सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले? जानिए पूरी जानकारी
ऐसे खोले सरकारी राशन की दुकान 2023 में
Sarkari Ration Ki Dukan Kaise Khole? हेलो दोस्तों क्या आप भी अपने गांव या पंचायत मे सरकारी राशन की दुकान खोलना चाहते हैं जिससे अच्छी खासी कमाई कर सके लेकिन आपको इस बारे में कुछ पता नहीं है की कैसे सरकारी राशन पानी की दुकान खोलते हैं उसके लिये क्या करना होता है किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है कितना खर्चा आता है आवेदन प्रक्रिया क्या रहती है इन सभी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले हैं।
तो यदि आप सरकारी राशन कोटा की दूकान खोलने की सोच रहे हैं तो आज के इस लेख को आप ध्यान से लास्ट तक पढिये ताकि आपकी समझ मे आसानी से आ सके. सरकारी कोटा राशन की दुकान खोलने की पूरी प्रोसेस क्या है और इसके अलावा सरकारी राशन कोटा की दुकान खोलने के लिये जगह का सिलेक्शन कैसे करे आदि इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख मे प्रोवाइड करेंगे।
जैसा की साथियो आप सभी को पता है कि हमारा भारत देश एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जिसमे तकरीबन 138 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या निवास करती जिससे हमारे देश में बहोत ही ज्यादा बेरोजगारी फैली हुई है. ऐसे मे देश के सभी नागरिको को रोजगार मिलना बहोत ही मुशकिल है। जिससे अधिकतर लोग अपने स्वयं का ही कुछ काम धंधा करना सही मानते हैं।
तो अगर आप भी एक बेरोजगार हैं और अपने लिये काम की तलाश कर रहे हैं लेकिन आपको कोई काम नहीं मिल रहा है तो आप सरकरी राशन कोटा की शॉप खोल सकते हो यह काम आपके लिये बहोत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है।
क्योंकि एक बात तो हम सब अच्छे से जानते ही हैं कि मौजूदा दौर मे भारत मे बढ़ रही बेरोजगारी एक बहोत ही बड़ी समस्या है. अगर आप ऐसी स्थति में अपना स्वयं का व्यापार करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिये काफी सही रहेगा। तो ऐसे यदि आप राशन की शॉप खोलते हैं तो यह बिज़नेस आपके लिये बहुत अच्छा एवं प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है।
तो चलिये दोस्तो आपका अधिक समय व्यतीत न करते हुये शुरू करते हैं आज की इस हेल्पफुल प्रोसेस को जिसमे हम चर्चा करेंगे कि एक Sarkari Ration Ki Dukan Kaise Khole? इसकी क्या प्रोसेस है सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी, आइये जानते हैं।
Table of Contents
सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले?
दोस्तो आपने कभी न कभी सरकरी राशन कोटा की दूकान से राशन पानी अवश्य लिया होगा जिससे आप सभी को ये अच्छे से पता होगा कि राशन कि शॉप से Ration Card पात्र लोगों को सरकार द्वारा उचित मूल्य पे राशन दिया जाता है।
हालांकि दोस्तो आज से कुछ वर्षो पहले जो लोग गरीबी रेखा मे अपना जीवन यापन करते थे उन सभी का राशन कार्ड काफी मुशकिल से बनता था. ऐसा इसलिये हुआ करता था क्योंकि जो सरकारी कर्मचारी होते थे वो इस राशन कार्ड को बनाने के लिये उन गरीब लोगों से रिशवत मांगते थे जिस वजह से उनका राशन कार्ड बहोत ही मुश्किल से बन पता था।
लेकीन दोस्तो अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है हमारे देश की सरकार ने ना केवल गरीब श्रेणी मे जीवन यापन करने वाले लोगों को राशन कार्ड बनवाये बल्कि उन सभी गरीबो को उचित मूल्य पर राशन पानी भी उपलब्ध करा रही है।
जिस तरह हमारे देश में जनसँख्या बढ़ रही है तो उसी को देखते हुए हमारी सरकार हर ग्राम पंचायत मे राशन कोटा दुकान की डीलरशिप प्रोवाइड कर सही है. तो ऐसे में जो लोग पढ़े लिखे हैं उनको रोजगार मिलेगा और जो लोग अनपढ़ एवं गरीब हैं उन सभी को अपने अपने हक का राशन मिलेगा।
अभी तक हमने सरकारी राशन की दुकान के बारे में जाना आइये अब हम यह भी जान लेते है कि एक राशन कोटा की दुकान कैसे खोलते हैं उसकी क्या प्रोसेस होते है।
