BloggingMake Money Online

Blogging Kya Hai? एक सफल ब्लॉगर कैसे बने 2024 में | पूरी जानकारी

2024 मे एक सफल ब्लॉगर ऐसे बने

Blogging Kya Hai एवं 2024 में ब्लॉगर कैसे बनें इसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगी।आप सब यह जानते ही होंगे कि दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इंटरनेट का उपयोग ना करता हो। हमें जो भी जानकारी चाहिये होती है तो हम Google पर अपनी इंक्विरी लिख देते हैं और सर्च कर लेते हैं।

लेकिन दोस्तों क्या अभी तक आपने यह सोचा है कि Google पर हमें यह इन्फॉर्मेशन कैसे मिलती है लेकिन मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि यह जानकारी हमें ब्लॉग द्वारा मिलती है।

हम सब में अच्छी से अच्छी Govt. जॉब पाने की इक्छा तो होती है लेकिन आज के समय में हमारे भारत देश में बेरोजगारो की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है इसलिए आज के नों जवान और बेरोजगार लोग घर पर फालतू नही बैठना चाहते हैं जिससे वो इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं ताकि वो अपनी पहचान और कैरियर बना सकें।

तो दोस्तों आज के समय में एक बेहतर करियर बनाने और अच्छा पैसा कमाने का तरीका Blogging को कहा जा रहा है क्योंकि इसमें पैसो के साथ साथ लोगों को लोकप्रियता और Motivation भी मिलते हैं।

तो आज के इस कॉन्टेंट में हम आपको बताएंगे कि Blogging Kya Hai और Blogger कैसे बनें। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। सबसे पहले आप जानोगे की ब्लॉग क्या होता है।

Blog kya hai

Blog एक English word है जो Web Blog शब्द का छोटा नाम है Blog की शुरुआत 1998 में हुई थी ब्लॉग Google द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विस है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपनी बातों व विचारों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकता है।

Blog पोस्ट के द्वारा ब्लॉगर अपने विचार दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं Website पर लिखी गई पोस्ट व आर्टिकल हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो Google पर उसके बारे में सर्च करता है।

ब्लॉग एक Website की तरह होता है जो बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और Google ने इसका इंटेरफेश कुछ इस प्रकार बनाया है जिसे हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है Website और Blog में बस इतना फर्क है कि Website बनाने के लिए बहुत सी Web डिज़ाइनिंग की जानकारी होनी जरूरी होती है और इसे बनाने में पैसे भी खर्च होते हैं।

जबकि Blog एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक Website की जरूरत होती है Blogger , Google site , Weebly आदि के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपना Blog बहुत आसानी से और जल्दी लिख सकता है Blog लोगों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है लगभग सभी लोग इसका उपयोग करना पसंद करते हैं।

शुरुआत में Blog को फ्री में बनाया जा सकता है और फिर बाद में उसमें जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि फ्री में बनाये गए ब्लॉग में सभी तरह की विशेषतायें नही होती है Blog का आकार वेबसाइट की तुलना में हल्का होता है इसलिए ब्लोग को Digital Diary भी कहते हैं।

ब्लॉग में आर्टिकल फोटोज वीडियोस आदि मौजूद रहते हैं और Blog के कॉन्टेंट को Blog पोस्ट कहा जाता है इन ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा सकता है। ब्लॉग लिखने वाले को Blogger कहते हैं और जो काम Blog पर होता है उसे Blogging कहते हैं।

ये भी पढ़िए –

ब्लॉग के लिये कीबोर्ड रिसर्च कैसे करे पूरी जानकारी जाने

ब्लॉग पोस्ट को गूगल रैंक के पहले पेज पर कैसे लाये? जानिए 

ब्लॉग/वेबसाइट को मोनेटाइज करने का सही व आसान तरीका जाने

वर्डप्रेस पर वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाये? पूरी जानकारी जानिए 

