Mutual Fund क्या है? Mutual Fund में निवेश कैसे करें | पूरी जानकारी हिंदी में
Mutual Fund क्या है? और Mutual Fund में निवेश कैसे करें
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में जिसमे हम जानेंगे की Mutual Fund क्या है और इसमें निवेश कैसे करें। साथियो क्या आप लोगों ने कभी Mutual Fund के बारे में सुना है कि यह क्या है और इसमें हमें क्या करना पड़ता है। अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आज का यह लेख आप ही के लिये है. इस पोस्ट में हम आपको Mutual Fund से जुडी पूरी जानकारी बताएंगे।
आवश्यक सूचना – Mutual Fund निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
Mutual Fund पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप बहुत ही आसानी के साथ कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपने पैसों का निवेश करना होगा।
तो अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें निवेश करने के लिए तो हमें बहुत सारे पैसो की आवश्यकता होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है आप इसमें कम पैसो से भी Investment शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छा खासा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हो हो।
हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Mutual Fund और Stock Market दोनों को एक ही कैटेगरी का मानते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आप लोगों की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Mutual Fund और Share Market में से दोनों एक ही Market के हिस्सा हैं लेकिन दोनों में काफी ज्यादा फर्क है।
Table of Contents
Mutual Fund क्या है?
Mutual Fund एक ऐसा Fund संग्रह है जिसमें ऐसे बहुत सारे निवेश कारो के पैसों को एक साथ रखा जाता है मतलब की पारस्परिक रूप से जमा किया जाता है इसमें आपको अधिक प्रॉफिट होने की संभावना रहती है। आप लोगों की समझ में आ गया होगा की म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है अगर फिर भी आपकी समझ में नहीं आया है तो कोई बात नहीं मैं आपको दोबारा आसान व सरल शब्दों में समझाने की कोशिश करता हूँ।
अगर हम सरल एवं आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें तो म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे बहुत सारे व्यक्तियों के पैसों से बना बहुत बड़ा Fund कहलाता है जिसमें आपको म्यूच्यूअल फण्ड में अलग अलग ऐसी जगहों पर निवेश करना होता है जहां से आपको निवेशिंग रकम से अधिक प्रॉफिट मिले।
Mutual Fund को चलाने का काम एक बहुत ज्यादा पैसे वाले व्यक्ति के द्वारा किया जाता है जिसको प्रोफेशनल फण्ड मैनेजर या पेशेवर Fund Manager कहाँ जाता है. प्रॉफेशनल फण्ड मैनेजर का काम म्यूच्यूअल फण्ड की देख भाल करना होता है और निवेश करने वाले व्यक्तियों के पैसों को सही जगह Invest करा कर उन पैसो को अधिक से अधिक प्रॉफिट कराने का काम होता है।
Mutual Fund एक “सिक्योरिटी एन्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया” यानी Mutual Fund SEBI के अंतर्गत पंजीकृत है जो हमारे देश में Mutual Fund/Share Market को नियंत्रित करने का काम करता है।
भारत में म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसी इंवेस्टिंग कंपनी है जो बहुत ही लंबे समय से उपस्थित है लेकिन फिर भी हमारे देश में आज ऐसे लोग हैं जिनको इस इंवेस्टिंग कंपनी के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है
शुरुआत में जब म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी भारत में आयी थी तो बहुत से लोगों को यह लगता था कि Mutual Fund सिर्फ अमीर लोगों के लिए ही है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह कंपनी छोटे से लेकर बड़े बड़े लोगों के लिए यानी कि हम आप सब के लिए है चाहे वो किसी भी वर्ग का हो।
Mutual Fund में Invest कैसे करें
म्यूच्यूअल फण्ड जैसा कि हमें इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह बहुत सारे लोगों का पैसा है जिनको बहुत सारी ऐसी अलग अलग कंपनियों में निवेश किया जाता है और इस फण्ड को ऐसे प्रॉफेशनल लोगों के द्वारा मैनेज किया जाता है जिनको Mutual फण्ड मैनेजर कहा जाता है।