यदि आप एक Sarkari Ration Ki Dukan खोलना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले सही जगह का सिलेक्शन करना होता है फिर उसके बाद इस दुकान को चलाने के लिये अपना लाइसेंस वनबाना होगा। अगर आपको नहीं पता की लाइसेंस कैसे बनवाये तो उसके लिये आप जिस पंचायत मे सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोलना चाहते हैं उस पंचायत मे आवेदन करना होगा।
आवेदन कैसे करते हैं. तो आपको बता दे की उसके लिए आप एक फॉर्म भरेंगे और फॉर्म के अलावा आवेदक का आधार कार्ड, परिवार समग्र आईडी, क्वालिफ़िकेशन इन सबके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाने होते हैं।
जब आप सही तरीके से सरकारी उचित मूल्य की दुकान के लिये आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आपके आवेदन की जाँच पुष्टि की जाती है जिसके बाद आपके द्वारा दिया गया आवेदन पूर्ण रूप से सही होता है तो फिर आपका लाइसेंस वेरिफाई कर दिया जाता है जिससे आप आसानी से सरकारी राशन की दुकान खोल सकते हो।
इन सब के अलावा और कई ऐसी चीजें हैं जिनका आप को विशेष रूप से ध्यान देना होगा जैसे कि आप एक गवर्मेन्ट उचित दाम की दुकान खोल रहे हैं तो आपकी दुकान मे पर्याप्त जगह होना जरुरी है जिससे सरकार द्वारा भेजा गया राशन उस दुकान मे सही से बन सके और ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
सरकारी राशन दुकान खोलने के लिये आवश्यक दस्तावेज
यह बात हम सब अच्छे से जानते हैं की किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम के लिये हमे कुछ जरुरी डॉक्युमेंट्स लगाने पड़ते हैं तब जाकर हम उस काम के लिये पात्र होते हैं. ठीक वैसे ही सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिये भी आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- परिवार समग्र आईडी
- 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन की अंकसूची
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- इनकम प्रूप
- रेजिडेंशियल कार्ड
आदि कुछ जरुरी Documents अटैक करने होते हैं, इन सब में जो सबसे इम्पॉरंटेन्ट होता है वो है इनकम प्रूप अगर आप बाकई में एक Sarkari Ration Ki Dukan खोलना चाहते हैं तो उसके लिये आपको इनकम प्रूप की बहुत ज्यादा जरुरत होती है। तो दोस्तो ये हैं कुछ जरूरी व महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जो आपको सरकारी राशन कोटा की शॉप खोलने के जरुरी होते हैं।
सरकारी राशन दुकान खोलने के लिये जरुरी मापदंड
सरकारी राशन कोटा डिपो खोलने के लिये सिर्फ भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते है. और जो व्यक्ति किसी भी छेत्र में राशन डिपो के लिये आवेदन कर रहा है या उसके नाम पहले से सरकारी राशन की दुकान है तो वह इसके लिये दूसरा आवेदन नहीं कर सकता है। एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही इस दुकान के लिये आवेदन कर सकता है।
अगर आप सरकारी राशन डिपो खोल रहे हैं तो आपका किसी न किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए और उस Account में कम से कम 50 हजार से अधिक बैलेंस होना जरुरी है। यदि आपके अकाउंट में 50000 रुपे नहीं है तो आप सरकारी राशन डिपो नहीं खोल सकते हैं इसे खोलने के लिये आपके बैंक खाते में मिनिमम 50 हजार रुपे होने ही चाहिये।
आवदेक के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई न्यालय केश नही होना चाहिये। अगर आवेदक के ऊपर कोई न्यालय केश चल रहा है तो वह इसके लिये आवेदन नहीं कर सकता है. इसके लिये अप्लाई सिर्फ वो व्यक्ति है कर सकता है जिसके ऊपर कोई न्यालय कैश न हो।
यदि आप सरकारी राशन की दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 वीं क्लास की अंकसूची होनी चाहिए तभी आपको इस दुकान को चलाने का लाइसेंस दिया जायेगा। आप सभी की जानकारी के लिये बता दे कि कहीं कहीं पर तो 12वीं एवं ग्रेजुएशन तक की अंकसूची लेते हैं। इसलिए आप कम से कम 12 वीं कक्षा पास हो।
अगर आपके पास पहले से किसी और अन्य सरकारी खाद्य पदार्थ का लाइसेंस है तो आपको सरकारी राशन डिपो खोलने का लाइसेंस नही मिलेगा। किसी भी व्यक्ति के लिये सरकारी राशन डिपो खोलने के लिये ये मुख्य रूप से पात्रता मापदंड होता है. हाँ अगर आप सरकारी राशन की दुकान खोलना चाहते हैं तो पहले आपको उस लाइसेंस को रद्द करवाना होगा तब जाकर आपको राशन डिपो शॉप का लाइसेंस मिल सकता है।
