Medical Store Kaise Khole 2024 में | योग्यता, लाइसेंस, खर्चा पूरी जानकारी
Medical Shop Kaise Khole
मेडिकल स्टोर कैसे खोले 2024 में – हेलो दोस्तो स्वागत ही आप सभी का आज के इस यूजफुल लेख में जिसमे आप जानोगे Medical store kaise Khole (how to open medical store) मेडिकल स्टोर खोलने के लिये कितनी योग्यता की जरूरत पड़ती है।
मेडीकल की दुकान खोलने के लिये लाइसेंस कैसे बनवाये एवं Medical स्टोर शुरू करने में कितना खर्चा आता है। इस पोस्ट में आपको मेडीकल स्टोर दुकान शुरू करने के विषय में पूरी जानकारी दी गयी है।
मेडिकल की दुकान खोलना एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी भी कहीं भी किसी भी समय एवं किसी भी स्थति में किसी भी देश मे हर वक्त Medical की दुकान चलती है। आज के समय में मेड़िकल स्टोर ओपन करना किसी भी व्यक्ति के लिये सबसे अच्छा Business होगा।
हालांकि इस दुकान को खोलने के लिये आपके पास कुछ विशेष प्रकार की योग्यता का होना जरूरी है जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। मौजूदा दौर मे मेडिकल की दुकान एक ऐसा बिज़नेस बन चूका है जो 24 hour ओपन रहता है।
डॉक्टर और मेडिकल स्टोर ये दोनों चीजे कभी भी बंद नही होती है तो आप इन दोनों मे से किसी एक को चुन सकते हैं. हालांकि डॉक्टर बनना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको खूब सारी पढ़ाई करनी होती है एवं बहुत सारा पैसा खर्च होता है और इसके अलावा आपको कठोर दिल का बनना पड़ता है तब जाकर के आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हो।
लेकिन अगर आप डॉक्टर न बनकर मेडिकल स्टोर को शुरू करे तो आपके लिये बेहतर रहेगा। बता दे कि मेडिकल स्टोर संचालक एक डॉक्टर की तरह ही होता है बस उसमे कुछ फर्क होता है जो आप अच्छे से जानते होंगे।
तो दोस्तो आज के समय मे ऐसे बहोत से लोग हैं जो मेडिकल स्टोर खोलकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन उनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता है की मेडिकल स्टोर केसे खोलते हैं एवं उसे खोलने के लिये हमारे पास क्या क्या होना जरुरी है।
तो अब आपको टेंसन करने की कोई आवश्यकता नहीं है हम आपको इस आर्टिकल मे Medical Store खोलने के बारे में पूरी कम्पलीट प्रोसेस देने वाले हैं इसलिये आप इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढ़िए, तो आइये आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज की इस हेल्पफुल प्रोसेस को
इन्हे भी पढ़िए –
पतंजलि स्टोर कैसे खोले? और पैसा कमाये
कम लागत वाले 30 बिज़नेस आइडियाज जाने
Table of Contents
मेडिकल स्टोर कैसे खोले? (Medical store kaise Khole)
सर दर्द हो या बदन दर्द या फिर तेज बुखार हो, कॉमन बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी के लिये हम सब किसी न किसी दिन मेडिकल दुकान पर टेबलेट दवाई लेने के लिये जाते ही हैं. दोस्तों इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी इंसान की तबियत खराब हो वो कितना ही कोशिश क्योंना कर ले उसको मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिये जाना ही पड़ेगा।
