Electricians Tips & TricksSarkari Yojana

भारत के टॉप 10 स्वच्छ शहर कौन कौन है? जानिए

भारत के टॉप 10 स्वच्छ शहर कौन कौन से है? जानिए

आज आप इस लेख में जानोगे भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है. भारत के टॉप 10 स्वच्छ शहरों के नाम आप इस लेख में जानने वाले हो जो भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया मे भी काफी मशहूर है अपनी स्वच्छता को लेकर तो अगर आप जानना चाहते हैं इंडिया के 10 सबसे साफ सुथरे शहरो के बारे में तो उनके लिये आप सभी भी इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढिये आपको पता चल जाएगा कि साफ सफाई के मामले मे Bharat Ka Sabse Swachh Shahar Kaun Sa Hai?

सफाई हमारे जीवन में कितनी जरुरी है आपको इसके बारे में बताने की कोई जरुरत नहीं है हम सभी चाहते हैं की हमारे आस पास का वातावरण एकदम साफ सुथरा हो. यदि हमारा वातावरण साफ रहेगा तो जाहिर सी बात है हम सब भी स्वच्छ रहेंगे। लेकिन आप सभी के मन में कहीं न कही ये जानना ही इच्छा जरूर हुई होगी कि हमारे भारत देश का ऐसा कौन सा शहर है जो सफाई के मांमले मे सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है तो आपके इसी सवाल का जबाब देते हुए हम इस लेख में आपको भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको बता दे कि आज लगभग कुछ वर्ष पहले इंडिया के तक़रीबन सभी बड़े बड़े शहर बहुत ज्यादा गंदे हुए करते थे परन्तु जब से हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की तब से India के बहुत से बड़े बड़े शहर स्वछता के छेत्र में काफी ध्यान देने लगे हैं। हालांकि दोस्तों अभी भी हमारे देश में ऐसे बहोत से शहर हैं जिनमे साफ सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है. लेकिन आज हम इस लेख मे india के टॉप 10 साफ शहरो को बता रहा हूँ।

भारत के टॉप 10 स्वच्छ शहर कौन है?

आप सभी ये तो जानते ही होंगे की आज के समय में जिस शहर में साफ सफाई का अधिक ध्यान रखा जाता है लोग उसी में घूमना एवं रहना पसंद करते हैं क्योंकी उनको वहां की स्वछता अपनी ओर आकर्षित करती है इसीलिए स्वच्छ शहर में सबसे अधिक लोग घूमने आते है। आपको एक और जरुरी बात बता दूँ की वर्तमान समय मे हर शहरो की साफ सफाई का ध्यान वहां की नगरपालिका को रखना होता है. सरकार द्वारा चलायी जाने वाली स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत इस अभियान पर शहर की नगरपालिका काम करती है।

अगर हमारे देश में कोई शहर ज्यादा स्वच्छ है तो उसका श्रेय वहा की नगरपालिका टीम को जाता है क्योंकि नगरपालिका ही शहर के लोगों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित करती है जिससे वहां के लोग अपने शहर को साफ बना पाते हैं। देश विदेशो के लोग हमारे देश भारत को काफी गंदगी वाला देश मानते थे लेकिन जब से अपने देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन को चलाया है तब से हमारे देश के काफी शहर स्वच्छता के रूप में सामने निकलकर आए हैं.

भले ही देर से सही लेकिन अब हमारे देश में स्वछता के प्रति लोगों में काफी जागरूकता फैलती जा रही जिससे अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब विदेशो के लोग भारत देश को स्वच्छ देश कहेगे। तो आइये प्रिय साथियो आपको हम वर्तमान मे भारत देश के 10 सबसे स्वच्छ शहरों के बारे में बताते है।

  1. इंदौर
  2. भोपाल
  3. जयपुर
  4. अहमदाबाद
  5. मैसूर
  6. मुंबई
  7. सूरत
  8. विशाखापट्नम
  9. उज्जैन
  10. गांधीनगर

दोस्तों ये हैं भारत के सबसे स्वच्छ 10 शहर जो अपनी स्वछता की वजह पूरे देश में जाने जाते हैं, तो आइये साथियों इन शहरो के बारे में नीचे विस्तार से जनते है।

इंदौर

इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है जिसे लगातार 3 बार भारत का स्वच्छ शहर होने का किताब मिल चूका है. आपको बता दे की indor मध्यप्रदेश राज्य का एक जिला है जिसकी कुल आबादी 20 लाख के करीब है जो समुद्र तट से लगभग 500 मीटर की ऊंचाई पर वसा है. इस शहर को मिनी Mumbai के नाम से भी जाना जाता है।

इस शहर में अगर हम दर्शनीय स्थलों की बात करे तो यहाँ का राजवाड़ा पैलेस, लाल बाग पैलेस और होल्कर क्रिकेट स्टेडियम एवं छत्रीय बाग आदि बहुत से घूमने के स्थल इस शहर में मौजूद है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है।

भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल इंडिया का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है जिसने लगातार 2 वर्ष स्वच्छ शहर होने का किताब अपने नाम किया है। बता दे की 18 लाख से भी अधिक जनसंख्या वाला ये शहर समुद्र तट से लगभग 520 मीटर पर वसा है यहाँ की नगरपालिका टीम व इस शहर में रहने वाले लोग साफ सफाई के प्रति हमेशा जागरूक रहते है जिस वजह से भोपाल हिंदुस्तान का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर है।

