Keyword Research Kaise Kare? कीवर्ड रिसर्च करने के 10 बेस्ट टूल्स – यदि आप एक ब्लॉगर हैं या फिर Blogging करने के बारे में सोच रहे हैं तो ब्लॉगिंग के शुरूआती सफर में सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट Keyword Research होता है जी हैं किसी भी नये Blogger के लिये कीवर्ड रिसर्च फेक्टर होता है. क्योंकि दोस्तो कीवर्ड एक ऐसा पॉइन्ट है जो आपको Blogging के छेत्र मे सफलता प्राप्त कराता है परन्तु जो नये लोग होते हैं उनको यह सही से पता नही होता है कि Keyword Research Kaise Kare जिस बजह से उनको ब्लॉग्गिंग मे सफलता नही मिल पाती है।
लेकिन अब आप लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है हम इस लेख मे बहुत ही आसान व सरल तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिये आप आसानी के साथ blog post के कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं. तो चलिये शुरु करते हैं आज के इस इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल प्रोसेस को
अगर आप blogging की दुनिया मे कदम रखना चाहते हैं और इस छेत्र में सक्सेस पाना चाहते है तो उसके लिये कीवर्ड रिसर्च क्या होती है एवं कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाती है आपको इस बारे में अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिये तभी आप ब्लॉगिंग मे सफलता हासिल कर पाओगे। तो अगर आप इस बारे में अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ियेगा। चूकि मैं इस आर्टिकल मे Keyword Research करने का बहोत ही सरल तरीका बताने वाला हूँ।
आपको बता दे कि मैं इस तरीके को फॉलो करता हूँ जिससे मुझे लाभ मिला है, तो आइये दोस्तो आपका ज्यादा समय न लेते हुये शुरू करते हैं और सबसे पहले जनते है कि Keyword Research क्या है और ये ब्लॉगिंग के लिये क्यों जरूरी है।
Table of Contents
Keyword Research क्या है?
कीवर्ड रीसर्च का मतलब किसी भी Word को खोजना होता है, अगर सरल शब्दों मे समझे तो इसका मतलब Internet पर सबसे अधिक बार सर्च किए जाने वाले Word को कीवर्ड रिसर्च कहा जाता है. आप Keyword Research से ये पता लगा सकते हो की इस पर्टिकुलर कीवर्ड को यूजर Internet पर कितनी बार Search हो रहा है।
कीवर्ड रीसर्च के मदत से किसी भी Blog Post को Google पर Rank करवा सकते हो जिससे आपके Blog या Website पर अधिक Traffic मिलेगा। वैसे कहा जाये तो कीवर्ड रिसर्च एक ऐसी प्रॉसेस है जिसमे किसी भी Blogger द्वारा ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिये किसी ऐसे Keyword को खोजते है जिसको यूजर Internet पर अधिक बार Search किया जा रहा हो. आइये नीचे उदाहरण के तौर पर समझते हैं।
उदाहरण – मान लीजिए आपको इंटरनेट की अच्छी खासी नॉलेज है जिसके लिये आपने अपना इंटरनेट के टॉपिक पर एक Blog बना लिया है लेकिन उस ब्लॉग को लोगों के सामने लाने के लिये आपको उसमे आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने होंगे जिसके लिए आपको सही Keyword Research की आवश्यकता पड़ेगी। तो कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको पता चले. कि लोग “Online पैसे कैसे कमाए” इस कीवर्ड को internet पर बहोत ज्यादा सर्च करते हैं और इस कीवर्ड मे ज्यादा कॉम्पीटीशन भी नहीं है।
तो ये कीवर्ड आपके ब्लॉग पोस्ट के लिये बिलकुल सही हो सकता है क्योंकी यदि आप इस टॉपिक पर अपने ब्लॉग पर एक अच्छा एवं यूनीक आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देते हैं तो आपका यह आर्टिकल गूगल सर्च के टॉप पेज पर रैंक कर सकता है। और फिर जितने भी लोग इस टॉपिक को Internet पर Search करते हैं वे सभी आपके आर्टिकल को ही पड़ेगे जिससे आपके ब्लॉग पर गूगल के द्वारा डायरेक्ट ऑर्गनिक ट्राफिक मिलता है।
Keyword Research जरूरी क्यों है?
