BusinessMake Money Online

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024 में (जाने 4 बेस्ट तरीके)

जानिए फेसबुक से पैसे कमाने के 4 बेस्ट तरीके

Facebook Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में हमारे देश का हर इंसान फेसबुक के बारे में जानता है लेकिन उन्हें ये पता नहीं है की Facebook से पैसे भी कमाए जा सकते हैं जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा। तो अब आप सोच रहे होंगे कि हम भी Facebook चलाते हैं हमें तो एक भी रुपए नहीं मिले तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं।

लेकिन आप फेसबुक का इस्तमाल दोस्त बनाने के लिए और फोटोज शेयर करने के लिए एवं उन पर like पाने के लिए करते हैं। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पढ़ना होगा।  तो आइए दोस्तो सबसे पहले जानते हैं की फेसबुक क्या है।

फेसबुक क्या है

आप लोग सोच रहे होंगे कि Facebook क्या है इसके बारे में तो हमें पहले से ही पता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि Facebook एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसका उपयोग करके हम अपनी एक पहचान और बहुत सारे दोस्त भी बना सकते हैं यूँ कहें कि हम अपनी सारी बातें फेसबूक के माध्यम से Online अपने दोस्तों रिश्तेदारों और घरवालों आदि के साथ शेयर कर सकते हैं।

आप सभी को ये तो पता ही होगा कि फेसबुक बिल्कुल फ्री है इसमें हम अपना Account फ्री में बना सकते हैं और फ्री में अपना एक पेज भी बना सकते हैं। लेकिन इसके साथ साथ जब आप इससे फ्री में अपने लिए एक अच्छी खासी इनकम क्रिएट करने लगोगे तो आपको कैसा लगेगा।

वैसे देखा जाए तो फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Facebook Se Paise Kaise Kamaye

साथियों यह बात तो हम सब को पहले से ही पता होगी कि अगर किसी भी काम को करने में आपको अच्छा लगता है तो मैं दाबे के साथ कह सकता हूँ उस काम को करने में आपको ये कभी नही लगेगा कि हम कोई काम कर रहे है बल्कि ऐसे कामों को करने में हमें मजा आता है और हमारी रुचि बढ़ती है और उसके साथ ही अगर आपको उस काम को करने के पैसे मिले तो तो और भी अच्छा है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से पैसे कमाने के वैसे तो कई सारे तरीके हैं लेकिन हम आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप Facebook के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

  • फेसबुक मोनेटाइजेशन के द्वारा
  • फेसबुक पेज के द्वारा
  • स्पॉन्सर्ड शिप के द्वारा
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

साथियो आप इन 4 तरीकों से फेसबुक से अच्छा पैसा अर्न कर सकते हो, आइए इन तीनो तरीको को नीचे विस्तार से समझते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के तरीके

जैसा कि दोस्तो आपने ऊपर जाना है फेसबुक से पैसे कमाने के हमने चार बेस्ट तरीको के बारे में बताया है, तो आइये उन तरीको को नीचे विस्तार से समझते हैं।

फेसबुक मोनेटाइजेशन के द्वारा

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा व सबसे सरल तरीका है फेसबुक एड्स जी हाँ दोस्तों अगर आप Facebook से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके लाखो रुपए कमा सकते हैं।

हालांकि दोस्तो फेसबुक मोनेटाइजेशन (Ads) से पैसे कमाने के लिये आपके पास एक फेसबुक का पेज होना चाहिए अगर आपके पास पेज नहीं है तो आप बना सकते हैं. इस बारे में हम नीचे बताये की facebook page कैसे बनाते हैं।

अगर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की कैसे एक पेज को Monetize किया जाता है तो इस बारे में हमने अलग से लेख लिखा है जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हो।

फेसबुक पेज को मोनेटाइज केसे करते हैं? जानिये

फेसबुक पेज बनाकर

आप एक Facebook page के द्वारा बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हो जब आपका page बन जाए और उस पर बहुत सारे लोग जुड़ जाएंगे तब आप अपने उस पेज से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आप सोच रहे होंगे कि Facebook Page से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो कुछ ऐसे तरीके हैं जो नीचे लिखे हैं।

जैसे – Add ब्रेक के द्वारा जिसमें आप अपने Facebook पेज पर अच्छे अच्छे वीडियो डालोगे तो add ब्रेक के द्वारा उन वीडियोस पर add आयेंगे जिससे आपको उन ads के पैसे मिलेंगें तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि ये add ब्रेक है क्या और हम अपने Facebook पेज पर इसे कैसे लगा सकते हैं।

दोस्तों फेसबूक पेज पर add ब्रेक लगाने के लिए आपके पेज पर कम से कम दस हजार फोलोवर्स होने चाहिए और तीस हजार घंटा वॉच टाइम कम्पलीट होना चाहिए जिसके बाद आप अपने Facebook पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं तब आप अपने Facebook page पर add ब्रेक लगाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इसी तरह आप  Instent आर्टिकल से भी पैसे कमा सकते हो जिसमें आप अपने Facebook पेज पर आर्टिकल शेयर करोगे या उपलोड करोगे जिससे Facebook की सर्विस से आप Instent आर्टिकल से भी पैसे कमा सकते हैं।

