बुर्ज खलिफा का मालिक कौन है? बुर्ज खलिफा किस देश में स्थित है जानिए
दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलिफा का मालिक कौन है? बुर्ज खलिफा किस देश में स्थित है जानिए
बुर्ज खलिफा का मालिक कौन है? बुर्ज खलिफा किस देश की है – दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलिफा जो लगभग 160 मंजिल से भी अधिक ऊंची है यह ईमारत अपने आप मे एक ऐसा अजूबा है जिसे देखने का मन हम सब का करता है हालांकि विश्व मे ऐसे कई सारे दर्शनीय अजूबे मौजूद हैं जो काफी अधिक लोकप्रिय हैं परन्तु विश्व की सबसे ऊंची ईमारत Burj Khalifa इंसानो द्वारा बनायी गयी एक ऐसी कारीगरी है जिसकी इंसान शायद कल्पना भी नहीं कर सकता है।
आपको बता दे कि बुर्ज खलीफा का सिर्फ डिजाइन बनाने में ही तीन साल लगे थे जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हो कि Burj Khalifa दुनिया की कितनी बड़ी व विशाल ईमारत है। आज के समय में विश्व का हर व्यक्ति बुर्ज ख़लीफ़ा के बारे मे जनता है और उन सभी की इच्छा होती की हम भी एक बार विश्व कि सबसे बड़ी एवं उंची इमारत को देखने के लिये जाएं. बुर्ज खलीफा में जाने का हर किसी का सपना है क्योंकी इसकी सौन्दर्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
बुर्ज ख़लीफ़ा आज विश्व की सबसे ऊँची ईमारत होने का किताब अपने नाम कर चुकी है जिसे देखने के लिये दुनिया भर से हर वर्ष लाखों की संख्या मे पर्यटक आते हैं। दरअसल बुर्ज खलिफा को बनाने का मुख्य कारण अपने देश की सुंदरता बढ़ाना था जिसे बनाने में लगभग 6 साल से भी अधिक का समय लगा। लेकिन आप सब के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर विश्व की इतनी बड़ी ईमारत Burj Khalifa का ऑनर कौन है आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर विस्तार से बात करेंगे।
Table of Contents
बुर्ज खलिफा का मालिक कौन है
दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत Burj Khalifa Ka Malik इमार प्रॉपर्टीज के चेयरमैन शेख मोहम्मद अलाब्बर है. आप सभी को बता दें की Emaar Properties दुबई जैसे विकसित देश में स्थित है जो अपनी प्रसिद्धि के बदौलत पूरे दुबई में मशहूर है। आपको बुर्ज ख़लीफा में किसी भी प्रकार की खरीददारी से लेकर खाने पीने सिनेमा घर आदि हर तरह की सुविधा मिल जायेगी।
Burj Khalifa बिल्डिंग इमार प्रॉपर्टीज के अंदर आती है आप सभी लोगों को बता दें की दुनिया की सबसे उंची इमारत को बनाने का प्रोजेक्ट Samsung C&T Corporation कंपनी को दिया गया था जिसने महज 6 वर्ष में ही इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट कर दिया था। सैमसंग सी&टी कॉर्पोरेशन कंपनी एक बहुत ही बड़ी व लोकप्रिय कंपनी है जो इससे पहले भी कई सारे बड़े बड़े Projects पर कार्य कर चुकी थी। आपने बुर्ज खलीफा के मालिक कौन है इसके बारे में तो जान लिया है. अब इसके बाद आप जानोगे कि यह ईमारत किस देश में बनी है।
बुर्ज खलिफा ईमारत किस देश में स्थित है
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की दुनिया कि सबसे बड़ी बिल्डिंग दुबई जैसे विकसित देश मे स्थित है जो दुबई के रेतीले व कमजोर पत्थरों के ऊपर बनी हुई है. इस इमारत का काम जनवरी महीने मे सन 2004 को स्टार्ट हुआ था जिसका पूरा काम अक्टूबर सन 2009 को कम्पलीट हो गया था यानी की इसको बनाने मे तक़रीबन 6 वर्ष का समय लगा था।
अगर हम इसकी ऊंचाई की बात करें तो ये लगभग 828 मीटर ऊँची है जिसमे 160 प्लोर से अधिक है. बुर्ज खलीफा को जनवरी सन 2010 को खोल दिया गया था जो अभी तक पर्यटकों के लिये एक अजूबा बन चुकी है।
