BloggingBusinessElectricians Tips & Tricks

Bluehost से Hosting कैसे खरीदे? जानिए स्टेप बाय स्टेप

ब्लूहोस्ट से होस्टिंग कैसे खरीदें? जानिए पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं या Blogger बनना चाहते है तो उसके लिये आपके पास blogging का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए तभी आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन पाओगे। इस लेख में हम Bluehost Se Hosting Kaise Kharide इस बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं।

तो अगर आप ब्लूहोस्ट से होस्टिंग केसे ख़रीदे इस विषय मे जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है इस पोस्ट में मैं आपको Step by Step बताने वाला हूँ कि ब्लूहोस्ट से Hosting कैसे खरीदी जाती है।

साथियो यदि आप अपने लिए एक नया Blog या Website बनाना चाहते हैं या फिर अपनी वेबसाइट में यूज कर रहे होस्टिंग को चेंज करना चाहते है और Bluehost की Hosting लगाना चाहते है तो आज के इस लेख में हम आपको कम्पलीट जानकारी बता रहे हैं जिससे आप आसानी से ब्लूहोस्ट की हॉस्टिंग खरीद सकते हैं।

आज के समय मे बहुत से नए ब्लॉगर हैं जिनको अभी तक इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है जिस वजह से वे काफी परेशान होते रहते हैं. इसलिए आज मै आपको हॉस्टिंग खरीदने के विषय मे जानकारी देने जा रहा हूँ।

Bluhost अपनी हॉस्टिंग सर्विस पूरी दुनिया में देती है और यह एक भरोसेमंद होस्टिंग सर्वर है जिसको WordPress भी Recommended करता है। इसलिए ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग, वेबसाइट में इसी कंपनी की Hosting का इस्तमाल करते हैं।

वैसे देखा जाये तो वर्तमान समय मे लगभग जितने भी बड़े एवं सक्सेसफुल ब्लॉगर हैं वे सभी Bluehost Hosting सर्वर का इस्तमाल करते हैं क्योंकि इसके सभी Plan मे एक वर्ष का फ्री domain मिलता है। तो आइये शुरु करते हैं आज की इस प्रोसेस को

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

दोस्तो अगर आप ब्लूहोस्ट से हॉस्टिंग खरीदकर Blog या Website बनाना चाहते हैं और उससे पैसे कमाने की सोच रहे हैं लेकिन आपको कुछ भी मालूम नही है कि केसे ब्लूहोस्ट से होस्टिंग सर्वर खरीदा जाता है तो कोई बात नही इस टॉपिक में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं जिससे आप आसानी के साथ अपने ब्लॉग, वेबसाइट के लिये हॉस्टिंग खरीद सकते हैं।

यदि आप भारत देश के रहने वाले हैं और अपने Blog, Website को इंडिया में रेंक कराना चाहते हैं तो इसके लिये आप बलुहोस्ट की Hosting Purchase करनी है क्योंकि इसमें ब्लॉग और वेबसाइट का Server Response time काफी बेहतर देखने को मिलेगा।

सर्वर रिस्पॉन्स टाइम बेहतर होने से आपको अपने Blog या Website की स्पीड बेहतर रहेगी और ब्लॉग स्पीड SEO मे बहोत ज्यादा पॉजिटिव इंफेक्ट डालता है जिससे ब्लॉग की रैंकिंग भी इम्प्रूव होती है।

तो चलिये दोस्तों अब जनते हैं कि होस्टिंग केसे ख़रीदे? ब्लूहोस्ट से हॉस्टिंग खरीदने से पहले आपको Hosting क्या है इस बारे मे पता होना जरुरी है अगर आप नही जानते है तो एक बारे इसे जरूर पढ़े – Web Hosting Kya Hai? होस्टिंग के से जुडी पूरी जानकारी

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी ब्राउजर को ओपन करके Bluehost लिखकर के सर्च करना है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

स्टेप 2 – जब आप ब्लूहोस्ट की Official Website पर पहुँच जाते हैं तो फिर आपको Hosting का ऑप्शन मिलेगा जिस पर click करने से आपके सामने होस्टिंग के प्रकार आ जाएंगे जिसमे आपको सबसे पॉपुलर Shared Hosting को सिलेक्ट कर लेना है। हालांकि शेयर्ड होस्टिंग के अलावा और भी Hosting है जिनको आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते है।

स्टेप 3 – Shared Hosting सिलेक्ट करने के बाद अब आपको इसके hosting plan को चुनना है. अगर आप एक होस्टिंग प्लान पर कई सारी वेबसाइट ब्लॉग चलाना चाहते हैं तो आप Recommended के Choice Plus होस्टिंग सर्वर में Select के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 – जैसे ही आप सेलेक्ट पर क्लिक करते हैं तो अब इसके बाद आपको एक domain name सर्च करना है आप जो भी अपने blog या website में डोमेन लगाना चाहते हैं उसे सर्च कीजिये और उसे ऐड करे फिर इसके बाद अब आपको Payment करना है पेमेंट करने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 – जब आप Proceed पर click करते हैं तो आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जायेगा जो Billing & Payment Information का होगा जिसमें आपको Email ID, नाम, एड्रेस, पिन कॉड, कंट्री, सिटी, स्टेट, मोबाइल नंबर, बिज़नेस नाम इत्यादि प्रकार की इन्फॉर्मेशन भरनी होती है।

