GoDaddy से Domain कैसे खरीदें? जानिए स्टेप बाय स्टेप
ऐसे खरीदे - GoDaddy से Domain Name
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमे आप जानोगे की GoDaddy Se Domain Kaise Kharide इस आर्टिकल में गो डेडी से डोमेन नेम खरीदने के विषय में विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलेगी। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Domain केसे खरीदते हैं तो आज का ये पोस्ट आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है।
दोस्तो अगर आप भी अपने लिए एक Blog या Website बनाना चाहते हैं और उससे कमाई करना चाहते है लेकिन आपको ये नही मालूम कि डोमेन नेम केसे खरीदते हैं तो कोई बात नही हम आप को GoDaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे इस बारे में बताने जा रहे है।
लेकिन साथियो इसके लिये आप को सबसे पहले इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान अच्छे से पढ़ना होगा तभी आप GoDaddy से Domain खरीद पाओगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते है इस प्रोसेस को
आज के समय मे बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन उनको अभी तक Blog Kaise Banaye एवं Hosting Kaise Kharide और Domain Kaise Kharide इन सब के बारे मे अच्छे से जानकारी नहीं है जिस वजह से वे अपने Blogging सफर की शुरुवात नही कर पाते है।
परन्तु दोस्तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है आज के इस आर्टिकल मे हम आपको GoDaddy से डोमेन नेम खरीदने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से Domain खरीद सकते है।
हालांकि अगर आपको Blog केसे बनाते हैं होस्टिंग कैसे खरीदते हैं इस विषय मे जानकारी नहीं है तो हमने अलग से इन सभी के बारे में पोस्ट लिखे हैं जिनको पढ़कर आसानी के साथ Blog बना सकते हैं।
रिलेटिड पोस्ट पढ़े –
फ्री Blog केसे बनाए जानिये पूरी जानकारी फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बारे में
Hostinger से Web Hosting केसे खरीदे जानिए पूरी जानकारी स्टेप बाए स्टेप
WordPress पर Blog या Website केसे बनाते हैं जाने यहाँ से पूरी इन्फॉर्मेशन
डोमेन नेम क्या है
दोस्तों डोमेन नेम खरीदने से पहले आपको डोमेन नेम के बारे मे अच्छे से जानकारी होनी चाहिए अगर आपको Domain Name Kya Hai इस विषय में जानकारी है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो कोई बात नही आप इसके बारे में जान सकते हैं।
साथियो जब भी आप Blog या Website बनाओ तो उससे पहले डोमेन नेम क्या होता है और ये ब्लॉग वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है एवं यह कैसे काम करती है और इसके कितने प्रकार होते हैं इत्यादि इस तरह की Domain Name से जुडी आपको पूरी जानकारी जान लेना चाहिये।
दोस्तो हमने डोमेन नेम क्या होती है और यह केसे काम करता है इस तरह की समूर्ण जानकारी एक पोस्ट में बताई है जिसको पढ़कर आप आसानी के साथ Domain से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़े –
डोमेन क्या है? और यह केसे कमा करता है इसके प्रकार कितने हैं पूरी जानकारी जाने
प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट बनाने मे कितना खर्चा आता है जानिए पूरी जानकारी
Blogging क्या है एक सफल Blogger केसे बने? जाने ब्लॉग्गिंग की जानकारी यहां से
Blog को मोनेटाइज केसे करे हैं जानिए ब्लॉग मोनेटाइज करने का सही तरीका
GoDaddy Se Domain Kaise Kharide
दोस्तो यदि आप पेसे कमाने के लिए कोई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं या फिर अपना खुद का कोई ऑनलाइन Business करने के बारे में सोच रहे है तो उसके लिये आप को Domain Name की जरुरत पड़ेगी आपको डोमेन खरीदनी पड़ेगी।
आप सभी की जानकारी के लिये बता दे कि हमारे देश मे डोमेन खरीदने के लिये GoDaddy का काफी यूज करते हैं क्योंकि इसमें डोमेन नेम और हॉस्टिंग दोनो मिल जाती है।
