गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे? जानिए 3 तरीके
गाड़ी के नंबर से मालिक की पूरी डिटेल कैसे निकाले?
हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस यूजफुल एवं नॉलेजेबल लेख मे जिसमे आप जानोगे की गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम और उसका एड्रेस एवं उसकी पूरी Details कैसे निकालते हैं. कभी न कभी आप हम सब के दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा। यदि आप इस सवाल का जबाब जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज की इस यूजफुल प्रोसेस को
साथियो गाड़ी वाहनों का हम सब के जीवन में कितना अहम योगदान है शायद इसके बारे में आपको बताने की आवश्यकता नहीं है, आज हमे कहीं भी किसी भी जगह जाना हो उसके लिये हम सब गाड़ी वाहनों का ही इस्तमाल करते हैं जिससे बहुत ही कम समय मे एक जगह से दूसरी जगह तक की दूरी आराम के साथ तय की जाती है. और दुनिया की तरक्की मे मोटर गाड़ियों का काफी अधिक योगदान है।
खास कर आज बाइक और कार हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं जिससे यदि हमे कहीं पर किसी जरूरी काम के लिये जाना हो या किसी स्थान पर घूमने जाना हो इन सभी कामो के लिए हम आप मोटर साइकिल या कार का ही इस्तमाल करते हैं. आज के समय में हमारी जरूरतों के हिसाब से बहुत से प्रकार की गाड़ियां मौजूद हैं जैसे – मोटर साईकिल, कार, बस, ऑटो, ट्रक इत्यादि और भी कई तरह के हैं।
इन सभी वाहनों मे हम बहोत ही आसानी के साथ कम समय में एक जगह से दूसरी जगह की दूरी तय कर सकते हैं. तो जितने भी प्रकार के गाड़ी वाहन होते हैं उनके आगे पीछे दोनों तरफ एक नंबर प्लेट लगी होती है जिसमे उस गाड़ी का नंबर लिखा होता है, उस प्लेट पर लिखा हुआ नंबर उस गाड़ी कि पहचान होता है जिससे हम आप पता कर सकते हैं कि गाड़ी कोन से राज्य और कोन से जिले की है. हालांकि दोस्तों उस नंबर प्लेट पर मालिक का नाम नही लिखा रहता है।
लेकिन उस प्लेट पर लिखे हुए नंबर की मदद से आप इंटरनेट के द्वारा यह जान सकते हैं कि उस गाड़ी का मालिक कोन है और उसका एड्रेस क्या है एवं नंबर के माध्यम से आप मालिक के बारे में पूरी डिटेल्स निकाल सकते है। तो यदि आप Gadi Ke Number Se पता लगाना चाहते हैं कि उस वाहन का मालिक कौन है उसका Address एवं उसके बारे में पूरी डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढिये।
Table of Contents
गाड़ी के नंबर से मालिक की पूरी डिटेल कैसे निकाले?
यदि आपके पास किसी गाड़ी का नंबर है और आप उस नंबर से पता लगाना चाहते हैं कि उस गाड़ी का ओनर कोन है. तो दोस्तों यह प्रोसेस बहोत ही आसान व सरल है, ज्यादातर इस प्रिक्रिया को किसी के एक्सीडेंट होने पर किया जाता है जिससे की गाड़ी के ओनर का पता चल सके. तो आइये जानते हैं केसे इस प्रोसेस को किया जाता है।
अपने घर से ही ऑनलाइन मोबाइल फोन की मदद से किसी भी वाहन की पूरी डिटेल्स निकाल सकते हैं बस इसके लिए आपके पास उस गाड़ी का नंबर होना जरुरी है. अगर आपके गाड़ी का नंबर है तो आप आसानी के साथ हमारे द्वारा बताये स्टेपो की सहायता से मालिक कौन एवं उसका एड्रेस क्या है आदि पूरी डिटेल्स पता कर सकते हैं। नीचे बताये गए तरीकों की मदद से –
- Android App (mParivahan के द्वारा)
- Official Website (http://parivahan.gov.in/ के द्वारा)
- SMS (RTO Number की मदद से)
दोस्तो किसी भी वाहन के बारे में पूरी डिटेल निकालने के लिये आप इन तीन तरीकों मे से किसी का भी इस्तमाल कर सकते हो, मतलब की जो तरीका आपको सही लगता है उसका यूज कर सकते हो. तो आइए सबसे पहले mParivahan App से गाड़ी की Details कैसे निकाले।
Android App mParivahan के द्वारा
आप अपने Mobile Phone में एम परिवहन ऐप्प को Download करके वाहन के नंबर की मदत से गाडी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो. इस तरीके से पता करने के लिए हमने नीचे कुछ सिंपल से स्टेप बताए हैं जिन्हे फॉलो करके आप पता कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको mParivahan एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जो आपको Google Play Store पर मिल जाएगी तो आप वहां से इसे आसानी से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं।
- जब आप इसे Download कर लेते हैं तो फिर आप इसे ओपन करेंगे, ओपन करने के बाद आपको इसमें Account Create करना है, तो जब आपका अकाउंट बन जाता है तो आप इसके होम पेज पर आ जाते हैं।
- होम पेज पर आने के बाद आपके सामने Enter Vehicle No. का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उसमे गाड़ी के नंबर को डालकर सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही सर्च के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस गाड़ी से जुडी पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप mParivahan App की मदद से किसी भी गाडी के नंबर को डालकर आप अपने Mobile Phone से ही गाडी के बारे में पूरी डिटेल्स निकाल सकते हो। आइये अब दूसरे तरीके को जनते हैं।
Official Website parivahan.gov.in के द्वारा
