Electricians Tips & TricksGamesInternet Tips

भारत में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं? जानिए सब के नाम

भारत में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं? जानिए सब के नाम

भारत में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं? दोस्तों भारत में क्रिकेट कितना लोकप्रिय है शायद आपको इसके बारे में बताने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी हमारे देश मे क्रिकेट खेल को चाहने वालो प्रेमियों की संख्या करोड़ो मे है और ये भारत में ही बल्कि विदेशो में भी काफी अधिक पॉपुलर खेल है। जब भी किसी स्टेडियम कोई क्रिकेट मैच खेला जाता है तो उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच जाते है खासकर जब भारत में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाता है।

भारत में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं? जानिए सब के नाम

लेकिन कभी न कभी आप सभी के दिमाग में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि आखिर हमारे देश भारत में कुल कितने Cricket Stadium है, अगर आप जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहिए हमारे साथ जिसमे आप को हम India में अभी तक जितने भी स्टेडियम है उन सभी के नाम और वे कहा स्थित है इस बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहें है। लेकिन उससे पहले आप सभी को थोडा Cricket के बारे में बता दूँ कि हमारे देश में इस खेल की शुरुआत अंग्रेजों के द्वारा की गयी थी।

जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक कई विश्व कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं जिसमे सबसे अधिक बार World Cup किताब जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास वहीं हमारे देश भारत ने अभी तक कुल 3 वर्ल्ड कप ही जीते हैं जिसमे 2 ODI विश्व कप हैं और एक T20 World Cup है। आप लोगों की जानकारी के लिये बताना चाहूंगा की भारत ने सबसे पहला विश्व कप सन 1983 में कपिल देव की कप्तानी मे जीता था. एवं सन 2007 में T20 वर्ल्ड कप, सन 2011 में ODI विश्व कप भारत ने Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में जीता था।

भारत में कितने क्रिकेट स्टेडियम है?

वैसे तो हमारे देश में क्रिकेट स्टेडियम की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी अपनी क्रिकेट के प्रति नॉलेज बढ़ाने व एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते हमे ये जानना बहुत जरुरी है कि हमारे देश भारत में अभी तक कुल कितने International Cricket Stadium बन चुके हैं जिन पर देश विदेशों की टीमों ने भी क्रिकेट खेला है। तो आइये जनते हैं आखिर हमारे देश इंडिया में कुल कितने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।

आपको बता दें कि भारत विश्व का सबसे पहला ऐसा देश है जिसके पास बाकि सभी देशो के मुकाबले सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय Cricket Stadium है. जी हाँ दोस्तो यह बिलकुल सच है भारत के पास सबसे अधिक 52 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। इंडिया में इतने अधिक Cricket स्टेडियम होने का सबसे मुख्य कारण इंडिया में सबसे अधिक जनसंख्या व बड़े बड़े शहर है जिस वजह से इंडिया में बाकि के देश के मुकाबले सबसे अधिक स्टेडियम हैं।

हालांकि हमारे देश में कुछ ऐसे भी स्टेडियम हैं जो दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में गिने जाते है जैसे कि हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद शहर में बना नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भारत का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा Cricket Stadium है. जिसमे लगभग एक लाख से भी अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. इसके अलावा कोलकाता का ईडन गार्डन भी विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में गिना जाता है। तो चलिए दोस्तो आपका अधिक समय व्यतीत ना करते हुए जनते हैं इंडिया में इंटरनेशनल स्टेडियम के शहरों के नाम

  • गुजरात
  • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • आँध्रप्रदेश
  • कर्नाटिका
  • झारखण्ड
  • पंजाब
  • उत्तरप्रदेश
  • दिल्ली
  • पश्चिम बंगाल
  • तमिलनाडु
  • तेलांगना
  • राजस्थान
  • ओडिसा
  • असम
  • गोवा
  • बिहार
  • हिमाचल प्रदेश
  • हरियाणा
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • केरल
  • चंडीगढ़