जयपुर

आपको बता दे की जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है ये शहर भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर है जो अपने आप में काफी मशहूर भी है इस शहर के ज्यादातर लोग आमिर व मिडिल क्लास से है। जयपुर में भी घूमने के लिए काफी दर्शनीय स्थल है जो टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते है।

अहमदाबाद

इंडिया के सबसे स्वच्छ शहरो की लिस्ट में अहमदाबाद चौथरे नंबर पर आता है आपको बता दे कि अहमदबाद गुजरात राज्य का एक फेमस शहर है जिसमे लगभग 40 लाख से अधिक जनसंख्या निवास करती है इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है जिसे नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है इस Stadium में 1 लाख से से भी अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इतना ही नहीं दोस्तों यह शहर साफ सफाई के छेत्र में काफी अधिक ध्यान देता है जिस वजह से ये भारत का चौथा सबसे साफ शहर माना जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

मैसूर

कर्नाटक राज्य का ये शहर भारत का पांचवा सबसे साफ सुथरा शहर है जिसमे 10 लाख के आस पास जनसंख्या रहती है. मैसूर समुद्र तट से लगभग 750 मीटर की ऊंचाई पर वसा है इस शहर के ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमली से ब्लोंग करते है जो स्वछता पर काफी ध्यान देते हैं जिस वजह से ये हिन्दुस्तान का 5वां सबसे साफ शहर है।

मुंबई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर समुद्र के किनारे वसा है जिसमे अधिकतर अमीर लोग रहते हैं जिसकी कुल आबादी 12 लाख के करीब है भारत के इस शहर को फिल्म इंडस्ट्री के छेत्र में जाना जाता है जिसमे बड़ी बड़ी सेलेब्रटीज रहती है. मुंबई में आपको बड़े बड़े फिल्म स्टार, क्रिकेटर व बिज़नेस मैन आदि लोग रहते हैं।

आप सभी को बता दे कि भारत का ये शहर सबसे अमीर शहर है इस शहर आपको दर्शनीय स्थल काफी अधिक मिलेंगे जैसे क्रिकेट स्टेडियम, एयरपोर्ट, बड़ी बड़ी ऊँची इमारतें, ताज होटल, समुद्री बीच आदि तरह के बहुत से दर्शनीय स्थल मौजूद है जिस वजह से ये इतना फेमस है. इंडिया का फैमस शहर Mumbai की साफ सफाई पर काफी ध्यान दिया जाता है जिस कारण ये भारत का 6वां सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है।

सूरत

ये शहर गुजरात के सबसे फेमस शहरो में से एक है जो अपनी स्वछता के मांमले में 7वें स्थान पे आता है जो समुद्र तल से लगभग 15 मीटर की ऊचाई पर वसा हुआ है. ये शहर भारत का काफी बड़ा औद्योगिक शहर है जहा पर आपको बहुत सी फैक्ट्री देखने को मिलेंगे जिनका काफी प्रदुषण भी फैलता होगा। लेकिन फिर भी इस शहर ने भारत के सातवें सबसे साफ शहर होने का किताब अपने नाम किया है जिसकी मुख्य वजह है यहाँ के लोग और यहां की साफ सफाई करने वाली टीम

विशाखापट्नम

19 लाख की आबादी वाला ये शहर भारत का आठवां सबसे साफ शहर है जो समुद्र तट से तकरीवन 45 मीटर जो उचाई पर है ये शहर समुद्र के बिलकुल किनारे वसा है जो दिखने में काफी आकर्षित लगता है।

उज्जैन

मध्यप्रदेश का ये तीसरा शहर है जो स्वछता के मामले में भारत का 9वां सबसे साफ सुथरा शहर है। इस शहर में भी काफी दर्शनीय स्थल है जो इसे सुन्दर बनाता है।

गांधीनगर

गुजरात की राजधानी गांधीनगर भारत का दसवां सबसे स्वच्छ शहर है. यहाँ के लोग साफ सफाई को लेकर काफी जागरूक रहते हैं जिस वजह से भारत का ये 10वां सबसे साफ शहर बना है।

Conclusion

दोस्तों केसी लगी आप सभी को आज की यह जानकारी हमे कमेंट करके जरूर बताये, हम उम्मीद करते हैं की आप लोगो को हमारे द्वारा दी भारत के टॉप 10 स्वच्छ शहर कौन है? की जानकारी आप सभी को काफी पसंद आई होगी। हालांकि दोस्तो अभी भी हमारे देश में ऐसे बहुत से शहर हैं जो साफ सफाई के मामले में बहुत पीछे हैं लेकिन यदि इसी तरह लोगों मे स्वछता के प्रति जागरूकता बढ़ती रहेगी तो बहुत जल्द इंडिया दुनिया का सबसे स्वच्छ देश कहा जाने लगेगा।

अगर आपको ये लेख बाकई में अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करे ताकि उनको भी देश के साफ सहरो के बारे में पता चल सके शेयर करने के लिये Whatsapp या Facebook का उपयोग कर सकते हैं. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button