गाड़ी के ओनर और गाड़ी की पूरी जानकारी जानकारी पता करने के लिये आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://parivahan.gov.in/ की सहायता से भी पता कर सकते हो. इसके लिये हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप लिखे हैं जिन्हे फॉलो करके आप किसी भी वाहन के पूरी जानकारी पा सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन या किसी कंप्यूटर लैपटॉप में परिवहन विभाग की Official Website parivahan.gov.in को ओपन कीजिये।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज आ जायेगा जिसमे आपको कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे जिनमे से आपको Informational Services के ऑप्शन क्लिक करके Know your Vehicle Details के विकल्प पे click करना है।
- जब आप Know your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो CITIZEN LOGIN का होगा। इसमें आपको Create Account विकल्प पे क्लिक करके अपना Mobile Number और Email ID डालकर Generate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जब आप इसमें Account बना लेते हैं तो फिर आपको RC Status का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा।
- इस नए पेज में आपको Enter Vehicle Number के विकल्प पर जाना है और वहां पे आपको उस गाड़ी का नंबर डालना है जिसके बारे में आप Details प्राप्त करना चाहते है।
- गाडी का नंबर डालने के बाद ठीक उसी के नीचे आपको एक कैप्चा वेरिफाई का टैब मिलेगा जिसमे आपको उस Captcha Code को सही तरीके से भर देना है और फिर सर्च के बटन पर click कर देना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने उस गाडी की पूरी डिटेल आ जायेगी जिसका आपने Number डाला था।
दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी गाडी के नंबर को डालकर उसके बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं. इस तरीके से गाड़ी की डिटेल्स निकालना काफी आसान व सबाल है। आइये अब तीसरे तरीके के बारे में जनते हैं।
SMS (RTO Number की मदद से)
अगर आपके पास कोई Smart Phone नही है सिर्फ आपके पास एक छोटा सा कीपेट मोबाइल है तो भी आप गाडी नंबर से उसकी पूरी डिटेल पता कर सकते हैं, इसके लिये आपको न किसी App को डाउनलोड करना है और नाही किसी website पर विजिट करना है बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए स्टेपो को Follow करना है।
हालांकि की दोस्तो इसके लिये आप के कीपेड फोन मे बैलेन्स का होना जरुरी है क्योंकी इस प्रोसेस को सही तरीके से करने के लिए बैलेंस लगता है अगर आपके फोन में बैलेंस है तो ही आप इस तरीके से गाड़ी की डिटेल निकाल सकते हैं। तो इसके लिये आप को किसी एक विशेष Number पे SMS भेजना होता है, इसके लिए आपको किसी Internet की आवश्यकता नहीं होती है यह प्रोसेस ऑफ़लाइन तरीके से ही काम करती है। तो आइये सिंपल स्टेपो से समझते हैं –
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सन्देश या मैसेज बॉक्स में विजिट करना है और वहां पे आपको वाहन स्पेश गाडी का Number डालना है। उदाहरण के लिए MP-80-TA-0000 ये किसी गाडी का नंबर है, मान लो आपको इसी नंबर के बारे में डिटेल्स निकालनी है तो आप इस नंबर को लिखकर 7738299899 पर भेजेंगे।
जैसे ही आप सही तरीके से जिस गाड़ी के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसका नंबर सही से दिए गए 7738299899 नंबर पर SMS कर देते हैं तो उसके कुछ ही सेकेण्ड बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक मैसेज आयेगा जिसमे गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी लिखी होगी। यहाँ आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ कि इस प्रोसेस को करने के लिये आपको 1.5 से 2 रुपए तक का चार्ज किया जा सकता है।
इनको जरूर पढ़े –
Conclusion
दोस्तों हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी आप लोंगो को काफी ज्यादा पसंद आई होगी हमने इस लेख में बताया किसी भी गाड़ी के नंबर से उस गाडी की पूरी Details कैसे निकाली जाती है इसके लिए हमने तीन तरीके बताये हैं तो आपको जो तरीका सही लगे आप उस तरीके से अपनी प्रिक्रिया कर सकते हो। यह तीनो तरीके बहुत ही सरल एवं आसान है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस हमारे द्वारा बताए सभी स्टेपों को ध्यान पूर्वक पढ़कर फॉलो करना है।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन मे कोई doubt या सवाल है तो आप हमसे बिलकुल निश्चिन्त होकर के पूछ सकते हैं हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। और हाँ दोस्तों बहुत से लोगों को यह डाउट भी हो रहा होगा कि हमने इन तीनो तरीको को फॉलो किया लेकिन फिर भी गाड़ी के मालिक का घर का पता नहीं मिला है तो उसके लिए मैं आप सभी को बता दूँ की अभी तक सरकार द्वारा ऐसी कोई भी App या Website नहीं बनायी गयी है जो मालिक के घर का पता बताती हो।
अगर कही पर एक्सीडेंट हो जाता है तो आप उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराइये पुलिस खुद RTO से गाडी के मालिक का नाम और उसके घर का पता निकाल सकते हैं। क्योंकी ये ओनर की सेफ्टी के खिलाफ हो सकता है इसलिए अभी तक ऐसी कोई वेबसाइट या ऐप्प नहीं है जो मालिक का Address बताता हो।
तो दोस्तों आज की यह जानकारी आप सभी को केसी लगी हमे कमेंट मे जरूर बताए ताकि हमे भी आपके विचारो से कुछ सीख मिले और हम आपके लिए हमेशा ऐसी ही यूजफुल इन्फॉर्मेशन लाते रहे. अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिये जिससे वो भी इस लेख को पढ़कर गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कर सके. धन्यवाद