Blogging kya hai

Blogging kya hai तो मैं आपको बता दूँ कि Blog बना कर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना और उसे public करना और अपने Blog को अच्छी तरह से डिजाइन करना आदि इन सभी गतिविधियों को Blogging कहते हैं।

ब्लॉगिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें आपका कोई मालिक नही होता है आप अपनी मर्जी के खुद मालिक होते हैं Blogging में आपका मालिक आप स्वयं होते हैं और इसमें काम करने की आजादी आपको पूरी मिलती है इसलिए आज के दौर में लोग Blogging में अपना करियर बनाना पसंद करते हैं ताकि वह अपने हिसाब से Work कर सके।

लेकिन ब्लॉगिंग में भी और कई अन्य प्रोफेसन की तरह ज्यादा मेहनत लगती है और उसमें ज्यादा से ज्यादा समय देना लाभदायक होता है Blogging करने के लिए धैर्य की बहुत जरूरत होती है इसलिए आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा रखते हुए लगातार मेहनत करते हुए आगे बढ़ना है जब तक कि आपको सफलता नही मिल जाती है।

अपना Blog तैयार करने के बाद जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है आपकी सबसे पहली Blog पोस्ट क्योंकि जब भी कोई रीडर आपके Blog पर आयेगा और उसे पड़ेगा तो सबसे पहले वो आपका कॉन्टेंट देखेगा की आपने कौन से विषय पर आर्टिकल लिखा है और क्या लिखा है।

इसलिए अगर आपको Blogging के छेत्र में सफल होना है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको अपने Blog Post में क्या और कैसे लिखना है Blog पोस्ट लिखना और अपने Blog को डिजाइन करना पोस्ट पर आए कॉमेंट का जबाब देना इस तरह एक Blog को चलाने के लिए एक Blogger जो कुछ भी करता है उसे हम Blogging कहते हैं। ब्लॉगिंग को 2 भागों में विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है –

  1. Personal Blogging
  2. Professional  Blogging

पर्शनल ब्लॉगिंग

Personal Blogging को हॉबी Blogging भी कहा जाता है पर्सनल Bloggers वो होते हैं जिनके पास कुछ कहानी सत्यकथा घटना या तजुर्बा होता है और जिन्हें वो सबके साथ शेयर करते हैं ये कहानी और तजुर्बा उनके निजी जीवन पर या किसी और के बारे मे भी हो सकता है।

ऐसा Blog सेलेब्रिटीज़ और मशहूर Blogger ही बनाते हैं जिसके जरिए वो अपनी बातें अपने फैंस और आम लोगों तक पहुंचा सके ये Blogging पैसे कमाने के लिए नही करते हैं ये तो सिर्फ Blogging एक हॉबीज के तौर पर करते हैं।

Personal Blog सेलेब्रिटी द्वारा लिखा जाता है जिसे साधारण लोग भी पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को और भी करीब से जान सकें।

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग

प्रोफेसनल Blogging वो लोग करते हैं जो लोग Blogging को अपना Business व प्रोफेसन समझते हैं Blogging से वह इतना पैसा कमा लेते हैं कि जिनसे वो अपने Dream और जरूरते पूरी कर सकते हैं।

यह Blogging एक प्रकार से Business जैसी ही होती है जिसमें बेहतर प्लानिंग, स्ट्रैटजी और समय व मेहनत सब कुछ लगाकर काम करना होता है तभी मेहनत की सफलता मिलती है Professional Bloggers बहुत से तरीकों से, अपने Blog के द्वारा पैसे कमा लेते हैं जिसमें Google AdSence पैसे कमाने का सबसे प्रभाव शाली तरीका है।

एक Professional Blogger एक Personal Blogger से बिल्कुल अलग होता है अगर आपको लिखने का बहुत सोक है तो आप आसानी से Blogging कर सकते हैं लेकिन अगर आपको Blogging के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको लगन और मेहनत व धैर्य से काम करना होगा।