स्पॉन्सर्ड शिप के द्वारा

आपके Page पर अच्छे खासे फ़ॉलोअर्स हो जाते हैं मतलब की  आपका Facebook Page पॉपुलर हो जाता है तो आप sponsored ship से भी पैसे कमा सकते हैं जिससे आप कोई भी कंपनी के product या सर्विस को अपने पेज पर pramote करोगे तो कंपनी आपको उस प्रमोशन के पैसे देती है।

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं मैं आपको बता दूं कि Affiliate Marketing दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मार्केट है जिनसे लोग बहुत पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी ऐसी कंपनियों से अफ्फिलिएशन लेना होगा जो affiliate marketing मॉडल पर काम करती हैं।

जैसे – Amazon, Flipkartजैसी कंपनी हैं और फिर उनके प्रोडक्ट और सर्विस को अपने page पर शेयर व बेचकर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज कैसे बनाएं

Facebook page बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक Facebook account होना चाहिए जो हर किसी के पास होता है. दोस्तो एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाने के लिए कुछ सेटिंग्स करनी पड़ती हैं।

अगर आप एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो इस विषय पर हमने अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे आप जरूर पढ़े. यदि बाकई मे आप Facebook Page बनाना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करिये।

एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज केसे बनाये? जानिये पूरी जानकारी

फेसबुक से अधिक पैसे कैसे कमाएं

जैसे जैसे आपकी Fan Following बढ़ती जायेगी उतनी ही ज्यादा आपके पैसे कमाने के दरवाजे और रास्ते खुलते जाएंगे आप Facebook से बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Facebook Se Paise कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है Affiliate Marketing एक बार आपकी fan following बन गई फिर तो आप मन चाहा पैसा कमा सकते हैं।

Facebook Group बनाकर के

Facebook Group से भी Paisa कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Facebook Group होना चाहिए अगर है तो अच्छी बात है और अगर नही है तो आप एक नया Group बना सकते हैं।

दोस्तों यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके उस Group में कम से कम बीस हजार मेंबर्स होने चाहिए और सबसे इम्पॉर्टेन्ट बात यह है कि उन मेम्बरों की आपके Group में निरंतरता होनी चाहिए और आपकी भी यह रिस्पॉसबिलिटी है कि आप अपने मेम्बरों के संपर्क में रहे जिससे आप Facebook Group से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अपनी खुद की Website बनाकर के

आप अपनी खुद की website बनाकर के भी page से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो सबसे पहले इसके लिए आपको एक Website की जरूरत होगी जिसे आप स्वयं बना सकते हैं लेकिन अगर आपको website बनानी नही आती है तो आप बिल्कुल निश्चन्त रहिए हम आपकी हेल्प करेंगे Website बनाने में

आज के समय में कौन व्यक्ति पैसे नहीं कमाना चाहता है हर कोई Paisa कमाना चाहता और खुद की एक पहचान बनाना चाहते हैं तो दोस्तों बहुत से तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जिनकी सहायता से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जैसे –

Youtube से पैसे कैसे कमाए

Youtube से पैसे कमाना बहुत सिंपल है आप अच्छी अच्छी वीडियोस बनाकर Youtube पर अपलोड करें और जैसे ही आपके चैनल पर एक हजार Subscribe हो जाते हैं और चार हजार घंटा watch time कंप्लीट हो जाता है।

तो आप अपने Youtube चैनल को Google Adsense के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं जिससे आपके वीडियोस पर add आएगा और उस add के आपको पैसे मिलेंगे।

आप अपने youtube channel को Adsense की सहायता से मोनेटाइज कर सकते हैं जिससे एडसेंस आपके videos पर add प्रदर्शित करता है और जब भी कोई व्यक्ति उस ads को देखता है तो आप उस ads से पैसे कमा सकते हो।

Conclusion

दोस्तों मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि हम अपने रीडर्स की हर तरह से मदद करते रहे। दोस्त अगर आपके मन में Facebook Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ा कोई भी सवाल है और उस सवाल से आप परेशान हैं तो आप बिल्कुल निश्चिंत होकर हमसे पूछो मैं आपकी मदद के लिए तैयार हूँ।

आपको यह लेख कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए ताकि हमे आपके विचारों से कुछ सीखने को मिले और साथ ही में मेरी आप सभी से एक छोटी सी रिक़्वेस्ट और भी है की आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जो फेसबुक चलाने का बहुत शौकीन है। (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत

इन्हें भी पढ़िए –

Josh App Se Paise Kaise Kamaye

Online पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में 

मोबाइल फोन से पेसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button