BusinessInternet Tips

HDFC बैंक का मालिक कौन है? HDFC बैंक किस देश का है

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट मे साथियो इस लेख में आप जानने वाले हो कि HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश का बैंक है इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल मिलेगी इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से आखिरी तक पढ़िए यह लेख आप सभी के लिये काफी अधिक जानकारी पूर्ण होने वाला है।

HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai

अगर आप सभी इंटरनेट पर HDFC बेंक के मालिक और ये कहां की बैंक इसे सर्च कर रहे हैं तो अब इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस विषय मे कहीं पर सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि हम आपके इन सवालों के जबाब इस पोस्ट में देने जा रहे हैं।

आप सभी को ये अच्छे से ज्ञात होगा कि एचडीएफसी बंक हमारे देश भारत की सबसे बडी bank में से एक है शायद आपने इसके बारे में सुना भी होगा और आपका इस बैंक मे Account भी खुला होगा अगर नहीं खुला है तो आज ही इसमें अपना खाता खुलवा लीजिये।

एचडीएफसी बेंक अपने कस्टूमर्स को बेहतर सर्विस देने के साथ उनका ख्याल भी रखती है जिसमे यह बेंक भारत की अन्य दूसरी कंपनियों की तुलना मे फाइनेंस की एक बड़ी Company भी है।

दोस्तो आज के टाइम HDFC Bank भारत देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक मे से एक है जो Banking कार्य के साथ साथ वाहन फाइनेंस की भी सुविधा देती है वर्तमान समय में भारत के ज्यादातर वाहन इसी बेंक के द्वारा फाइनेंस कराते हैं।

यही वजह है कि आज के समय मे यह भारत की सबसे बड़ी कम्पनियो में शामिल है जी हाँ दोस्तों यह एक प्रकार से कंपनी ही है जो Banking की सुविधा भी देती है जिसका मौजूदा टाइम काफी बड़ा छेत्र हो चुका है।

आपने HDFC बैंक को अपने नजदीकी शहरों मे जरूर देखा होगा तो अगर आप एचडीएफसी बैंक के कस्टूमर हैं तो आपको इसके मालिक कोन है और यह किस देश का बैंक है इस बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिये। तो चलिये आप सभी का ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए जनते है इस HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai.

HDFC Bank का मालिक कौन है

दोस्तों एचडीएफसी एक प्राइवेट बैंक है जिसकी स्थापना अगस्त सन 1994 में बिबु वर्घीज़ और हसमुख भाई पारेख ने की थी वर्तमान समय में hdfc बेंक का ओनर Housing Development Finance Corporation है जो इस bank के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसके प्रमुख निर्देशक अधिकारी आदित्य पुरी हैं।

आप सभी को बता दे कि Aditya Puri जी ने आज से लगभग 26 वर्ष पहले HDFC Private Bank की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली थी जिसके बाद उन्होंने इस bank को काफी अच्छे से चलाया और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों को hdfc bank मे नोकरी दी और आज इन्होने इस बैंक को भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक बना दिया।

इस बैंक के मुख्य चेयरमेन के पद पर सी.एम वासुदेव कार्यरत है एचडीएफसी बैंक मे हमे कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमे निजी बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, व्यावसायिक बैंकिंग आदि कई अन्य और भी प्रकार की सुविधाये यह bank अपने ग्राहकों को देता है।

अगर हम इस बैंक के ग्राहकों की बात करे तो आज के समय में इसके लगभग 100 करोड़ के आस पास ग्राहक है. 2022 के आकड़ो के अनुसार इस बैंक मे 1,41,579 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं वहीं अगर हम इसकी कुल संपत्ति की बात करे तो वर्तमान समय मे इस बैंक की कुल संपत्ति लगभग 1 लाख करोड़ से के आस पास होगी।

साल 2014 के आकड़ो के हिसाब से कुल राजस्व तकरीबन 50 हजार करोड़ का था जिसके बाद यह हर साल बढ़ता ही गया और आज साल 2022 के आकड़ो के अनुसार एक bank का कुल राजस्व लगभग 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो गया है।

साथियों इस टॉपिक मे आप ने जाना कि HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai तो अब इसके बाद आप जानोगे कि यह किस देश कि बैंक है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में