बिलिंग & पेमेंट इन्फॉर्मेशन को सही से भरने के बाद अब आपको Shopping Cart के ऑप्शन में नीचे Purchase Now के बटन पे क्लिक करना है।

स्टेप 6 – इसके अब आपको Payment करनी है आप पेमेंट करने के लिये UPI, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट आदि ऑप्शन दिए जाते हैं आपके पास जो भी हो उससे पेमेंट कर सकते हैं. जैसे ही आप पेमेंट कर देते हैं तो आप होस्टिंग परचेज कर चुके होते है।

दोस्तों इस तरह से आप Bluehost Se Hosting खरीद सकते हो जो बहोत ही सरल प्रोसेस है। और हाँ दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप Shared Hosting के Recommended चॉइस प्लान को सिलेक्ट करते हैं तो उसमे आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो इस प्रकार हैं –

  • अनलिमिटिड वेबसाइट हॉस्ट कर सकते है।
  • फ्री SSL सर्टीफिकिट
  • फ्री Domain Name
  • ब्लूहोस्ट SEO टूल
  • अनलिमिटिड SSD स्टोरेज

साथियो इस तरह के और भी बहोत से फीचर्स दिए जाते हैं जो आपके Blog और Website को बेहतर बनाते हैं। दोस्तो ब्लूहोस्ट से हॉस्टिंग खरीदते समय आपको एक चीज का ध्यान जरूर रखना है आपका जो भी लोकेशन सर्वर है उनमे India सिलेक्ट कर ले।

जब आप इसमें होस्टिंग खरीद लेते हैं तो आपको Bluehost में Login करना होता है लॉगिन केसे किया जाता है अगर आपको नहीं मालूम तो आप नीचे वाले पॉइंट को जरूर पढ़े।

Bluehost में Login कैसे करे

ब्लूहोस्ट में लॉगिन करना काफी आसान है इसमें login करने के आपको Email Verify करना होता है आपने इनफार्मेशन भरते समय जो मेल आईडी डाली थी उस पे ब्लूहोस्ट कंपनी से एक वेरीफिकेशन मेल आएगा और खरीद की रशीद (Purchase Receipt) भी आएगी।

आपको अपने Mail ID को ओपन करना है और ब्लूहोस्ट Mail को चेक करना है उसमे Verify Email का बटन मिलेगा जिस पे click करके आप अपने ईमेल को आसानी से Verify करा सकते हैं।

जब आप अपने Email को वेरीफाई करवा लेते हैं तो इसके बाद Bluehost की तरफ से एक और Mail आयेगा जिसमें Bluehost Login Link मिलेगा तो उस लिंक पे click करके आप ब्लूहोस्ट के लॉगिन पेज पर आ जाते हैं जहां पर आप को अपना यूजरनाम और और पासवर्ड बदलने का ऑप्शन मिलेगा आप एक नया और स्ट्रांग username और password क्रिएट कर सकते है।

जब आप नया यूजरनाम और पासवर्ड बना लेते हैं तो इसके बाद अब आपको Bluehost की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर राइट साइड में Login कर ऑप्शन मिलेगा वहां से आप अपना Username और Password डालकर Login कर सकते है।

इन्हे भी पढ़िए –

ब्लॉग या वेबसाइट बनाने मे कितना खर्चा आता है जाने पूरी जानकारी 

GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदे जानिए पूरी जानकारी 

Hostinger से Hosting केसे ख़रीदे जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी 

Free Blog केसे बनाएं जानिए ब्लॉग बनाने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में 

Blogging क्या है और एक सफल ब्लॉगर केसे बने? जाने यहाँ से सम्पूर्ण जानकारी 

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि आज का यह पोस्ट Bluehost Se Hosting Kaise Kharide आप सभी को पसंद आया होगा और इसको पढ़कर अब आप आसानी के साथ ब्लूहोस्ट से हॉस्टिंग खरीद सकते हैं।

यदि फिर भी आपको हॉस्टिंग खरीदने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है या फिर कुछ doubt होता है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखिए हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आपको हेस्टिंग खरीदने मे कोई परेशानी न आये।

प्रिय पाठको मेरा हमेशा यही कोशिश रहा है की जितने भी रीडर्स Bluehost Se Hosting केसे ख़रीदे इस विषय में जानकारी पाना चाहते हैं उन सभी को बेहतर और सही जानकारी मिले जिससे आपको कहीं और जाने की आवश्यकता न पड़े।

साथियो अगर आज के इस लेख में कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो जिससे आपको थोड़ी बहोत मदत मिली हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान के लोगों के साथ भी शेयर कीजिए जो ब्लूहोस्ट से हॉस्टिंग केसे खरीदे इस बारे मे जानना चाहते है। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button