BloggingInternet Tips

ICICI बैंक का मालिक कौन है? ICICI किस देश का बैंक है

ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी लोगों का आज के इस पोस्ट में जिसमे आप जानने वाले हो कि आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश की बैंक है. आपको इस लेख में आईसीआईसीआई बैंक के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश का Bank है

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस बेंक का ओनर कोन है एवं यह कहाँ का Bank है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिये बहोत ज्यादा जानकारी पूर्ण होने वाला है इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़िए।

साथियो हमारे देश में सेकड़ो बैंक हैं जिनमे आपका किसी न किसी Bank मे खाता जरूर खुला होगा या फिर आप ICICI Bank में खाता खुलवाने की सोच हैं तो आपको इस बैंक के बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिए।

दोस्तो ICICI बैंक काफी पुरानी है एवं एक प्राइवेट बैंक है अगर हम इस बेंक के ग्राहकों की बात करे तो करोड़ो लोगों के Account इस bank में होंगे जिसका मुख्य कारण है यह बेंक अपने कस्टूमर्स को बेहतरीन सर्विस देता है।

यह bank कई प्रकार की योजनाएं भी चलाता है जिससे इस बैंक के ग्राहकों को काफी अच्छा फायदा होता है इसी वजह से ज्यादातर लोग अपना अकाउंट इस बेंक मे खुलवाते हैं. आप सभी की जानकारी के लिये बता दे कि यह एक बहुत बड़ी बैंक है जिसकी गिनती भारत कि सबसे बड़ी बैंको में की जाती है।

साथियों यदि आप इस Bank मे Account ओपन कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपना खाता इस bank में खुलवा सकते हैं यह बैंक अपने सभी कस्टूमर्स को बेहतर सर्विस देने के साथ कस्टमर्स का सही तरीके से ख्याल भी रखती है।

तो अगर आप इस बैंक के मलिक कौन है और इसकी स्थापना कब हुई थी एवं यह किस देश की है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं यहाँ पर आपको आईसीआईसीआई बैंक से जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो चलिये दोस्तो आप सभी का अधिक समय वेस्ट न करते हुए शुरू करते हैं आज के इस यूजफुल एवं नॉलेजेबल लेख को

ICICI बैंक का मालिक कौन है (ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai)

दोस्तो यह एक प्राइवेट बैंक है जिसका मालिक भारतीय औद्योगिक ऋण निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation) है इस Bank की शुरुवात साल 1994 मे जून के महीने में गुजरात राज्य के बड़ोदरा से हुई थी।

आप सभी को बता दे कि यह भारत की सबसे बड़ी बेंको मे गिनी जाने वाली एक प्रमुख bank है. ICICI बैंक का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया है इसके मुख्य चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी जी हैं इन्ही के द्वारा इस बेंक को सम्भाला जा रहा है।

आईसीआईसीआई एक निजी सेक्टर की Bank है जिसमे लगभग 80 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और मौजूदा दौर मे इस बैंक की लगभग 3000 से अधिक ब्रांच है इंडिया में हैं इसके साथ साथ 10000 से अधिक ATM मशीन भी है।

अगर हम इस बैंक की कुल संपत्ति की बात करे तो साल 2019 के आकड़ो के अनुसार लगभग इसका कुल राजस्व 1,49,786 करोड़ है। आपको बता दे की यह Bank विश्व के 19 अलग अलग मे मौजूद है और इस bank के CEO संदीप बख्शी जी है।

यह बैंक Banking सर्विस के अलावा अपने कस्टूमर्स को और भी कई तरह की सर्विस प्रोवाइड कराती है। तो दोस्तो इस टॉपिक में आपने जाना की ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai. आइये अब आगे जानेगे कि यह किस देश का Bank है और इसकी स्थापना कब की गयी थी।

ICICI किस देश की बैंक है

अब तक आपने इस बैंक का ओनर कौन है इस बारे में जाना है लेकिन अब इस टॉपिक में आप जानोगे कि यह किस देश का बैंक है इसकी स्थापना कब की गयी थी, आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की इस Bank की शुरूवात भारत सरकार, इंग्लैंड सरकार और अमेरिका सरकार तथा भारत देश के विनियोक्ताओ ने जून 1995 मे की थी।

वर्तमान समय में इस Bank का मेन मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के 2 और प्रमुख मुख्यालय हैं जो कोलकाता और चैन्नई मे मौजूद है।

अगर हम इसे भारत की सबसे बड़ी बैंको की दृष्टि से देखे तो यह हमारे देश भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है क्योंकी बड़े बैंको की सूची में सबसे पहला नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आता है जो एक सरकारी बैंक है. और दूसरे नंबर HDFC Bank आता है जो एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है।

