BusinessInternet Tips

Facebook में जॉब कैसे पाये? फेसबुक कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी

Facebook Me Job Kaise Paye

हेलो दोस्तो कैसे हो आप सभी हमे उम्मीद है कि आप सभी ठीक ही होंगे, साथियो आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे की Facebook Me Job Kaise Paye एवं फेसबुक कंपनी में जॉब के अप्लाई कैसे करे? इस पोस्ट में हम फेसबुक में नौकरी पाने के विषय में पूरी जानकारी देने वाले है। तो अगर आप भी Facebook Company में जॉब पाना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढ़िए।

दोस्तो Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्क साइट है जिसे पूरी दुनिया में 5 Billion यानी की 500 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका यूज करते हैं. वहीं अगर हम अपने भारत देश मे इस फेसबुक के यूजर की बात करे तो भारत का लगभग हर स्मार्टफोन यूजर Facebook का यूज करता है। जी हाँ दोस्तो हमारे देश में हर SmartPhone यूजर इसका उपयोग करता है।

फेसबुक दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसके मालिक Mark Zuckerberg हैं, यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के Menlo Park California USA में है। मौजूदा दौर में फेसबुक विश्व की Top 1 सबसे बड़ी कंपनियों मे गिनी जाने वाली एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी है।

वर्तमान समय मे बहोत से लोगों का सपना होता है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे जॉब करे लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियो मे नौकरी पाने की पूरी प्रोसेस क्या होती है, हमे किस प्रकार की क़्वालिफिकेशन की जरूरत होती है।

तो दोस्तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है हम आपको आज के इस आर्टिकल में फेसबुक कंपनी में जॉब कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे आपका जो सपना है की मैं facebook में नौकरी करी तो इस लेख को कम्पलीट पूरा पढ़ने के बाद आपका यह सपना सच हो सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल प्रोसेस को

Facebook कंपनी मे जॉब कैसे पाएं

साथियो फेसबुक कंपनी में नौकरी प्राप्प्त करना बहुत ही आसान एवं सरल है. हालांकि इस दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी नोकरी पाने के लिये आपके कुछ क़्वालिफिकेशन होने जरूरी है जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

दोस्तों Facebook एक ऐसी Company है जो अपने सभी एम्लोई को एक बेहतर सैलरी के अलावा बहोत सारी ऐसी सुविधायें प्रोवाइड भी उपलब्ध कराती है जो उन सभी एम्लोईस के जीवन को बेहतर बनाती है. और इतना ही नहीं दोस्तो बल्कि फेसबुक कम्पनी में जो भी नौकरी करता है उन सभी का यह कंपनी बहुत अच्छे से ध्यान भी रखती है।

जैसे की अगर facebook के किसी कर्मचारी की किसी दिन तबियत ख़राब हो जाती है तो उस एम्लॉय का पूरा ध्यान कंपनी रखती है. इसलिए आज के समय Facebook Company में हर कोई नौकरी करना चाहता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको Facebook Me Job Kaise Paye इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से अधिकतर लोग इस बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं।

तो दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक में नोकरी कैसे मिलेगी एक बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं जिससे आपको इस विषय में जानकारी प्राप्त करने के बाद कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Facebook कंपनी में जॉब पाने के लिये आपको Facebook Company के जॉब पोर्टल में जाना होगा तो वहां पर जाने के बाद आपको अपनी फील्ड के अनुसार जॉब को सिलेक्ट करना है की आप फेसबुक में किस प्रकार की नौकरी करना चाहते है उसे चुने और फिर उस Job के लिये Apply करे।

हालांकि दोस्तों आवेदन करने के लिए आपको कुछ खास क़्वालिफिकेशन की आवश्यकता पड़ती है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। Apply करने के बाद फेसबुक कंपनी की तरफ से आपको Interview के लिए सिलेक्ट किया जाता है जो वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से या डायरेक्ट कंपनी में जाकर भी हो सकता है।

तो जब आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आप फेसबुक कंपनी में नौकरी करने के लिये सिलेक्ट हो जाते हैं और फिर आप इस Company में नौकरी कर सकते हो।

