Electricians Tips & TricksInternet TipsLife StyleUncategorized

कामयाब इंसान कैसे बनें? ये एक आदत आपको जिंदगी में सफल बना देगी

कामयाब इंसान कैसे बनें – वैसे तो सफलता पाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है एवं बहुत सारी प्लानिंग की आवश्यकता होती है और बहोत सारी अच्छी आदतों की जरुरत पड़ती है. लेकिन आज मैं आप सभी को बताने वाला एक ऐसी आदत जो आपको जीवन में सफल बना देगी।

यदि वो आदत आपके अंदर है तो आपको जीवन में सफलता हासिल करने एवं आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है लेकिन वो एक आदत ही अपने अंदर डालना सबसे महत्वपूर्ण काम है। क्या है वो एक आदत जो आपको जीवन में सफलता हासिल करा सकती है आपको जिंदगी में आगे बड़ा सकती है चलिए उसके बारे में जानते हैं।

कामयाब इंसान कैसे बनें :-

कामयाबी की एक सुन्दर कहानी – दोस्तों एक बार की बात है एक 60 साल व्यक्ति था जो दिखने में लगभग 40 से 45 साल का दिखता था और ये बात पूरे स्टेट में फैमस थी की एक व्यक्ति है तो 55 से 60 साल का लेकिन दिखता 40 से 45 साल ये ऐसा क्या करता है जिसके कारण ये इतना यंग दिखता है।

हर व्यक्ति उसका सीक्रेट जानना चाहते थे जिसके कारण धीरे धीरे ये खबर स्टेट के राजा तक पहुंची की हमारे राज्य में के इंसान है जो है तो 55 से 60 साल का लेकिन उसकी उम्र 40 से 45 वर्ष की दिखती है जिसके वजह से वो यंग दिखता है. इस खबर को सुनकर राजा को आश्चर्य हुआ की वो ऐसा क्या करता है की वो इतना बूढ़ा होने के कारण भी यंग दिखता है।

तो फिर राजा ने हुक्म किया की उस व्यक्ति की मेरे पास लाया जाए ताकि मैं उससे वो सीक्रेट पूछ पाऊं की वो ऐसा क्या करता है जिसके कारण वो इतना यंग लगता है। राजा का हुक्म सुनकर वो व्यक्ति राजा के पास आया और राजा ने अपनी इच्छा जाहिर की कि तुम अपनी 60 साल की उम्र में ऐसा क्या करते हो जिसके कारण तुम 40 से 45 वर्ष के लगते हो. ऐसी कौन सी चीज है वह जिसके कारण आप इतने जवान और यंग दिखते हो।

व्यक्ति ने राजा की बात को सुनकर कहा की मेरे इस सीक्रेट का राज एक पहाड़ की चोटी पर मौजूद है. उस जगह पे एक फल लगा हुआ है जिसे मैं हर रोज खाता हूँ जिसके कारण मैं इतना जवान दिखता हूँ. इस बात को सुनकर राजा आश्चर्य चकित हो गया की ऐसा कौन सा फल है जिसके बारे में मुझे भी पता नहीं है।

फिर तो मुझे भी उस फल को खाना चाहिए ताकि मैं भी उस व्यक्ति की तरह यंग दिखूं. तो राजा ने उस व्यक्ति से कहा की मुझे भी उस फल के बारे में बताओ ताकि मैं भी उस फल को खाकर तुम्हारी तरह यंग दिखूं। उस व्यक्ति ने राजा से कहा की उस फल को खाने के लिए आपको मेरे साथ पहाड़ की चोटी पर चढ़ना होग. आप मेरे साथ वहां जाएंगे तो आपको वहां पे वो फल मिलेगा और फिर आप उसे खाकर यंग और जवान दिखने लगोगे।

राजा बहुत ही ख़ुशी ख़ुशी उस व्यक्ति साथ पहाड़ पर जाने के लिए तैयार हो गए और उस इंसान के साथ चलने लगे. आधी दूर तक का ही रास्ता तय किया और राजा बहुत ज्यादा थक गए कहने लगे की यार मैं तो बहुत ज्यादा थक गया हूँ जिसकी वजह से अब मुझसे आगे और नहीं चला जा रहा है।