अब बात यह आती है कि कीवर्ड रिसर्च जरुरी क्यों होती है, दोस्तो जैसा की आप सभी को हमने ऊपर बताया है कि ब्लॉगिंग के छेत्र मे सक्सेस पाने के लिये यह प्रोसेस बहुत जरुरी होती है इससे बहोत फायदा होता है क्योंकी एक सही Keyword ही ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में लाता है जिससे ब्लॉग पर ट्राफिक आता है तब जाकर एक Blogger ब्लॉगिंग से पैसा कमा पाता है।
हालांकि ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर होंगे जिनका यह सवाल होगा की अगर बिना कीवर्ड रिसर्च किए पोस्ट लिखते हैं तो वह गूगल पर रैंक करेगी या नहीं, तो दोस्तो मैं इस सवाल के जबाब में कहना चाहूंगा की अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च किये ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो ऐसा नही की वह सर्च में न आये, हो सकता है वह सर्च आ जाये या नहीं भी आये।
लेकिन ऐसा करने से आपको ये कभी भी पता नहीं चलेगा की इस कीवर्ड के बारे यूजर इंटरनेट पर कितनी बार सर्च करते हैं. जो एक ब्लॉगर के लिए जानना बहोत जरुरी होता है इसलिए आप keyword research करके ही पोस्ट लिखे इससे आपकी इस छेत्र में नॉलेज भी बढ़ेगी। तो आइये अब जानते हैं की कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाती है।
Keyword Research Kaise Kare
दोस्तो कीवर्ड रिसर्च करने के लिए गूगल पर free और paid दोनों तरह के Tools उपलब्ध हैं लेकिन आपको नहीं पता की इन दोनों तरह के टूल्स का उपयोग कैसे किया जाता है, तो कोई बात नही इस टॉपिक में हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लॉग पोस्ट के लिये कीवर्ड ढूंढ सकते हैं।
कोई भी ब्लॉगर किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से पहले पता करता है कि मैं जिस Keyword पर Article लिख रहा हूँ उस कीवर्ड को लोग इंटरनेट पर कितना सर्च करते हैं और उसमे कितना Competition एवं CPS कितना मिल रहा है आदि सभी प्रकार की प्रोसेस चैक करता है. इसके अलावा हम जी टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं उसके लिये हमारा फोकस यही होता है कि वह गूगल पर Rank करे.
जैसा की हमने ऊपर डिसकस किया है कीवर्ड रिसर्च करने से पहले आपके पास एक कीवर्ड आईडिया का होना बहुत जरुरी है ताकि उससे रिलेटिड कीवर्ड के बारे में अच्छे से keyword research कर सके, और उसमे सर्च वॉल्यूम, कॉम्पिटिशन, CPC का पता कर सके. नीचे कीवर्ड रिसर्च करने के 10 बेहतरीन tools के बारे में बताया गया है।
- Semrush.com
- keywordtool.io
- ahrefs.com
- wordstream.com/keywords
- longtailpro.com
- wordtracker.com
- moz.com/explorer
- kwfinder.com
- similarweb.com
- keyword-tools.org
दोस्तों आप इन 10 कीवर्ड की मदद से आसानी के साथ कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आप ओर भी तरीके से keyword research कर सकते हैं उसके लिये हमने नीचे बताया है।
कीवर्ड रिसर्च करने का सबसे सरल तरीका
keyword research करने का सबसे आसान तरीका है जब आप Google पर किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं जैसे कि मान लीजिये आपने सर्च किया की Blogging Kya Hai तो आपके सामने इस कीवर्ड से रिलेटिड कई सारी वेबसाइट के आर्टिकल आ जायेगे और उसी पेज के नीचे आपको उस Blogging Kya Hai कीवर्ड से रिलेटिड और भी रिलेटिड कीवर्ड आ जायेगे। जैसे कि आप फोटो में देख सकते हो।
तो इस तरह से आप किसी भी टॉपिक के बारे में releted keyword search कर सकते है जो बहुत ही आसान एवं सरल तरीका है। आइये अब जनते हैं कीवर्ड रीसर्च करने के क्या जरूरी होता है।
कीवर्ड रिसर्च करते समय क्या देखना जरूरी है?