दोस्तों ICICI बैंक भारत देश के अलावा विश्व के कई अलग अलग देशों में भी अपनी सर्विस प्रोवाइट कर रहा है इस Bank की सहायक संस्थाए के बारे मे जाने तो अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, युनाइटेड किंगडम, दुबई, रूस होन्ग कॉन्ग, कतार, श्रीलंका आदि और भी हैं।

ICICI Bank एक कॉर्पोरेट एवं रिटेल कस्टूमर्स को कई अनेक तरह की सुविधाएं देती है जिसमे बैंकिंग सुविधा, जीवन बीमा, साधारण बीमा, निवेश बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, निजी बैंकिंग आदि कई अन्य प्रकार की वित्तीय सर्विस सर्विस प्रदान करती है।

तो दोस्तों यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि यह किस देश की बैंक है क्योंकि यह विश्व के 19 अलग अलग देशो में अपनी सर्विस प्रदान करती है हम भारत देश के रहने वाले हैं तो इसलिए हम कह सकते हैं की यह भारत देश की बैंक है और वहीं अगर कोई दूसरे देश है तो वह उस देश की बैंक कह सकता है ,

आईसीआईसीआई बैंक का हर देश में एक प्रमुख मुख्यालय है जिसमे भारत में इसका प्रमुख मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर मे स्थित है वहीं दूसरे देशों मे भी हैं जिनमे हर देश में इसका प्रमुख मुख्यालय है जो इस प्रकार हैं मलयेशिया तथा इंडोनेशिया, युनाइटेड अरब एमिरेट्स, थाइलैंड, कनाडा आदि सभी देशो मे मौजूद है।

इन्हे जरूर पढ़े –

अगर आप ICICI बैंक में नोकरी पाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे

HDFC बैंक का मालिक कोन है और यह किस देश की बैंक है जानिए

HDFC बेंक मे घर बेठे ऑनलाइन खाता केसे खोले? जानिए पूरी जानकारी 

अमेरिका की राजधानी क्या है? जानिये यहाँ से <<click here 

भारत का सबसे बडा Bank कोन सा है? जानिए पूरी जानकारी यहां से 

ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai (FAQs)

आईसीआईसीआई बैंक का पूरा नाम क्या है?

ICICI बैंक का पूरा नाम Industrial Credit and Investment Corporation of India है जिसे हिंदी में भारतीय औद्योगिक ऋण निवेश निगम कहा जाता है।

ICICI किस देश का है? 

आईसीआईसीआई बैंक भारत का एक प्राइवेट सेक्टर का Bank है जो ICICI Bank Pvt. Limited नाम से रजिस्टर्ड है. आप सभी को बता दें कि यह इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विस तथा कई तरह की फाइनेंसियल Searvice प्रोवाइड करती है।

भारत में आईसीआईसीआई बैंक की सबसे पहली शाखा कहाँ खोली गयी थी?

भारत देश में ICICI बैंक की सबसे प्रथम शाखा गुजरात राज्य के बड़ोदरा मे खोली गयी थी तब से लेकर अभी तक इस bank भारत में लगभग 3 हजार से अधिक शाखाएं खुल चुकी हैं।

ICICI बैंक का CEO कोन है?

आईसीआईसीआई बैंक का CEO संदीप बख्शी जी है इन्होने सीईओ के पद को साल 2018 से सम्भाला है और अभी भी ये इस बैंक के CEO के पद पर कार्यरत हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना कब हुई थी?

ICICI बैंक की स्थापना जून वर्ष 1995 मे हुई थी।

मौजूदा टाइम में आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कोन है?

वर्तमान समय में ICICI का मालिक भारत की औद्योगिक ऋण निवेश निगम संस्था (Industrial Credit and Investment Corporation of India) हैं।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश का Bank है पसंद जरूर आया होगा अगर फिर भी आपका इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम आपके प्रश्न का जबाब बहोत जल्द देंगे।

साथियो अगर आज का यह लेख आपके लिये फायदे मंद रहा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करिये जो इस बैंक के बारे में जानना चाहता है।

ताकि वे सब इस आर्टिकल को पढ़कर ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai तथा यह कहाँ की बैंक है और इसकी स्थापना कब हुई थी इस विषय में जानकारी पा सके और फिर इस बैंक के ग्राहक बनने में उन्ही किसी भी प्रकार का कोई डाउट न हो।

दोस्तो हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि जितने भी लोग आईसीआईसीआई बैंक का ओनर कोन और यह कोन से देश का बैंक है इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है उनको इस विषय में सही और पूर्ण जानकारी मिले। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button