इसके बाद राजा ने उस व्यक्ति से कहा की मैं अपने सैनिकों को आपके साथ भेज देता हूँ वो वहां से फल से आएंगे और फिर मैं उसे खा लूंगा। तो फिर उस व्यक्ति ने राजा से कहा की नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है और यदि आपके सैनिक ऊपर गए और उन्होंने उस फल को खाया तो वो जवान बन जाएंगे और आप कभी भी जवान नहीं बन पाओगे। कामयाब इंसान कैसे बनें

अगर आप जवान बनना चाहते हैं आप यंग बनना चाहते हैं तो उसके लिये आपको ही मेरे साथ पहाड़ की चोटी पर चलना होगा अब राजा ने जैसे तैसे हिम्मत की और धीरे धीरे आगे बढ़ने लगे. काफी समय लगा उस पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने के लिए परन्तु जैसे ही राजा चोटी पर पहुंचे तो वे बहुत ही ज्यादा एक्ससाइटिड हो गए और उस व्यक्ति से कहने लगे की बताओ वो कौन सा फल है जिसे खाने पर मैं फिर से जवान हो सकता हूँ।

व्यक्ति कुछ देर तक इधर उधर देखा और कहा की देखिये कितना सुंदर नजारा है तो राजा ने सुनकर कहा की ये कैसी मूर्खो जैसी बात कर रहे हो और दोबारा से फिर पूछा की वो कौन सा फल है जिसे खाने से मैं यंग बन सकता हूँ. तो उस व्यक्ति ने एक पेड़ की ओर ईसारा किया की यही वो पेड़ है जिसके फल मैं रोज खाता हूँ और इतना ज्यादा यंग रहता हूँ।

राजा साहब ने उस पेड़ को ध्यान से देखा तो वह एक बेर का पेड़ था. राजा को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और कहने लगे की ये क्या मूर्खता वाली बात कर रहे हो ये तो एक बेर का पेड़ का जो एक साधारण सा फल है और ये तो हमारे राज्य में भी मिल जाते और सिर्फ इस बेर को खाने के लिए तुमने मुझे इतनी सुबह सुबह इतने ऊचें चढ़ा दिया है।

Read more :- Facebook से कमाई करने के बारे जानिए

राजा साहब उस व्यक्ति पर बहुत ज्यादा गुस्सा करने लगे तब उस व्यक्ति राजा की ओर देखा और मुश्कुरा कर कहने की यही वो बेर का पेड़ यही वो फल है जिसे खाने के लिए मैं हर रोज नीचे से ऊपर की ओर आता हूँ और ऊपर से फिर नीचे की ओर बापिस जाता हूँ जिसके कारण मेरी बॉडी पूरी तरह से फिट रहती है मेरा भोजन पूरी तरह से पच जाता है जिसके वजह से मैं पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। इस काम को मैं बहोत सालों से करते आ रहा हूँ जिसके कारण मैं इतना फिट और यंग दिखता हूँ।

मेरे प्रिय पाठकों इसी कहानी में वो सफलता की आदत छिपी हुई है जो आपको सफलता के आखिरी छोर तक ले जाएगी आप अपने जीवन में वो सब कुछ कर सकते हो जो आप करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको इस आदत को अपने अंदर डालना होगा। कामयाब इंसान कैसे बनें

उदाहरण :-

पानी की एक बूँद अगर किसी पत्थर पर गिरती है तो वहां छेद नहीं होता है लेकिन पानी की एक एक बूँद लगातार बहुत समय तक जब किसी पत्थर पर गिरती है तो वहां पर एक छेद जरूर हो जाता है. सोचकर और देखिए आखिर किस चीज का कमाल है वो

जब एक महिला रोटियां बनाना सीखती है तो वह पहले ही दिन से गोल रोटियां बनाना नहीं सीख जाती है लेकिन जैसे जैसे हर दिन वो प्रैक्टिस करती है बार बार रोटी को बनाती है पहली बार दूसरी बार तीसरी बार वो रोटियां बिगड़ती हैं परन्तु फिर ऐसा समय आता है जब वो रोटियां एक दम गोल बनने लगती हैं।

जब शरकस वाली एक लड़की उस रस्सी पर चलती है तो पहले ही दिन से वो उस रस्सी पर नहीं चल पाती होगी लेकिन बार बार जब वो निरंतर प्रयास करती है और उस रस्सी पर चलती जिससे वह कई बार उस रस्सी से गिरी  होगी लेकिन एक दिन ऐसा आता है जब वो उस रस्सी पर आसानी के साथ चलने लगती है।

