फोन का यूज जरूर करते हैं क्योंकी इस Company के मोबाइल्स बहुत ही यूजफुल होते है. वीवो कंपनी के mobile phone पिछले कुछ एक दो साल से भारतीय मार्केट में छाये हुए हैं जिसका मुख्य रीजन ये की इस फ़ोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ यह अच्छे दामों मे मिल जाता है।

वीवो का नाम सुनते ही आपके जहम मे वीवो मोबाइल फ़ोन की याद आ जाती है. आज जिस तरह से वीवो मोबाइल फ़ोन ने पूरे इंडिया में जिस तरह से धमाल मजा रखा है जिसे देखकर भारत का हर एक सक्स vivo का mobile phone खरीदना पसंद करता है जिसे देखकर ऐसा लगने लगा है की आने वाले कुछ समय vivo company भारत मे और भी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी। लेकिन आप सभी लोगों को बता दूँ कि जिस तरीके से वीवो कंपनी अपना परचस्प बनाया है भारत देश में वो अपने आप मे एक मिशाल बन चुका है। तो जाहिर सी बात है की अगर आप इस कंपनी का फोन इस्तमाल कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको इस कंपनी के बारे में कुछ भी पता नहीं है हालांकि वे इस कम्पनी के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट्स का यूज भी करते रहते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है. तो ऐसे में आप सभी को चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकी इस आर्टिकल मे हम आपको इस Company से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जिसमे इस कंपनी का मालिक कौन है और ये कहाँ कि कम्पनी है इसकी शुरुआत कब हुई थी एवं इसके अलावा और भी अन्य दूसरी जानकारी भी बताने वाले हैं। तो अगर आप इस Company के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ियेगा ताकी आप एक भी टॉपिक मिस न करे और आपको पूरी इन्फॉर्मेशन मिल जाये तो आइये शुरू करते हैं।

Vivo Company का मालिक कौन है

आपको बता दे कि इस कंपनी का ओनर BBK Electronic है हालांकि विवो कम्पनी को स्थापित करने का पूरा श्रेय दुअन योंगपिंग को दिया जाता है क्योंकी इन्ही ने इसकी नीव रखी थी लेकिन जैसा की हमने इससे पहले बताया है की इस कंपनी का मालिकाना बीबीके इलेक्ट्रॉनिक को जाता है जो एक चाइनीज कम्पनी है लेकिन अभी भी इसके CEO Duan Yongping जी है जिन्होंने वीवो कपनी की शुरुआत सन 1998 में करी थी।

इसके अलावा Duan Yongping ने सुबोर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन की भी शुरुआत करी थी। आपको बताना चाहेंगे कि दुअन योंगपिंग जी का जन्म 10 मार्च सन 1978 को हुआ था जिनके शहर का नाम नेनचांग, जिआग्क्सी है. जिसके बाद Duan ने अपनी पढ़ाई ज़हेज़िंग यूनिवर्सिटी से अपना इंजीनियरिंग का पूरा कोर्स कम्पलीट किया था दुआन ने अपनी इंजीनियरिंग करते समय रेडिओ ट्यूब नामक Company मे भी काम किया जो चाइना की राजधानी बीजिंग शहर में स्थित है।

मौजूदा समय में Duan Yongping की कुल संपत्ति लगभग 2 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की है. दुआन बचपन से ही बहुत शांत सुभाव के इंसान है जो हमेशा गुमसुम से रहा करते हैं लेकिन आपको ये तो पता ही होगा की जो इंसान शुरुआत से गुमसुम रहता है वो एक दिन ऐसा काम करता है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते है. ऐसा ही कुछ हुआ दुअन योंगपिंग के साथ जिन्हे देखकर ऐसा लगता था की ये इंसान अपने जीवन में क्या करेगा।

कहा जाता है कि योंगपिंग अपनी Company को अमेरिका के कैलोफोर्निया मे सिफ्ट कराना चाहते थे लेकिन साल 2005 मे इनकी कपनी को बहोत ही ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह कोम्पनी काफी अधिक घाटे मे चली गयी थी जिस वजह से यह कंपनी अमेरिका के कैलोफोर्निया शहर में सिफ्ट नही हो सकी थी। परन्तु अब साल 2015 से इस कम्पनी ने अपनी ग्रोथ फिर बड़ा ली है और अब तो ये इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के मार्केट की बादशाह बन चुकी है।

वीवो कहाँ की कंपनी है

यह एक चाइनीज कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के डोंगगुआ गुआंग्दों शहर मे मोजूद है। आप सभी के मन मे अक्सर ये प्रश्न आता रहता होगा की आखिर वीवो कंपनी कौन से देश की है हमने इसके बारे में आपको बता दिया है यह चीन देश की एक प्राइवेट कम्पनी है जो अपने कारोबार को पूरी दुनिया भर में फैला चुकी है। हालांकि इसके प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया के मुकाबले भारत देश में 50 फीसदी लोग इस्तमाल करते है।

इसके अलावा आप सभी को एक जरुरी और इम्पोर्टेन्ट जानकारी के बारे में बताना चाहेंगे की Vivo, Realme, One Plus, Oppo इन चारों मोबाइल कंपनियों के मालिक एक ही है जी हाँ दोस्तों आपको यह जान कर आश्चर्य जरूर हुआ होगा की इन चारो ब्रांड्स के ओनर एक ही कंपनी के मालिक है।

रिलेटिड पोस्ट पढ़िए –

दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी इसके बारे में हमे कमेंट करके जरूर बताये। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप ये जान गए होंगे कि Vivo Company का मालिक कौन है और ये किस देश की कम्पनी है हमने इस आर्टिकल मे इससे जुडी पूरी जानकरी दी है जो आपकी समझ में आ गयी होगी। अगर आपको यह इन्फॉर्मेशन पसंद आयी हो तो इसे अपने बाकी के सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों आदि सभी के साथ शेयर जरूर करे. एवं यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल करना चाहते हैं तो जरूर करे हम आपके प्रश्न का जबाब देने की पूरी कोशिश करेगे। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button