HDFC किस देश की बैंक है

आप सभी को बता दे की HDFC एक पूर्ण भारतीय बैंक है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर में स्थित है यदि आपको इस Bank का फुलफॉर्म यानी की पूरा नाम पता नहीं है तो आपको बता दे की इसका पूरा नाम (Housing Development Finance Corporation) आवास विकास वित्त निगम है।

आवास विकास वित्त निगम एक कंपनी है जिसने इस एचडीएफसी बैंक की शुरुवात की थी कहने का मतलब है कि यही कंपनी इस बैंक का मुख्य ओनर है. आज के टाइम HDFC भारत की सबसे बड़ी Private Bank है जिसकी शुरुवात अगस्त सन 1994 मे हुई थी।

इस बैंक ने अपनी स्थापना के एक साल बाद सन 1995 मे अनुसूचित वाणिज्यिक Bank के रूप में काम करना शुरू कर दिया था जिसके बाद इस बैंक ने काफी पीछे मुड़कर नहीं देखा हालांकि आज hdfc बैंक की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ आदित्य पुरी जी का है।

आप सभी की जानकारी के लिये बता दें कि HDFC Bank की सबसे अधिक शाखाएं दिल्ली और मुंम्बई जैसे बड़े शहरों मे हैं और हाँ दोस्तो यह एक ऐसी bank है जो अपने कस्टूमर्स को बेहतर सर्विस देने के साथ साथ उनका सम्मान भी करती है।

वर्तमान समय में HDFC बैंक की पूरे भारत देश में लगभग 6 हजार से भी अधिक ब्रांच मौजूद हैं और अब ये ब्रांच की संख्या अब काफी तेजी से बढ़ती जा रही है भारत के हर बड़े शहर में एचडीएफसी बैंक की Branch मौजूद है।

इन्हे भी पढ़िए –

HDFC बैंक में नोकरी केसे मिलेगी जानिए पूरी जानकारी 

घर बैठे HDFC बैंक में ऐसे खोले ऑनलाइन खाता जाने स्टेप बाए स्टेप पूरी प्रोसेस 

FAQs

HDFC बैंक के संस्थापक कोन है?

HDFC बैंक के संस्थापक हसमुख भाई पारेख (Hasmukh Bhai Parekh) हैं इन्होने ही इस बैंक की स्थापना सन 1994 मे करी थी।

HDFC बैंक का पूरा नाम क्या है?

HDFC बैंक का पूरा नाम Housing Development Finance Corporation है।

क्या भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC है?

जी हाँ, भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC है।

HDFC बैंक का मालिक कोन है?

HDFC बैंक का मालिक आवास विकास वित्त निगम (Housing Development Finance Corporation) है।

एचडीएफसी किस देश की बैंक है?

HDFC एक भारतीय प्राइवेट बैंक है जिसकी शुरवात सन 1994 में हुई थी।

Conclusion

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai और ये किस देश की बैंक है आपको पसंद आई होगी जिसे पढ़ने के बाद आप ये जान गए होंगे की आखिर भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट Bank HDFC का मालिक कोन है और यह कहां की है।

अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे में हमसे जरूर पूछे हम आपके डाउट को पूरी तरह से दूर करने की कोशिश करेंगे इसलिए अगर आप चाहते हैं कि मेरा एचडीएफसी बेंक से जुड़ा सभी डाउट दूर हो जाये तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न को लिखे हम उसे पढ़कर आपके प्रश्न का उत्तर बहोत जल्द देंगे।

यदि वास्तव में आप सभी को इस लेख में दी गयी इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करिये ताकि उनको भी देश की सबसे बड़ी लोकप्रिय बैंक के ओनर और यह कहाँ की है इस बारे में पता चले।

और अगर आप ऐसे ही यूजफुल एवं नॉलेजेबल जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Blog को सब्सक्राइब जरूर करे हम इस ब्लॉग में रोजाना ऐसे ही नॉलेजेबल यूजफुल जानकारियों के बारे में लिखते हैं। तो दोस्तो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले नए इंट्रस्टिंग यूजफुल टॉपिक के साथ तब के लिये आप सभी अपना अपना ख्याल रखिये। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button