इन्हे भी पढ़िए –
- Vivo Company के मालिक कोन हैं
- Jio Company के मालिक कोन हैं
- हॉटेल ताज का मालिक कौन है
- Tata Company के मालिक कोन हैं
- Amazon Company के मालिक कोन है
बुर्ज खलिफा के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- बुर्ज खलिफा बिल्डिंग मे विश्व की सबसे अधिक तेज चलने बाली लिफ्ट लगी हुई है जो लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है ऐसा एक Report का मानना है।
- बुर्ज खलीफा को बनाने मे मजदूरों व इंजीनियरों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
- बुर्ज ख़लीफ़ा के सबसे Top फ्लोर मे रहने वाले व्यक्तियों को नीचे के फ्लोर मे रहने वाले व्यक्तियों से सूर्य उदय 10 मिनिट पहले देखने को मिल जता है।
- बुर्ज खलीफ़ा बिल्डिंग के 76वे फ्लोर पर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्वीविंग पूल स्थित है।
- बुर्ज ख़लीफ़ा दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है जिसका रिकॉर्ड अभी तक किसी ने भी नहीं तोड़ पाया है।
- बुर्ज खलिफा बिल्डिंग मे लगभग विश्व की सबसे तेज चलने बाली 57 लिफ्ट मौजूद हैं।
- Burj Khalifa बिल्डिंग को 90 किलोमीटर दूर से देख सकते है।
- शुरुआत में इस बिल्डिंग का नाम बुर्ज अरब दुबई था लेकिन बाद कुछ साल बाद इसका नाम बदलकर बुर्ज खलिफा रख दिया गया था।
- बुर्ज़ खलीफा ईमारत की कुल लम्बाई 828 मीटर है जिसके मुकाबले अभी तक किसी भी बिल्डिंग ने इसकी बराबरी नहीं की है।
बुर्ज खलीफा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जबाब
उत्तर – बुर्ज खलिफा बिल्डिंग के मालिक इमार प्रॉपर्टीज के चेयरमैन शेख मोहम्मद अलाब्बर जी है।
उत्तर – Burj Khalifa बिल्डिंग दुबई जैसे विकसित देश मे स्थित है।
उत्तर – बुर्ज खलीफा को अक्टूबर सन 2009 को बनाकर तैयार कर लिया गया था।
उत्तर – Burj Khalifa बिल्डिंग कि उंचाई 828 मीटर (2717 फिट) है।
उत्तर – बुर्ज ख़लीफा बिल्डिंग मे लगभग 57 लिफ्ट लगी हुई हैं जो दुनिया कि सबसे तेज चलने बाली लिफ्ट हैं।
उत्तर – बुर्ज ख़लीफ़ा बिल्ड़िंग को बनाने का प्रोजेक्ट Samsung C&T Corporation कंपनी को दिया गया था।
उत्तर – Burj Khalifa बिल्ड़िंग को बनाने मे लगभग 6 वर्ष का समय लगा था।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलिफा का मालिक कौन है और यह किस देश में स्थित है इसके बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में बतायी है जो आपको पसंद आयी होगी। तो हमे आशा की अब आपको इस टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये कहीं और जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि हमने इसी लेख में Burj Khalifa के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बता दी है।
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो हमसे अवश्य पूछे हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे। दोस्तों आज का ये लेख कैसा लगा इसके बारे मे अपने विचार भाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ताकी हमे आपके विचारो से कुछ नया सीखने को मिल सकें। आप सभी प्रिय पाठको से एक छोटी सी गुजारिश है कि इस पोस्ट को अपने बाक़ी के अन्य सभी मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ Share अवश्य करिये ताकी उनको भी इस तरह की यूजफुल जानकारी के बारे में पता चल सके Share करने के लिये आप फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सप्प आदि सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करे सकते हैं. धन्यवाद