हालांकि यह सब इतना भी आसान नहीं है दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी मे जॉब पाने के लिये आपको बहोत सी कई प्रकार की Requirements को पार करना होता है तब जाकर आप facebook कंपनी में जॉब के लिये सिलेक्ट हो पाते है। आइये अब जनते है फेसबुक में जॉब के लिए आवेदन कैसे करते है।

इन्हे जरूर पढ़िए –

Google से पैसे केसे कमाएं जानिए 5 बेस्ट तरीके गूगल से पैसे कमाने के

Paytm से पैसे कैसे कमायें जाने पेटीएम से पैसे कमाने के 6 तरीके यहाँ से 

ऑनलाइन तरीके से बिज़नेस केसे करे जानिये सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाने 5 बेस्ट तरीके online पैसे कमाने के लिए 

Facebook में Job के लिए Apply कैसे करे

फेसबुक कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करना बहोत ही आसान है बस आपको इसके जॉब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. Facebook Job Portal पर जाने के लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन मे किसी ब्राउजर को ओपन करके “Facebook Job Portal” लिखकर सर्च करना है तो आपको फेसबुक कंपनी की जॉब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी।

अगर आप इस तरीके से फेसबुक के जॉब पोर्टल की साइट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करे. link पर क्लिक करने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ इसके Job Portal पर पहुँच जाओगे।

फेसबुक जॉब पोर्टल 

जब आप जॉब पोर्टल पर पहुंच जाते है तो इसके बाद आपको नीचे बताये गए सभी स्टेपो को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और उन्हें फॉलो करना है –

स्टेप 1 – जैसे ही Job porrtal के होम पेज पर पहुंच जाओगे तो वहां पर आपको अपनी फील्ड के अनुसार मतलब की आप जिस जॉब को कर सकते हैं उसे सर्च करे. सर्च करने के बाद आप उस Job से रिलेटिड सभी आवश्यक Requirements को ध्यान से पढ़ ले।

स्टेप 2 – आपने जिस जॉब को सर्च किया है और आपके पास उस जॉब को पाने की योग्यता है जिसमे उस job से सम्बंधित क़्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, योग्यता आदि सब है तो ही आप उस पोस्ट के लिये Apply कीजिये अन्यथा अगर आपके पास यह सब योग्यता है तो आप इस जॉब पोस्ट के लिये Apply न करे।

स्टेप 3 – जब आप किसी Job Post के लिए आवेदन करते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ एक अच्छा और सही रिज्यूम होना जरूरी है क्योंकि आप उस रिज्यूम को वहां पर अपलोड करते हैं और उस Resume को फेसबुक कंपनी बहुत अच्छी तरह से चेक करती है जिसमे अगर उनको आपका रिज्यूम पसंद आ जाता है तो कम्पनी की तरफ से आपको इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है।

स्टेप 4 – दोस्तो जब आप Facebook में जॉब के लिये अप्लाई कर देते हैं तो उसके तुरंत आपको रिप्लाई नहीं मिलेगा उसके लिए आपको 3 से 7 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है। इसलिए आप जब जॉब के अप्लाई कर देते हैं तो जल्दी रिप्लाई न आने पर ये न सोचे की आपका आवेदन उनके पास पहुंचा नहीं आवेदन फेसबुक कंपनी के पास पहुंच जाता है बस उसके रिप्लाई में थोड़ा वक्त लग सकता है।

क्योंकि हमारे जैसे रोजाना हजारो से भी ज्यादा लोग फेसबुक कंपनी में नौकरी पाने के लिये Apply करते हैं जिस वजह से थोड़ा समय लग सकता है। आएये अब आगे यह जानते हैं कि फेसबुक में नोकरी पाने के लिये योग्यता क्या होनी चाहिये।

Facebook में नौकरी पाने के लिए योग्यता

साथियो facebook में नोकरी पाने के लिये आपके पास बहुत से प्रकार की योग्यता होनी चाहिए जिसके बारे में हमने नीचे कुछ टॉपिक लिखे हैं उन्हें देखे।