सरकारी राशन दुकान खोलने के लिये खर्चा
यदि आप इस Business को स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि इसे शुरू करने के लिए कितना खर्चा आता है तो मैं आप सभी को बता दूँ की इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आता है। इस व्यापार को स्टार्ट करने के लिये आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है नाही ज्यादा पैसो की जुगाड़ करने की जरुरत है ये बिज़नेस पूर्ण रूप से कागजी तौर पर होता है।
इस व्यापार को शुरू करने के लिये चार से पांच हजार तक का खर्चा हो सकता है और फिर आवेदन करना होता है जैसे ही आप का आवेदन अप्रूप या वेरिफाई हो जाता है तो फिर आपके नाम पर सरकारी डिपो राशन की दुकान खोल सकते हैं और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
इन्हे जरूर पढ़े –
घर बैठकर ऑनलाइन तरीके से पेन कार्ड कैसे बनाते हैं? जानिये
सीएससी सेंटर कैसे खोले? जाने पूरी जानकारी यहाँ से
एमपी ऑनलाइन की दुकान कैसे खोले? जानिए पूरी प्रोसेस हिंदी में
ई-श्रम कार्ड योजना के फायदे क्या क्या हैं जानिये
इंडिया में सबसे अधिक सेलरी वाली जॉब कोन से है? जानिये
सरकारी राशन की दुकान के लिए जगह का चयन कैसे करे
इस बिज़नेस में सबसे महत्वपूर्ण व इम्पोर्टनेट फेक्टर होता है सही जगह का चुनाव करना यदि आप सही जगह पर दुकान खोलने हैं तो आपको इसका लाइसेंस जल्दी मिल जाता है और अधिक से अधिक ग्राहक भी आपके डिपो पर आते हैं. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि एक सही व अच्छी जगह का चुनाब कैसे किया जाता है जिसमे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
तो आपको बता दे कि एक सही जगह के चुनाव मे दुकान के सामने कम से कम 10 से 15 फिट तक की चौड़ी सड़क होनी चाहिये, और आपके दुकान बाहर ग्राहकों को बैठने के लिये सही स्थान और छाया होनी चाहिए जिससे कस्टमर्स को परेशानी न हो, और इन सब के अलावा आपकी दुकान बड़ी होनी चाहिए जिससे ऊपर से जो राशन आता है उसे अच्छे से रखा जा सके.
राशन की दुकान खोलने के लिये आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आप जहाँ भी दुकान खोले वह दुकान आपकी स्वयं की होनी चाहिये। हाँ अगर आप किराये पर किसी की दुकान लेते हैं तो उससे पक्का वाला अग्रीमेंट लिखवा ले ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी न आये क्योंकि दोस्तों यह लम्बे टाइम तक चलने वाली प्रक्रिया है।
जिस जगह आप राशन की दुकान खोलो उसके सामने पेड़ पौधे होने चाहिए जिससे वातावरण सही रहे और लोगों को वहां पर अच्छा लगे। तो अगर आपके दुकान के सामने पेड़ पौधे नहीं है तो आप उस जगह पर दुकान न खोले क्योंकी वर्तमान समय मे ज्यादातर लोग अपने लिये सुख सुविधाएं देखते हैं। अगर आपकी दुकान पर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध नही होगी तो ग्राहक आपकी दुकान पर न आकर किसी और दूसरी दुकान पर चले जाएंगे।
Conclusion
उम्मीद करते हैं कि आप सभी को आज की यह जानकारी पसंद आयी होगी और आपके लिए बहुत उपयोगी रही होगी इस लेख में हमने बताया है की Sarkari Ration Ki Dukan Kaise Khole? हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी एक सरकारी राशन कोटा या उचित मूल्य की दुकान खोल सकते हैं।
दोस्तो हमारी हमेशा से यह कोशिस रही है कि इस ब्लॉग पर जितने भी रीडर्स आते हैं उन सभी को सही ब बेहतर जानकारी मिले जिससे आपको कहीं और जाने की आवश्यकता न पड़े. अगर आपके मन मे इस लेख से जुड़ा कोई और डाउट या सवाल है तो उसके बारे में हमे कमेंट में जरूर बताए ताकि हम आपकी मदत कर सके.
अगर आप सभी को आज का आज लेख अच्छा लगा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने ग्रुप के सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे लोग भी इस पोस्ट को पढ़कर अपने लिये कोई व्यवसाह खोज सके. तो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना अपना ख्याल राखिये। धन्यवाद जय हिन्द जय भारत