इस कंपनी की सबसे खास बात यह है कि इसमें हम आप जितने भी लोग इन्वेस्ट करते हैं, तो उन पैसों को अलग अलग कंपनियों में निवेश किया जाता है जिससे Share Market के मुकाबले Mutual Fund में बहुत कम रिक्स होता है।
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आपको मार्केट में ऐसे बहुत से Applications मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप इसमें Invest कर सकते हैं. अगर आप मेरी मानो तो इसमें इन्वेस्ट करने के लिए Groww Application एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है निवेश करने के लिए
Groww App के द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए ना तो आपको कोई प्लेटफार्म फीस देनी होती है और नाही ऐसी कोई ट्रावेक्शन फीस एवं नाही ऐसे कोई हिडन चार्जेस देने पड़ते हैं इसमें तो आप आसानी के साथ और बिना किसी चार्ज दिए बगैर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको Groww App को डाउनलोड करना होगा और फिर उनमे Account बनाना होगा। ग्रो एप्प मे अकाउंट कैसे बनाये इस बारे में मैं आपको आगे बताने वाला हूँ।
जब आपका Groww Account बन जाता है तो आप इसमें सेकड़ो हजारों म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो (Mutual Fund में निवेश करने की शुरुआत 500 से लेकर 100000 तक भी हो सकती है और इससे ज्यादा भी हो सकती एवं इससे कम भी हो सकती है लेकिन आप इसमें 500 के निवेश से भी शुरुआत कर सकते हो)
इन्हें भी पढ़िए –
पासपोर्ट कैसे बनवाए पूरी प्रोसेस जानिए हिन्दी में
शेयर मार्केट क्या है एवं शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
Groww App में Account कैसे बनाएं
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड या फिर Share Market/Stock Market में Investment करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए Grow App सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है. Groww App में Account कैसे बनाते हैं इस विषय में हम आपको इस टॉपिक में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
ग्रो एप्प सिर्फ Mutual Fund में ही नहीं बल्कि आप इसके द्वारा Share Market/Stock Market में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं आपको इसमें इन्वेस्टमेंट करने के लिए दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं। तो आइये अब जनते हैं इस App में अकाउंट कैसे बनाये।
स्टेप 1 – Groww App में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है फिर आपको नींचे की तरफ एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा ‘Continew With Google‘ तो आपको उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 2 – इसके बाद आपके मोबाइल फोन में जो भी Email होगी उससे वह लॉगिन होगा लेकिन इससे पहले आपको उसमें अपनी ईमेल का पासवर्ड दर्ज करना होता है उसके बाद ही लॉगिन होता है।
स्टेप 3 – इतना करने के बाद आपके सामने New Page ओपन होगा जिसमें आपको ‘Complete Account Setup’ का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपसे Trading Experience के बारे में पूछा जाता है कि आपको Trading का कितना अनुभव है तो आपको अपने हिसाब से उसे सेलेक्ट कर देना है।
स्टेप 4 – फिर आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए कहा जायेगा तो आपको अपनी प्रोफाइल फोटो सेट कर लेनी है और फिर उसके बाद आपको एक कॉड नम्बर दिखाया जाता है जिसे आपको अपनी वॉइस यानी आवाज से बोलकर के भरना होता है।
स्टेप 5 – फिर आपको अपने Pan Card की फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है तो आप अपने Pan Card की फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं एवं फिर इसके बाद अगला स्टेप आता है Address Verification तो आपको अपना Address देना होता है। एड्रेस देने के लिये आप नीचे बताये गए दस्तावेजों मे से किसी एक प्रयोग कर सकते हो।
- Aadhar Card
- Passport
- Driving License