हम किसी भी कीवर्ड के बारे में रिसर्च करते हैं तो हम तीन चीजों को अच्छे से देखते हैं. जो इस प्रकार है –
- Search Volume
- Competition
- CPC
Search Volume
हम जिस भी कीवर्ड के बारे में रिसर्च करते हैं तो इस बारे में पता जरूर लगाते हैं कि उसे लोग कितना सर्च करते हैं जिससे हमे ये पता लग जाता है कि इस कीवर्ड पर पोस्ट लिखना चाहिए या नहीं अगर उस कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम ज्यादा होती है तो हमे उस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट जरूर लिखना चाहिए।
Competition
सर्च वॉल्यूम अच्छा मिलने के साथ साथ आपको ये भी पता करना होगा कि उस कीवर्ड पर कितना कॉम्पिटिशन है अगर आप उस keyword पर ज्यादा कॉम्पिटिशन होगा तो उसमे रैंक करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है क्योंकी बहुत से बड़े बड़े ब्लॉग पहले से ही उस keyword पर पोस्ट लिख चुके होते हैं।
तो अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो आप low competition वाले keyword पर ही आर्टिकल लिखिए इससे आपको बहोत फायदा होगा। क्यों कि एक blogger होने के नाते हर कोई चाहता है की मेरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक करे. अगर आप ऐसा चाहते हैं तो इसके लिये आपको कम कॉम्पिटिशन वाले कीवर्ड पर और यूनीक आर्टिकल ही लिखने होंगे।
CPC
सर्च वॉल्यूम और कॉम्पिटिशन का पता चलने के बाद अब बात आती है की उस कीवर्ड पर CPC कितना मिलता है। सीपीसी का मतलब cost per click होता है, जब आप अपने Blog या Website को Google Adsense की मदद से मोनेटाइज करते हैं तो एडसेंस अपनी ads को आपके ब्लॉग पर दिखाता है जिससे यूजर आपके ब्लॉग पर दिखाए गए Ads पर click करता है तो आपको उसके बदले में पैसे मिलते है।
आप सभी की जानकारी के लिये बता दे की हर एक कीवर्ड का CPC अलग अलग होता है इसीलिए जब आप कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो उसमे आप ये जरूर पता कर ले की उस Keyword पर CPC कितना मिल रहा है. यदि उस कीवर्ड पर अच्छा CPC मिलेगा तो आपके ब्लॉग की अच्छी खासी Earning भी होगी और यदि आप low CPC वाले टॉपिक पर लिखते हैं तो उससे आपकी बहुत ही कम कमाई होगी इसलिए आप जब कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो उसकी CPC cost कितनी है उसे जरूर चेक करे.
इनको जरूर पढिये –
- गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाए – जाने
- गूगल वेब स्टोरीज के बारे में जानिए पूरी जानकारी
- डोमेन अथॉर्टी के बारे में जानिये पूरी जानकारी
- यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग मे से कौन सही है – जाने
- वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज करने का सही तरीका – जाने
इस लेख में आपने क्या जाना
इस लेख में हमने बताया की कीवर्ड रिसर्च क्या है और कीवर्ड रिसर्च क्यों जरुरी है एवं Keyword Research Kaise Kare? कीवर्ड रिसर्च करने के 10 बेस्ट तरीके जिसे पढ़कर आपको पता चल गया होगा की आखिर keyword research कैसे की जाती यदि आपका इस टॉपिक से जुड़ा अभी भी कोई सवाल है तो हमसे जरूर पूछे हम आपकी मदद के लिये हमेशा तैयार है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Keyword Research Kaise Kare आप सभी को काफी पसंद आया होगा। यदि वास्तव में यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे इसे पढ़कर ब्लॉग्गिंग के छेत्र में कुछ सीख सके. तो आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिएगा। धन्यवाद