इसलिए साथियों आज हमने सोचा क्योंना आप सभी को GoDaddy से Domain केसे खरीदे इस विषय में बताया जाए. इस पॉइंट में हम आप सभी को गोडेडी से डोमेन खरीदने के बारे मे Step by Step बता रहे हैं।
स्टेप 1 – दोस्तो सबसे पहले तो आप को GoDaddy की Official Website पर जाना है इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिये आपको अपने Laptop या Computer मे क्रोम ब्राउजर को ओपन करके GoDaddy लिखकर सर्च कर देना है तो सबसे ऊपर ही आपको ये वेबसाइट दिखेगी जिस पर क्लिक करके होम पेज पर जाना है।
स्टेप 2 – जब आप GoDaddy साइट के होम पेज पर आ जाते हो तो अब इसमें आपको वह Domain Name सर्च करना है जिसको आप खरीदना चाहते हैं. आपके द्वारा सर्च किया गया डोमेन नेम Abailable होगा तो नीचे आपको दिखाया जायेगा।
स्टेप 3 – दोस्तो आपके द्वारा सर्च किया गया Domain Name Abailable होता है तो आपको नीचे Add To Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
स्टेप 4 – अब आपके सामने आपने जो डोमेन नेम सर्च किया है उसके पेसे बताये जाएंगे और हाँ दोस्तो आपको साथ में इस बात की भी ध्यान देना है कि वह Domain Name कितने वर्ष के लिये दी जा रही है।
हालांकि आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं की कितने वर्ष तक डोमेन नेम खरीद रहे हैं जिसको आप बाद में रेन्यु भी करा सकते हैं।
स्टेप 5 – अपने हिसाब से डोमेन नेम का समय चुनकर अब आपको उसका Payment करना होता है पेमेंट करने के लिये आपके पास GoDaddy का Account होना जरूरी है अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप सबसे पहले इसमे Account बनाइये।
गोडैडी मे अकाउंट बनाने के लिए Create My Account के ऑप्शन पर क्लिक करके आप आसानी से इसमें अपना Account बना सकते हैं।
स्टेप 6 – जैसे ही आप गोडैडी पर अपना Account Create कर लेते हैं तो इसके बाद अब आपको Payment करना है पेमेंट करने के लिये डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, Wallet इत्यादि प्रकार के ऑप्शन दिए जाते हैं।
साथियो जेसे ही आप Domain का Payment कर देते हैं तो आप वह डोमेन नेम खरीद चुके हैं, तो दोस्तो इस तरह से आप GoDaddy Se Domain Name खरीद सकते हैं जो बहोत ही सरल प्रोसेस है।
जब आप डोमेन को सफलतापूर्वक खरीद लेते हैं तो अब आपको अपने Blog के लिये Web Hosting खरीदनी होगी क्योंकी कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट होस्टिंग के बगैर इंटरनेट पर नहीं दिखाया जा सकता है।
तो अगर आपको इस विषय मे भी कोई जानकारी नहीं है तो हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमे बताया है Hostinger से Hosting केसे खरीदे आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से Blog के लिए वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
इस लेख में क्या जाना
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट मे बताई गयी जानकारी GoDaddy Se Domain Kaise Kharide आप सभी को समझ मे आ गयी होगी और अगर फिर भी आपका गोडैडी से डोमेन नेम कैसे खरीदे इससे जुड़ा कोई डाउट है तो उसको नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
साथियो अगर आप सभी लोगों को आज का यह लेख पसंद आया हो और इस आर्टिकल मे कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये जिनको अभी डोमेन केसे खरीदते हैं इस बारे मे मालूम नही है।
प्रिय पाठको मेरा हमेशा कोशिश रहता है की जितने भी रीडर्स इस Blog पर किसी भी विषय मे जानकारी प्राप्त करने के लिये आते हैं उनको सही और बेहतर इन्फॉर्मेशन मिले इसके लिये हम पूरी कोशिश करते हैं ताकि आपको कहीं और जाने की जरुरत न पड़े।
दोस्तो अगर आप ऐसे ही Blogging से जुडी इंट्रस्टिंग एवं हेल्पफुल जानकारी पाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब करे ताकि जब भी हम कोई नया पोस्ट जानकारी पब्लिश करे तो उसका नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल सके. धन्यवाद