BusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

HDFC Bank में जॉब कैसे पाये? एवं जॉब के लिए आवेदन कैसे करे

HDFC Bank में जॉब कैसे पाये? एवं जॉब के लिए आवेदन कैसे करे

इस लेख मे आप जानोगे कि HDFC Bank में जॉब कैसे पाये? एवं जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे और इसके लिए कितनी योग्यता की जरुरत होती है आपको हम पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर आपको पता लग जायेगा की एचडीएफसी बैंक मे नौकरी पाने की प्रोसेस क्या है। तो चलिए आज की इस हेल्पफुल एवं इंट्रस्टिंग लेख को शुरू करते है।

बहोत से लोगों का सपना होता है कि मैं किसी अच्छी बैंक मे नौकरी करू लेकिन उनके पास सही जानकारी ना होने के कारण वे अपने सपने को पूरा नही कर पाते हैं. लेकिन अब आप लोंगो को परेशान होने कि कोई आवश्यकता नहीं है हम आपको एचडीएफसी बैंक मे जॉब प्राप्त करने के बारे में सही जानकारी बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से इस HDFC बैंक मे जॉब पा सकते हैं बस इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने की जरुरत है।

HDFC Bank भारत की सबसे बड़ी बैंको मे गिनी जाने वाली है जिसके अंदर नौकरी करना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही बड़ी गर्व की बात होगी। इस Bank में जितने भी कर्मचारी काम करते हैं उनको एक अच्छी सैलरी व सम्मान दिया जाता है इसीलिये हर व्यक्ति इस bank मे नोकरी करना चाहता है क्योंकी इसमे एक अच्छी सेलरी के अलावा सम्मान भी दिया जाता है। यही वजह है की अधिकतर लोग Google मे सर्च करते हैं की एचडीएफसी बेंक मे जॉब कैसे प्राप्त करे. तो इस पोस्ट मे हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले है।

भारत में जितने भी स्टूडेंट्स Banking काम करने के लिये पढ़ाई करते हैं तो उन सभी का फोकस मुख्य रूप से सरकारी बैंक में नौकरी पाना होता है क्योंकी आज के समय में सरकारी नौकरी की कितनी ज्यादा अहमियत है इसके बारे में शायद आपको बताने की जरुरत नही है आज जिस व्यक्ति के पास सरकारी नोकरी है समझो उस व्यक्ति का करियर व पूरी लाइफ सेट है इसीलिए अधिकतर लोग सरकारी नोकरी की तरफ जाना पसंद करते हैं।

लेकिन आप सभी को बता दूँ की सरकारी बेंक मे नौकरी बहुत ही कम लोगो को मिलती है तो ऐसे मे ज्यादातर Students Privet Bank मे job पाने की सोचते हैं, तो आइये साथियो हमने इस पोस्ट में HDFC बैंक मे नोकरी कैसे पाए इस बारे में सम्पूर्ण प्रोसेस बतायी है जिसे पढ़ के आप आसानी से समझ सकते हैं।

HDFC Bank में जॉब कैसे पाये?

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि एचडीएफसी बैंक लोगों की सर्विस मे उसकी सेविंग्स जमा करती है और जरुरत पड़ने पर लोगों को लोन प्रोवाइड कराती है. तो इन सभी कामो को करने के लिये bank मे बहुत से कर्मचारियों की जरुरत होती है जो अलग अलग पोस्टो पर काम करते हैं और bank को चलाते है तो आइए जनते हे इस बेंक में जॉब कैसे मिलेगी।

HDFC Bank मे दो लेवल की जॉब होती है पहली Clerical Level की Job और दूसरी Managerial Level की Job आपको बता दे कि क्लेरिकल लेवल की जॉब मे नए कस्टूमर्स का अकाउंट ओपन करना, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करना, कैश जमा करना आदि ये सभी काम होते हैं जो क्लर्क लेवल की जॉब में करने होते है।

तो क्लर्क level की जॉब पाने के लिये आपको ग्रेजुएट होना जरुरी है और आपकी उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के बीच मे होनी चाहिए और इसके अलावा आपको इंग्लिश बोलना आना चाहिये। तो अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप HDFC Bank मे जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद एचडीएफसी बेंक अलग से एक एग्जाम कराती है जिसमे आपको पास होना होता है यदि आप इस एग्जाम मे उत्तीर्ण हो जाते हैं तो फिर इस बेंक में आपकी job लग जाती है. तो चलिये जनते हैं इस bank में जॉब करने के लिये योग्यता क्या होनी चाहिये।