स्टेप 1 – अगर आप फेसबुक में किसी अच्छी बड़ी पोस्ट में जॉब मे पाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ खास तरफ की Qualification योग्यता होनी चाहिए जैसे कि आपको कोडिंग आणि चाहिये, आपको कंप्यूटर का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए, आपकी सोचने की कैपिसिटी अधिक होनी चाहिये, इसके अलावा आपको इंटरनेट का सम्पूर्ण नॉलेज होना जरुरी है।

स्टेप 2 – यदि आप फेसबुक में किसी छोटे पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं उसके लिये आपके पास ज्यादा कुछ खास प्रकार की Qualification की आवश्यकता नहीं है बस आपको इंटरनेट का और कोडिंग का सम्पूर्ण नॉलेज होना जरुरी है।

इन्हे जरूर पढ़े –

गूगल कंपनी मे नोकरी कैसे प्राप्त करे? जानिये पूरी जानकारी

Amazon कम्पनी मे नोकरी कैसे मिलेगी? जाने पूरी जानकारी

पेटीएम कम्पनी मे जॉब कैसे मिलेगी? जानिए पूरी प्रोसेस यहाँ से 

Conclusion

दोस्तो केसी लगी आप सभी को आज की यह जानकारी हमे कमेंट करके जरूर बताये। साथियो हम उम्मीद करते हैं की इस लेख में बतायी गई Facebook Me Job कैसे पाए एवं फेसबुक कंपनी में जॉब के लिये आवेदन कैसे करी की यह जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी।

अगर आपका फेसबुक में नौकरी प्राप्त कैसे करे से अभी भी कोई सवाल है तो उस बारे में हमसे जरूर पूछे हम आपके सवाल जबाब बहुत जल्द देंगे। यदि आप सभी को यह इनफार्मेशन अच्छी लगी हो और इसमें कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जिससे आपके दोस्त भी इस यूजफुल नॉलेजेबल पोस्ट को पढ़ सके। धन्यवाद

FAQs

फेसबुक में नौकरी कैसे मिलेगी?

फेसबुक में नौकरी मिलना कोई आसान काम नहीं है इस कंपनी में जॉब पाने के लिये आपके पास कई प्रकार की योग्यता Qualification की आवश्यकता होगी। और इसके अलावा आपको Facebook के जॉब पोर्टल पर जाकर नौकरी के अप्लाई करना है, तब जाकर के आपको फेसबुक में नोकरी मिलेगी।

फेसबुक कंपनी का मलिक कोन है?

फेसबुक कम्पनी का मलिक मार्क ज़ुकरबर्ग है जो एक अमेरीकन व्यक्ति है. इनका जन्म 14 मार्च 1984 को अमेरिका के न्यूयार्क शहर मे हुआ था। Mark Zuckerberg का पूरा नाम मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग है।

फेसबुक में नौकरी करने वाले एम्लॉई को कितने प्रकार की सुविधाएं मिलती है?

फेसबुक कंपनी में जॉब करने वाले एम्लॉई को बहुत से प्रकार की सूविधाएं दी जाती है जिसमे एक बेहतर सैलरी के अलावा कई अन्य सभी प्रकार की सुविधाये प्रोवाइड करती है Facebook कंपनी अपने एम्लॉईस को। जो इस प्रकार है – फ्री खाना, बेहतरीन कल्चर, जिम की सुविधा, रिलेक्स हॉउस, Hobbies, Death Benefit आदि बहोत से प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं फेसबुक में नौकरी करने वाले एम्लॉई को

क्या फेसबुक कंपनी मे जॉब पाना आसान है?

नहीं, फेसबुक कंपनी में जॉब पाना बिलकुल भी आसान नहीं है. अगर आप इस कंपनी में नोकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास कंपनी के मुताबिक सभी प्रकार की Requirements के अनुसार कई तरह की योग्यता Qualification होना जरूरी है।

फेसबुक किस देश की कंपनी है?

फेसबुक एक अमेरिकन मल्टीनेशनल Social Media Network कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के California शहर में स्थित है।

फेसबुक कंपनी की स्थापना कब और किसने की थी?

फेसबुक कंपनी की स्थापना Mark Zuckerberg ने सन 2004 में की थी, इसमे सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि मार्क ज़ुकरबर्ग जब 20 साल के ही थे और इन्होने Facebook को लॉन्च कर दिया था।

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button