ब्लॉगिंग करना उतना भी आसान नही है जितना कि आप सोच रहे हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि अगर आज आपने Blogging करना शुरू कर दिया है तो कल से ही पैसे आना शुरू हो जांयेंगे तो आप बिल्कुल ही गलत सोच रहे हैं। देखिए Blogging से आपको पैसे कमाने के लिए आपको सबसे ज्यादा मेहनत और धैर्य की जरूरत है।

Blogger Kaise Bane

Blogger एक व्यक्ति होता है जो अपने निर्धारित समय के अनुसार एक पोस्ट लिखता है Blogger बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरुरत नहीं होती है इसे कोई भी किसी भी जाती धर्म का व्यक्ति कभी भी अपना समय निकाल कर कर सकता है जैसे – हॉउस – बाइफ़, स्टूडेंट्स, व्यापारी, नोकरी वाला व्यक्ति , बुजुर्ग आदि।

हर वो व्यक्ति Blogging कर सकता है जिसको लिखना पसंद है लेकिन उसे इंटरनेट और Blogging के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप किस विषय के बारे में Blogging करना चाहते हैं।

क्योंकि बहुत से Bloggers ऐसे होते हैं जिन्हें यह पता ही नहीं होता है कि हमें किस विषय में Blogging करनी है तो आपको यह सवाल अपने आप से पूछना है कि आप किस विषय मे माहिर हैं जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिख सकते हैं।

क्योंकि Blog बनाने से पहले हमें एक विषय चुनना होता है और फिर उससे जुड़ी हुई जानकारी हमें लिखकर पोस्ट करनी होती है तो दोस्त सबसे पहले आपको यही सोचना होगा कि आप किस विषय पर दूसरों से ज्यादा और मजेदार कॉन्टेंट लिख सकते हैं।

इस पूरी दुनिया में लाखो Blogs हैं और ऐसे बहुत से कई सारे विषय हैं जिन पर हर दिन कुछ ना कुछ लिखा जाता है बस आप अपने मन पसंद विषय को चुन लीजिए जिस पर आप बिना थके और ना ज्यादा सोचे समझे आसानी से लिख सकते हैं।

Blogging करके पैसे कमाने के लिए Blog पर अच्छे ट्रैफिक की जरूरत होती है जिसके लिए एक Blogger को काफी मेहनत करनी पड़ती है जिससे Blogger को अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने होते हैं ताकि Blog पर अच्छा ट्रैफिक आए।

एक Blogger को अपने Blog को सफलता पूर्वक चलाने के लिए यूनिक और पॉवरफुल आर्टिकल लिखना ही नहीं होता है बल्कि और भी कई सारे काम करने होते हैं।

जैसे – Blog के लिए पहले सोचना और लक्ष्य निर्धारित करना कि कौन कौन से टॉपिक को लिखना है और हफ्ते में कितनी बार आर्टिकल को Public करना हैं।

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर हर दिन नई नई चीजें लिखनी पड़ती हैं और यूजर को रोज नई नई चीज़ें सीखने को मिलती हैं।

इनको भी पढ़िए –

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें – Online Business करने के तरीके जानिए 

Google Adsense क्या है? गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए 

SEO क्या होती है? SEO Expert कैसे बनें 

Blogging से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके जानिए 

ब्लॉग पोस्ट क्या है

किसी भी Blog में कई सारे अलग अलग विषय में जो लेख या आर्टिकल लिखने होते हैं उसे ही हम Blog पोस्ट कहते हैं Blog पोस्ट में सबसे पहले text, images, videos, graphics के रूप में एक कॉन्टेंट लिखा जाता है।

आपने Blog चाहे किसी भी उद्देश्य से बनाया है चाहे अपने personal काम के लिए या फिर Business के लिए आपकी Blog का कॉन्टेंट Blog की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है किसी Blog का पहला पोस्ट यह बताता है कि इस Blog में किस विषय के बारे में जानकारी मिलने वाली है।

जैसे – टेक्नोलॉजी, खेल, इंटरनेट, मनोरंजन आदि आप चाहे किसी भी विषय के ऊपर अपना Blog बनाएं लेकिन बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपकी पहली Blog post पढ़ने के बाद रीडर की इच्छा करे कि वो आपके Blog पर दोबारा आये और निराश होकर बापस नहीं जाए।