गुजरात

दोस्तो गुजरात में कुल 6 इंटरनेशनल Cricket स्टेडियम है –

  1. नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)
  2. माधव राव सिंधिया क्रिकिट स्टेडियम (राजकोट)
  3. सौराष्ट्र असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट)
  4. मोती बाग क्रिकेट स्टेडियम (बड़ौदरा)
  5. IPCL Sports Complex क्रिकेट ग्राउंड (बड़ौदरा)
  6. सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश राज्य मे कुल 3 इंटरनेशनल Cricket Stadium हैं –

  1. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (इंदौर)
  2. रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम (ग्वालियर)
  3. नेहरू क्रिकेट स्टेडियम (इंदौर)

महाराष्ट्र

साथियो इस राज्य में कुल 7 International Cricket Stadium है –

  1. वानखेड़े Cricket Stadium (मुंबई)
  2. विदर्भ एसोसियेशन क्रिकेट स्टेडियम (नागपुर)
  3. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम (मुम्बई)
  4. महाराष्ट्र असोसिएशन Cricket Stadium (पुणे)
  5. विदर्भ एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड (नागपुर)
  6. नेहरू क्रिकेट स्टेडियम (पुणे)
  7. जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड (मुम्बई)

आँध्रप्रदेश

इस राज्य में सिर्फ 3 इंटरनेशनल cricket stadium है –

  1. इंदिरा गांधी Cricket Stadium (विशाखापट्नम)
  2. राजशेखर रेड्ड़ी स्टेडियम (विशाखापट्नम)
  3. इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट ग्राउंड (विजयवाड़ा)

कर्नाटिका

कर्नाटक मे सिर्फ एक ही अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम है –

  1. चिन्नास्वामी Cricket Stadium (बैंगलोर)

झारखण्ड

इस राज्य में 2 International क्रिकेट ग्राउंड या स्टेडियम है –

  1. जेएससीए (JSCA) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (रांची)
  2. कीनन क्रिकेट स्टेडियम (जमसेतपुर)

पंजाब

पंजाब राज्य मे भी 3 विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम हैं –

  1. पंजाब असोसिएशन आईएस (IS) बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम (मोहाली)
  2. गांधी क्रिकेट स्टेडियम (जलंधर)
  3. Gandhi Sports Complex Cricket Graund (अमृतसर)

उत्तरप्रदेश

इस राज्य में 5 विश्वस्तरीय Cricket स्टेडियम है –

  1. अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)
  2. ग्रीन पार्क Cricket Stadium (कानपुर)
  3. यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड (लखनऊ)
  4. Noida Sports Complex Cricket ग्राउंड (नोएडा)
  5. केडी (KD) सिंह बाबू क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

दिल्ली

यहाँ पर भी 2 इंटरनेशनल क्रिकेट Stadium है –

  1. अरुण जेटली Cricket Stadium पूर्व फिरोज शाह कोटला Cricket Stadium (दिल्ली)
  2. पंडित जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम (दिल्ली)

पश्चिम बंगाल

इस राज्य मे सिर्फ एक ही क्रिकेट स्टेडियम है –

  1. इडेन गार्डेन क्रिकेट स्टेडियम (कोलकाता)

तमिलनाडु

यहां पर 2 स्टेडियम है –

  1. एमए (MA) चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (चैन्नई)
  2. जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम (चैन्नई)

तेलांगना

इस राज्य में भी 2 विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम हैं –

  1. लाल बहादुर शास्त्री शास्त्री Cricket Stadium (हैदराबाद)
  2. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय Cricket Stadium (हैदराबाद)

राजस्थान

भारत के इस राज्य में 2 खूबसूरत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है –

  1. मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (जयपुर)
  2. रकतुल्ला खान क्रिकेट स्टेडियम (जोधपुर)

ओडिसा

इस राज्य में सिर्फ एक ही international cricket stadium है –

  1. बाराबती Cricket Stadium (कटक)

असम

असम राज्य मे 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल ग्राउंड है –

  1. नेहरू क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)
  2. वर्षपारा स्टेडियम (गुवाहाटी)