क्योंकि आज के समय मे यह दवाइयां ही है जो हम सब को बीमारियों से दूर रखती है. हालांकि पहले के जमाने मे जब मेडिसिन अस्पताल नहीं हुआ करती थी तब लोग इतने ज्यादा बीमार भी नहीं होते थे जिसकी मुख्य वजह यह है कि उस वक्त अधिक प्रदुषण नही होता है और नाही अधिक जनसंख्या थी जिस वजह से पहले के लोग बीमारी मुक्त यानी की निरोग रहते थे।
लेकिन आज के टाइम मे बढ़ते प्रदूषण और जनसंख्या वृद्धि के कारण लोगों मे बहुत से प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती रहती है जिससे मेडिकल स्टोर और अस्पताल मरीजों से भरे रहते हैं। इसलिए वर्तमान में मेडिसिन का बिज़नेस करना आपके लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकता है क्योंकि मेडिसिन एक ऐसी चीज है जो कभी भी बंद नहीं हो सकती है।
अगर आप सोच रहे हो की मेडिकल का बिज़नेस यानि की दुकान खोलना काफी आसान काम है तो आप बिलकुल गलत है, दोस्तो Medical Shop खोलना अन्य दूसरे Business की शुरुवात करने से काफी कठिन है. इसलिए आप ये मत सोचे कि मेडिकल शॉप खोलना आसान काम है. इसमें आपको बहुत सी फॉर्मैलिटी को कम्पलीट करना पड़ता है तब जाकर आप एक Medical Store खोल सकते है।
यदि हम आपको कहे कि मेडिकल शॉप चलाने वाला व्यक्ति एक डॉक्टर होता है जी हाँ मेडिकल शॉप संचालक को एक प्रकार से डॉक्टर की नजर से ही देखा जाता है और जितना सम्मान डॉक्टर को मिलता है उतना ही सम्मान एक मेडिकल शॉप संचलक को भी मिलता है। इसीलिए आज के टाइम ज्यादातर लोग Google पर यह सर्च करते रहते हैं कि Medical Store Kaise Khole.
मेडिकल शॉप खोलने के लिये आपके पास मेडिकल स्टोर की MBBS की डिग्री होनी चाहिए, तो अगर आप मेडीकल शॉप खोलना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले मेडिसिन की पढ़ाई करनी होगी जिसमे आपको साइंस विषय से 12वीं करके एमबीबीएस की डिग्री और फार्मेसी का कोर्स कम्पलीट करना होगा।
तो अगर आपके पास एमबीबीएस डिग्री और फार्मेसी का पूरा कम्पलीट है तो आप मेडीकल शॉप ओपन करने के लिये अपना लाइसेंस ले सकते हो और मेडिकल स्टोर खोल सकते है। तो आइये जानते है की मेडिकल स्टोर खोलने के लिये लाइसेंस कैसे मिलेगा
मेडिकल शॉप खोलने के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करे
Medical Shop का लाइसेंस पाने के लिये आपको पहले फार्मेसी का कोर्स और डिग्री पूरी करनी होगी तभी आपको इसका लाइसेंस मिलेगा अन्यथा आप मेडीकल शॉप ओपन करने का लाईसेंस प्राप्त नहीं कर सकते है। तो सबसे अपनी फार्मेसी से जुडी पढ़ाई कम्पलीट करे फिर इसके बाद Medical Store खोलने का Licence बनवाये। तो आइये जनते है लाइसेंस कैसे बनवाए।
साथियो मेडिकल स्टोर ओपन करने के लिये केवल फार्मेसी की पढ़ाई और उसकी डिग्री कर लेना ही काफी नहीं है मेडिकल की दुकान खोलने के लिये आपको डिग्री के अलावा दवाइयां बेचने के लिए एक ड्रग लाइसेंस भी बनवाना पड़ेगा।
आप सभी को बता दे कि मेडिकल की दवाइयां बेचने के दो तरह के Licence बनते है. दोनों लाइसेंस इस प्रकार के होते हैं –
- थोक दवाइयाँ विक्रेता या होलसेल का लाइसेंस
- रिटेल ड्रग या मेडिकल शॉप का लाइसेंस
थोक दवाइयाँ विक्रेता या होलसेल का लाइसेंस
इस Licence में आप मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं लेकिन इस लाइसेंस की मदद से आप मेडिकल शॉप की दवाइयां बेच सकते हैं. हमारे कहने का मतलब यह है कि आपके आस पास जिले में या उससे दूर जितने भी मेडिकल स्टोर खुले है आप उन सभी स्टोर पर थोक मेडिसिन दवाइयां बेच सकते हैं।