HDFC Bank मे Job पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

एचडीएफसी बेंक मे जॉब पाने के लिये आपके पास निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिये तभी आप इसमें जॉब के अप्लाई कर पाएंगे –

1. इस bank मे नौकरी पाने के लिये आपको 12वीं पास होना चाहिये और यदि आप इस बैंक मे किसी बड़ी पोस्ट पर Job पाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको ग्रेजुएट होना चाहिए एवं ग्रेजुएशन में आपके न्यूनतम 50% प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिये तभी आप HDFC बैंक मे नोकरी के लिये आवेदन कर पाओगे।

2. एचडीएफसी बैंक मे नौकरी के अप्लाई करने के लिये आपकी उम्र 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए इसके अलावा आवेदक के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई पुलिस कैश नही होना चाहिये यदि आवेदक के ऊपर पुलिस कैश होता है तो वह इस bank में नोकरी नहीं पा सकता है।

3. अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य hdfc bank मे पहले से काम करता है तो आप इसमे जॉब नहीं पा सकते है और सबसे इम्पोर्टेन्ट आवेदन को इंग्लिश लैंग्वेज का अच्छा नॉलेज होना चाहिए। यदि आपके पास ऊपर बतायी गयी सभी प्रकार कि योग्यता है तो आप इसमे जॉब के लिये Apply कर सकते हैं तो आइये जानते है HDFC बैंक मे नौकरी के लिए आवेदन कैसे करते है।

HDFC Bank मे Job के लिये अप्लाई कैसे करे

दोस्तो एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करना बहोत ही आसान है इसके लिए बस आप को इस टॉपिक मे बताये गए सभी स्टेपो को ध्यान से देखना है जिन्हे follow करके आप आसानी के साथ इसमें नौकरी के लिये अप्लाई कर सकते हैं –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर लैपटॉप मे किसी ब्राउजर को ओपन करके HDFC की Official Website पर विजिट करना है।

2. जब आप hdfc.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको इसका Home Page दिखेगा जिसमे आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको वहां Careers का ऑप्शन मिलेगा। तो आपको Careers के ऑप्शन पर click करना है जैसे ही आप कैरियर्स के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे।

3. इस पेज में आपको थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रोल करना तो उसमे KNOW MORE & APPLY का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस पे क्लिक करेगे। जैसे ही आप KNOW MORE & APPLY के ओप्शन पे क्लिक करते हैं तो आप फिर से एक नए पेज पर इंटर हो जाओगे जिसमे आपको Job Search और All Jobs का ऑप्शन दिखने को मिलेगा तो आप All Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करिये।

4. जैसे ही आप All Jobs के बटन पे click कर देते हैं तो HDFC Bank के द्वारा जितने भी नए नए jobs पोस्ट निकाली है वो सब आपके सामने दिखेगी। तो आप जिस भी लेवल की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करिये और फॉर्म भरकर के अप्लाई कर दीजिये।

5. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म करना होगा जिसमे आप अपने बारे में पूरी जानकारी भरेंगे और फिर इसके बाद आपको एक अच्छा व सही Resume बनाना है क्योंकी इसे भी आपको फॉर्म के साथ अपलोड करना होता है। जैसे ही आप सही तरीके से Form और resume uplode कर देते हैं तो hdfc bank की सिलेक्शन टीम आपके फॉर्म को अच्छे से देखती है अगर उन्हें आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही लगती है तो वे आपसे सम्पर्क करेंगे।

इसके बाद बैंक द्वारा आपसे एक एग्जाम कराया जायेगा जिसमे आपको पास होना होता है तो अगर आप उस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो समझो आपकी HDFC बैंक में नौकरी पक्की है। तो दोस्तों इस तरह से आप इस bank मे जॉब पा सकते हैं जो बिलकुल आसान व सरल प्रोसेस है।

रिलेटिड पोस्ट –

तो दोस्तों हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आप सभी लोगों को काफी पसंद आयी होगी यदि अभी भी आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल या डाउट हो तो उस बारे में हमसे जरूर पूछिए हम आपके सवाल का जबाब अवश्य देंगे। अगर आप सभी को आज की यह हेल्पफुल पोस्ट अच्छी लगी हो और पसंद आयी हो तो उसे अपने बाकि के उन सभी फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करे जो बैंक में नौकरी करना चाहते है ताकी वे इस पोस्ट को पढ़कर इस bank में जॉब कर सके. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button