Airtel Payments Bank Account | ऐसे खोले घर बैठे एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता
घर बैठे खोलिए मोबाइल से Airtel Payments Bank में Account
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी लोगों क आज के इस यूजफुल लेख मे जिसमे आज आप घर बैठे मोबाइल फोन की मदत से ऑनलाइन Airtel Payments Bank me Account Kaise Khole इस विषय में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस जानोगे। तो अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे खाता खोलना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिये काफी हेल्पफुल होने वाला है इसलिये इसे ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ियेगा।
Airtel Payments Bank एक ऐसी बैंक है जिसमे अकाउंट ओपन करके आप Phone Pe, Google Pay, Paytm इत्यादि सभी प्रकार की UPI सुविधा का इस्तमाल कर सकते हैं। जेसा की साथियो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि बिना ATM Card के फोन पे, गूगल पे की आईडी नहीं बनायी जा सकती है।
यदि आप फोन पे का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिये आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट और एटीएम कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास Bank Account नहीं है तो आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे आसानी से घर बैठे मोबाइल से सिर्फ 5 मिनिट मे अकाउंट ओपन कर सकते हैं और साथ ही मे ATM भी प्राप्त कर सकते हो जिससे आप Phone Pe और Google Pay अकाउंट बना सकते हो।
साथियो आप सभी लोगों की जानकारी के लिये बता देते हैं जब आप Airtel Payment Bank मे Account ओपन कर लेते हैं तो इसमें आपको Online डेविट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाता है और इसके साथ साथ आपकी Airtel Thanks मोबाइल नेट बैंकिंग भी चालू कर दी जाती है जिससे आप ऑनलाइन घर से ही मोबाइल रीचार्ज, बिल पेमेंट्स, किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
लेकिन आज के समय मे बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अभी तक इस बारे मे कुछ भी पता नहीं है कि Airtel Payments Bank मे अकाउंट केसे खोला जाता है, तो दोस्तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन मोबाइल से एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बतायी है तो आइये जानते हैं।
Table of Contents
Airtel Payments Bank Account Kaise Khole
अगर आप घर बेठे एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं लेकिन आपको इस बारे मे कुछ भी मालूम नही है तो कोई बात नही आज के इस पॉइंट मे हमने नीचे कुछ स्टेप लिखे हैं जिन्हे ध्यान पूर्वक फॉलो करके आप आसानी से Airtel Payments Bank मे खाता खोल सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने Mobile मे Google Play Store को ओपन करके वहां से Airtel Thanks App को Install करके ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 – जैसे ही आप Airtel Thanks App को अपने मोबाइल फोन में ओपन करते हैं तो अब आपको मोबाइल नंबर डालकर और Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके OTP डालकर इसमें Login कर लेना है।
स्टेप 3 – जब आप Airtel Thanks एप्प मे लॉगिन कर लेते हैं तो इसके बाद आपके सामने Welcome Onbord का पेज आएगा जिसमे आपको अपना नाम डालकर Next बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 – अब डिवाइस परमीशन के लिये आएगा तो आपको Allow कर देना है और एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे Online Account खोलने के लिये Manage टेब पर क्लिक करके Get Wallet के विकल्प पर click करना है।
स्टेप 5 – जेसे ही आप एयरटेल बैंक मे खाता खोलने के लिये Get Wallet पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको आपने बारे मे Details देनी होगी। जो इस प्रकार है –
- अपना पूरा नाम
- जन्म तिथि
- आधार कार्ड नंबर
- ईमेल आईडी
- एड्रेस
- पिन कोड
- मोबाइल नंबर
दोस्तो फॉर्म जो भी इन्फॉर्मेशन मांगी गयी उसे सही तरीके से भरकर नीचे Term & Condition को सही से पढ़कर और बॉक्स में टिक का निशान लगाकर Continue पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 – इतना करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको ट्रांजेक्शन करने के लिये अपने बैंक खाते का 4 अंको का एक mPIN Create करना होगा। जब आप अपना 4 अंक का Pin बना लेते है तो नीचे Done के विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 7 – जेसे ही आप Done के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा तो आपको उस OTP को वहां पर डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 