इसमे आपको किन्ही दवाइयां बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा और वहां से दवाइयां खरीदकर उन दवाइयों को मेडिकल स्टोर छोटे छोटे गांव के डॉक्टर मतलब जो भी दवाइयां बेचता है उनको आप थोक दवाइयां बेच सकते है।
रिटेल ड्रग या मेडिकल शॉप का लाइसेंस
जैसा की अगर आप एक मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे हैं जिसके लिए आपके पास पूरी योग्यता है लेकिन सिर्फ लाइसेंस नहीं है तो आपको बता दे कि Medical Shop खोलने के लिये आप इस लाइसेंस का यूज करोगे। किसी भी मेडिकल शॉप को खोलने के लिए उस व्यक्ति को रिटेल ड्रग या मेडिकल शॉप Licence बनवाना होता है।
इस Licence की मदद से आप आसानी के साथ एक मेडिकल की शॉप दुकान खोल सकते हैं और होलसेल यानी की थोक विक्रेता लाइसेंस वाले से थोक में दवाइयां खरीदकर उन दवाइयों को आम जनता में फुटकर बैच सकते हो।
तो अगर आप वाकई में Medical Shop खोलना चाहते है तो उसके लिए आपको रिटेल ड्रग का Licence बनवाना होगा। अगर आपको यह नहीं पता की यह लाइसेंस कैसे बना सकते है तो बता दे कि इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको State Drugs Standard Control Organization में आवेदन करना होता है। तो आइए आगे जानते है रिटेल ड्रग Licence के लिए आवेदन कैसे करे।
मेडिकल स्टोर के लिए रिटेल ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे
दोस्तों जब आप मेडिकल खोलने की तैयारी कर रहे हैं तो उसे खोलने के सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है उस मेडीकल शॉप का लाइसेंस बनवाना होगा जिसके लिये आपको फार्मेसी की पूरी पढ़ाई करके और MBBS की डिग्री कम्पलीट करके लाइसेंस के लिये Apply करना होता है।
लाइसेन्स के लिए आवेदन करने के लिये आपको स्टेट ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन से संपर्क करना होगा जहाँ से आप अपने मेडिकल मेडीकल स्टोर खोलने के लिये लाइसेंस बना सकते है, आपको भारत की State Drugs Standard Control Organization संस्था में जाकर Licence के लिए Apply कर सकते है।
साथियो मेडिकल स्टोर का लाइसेन्स बनवाने में लगभग तीन से पांच हजार का खर्चा आ सकता है. तो आइए अब जानते है लाईसेंस के लिये आवेदन करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है।
- एप्लीकेशन फॉर्म
- 10वीं 12वीं की मार्कसीट
- फार्मासिस्ट मार्कसीट
- फार्मासिस्ट का लिविंग सर्टिफिकेट
- फार्मेसी कोर्स और एमबीबीएस की डिग्री
- ट्रेनिंग एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- आवेदक की फोटो
- आवदेक का आईडी प्रूफ
- स्टोर खोलने की जगह की फोटो
- कोल्ड स्टोरज सुविधा
- निवेश
- राज्य फार्मेसी कॉउंसिल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- आवेदन की फीस
तो दोस्तों आपके पास इतनी चीजे होनी जरूरी है तभी आपको मेडिकल शॉप खोलने के लिये लाईसेंस मिलेगा। तो जब आपका लाइसेंस बन जायेगा तो फिर इसके बाद आप आसानी से एक मेडीकल शॉप खोल सकते हैं और आम नागरिको को अच्छी सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
मेडिकल शॉप खोलने के लिए योग्यता
Medical Store Kaise Khole इसके लिए आपके पास कुछ खास प्रकार की योग्यता की जरुरत होती है जिसमे आपको साइंस विषय से 12वीं क्लास पास करनी होगी और इसके साथ साथ आपको फार्मेसी का पूरा कोर्स कम्पलीट होना और इसके अलावा MBBS की डिग्री होना जरुरी है।