यूजर को जो जानकारी चाहिए उसे वो जानकारी आपके Blog पर मिले ऐसा काम करने की जरूरत है तभी आपका Blog post Google के पहले पेज पर रैंक करेगा जिससे आपकी Blog post पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।

Blog पर आर्टिकल कैसे लिखें

Blog बनाने से पहले ही लोग इसकी प्लानिंग कर लेते हैं कि सबसे पहले आर्टिकल क्या और किस विषय के बारे में लिखना है लेकिन जब लिखने की बारी आती है तो उस वक्त समझ नहीं आता कि शुरुआत कैसे करें कोन सी जानकारी कब देनी है आखिर में क्या लिखना है और हमारा आर्टिकल कितने शब्दों में होना चाहिए ऐसी बहुत सी समस्यायें उत्पन्न होने लगती हैं।

Blog बनाने से पहले आपने बहुत रिसर्च करी होगी और आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि Google उन्हीं आर्टिकल को search Engine में टॉप पर करता है जिनका आर्टिकल यूनीक होने के साथ साथ ज्यादा शब्दों में हो।

इसलिए शुरुआत के दिनों में एक Blogger को आर्टिकल लिखने में बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम इन तकलीफों को कम करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स देंगे जिसका उपयोग करके आप एक अच्छा और यूनिक आर्टिकल लिख पाएंगे।

कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले आपको कुछ ऐसे टॉपिक को चुनना है जिसके बारे में बहुत कम लोगो ने आर्टिकल लिखा है या ऐसे टॉपिक्स पर लिखना है जिनका सर्च विलियम ज्यादा है सर्च वोलीयम का मतलब जिसके बारे लोग ज्यादा सर्च करते हैं।

इन्हे भी पढ़े –

एक प्रोफेशनल Blog (वेबसाइट) बनाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी जानकारी

मोबाइल से Blogging केसे करें? जानिए हिंदी मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से 

Blog वेबसाइट के लिए आर्टिकल केसे लिखे? जानिए आर्टिकल लिखने का सही तरीका 

Hostinger से Hosting केसे खरीदें जानिए स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी यहां से

Blog लिखते समय कोन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए

जब कोई नया Blogger अपना नया Blog बनाता है तो उसके बाद उसका अगला कदम होता है Blog के लिए पोस्ट लिखना जिसे हम हिंदी में आर्टिकल कहते हैं आर्टिकल लिखने के लिए पहले रिसर्च करना होता है टॉपिक से जुड़े Keywords को ढूढ़ना होता है।

पोस्ट के लिए सही और अच्छी image को चुनना होता है समय समय पर Blog की डिजाइन को बदलना पड़ता है website की speed और कई अन्य समस्याओं को ठीक करना होता है कॉमेंट्स का जबाब देना होता है।

Blog पोस्ट को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता है और अन्य Bloggers के साथ संबंध जोड़ना और एक दूसरे को सपोर्ट करना होता है अगर आप यह सब बातों का ध्यान रखते हैं और अगर आप यह सारा काम करने में काबिल हैं और अपना महत्वपूर्ण समय Blog पर लगाना चाहते हैं तो आप Blogger जरूर बन सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है की Blogging kya hai और 2024 में ब्लॉगर कैसे बने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जो आपकी समझ में आ चुकी होगी।

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को ये कॉन्टेंट पसंद आया होगा और Blogging Kya Hai व Blogger कैसे बनें इसकी पूर्णतः जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आपके मन में कुछ भी सवाल हो तो हमें कॉमेंट में जरूर बताएं हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं।

यदि आप सभी को यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी Share कीजिए जो दिन भर फालतू बैठे रहते हैं जिससे वे सभी इस लेख को पढ़कर Blogging kya hai और ब्लॉगर कैसे बने इस बारे में पूरी जानकारी जान सके और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सके. (धन्यवाद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button