Electricians Tips & TricksInternet Tips

Google का मालिक कौन है? गूगल किस देश की कंपनी है

गूगल किसका है Google Ka Malik Kaun Hai या फिर गूगल को किसने बनाया है एवं ये कंपनी किस देश की है. आप सभी के दिमाग में ये सवाल जरूर आते होंगे तो चलिए दोस्तो आज के इस लेख में हम आपके इस सवाल का जबाब बताने वाले हैं. जानकारी देने से पहले आप सभी को मेरा हाथ जोड़कर नमस्ते आइए शुरू करते हैं।

Google का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में गूगल के बारे में कौन नहीं जनता है आज के समय में दुनिया का हर व्यक्ति Google के बारे में जनता है. यदि हमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होती है तो हम गूगल का ही सहारा लेते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ाSearch Engine है।

साथियों 90 के दशक में ऐसी बहुत सी कंपनियों की शुरुआत हुई थी जो आज के समय में दुनिया की जाने मानी कम्पनियां बन चुकी हैं तो उन्ही कम्पनियों में से है एक Google Company वैसे तो दोस्तों इस कंपनी की शुरुआत एक सर्च इंजन के तौर पर हुई थी परन्तु आज के समय में Internet की दुनिया में 70 प्रतिशत से भी ज्यादा काम गूगल के द्वारा होता है।

यदि हमे अपने मनोरंजन के लिए कोई मूवी या कॉमेडी वीडियो देखने हो तो इस कंपनी का प्रोडक्ट Youtube आपकी सहायता करेगा और यदि आप कहीं जा रहे हैं लेकिन आप रास्ता भूल गए हैं तो उसके लिए गूगल ने Google Map बना दिया है जिससे आप आसानी से रास्ता ढूंढ सकते हो।

गाइज आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे गूगल के बारे में जानकारी ना हो. पूरी दुनिया में ज्यादातर Smart Phone गूगल के Oprating System Android के द्वारा ही चलते हैं। ज्यादातर सभी Smart Phone में आपको पहले से ही गूगल के कुछ Product Install मिलेंगे। तो आइये दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर गूगल है क्या

गूगल क्या है

दोस्तों गूगल एक ऐसी सर्विस है जो इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर सर्च इंजन है यहाँ पर हमें अपने हर सवाल का जवाब मिल जाता है बस इसके लिए आपके मोबाइल फोन में Internet होना चाहिए जिसका उपयोग करके आप अपने किसी भी सवाल का जबाब प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आपको अपने सवाल को पहले Google में सर्च करना होगा। गूगल का Full From “Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth” है।

तो दोस्तो मैंने आपको बताया है कि गूगल एक बहुत बड़ा और पॉपुलर सर्च इंजन है जो हम सब के द्वारा Search की जानकारी को तेजी के साथ हमें बताता है. गूगल अपने यूजर, Advertiser’s एवं पब्लिशर को ध्यान में रखकर वर्क करता है।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि जो लोग गूगल पर कंटेन्ट शेयर करते हैं उनको ब्लॉगर या पब्लिशर कहते हैं। और जब हम आप इसमें कुछ सर्च करके जानकारी हासिल करते हैं तो हमें बीच बीच में कुछ विज्ञापन देखने को मिलते हैं. जो Advertisement कहलाते हैं और हम आप जो जानकारी गूगल पर सर्च करते हैं तो वे यूजर कहलाते हैं।

दोस्तों गूगल के बारे जानने के बाद अब हम आपको बताने वाले हैं इसका मालिक कौन है जी हां साथियों इसे किसने बनाया है आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा तो आइए आज आपके इस सवाल का जबाब बताते हैं।

गूगल का मालिक कौन है – (Google Ka Malik Kaun Hai)

दोस्तों गूगल एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 1996 में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स ने एक साथ मिलकर के की थी जिनका नाम Sergey Brin और Larry Page है।

इन दोनों ने इस कंपनी की शुरुआत आज से तकरीवन 24 -25 साल पहले की थी जिस वक्त google को बनाया गया था उस टाइम Larry Page और Sergey Brin PHD के स्टूडेंट थे ये दोनों स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज अमेरिका में मिले थे जिसके बाद यह दोनों एक अच्छे फ्रैंड गए थे।

इसी समय उन दोनों को पढ़ाई करने के अलावा अपना खुद का एक अलग Business करने का आईडिया सूझा जिसके तुरंत बाद ही उन्होंने गूगल पर काम करना चालू कर दिया फिर इसके बाद उन्होंने सन 1998 में google को lonch कर लिया था।

ये दोनों एक ऐसा सर्च इंजन बनाना चाहते थे जो हमें किसी भी प्रकार की जानकारी के बारे में बता सके. वे दोनों सर्च इंजन बनाने के बारे रिसर्च करने लगे फिर कुछ समय बाद उन दोनों को सर्च इंजन बनाने का तरीका आया।

जिसके लिए उन्होंने Search Engine के रिजल्ट को बेहतर एवं अच्छा बनाने के लिए उन दोनों ने Googol की स्थापना की दोस्तो Googol वह सर्च इंजन है जिसे आज के समय में हम आप Google के नाम से जानते हैं लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर गूगल रख दिया गया था।

ऊपर आपने गूगल क्या है और इसका मालिक कौन है के बारे मे जाना है तो अब आप नीचे जानोगे की गूगल किस देश की कंपनी है तो आइए शुरू करते हैं। Google Ka Malik Kaun Hai और गूगल किस देश का है।

Google कहाँ की कंपनी है

गूगल एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका हेडक्वाटर Mountain View California United States में मौजूद है ये company ज्यादातर Internet से जुड़े Products और Searviceबनाती है।

जैसे की Software, Online Advertisement, Technology, Hardware एवं Applications आदि. इस Company को बनाने वाले लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ये दोनों भी America के हैं।

यदि भारत में इस कंपनी के कार्यालयों की बात करें तो इसके कार्यालय बैंगलुरु, मुम्बई एवं हैदराबाद आदि जगह स्थित हैं। आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहूंगा की वर्तमान दौर में गूगल में एक लाख से भी एम्प्लोई नौकरी कर रहें हैं. अगर हम इस कंपनी के CEO की बात करें तो इस Company के सीईओ भारत के “सुन्दर पिचाई” जी हैं।

गूगल के प्रोडक्ट कौन कौन से हैं

वैसे तो गूगल के बहोत से प्रोडक्ट हैं लेकिन आज मैं आप लोगों को इस कंपनी के कुछ बेहतरीन Products के बारे में बताने जा रहा हूँ जैसे –

  • Youtube
  • Blogger
  • Gmail
  • Google Maps
  • Google Play Store
  • Chrome Browser
  • Google Translate
  • Google Calendar
  • Google Music
  • Google Photo
  • Google Adsense
  • Google Admob
  • Google Adwords
  • Google Alerts
  • Google Analytics
  • Google Drive
  • Google Pay Android

दोस्तों गूगल कंपनी के ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तमाल आप आसानी से कर सकते हो।

हमें उम्मीद है की हमने आप सभी को Google Ka Malik Kaun Hai एवं गूगल कहाँ की कंपनी है इसके बारे में सही जानकारी दी है। कैसा लगा आप सभी को यह लेख हमें कॉमेंट करके जरूर बताए.

इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकी इस आर्टिकल में आपको अपने सवाल का जबाब मिल गया होगा। धन्यवाद Jay Hind Jay Bharat

Read More – गूगल एडसेंस क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं <<Click Here

Read More – गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं जानिए <<Click Here

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button