8 – दोस्तो इतना करने के बाद आपका एयरटेल वॉलेट अकाउंट Registration सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाता है. अब आपको बापिस Airtel Thanks App के होम पर आ जाना है और फिर Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 9 – जब आप Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करना है वहां पर आप को Savings Account का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 10 – जेसे ही आप Savings Account के विकल्प पर click करते हैं तो आपके सामने Digital Savings Account का पेज खुलेगा जिसमे Account के बारे मे कुछ बेसिक जानकारी दी गयी होती है, तो ठीक उसी के नीचे Get Started ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 11 – Get Started के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Document Submission का पेज आ जायेगा तो आपको उसमे अपना आधार कार्ड नंबर और पेन कार्ड नंबर डालकर चिक बॉक्स में टिक निशान लगाकर नीचे Next बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 12 – दोस्तो इतना करने के बाद अब आपके Aadhar Card से रजिस्टर्ड Mobile Number पर 6 अंको का एक OTP आएगा तो उस OTP को डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
तो दोस्तो इस तरह से आपका Airtel Payments Bank Me Account ओपन हो जाता है हालांकि इसके बाद अब आपका KYC होता है KYC कम्पलीट हो जाने के बाद आपका एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे अकाउंट ओपन हो जाता है। तो आइये जानते हैं KYC केसे करते हैं।
Airtel Payments Bank में KYC कैसे करे
दोस्तो जब आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे अपना अकाउंट ओपन कर लेते हैं तो उसे चालू करने के लिये आपको Account का KYC करना है, आप को बता दे यह केबाईसी वीडियो कॉल के माध्यम से होता है।
एयरटेल बैंक मे अकाउंट का KYC करने के लिए आपको कस्टूमर केयर को वीडियो कॉल करना होता है और उस Video Call मे आपको अपना फेस, आधार कार्ड, पेन कार्ड और हस्ताक्षर करके लाइव वीडियो कॉल मे दिखाना होता है।
जब आपका video kyc कम्पलीट हो जाता है तो इसके बाद आप अपने बैंक खाते से सभी तरह की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपसे Video KYC करते नहीं बनता है तो आप सभी की जानकारी के लिये बता दे यह प्रिक्रिया 3 चरणों मे पूर्ण होती है।
हालांकि वीडियो केबाईसी की प्रिक्रिया कोई कठिन नहीं है यह आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक के KYC एजेंट को कॉल करना है वह आपको पूरी आसानी से सब कुछ बता देगा।
इन्हे भी पढ़िए –
Paytm Payments Bank में ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से खाता कैसे खोले? जानिए पूरी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन घर बेठे अकाउंट कैसे ओपन करे? जानिये पूरी जानकारी यहाँ से
घर बेठे मोबाइल फोन के माधयम से Bank Off Baroda मे Account केसे खोले? जानिए यहाँ से
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC Bank मे ऑनलाइन घर बैठकर खाता कैसे खोले? जानिए पूरी जानकारी
Airtel Payments Bank में Account ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिये आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है और इसके साथ साथ आपके पास एयरटेल पेमेंट बैंक मे खाता खोलने के लिए कुछ पात्रता पूरी करनी होती है।
जेसे ही आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिये और आप भारतीय नागरिक हो और आपके पास Airtel कंपनी का सिम कार्ड होना जरुरी है। अब बात करते हैं आवश्यक दस्तावेजों की अकाउंट ओपन करने के लिए
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
दोस्तो आपके पास ये तीन Documents होने अनिवार्य है एयरटेल बैंक मे खाता खोलने के लिये अगर आपके पास यह तीनो दस्तावेज मौजूद है तो आप आसानी से इस bank मे खाता खोल सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो हम उम्मीद करते है इस पोस्ट मे दी गयी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन से Airtel Payments Bank me Account Kaise Khole पसंद आयी होगी और आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के बाद आप आसानी के साथ एयरटेल बैंक मे खाता खोल सकते हैं।
अगर आपका अभी भी airtel payments bank मे ऑनलाइन अकाउंट खोलने के विषय से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखिये ताकि हम उसे पढ़कर आपकी मदद कर सके।
साथियो आज का यह आर्टिकल आपके लिए यूजफुल रहा हो तो इस पोस्ट को अपने उन सभी जान पहचान वालो के साथ शेयर कीजिए जो घर बेठे एयरटेल बैंक मे खाता खोलना चाहते हैं जिससे वे इस लेख को पढ़कर आसानी से Airtel Payments Bank मे खाता खोल सके। धन्यवाद