गोवा

इसमें सिर्फ 1 ही अंतरराष्ट्रीय Cricket Stadium है –

  1. फटोर्डा Cricket Stadium (मारगाओ)

बिहार

बिहार की राजधानी पटना शहर में ही इस राज्य का एक मात्र International Cricket खेल ग्राउंड है –

  1. मोईन अल हक़ Cricket Stadium (पटना)

हिमाचल प्रदेश

यहां पर भी एक ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड है –

  1. हिमाचल प्रदेश असोसिऐशन Cricket Stadium (धर्मशाला)

हरियाणा

हरियाणा मे भी एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम है –

  1. नाहरसिंह Cricket Stadium (फरीदाबाद)

जम्मू एंड कश्मीर

  1. शेर ए कश्मीर cricket stadium (श्रीनगर)

केरल

केरल मे 3 इंटरनैशनल क्रिकेट खेल स्टेडियम हैं –

  1. ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (तिरुवंतपुरम)
  2. यूनिवर्सिटी Cricket Stadium (तिरुवंतपुरम)
  3. जवाहर लाल नेहरू Cricket Stadium (कोच्चि)

चंडीगढ़

चंडीगढ़ मे भी एक स्टेडियम है –

  1. सेक्टर 16 Cricket Stadium (चंडीगढ़)

तो दोस्तों ये थे भारत के सभी International Cricket स्टेडियम्स के नाम व उनके शहरो के नाम जिनके बारे में आपने ऊपर अच्छे से जाना है। अगर आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई डाउट है तो हमारे साथ उसे शेयर जरूर करिए ताकी हम आपके doubt को दूर कर सके.

इन्हे जरूर पढ़े –

यदि आप एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़े <<click here

इंडिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है जानिए <<click here 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाये जानिए <<click here 

FAQs

सवाल – विश्व का सबसे बड़ा International Cricket Stadium कौन सा है और कहाँ स्थित है?

जबाब – विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हमारे देश भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में मौजूद है जिसका नाम नरेन्द्र मोदी Cricket Stadium है हालांकि पहले इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम था लेकिन बाद में इसका नाम बदल दिया गया जिसे अब दुनिया नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम जानती है। इस Stadium में 1 लाख से भी अधिक दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं।

सवाल – भारत मे कुल कितने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है?

जबाब – भारत मे कुल 52 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जो इंडिया के बड़े बड़े शहरों मे स्थित हैं।

सवाल – भारत में सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच कौन से स्टेडियम में खेले जाते हैं?

जबाब – भारत में सबसे अधिक मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाते हैं. इस Stadium में लगभग हर साल 10 से 15 International मैच खेले जाते है।

सवाल – भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक किस बल्लेबाज ने लगाए?

जबाब – भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं।

सवाल – विश्व का सबसे हल्का (छोटा) Cricket Stadium कौन सा है?

जबाब – अगर हम बाउंड्री के हिसाब से देखे तो विश्व का सबसे छोटा स्टेडियम न्यजीलैंड का ईडन पार्क क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी बाउंड्री बहुत छोटी है जिससे कोई  बेस्टमैन इस मैदान पर आसानी के साथ छक्के लगा देता है।

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत पसंद आयी होगी। इस लेख में हमने आपको बताया की भारत में कितने क्रिकेट स्टेडियम है. इस विषय पर हमने इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा की India मे कुल कितने Cricket Stadium है, अगर आपका अभी भी इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न या डाउट है तो उसे Coment में जरूर लिखे ताकि हम आपकी मदद कर सके.

अगर आप सभी पाठको को आज का ये क्रिकेट से जुड़ा लेख अच्छा लगा हो और पसंद आया हो तो इसे अपने सभी क्रिकेट प्रेमी दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी Share कीजिए ताकि उनको भी इस तरह की Intrasting व नॉलेजेबल जानकारी मिल सके. शेयर करने के लिये आप व्हाट्सप्प एवं फेसबुक का यूज कर सकते हो. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button