BloggingInternet TipsTravel

चाँद पर सबसे पहले किसने कदम रखा? जानिए

चाँद पर सबसे पहले किसने कदम रखा? जानिए

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस नॉलेज पूर्ण पोस्ट में जिसमे आप जानोगे चाँद पर सबसे पहले व्यक्ति के बारे में जी हाँ दोस्तों आप सभी लोगों के मन अक्सर ये सवाल आता रहता होगा की वह कौन सा व्यक्ति है जिसने चन्द्रमा की सतह पर सबसे पहले कदम रखा था। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं इस लेख में आपको इस विषय पर सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी।

आज से लगभग 50 साल पहले मानव ने एक ऐसा इतिहास रचा था जिसके बारे में शायद उस वक्त हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे हालांकि दोस्तो आज के समय बढ़ती टेक्नोलॉजी के वजह से हम सब अपने कामों को आसानी के साथ बहोत ही कम समय में पूरा कर लेते हैं जिसका श्रेय वैज्ञानिकों को जाता है।

मानव के साहस और विज्ञान के वजह से आज हम कई ऐसे अद्भुत नजरो को देख सकते है जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है. जैसा की हमने आपको बताया कि आज से तक़रीबन 50 वर्ष पहले हमारी पृथ्वी के उपग्रह यानी की चन्द्रमा की सतह पर कदम रखा था। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं कि वह कौन व्यक्ति है जिसने चाँद पर सबसे पहले अपने कदम रखे थे तो इसके लिये आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।

चंद्रमा पर सबसे पहले कौन गया था?

बता दे कि नील आर्मस्ट्रांग पहले इंसान थे जिन्होंने सबसे पहले चन्द्रमा पर सुरक्षित सेफ लैंडिंग कर चाँद की सतह पर अपने कदम रखे थे. नील आर्मस्ट्रांग एक अमेरिकन व्यक्ति थे जिन्हे अमेरिका की अंतरिक्ष अणुसंधान कंपनी नासा (NASA) ने अपने अपोलो 11 मिशन में Neil Armstrong को चांद पर भेजा था।

आप सभी को बता दे की नासा का यह अपोलो 11 मिशन सफलतापूर्ण रहा था. NASA ने अपने उस मिशन को 16 जुलाई सन 1969 को शुरू किया था जिसने 21 जुलाई सन 1969 को चंद्रमा पर सफलता पूर्वक लैंडिंग कर ली थी इसी समय नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर अपना क़दम रखा था और वहां से जानकारी एकत्रित करके धरती तक पहुंचाई थी. और फिर 24 जुलाई साल 1969 को अपोलो 11 मिशन को समाप्त कर दिया था।

हालांकि इस मिशन में नील आर्मस्टांग के अलावा 2 और भी व्यक्ति थे जिन्होंने चांद पर अपने पैर रखे। 21 जुलाई वर्ष 1969 को सुबह के 8 बजकर 25 मिनिट Neil Armstrong ने चाँद पर कदम रखते हुये कहा कि “इंसान का छोटा सा कदम मानवता की सबसे बड़ी छलांग है” इसके ठीक 19 मिनिट बाद बज एल्ड्रिन ने भी अपने क़दम चाँद पर रखे।

एल्ड्रिन ने तो चंद्र पर इंसान के पैरो की निशानी भी छोड़ी थी उन्होंने एक प्लेट पर लिखा जुलाई वर्ष 1969 को सर्वप्रथम धरती के इंसानो ने चाँद पर अपने कदम रखे. यह लिखकर उस प्लेट को चंद की सतह पर छोड़ दिया जिसमे इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के और उस वक्त अमेरिका के जो राष्ट्रपति थे उनके हस्ताक्षर भी थे।

साल 1969 मे इतिहास बनाने वाले उन तीनो अंतरिक्ष यात्रियो की जबाजी दिखाते हुए आगे की पीढ़ी को प्रेरित किया है. विज्ञान व मानवता के इतिहास का वह एक अद्भुत पल था जिसे हमेशा इतिहास में याद किया जायेगा। आइये जानते हैं अपोलो 11 मिशन में जाने वाले तीन अंतरिक्ष यात्रियो के नाम –

  • नील आर्मस्ट्रांग – चाँद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति
  • बज़ एल्ड्रिन – चाँद की सतह पर कदम रखने वाले दूसरे व्यक्ति
  • माइकल कोलिन्स – अपोलो 11 मिशन के नियंत्रक थे।

दोस्तों ये तीनो इस मिशन के दौरान चाँद पर गए थे जिनमे से सिर्फ दो व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन ने ही चाँद पर पैर रखे हालांकि माइकल कोलिन्स इस मिशन के नियंत्रक थे जिस वजह से वे चाँद पर नहीं जा सके. आइए साथियो आगे इन तीनों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