थॉमस सिल्वर एडिशन ने जब बल्ब बनाने की शुरुआत की होगी तो पहले ही दिन में उनसे बल्ब नहीं बन गया होगा लेकिन उन्होंने निरन्तर प्रयास जारी रखा और जिससे वह बल्ब कई कोशिशों की वजह से बन गया होगा।

दोस्तों उस पूरी कहानी में और इन उदाहरणों में सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज है जो आपके जीवन को बदल सकती है. वो हैविट है कन्सिस्टेन्सी की हैविट जी हाँ Consisstensy यही वो आदत है जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है चाहे आप डॉ. बनना चाहते हो या इंजीनीयर बनना चाहते हो ये कंसिस्सटेंसी की हैविट आपके जीवन को बदल कर रख देगी।

सोचकर देखिए एक सफल और असफल व्यक्ति के बीच में यही तो अंतर होता है कंसिस्सटेंसी का क्योंकी एक असफल व्यक्ति किसी काम को एक बार करता है और असफल हो जाता है फिर उस काम को छोड़ देता है क्योंकी उसे लगता है की मैं इस काम में कभी भी सफल नहीं हो सकता हूँ।

लेकिन दोस्तों एक सफल व्यक्ति में आदत होती है Consisstensy की वो एक बार असफल होता है लेकिन वो फिर से कोशिश करता है उस काम को करने की दूसरी फिर वो उस काम फेल हो जाता है लेकिन वो कभी भी हर नहीं मानता है. और वो फिर से अपनी कंसिस्टेंसी की आदत को बनाकर रखता है। अगली वो फिर से उस काम को करने में लग जाता है परन्तु वो तीसरी बार भी उस काम में असफल हो जाता है।

लेकिन वो तब तक उस काम को करता रहता है जब तक उसे उस काम में सफलता नहीं मिल जाती है. वो अपनी उस आदत को बनाकर रखता है जब तक की वो अपने लक्ष्य को पा नहीं लेता है। आप में से बहोत से लोग अपने जीवन में ऐसे मोड़ पर होंगे जहाँ पर आपको कंसिस्टेंसी की बहुत जरूरत होगी आप भी बहुत कामों में कई असफल हो चुके होंगे जिसके कारण आपने हार मान ली होगी।

लेकिन दोस्तों मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ की आपको यहाँ पर बिल्कुल भी निराश नहीं होना है आपको देखना है की उस काम को आप जब तक करें तब तक की आपको उस काम में सफलता हासिल नहीं हो जाती है क्योंकी कंसिस्टेंसी ही आदत है जिसके कारण महान से महान लोग अपने जीवन सफल बनें। कामयाब इंसान कैसे बनें

The End :-

प्रिय पाठकों कैसा लगा आप सभी को आज का ये लेख हमें कॉमेंट बॉक्स में लिखकर के जरूर बताएं। तो कामयाब इंसान कैसे बनें इसके बारे में मैंने आपको बताया है की आपको अपने जीवन में Consistensy को अपनाना होगा और हाँ दोस्तों एक कामयाब व्यक्ति बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होता है बस आपको अपने मन में ठान लेना है की मैं जब तक उस काम को नहीं छोडूंगा तब तक की मैं उस काम में सफल नहीं हो जाता हूँ।

और शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो इस दुनिया में जो अपनी जिंदगी में कामयाब ना होना चाहता हो हर इंसान अपने जीवन में कामयाबी हांसिल करना चाहता है और समाज में अपना नाम बनाना चाहता है. लेकिन दोस्तों ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ सोचने की नहीं करने की आवश्यकता है क्योंकी जब आप मेहनत करोगे तो तुम्हारे जीवन में एक दिन ऐसा आएगा जब तुम अपनी Life में बहुत कामयाब हो चुके होंगे जीवन में बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुके होंगे। परन्तु इसके लिए आपको ईमानदारी से मेहनत करनी होगी।

यदि आप सभी को ये लेख पसंद आया हो तो इस पोस्ट को आप अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी इस लेख को पढ़कर अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ सके. शेयर करने के लिए आप Whatsapp, Instagram या Facebook जैसी सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Read more :- अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें 

Read more :- न्यूज़ रिपोर्टर बनने की पूरी जानकारी यहाँ जाने 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button