तो अगर आप एक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपके पास यह योग्यता होना बहुत आवश्यक और इसके साथ साथ आपको मेडिसिन का अच्छे नॉलेज होना भी जरुरी है. अगर आपके पास यह सब योग्यता नही होगी तो आप मेडीकल स्टोर नहीं खोल सकते है. इसलिए अगर आप मेडिकल की दुकान खोलना चाहते हैं तो इतनी योग्यता होना जरूरी है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिये कितना खर्चा आता है
प्रिय दोस्तों एक मेडिकल खोलने के लिये आपको लगभग 3 से 5 लाख तक का खर्चा आ सकता है. जिसमे आपको पहले एक दुकान अच्छे से सेट करनी होगी इसके अलावा उस शॉप मे दवाइयां खरीदकर रखनी होगी जिसमे कुल मिलाकर लगभग पांच लाख तक का खर्चा हो सकता है।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते है की हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गयी Medical Store Kaise Khole की जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी हमने इस लेख में मेडिकल शॉप खोलने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर फिर भी आपके मन कोई डाउट हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम आपके डाउट को दूर करने की पूर्ण कोशिश करेंगे। साथ ही अगर आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा हो और इसमें कुछ महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन मिली हो।
तो इसको अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे लोग भी मेडिकल शॉप कैसे खोले इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और अपने लिए एक मेडिकल स्टोर खोलकर अच्छी खासी कमायी कर सके.
दोस्तों अगर आपका मेडिकल स्टोर शॉप दुकान खोलने से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे कमेंट में जरूर लिखे जिससे हम आपके कमेंट को पढ़कर आपके सवाल का जबाब दे सके और आपकी मदद कर सके.
आज की यह पोस्ट कैसी लगी इस बारे में भी हमे अपने विचार कमेंट मे लिखकर बताये ताकी हमको आपके विचारो से कुछ नया सीखने को मिले जिससे हम रोजाना आपके लिए ऐसी ही यूजफुल व हेल्पफुल इनफार्मेशन लाते रहे। तो दोस्तो आज के लिये बस इतना ही मिलते है अगले किसी नये पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप सभी अपना अपना ध्यान रखिये। धन्यवाद
FAQs
मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपके पास फॉर्मेसी का कोर्स और एमबीबीएस की डिग्री और इसके साथ साथ आपके मेडिकल खोलने के लिए एक लाइसेंस बनवा होगा। जब आपका लाइसेंस बन जायेगा तो आप आसानी से मेडीकल स्टोर खोल सकते है।
मेडिकल स्टोर से आप एक महीने में लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते है।
मेडिकल स्टोर की आय/कमाई बढ़ाने के लिए आप अपने नजदीकी आस पास के सभी डॉक्टरों से सम्पर्क करे और उनसे बोले की आपके यहाँ जितने भी मरीज आते है उनको दवाइयां लेने के लिए आप हमारे मेडिकल स्टोर पर भेजे। तो इस तरह आप अपने मेडिकल शॉप की कमाई बड़ा सकते है।
मेडिकल शॉप खोलने के लिये आपको फॉर्मेसी का कोर्स और MBBS की डिग्री कम्पलीट करनी होगी और रिटेल ड्रग का लाइसेंस बनवाना होगा।
मेडिकल शॉप सिर्फ वह व्यक्ति खोल सकता है जिसने अपनी पढ़ाई में फॉर्मेसी का कोर्स और डिग्री कम्पलीट की हो वही मेडीकल की दुकान खोल सकता है।