इनको भी पढ़िए –

नील आर्मस्ट्रांग

इनका जन्म अमेरिका के ओहियो राज्य के ऑगलाइज काउंटी शहर में 5 अगस्त सन 1930 को हुआ था. नील के पिता जी का एस्टीफ़न आर्मस्ट्रॉन्ग था जो एक सरकारी एम्प्लॉई थे आपको बता दे कि Neil Armstrong को बचपन से ही आसमान में उड़ना बहोत अच्छा लगता था इन्होने अपनी 6 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही हवाई जहाज में यात्रा कर आसमान की सैर की जिस वजह से उनको आसमान में बार बार जाने की आदत बन गयी।

चाँद पर सबसे पहले किसने कदम रखा? जानिए

Neil Armstrong एक मेहनती व तेज दिमाग के इंसान थे जो अपने जीवन में कभी भी असफल नहीं हुए थे ये किसी भी कठिन काम को बड़ी ही आसानी से पूरा कर देते थे. हालांकि नील ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कम्पलीट करके पर्ड्यू विश्वविद्यालय में अपना एडमिशन कराया जिसमे इन्होने एयरोनॉटिकल इंजीनियर की पढ़ाई की

नील ने अपनी एयरोनॉटिकल इंजीनियर की पढ़ाई कम्पलीट करके अमेरिका की अंतरिक्ष अणुसंधान एजेंसी NASA में अंतरिक्ष यात्री एवं पायलेट और इंजिनियर के तौर पर नौकरी करने लगे जिसमे उन्होंने कई सारे मिशन को सफलता पूर्वक पूरे किये जिस वजह से उन्हें साल 1969 में चाँद पर भेजा जाने वाला अपोलो 11 मिशन के लिए चुना गया जिसमें नील ने सफलता पूर्ण चाँद की सतह पर सेफ लैंडिंग की थी।

बज़ एल्ड्रिन

चाँद पर सबसे पहले किसने कदम रखा? जानिए

धरती से लगभग 4 लाख किलोमीटर दूर चाँद पर चलने वाले दूसरे व्यक्ति बज एल्ड्रिन थे. नील आर्मस्ट्रोंग के चाँद पर उतने के ठीक 19 मिनिट बाद बज़ एल्ड्रिन ने भी चंदमा की सतह पर अपने पैर रखे थे। आप सभी लोगों को बता दे की इनका जन्म 20 जनवरी सन 1930 को अमेरिका के न्यू जर्सी स्टेट के मोंटक्लेयर नामक जगह पर हुआ था। एल्ड्रिन ने अपने ग्रेजुएशन में पीएचडी (PHD) कम्पलीट करके साल 1963 को NASA को जॉइन किया था।

माइकल कोलिन्स

अपोलो 11 मिशन में चंदमा पर जाने वाले ये तीसरे व्यक्ति थे लेकिन इन्होने चांद पर अपने कदम नहीं रखे थे क्योंकि ये सिर्फ इस मिशन के कमांड माॅडयूल कोलंबिया थे जो चन्द्रमा की सफलता पूर्वक परिक्रमा करते रहे जो नील आर्मस्ट्रॉन्ग और एल्ड्रिन के साथ संपर्क बनाए रखे और उन दोनों को महत्वपूर्ण सूचनाएं देते रहे.

चाँद पर सबसे पहले किसने कदम रखा? जानिए

माइकल कोलिन्स इटली के बड़े शहर रोम के थे जिनका जन्म 31 अक्टूबर सन 1930 को हुआ था. भले ही कोलिन्स का जन्म इटली के रोम शहर में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा अमेरिका में करी थी। माइकल ने सन 1952 में विज्ञान के छेत्र मे स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद एयर फ़ोर्स में नौकरी की लेकिन उन्होंने एयरफोर्स में ज्यादा समय तक काम नहीं किया।

जिसके बाद उन्होंने NASA को जॉइन कर बहुत से मिशन को सफलता पूर्ण पुरे किये। कोलिन्स को जब अपोलो 11 मिशन के लिये चुना गया तब उससे पहले वे लगभग 10 से अधिक अंतरिक्ष यान को उड़ा चुके थे जिस वजह से नासा ने Apolo 11 मिशन को संभालने के लिये माइकल कोलिन्स को चुना था।

Conclusion

दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा बतायी जानकारी बहुत पसंद आयी होगी जिसमे हमने आपको बताया की चाँद पर सबसे पहले कदम रखने वाले व्यक्ति के बारे में और अपोलो 11 मिशन में चाँद पर कौन कौन गया था उनके बारे में, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी दोस्तो रिस्तेदारो के साथ भी शेयर करे जिससे उनको भी ऐसी इंट्रस्टिंग एवं नॉलेज पूर्ण जानकारी के बारे में पता चले. Share करने के लिये आप फेसबुक व्हाट्सप्प आदि का यूज कर सकते हो।

साथियो आज का ये लेख आप सभी को केसा लगा इसके बारे में हमे जरूर बताये और यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे उसके बारे में भी पूछें हम आपके सवाल का उत्तर देने की पूर्ण कोशिश करेगे। तो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले नए यूजफुल टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना ढेर सारा ध्यान रखिये।

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button