- Voter ID
इन चारों में से आपके पास जो भी Address प्रूफ है आप उसको सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं और उसके बाद आपको अपने Address प्रूफ वाले डोकोमेंट्स कि जानकारी भरनी होती है और Confirm के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 – अब इसके बाद छठवा स्टेप आता है सिग्नेचर का तो आपको अपने सिग्नेचर की फ़ोटो क्लिक करके उसको अपलोड कर देना है इसके बाद अगला स्टेप आता है Aadhar eSign का तो आपको Aadhar eSign के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है तो आपके सामने eSign का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको उसी में Sign Up के बटन पर क्लिक कर देना है. तो जब आपका Account बन जाता है तो आपको Congratulation का मैसेज आ जायेगा।
Mutual Fund के फायदे
वैसे तो म्यूच्यूअल फण्ड के ऐसे बहुत सारे फायदे और लाभ हैं जिन्हें मैं आप लोगों तक नहीं पहुंचा सकता हूँ लेकिन मैंने नींचे कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में लिखा है जिनको पढ़कर आप जान जाओगे की इसके फायदे क्या क्या हैं।
- डायवर्सिफिकेशन
- सुविधा
1. डायवर्सिफिकेशन
डायवर्सिफिकेशन इंवेस्टिंग करने का बहुत ही अच्छा मूल मंत्र माना जाता है आप अपने पैसों को एक जगह पर ना इन्वेस्ट करके ऐसी बहुत सारी जगहों पर Invest करे जैसे कि म्यूच्यूअल फण्ड पैसों को ऐसी अलग अलग स्थानों पर इन्वेस्ट करता है।
दोस्तो अच्छे या बेहतर Fund में ही नही सिर्फ दूसरी कंपनियां बल्कि ऐसी अलग अलग साइज की कंपनियों में भी निवेश किया जा सकता है जिसमें निवेश करने वाले व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।
2. सुविधा
म्यूच्यूअल फण्ड में बहुत सरलता के साथ निवेश कर सकते हैं जितनी सरलता से आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हो उतनी ही सरलता से आप इससे अपने पैसों को निकाल भी सकते हैं Mutual Fund में बहुत ज्यादा ऑप्शन होने के साथ साथ बहुत अच्छी सुविधा भी दी जाती हैं।
Mutual Fund का इतिहास
Mutual Fund का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है आज से लगभग 59 साल पहले म्यूच्यूअल फण्ड की शुरुआत हमारे भारत देश में हुई थी और इसकी शुरुआत मुख्यता तीन से चार चरणों में हुई थी जिसमें से सबसे पहला स्टेज सन 1964 से लेकर 1987 तक चलता रहा है।
और दूसरा स्टेज सन 1987 से लेकर 1993 तक चला था फिर यह तीसरा स्टेज सन 1993 से लेकर सन 2004 तक चलता रहा और चोथरा एवं अंतिम स्टेज सन 2004 से लेकर सन 2022 तक यानी कि अभी भी चल रहा है।
1964 के Mutual Fund की शुरुआत UTI यानी यूनिक ट्रेस्ट ऑफ इंडिया RBI यानी रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया के आपसी सहमति से हुई थी और इस स्कीम का नाम रखा गया UTI और फिर सन 1987 तक UTI स्कीम का टोटल AUM 6700 Cr. था।
उसके बाद शुरुआत हुई दूसरे स्टेज की यानी कि प्राइवेट सेक्टर अपनी स्कीम लाने के लिए तैयार था जैसे LIC, SBI और BOI आदि ऐसी बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी स्कीम को जनता के सामने लाने के लिए तैयार थी फिर इसके बाद SBI ने अपनी पहली स्कीम जनता के सामने सन 1987 में लाने में सफल हो गई थी।
जिसके बाद धीरे धीरे हर प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां अपनी अपनी इंवेस्टिंग स्कीम को सामने लाने लगी जिसमे पंजाब नेशनल बैंक अपनी पहली स्कीम को सन 1993 में लाने में सफल हुई थी।
फिर शुरुआत हुई स्टेज तीन की तो प्राइवेट सेक्टर अपनी अपनी एंट्री के लिए कमर कस चुके थे इसमें पहला प्राइवेट Mutual Fund था इसका नाम था Kothari Pioneer Asset इसकी शुरुआत हुई थी सन 1993 से लेकर के सन 2003 तक कुल 33 से भी ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड हो चुके थे जिसमें उन सब की कुल AUM 121000 Cr. का मार्केट बन चुका था।
अगर मैं आज के समय की बात करूं तो आज टोटल Mutual Fund 44 से भी ज्यादा हो चुके हैं और तकरीबन अभी के समय में कम से कम 900 से अधिक म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम हो चुकी हैं जिसमें हम आप कम निवेश से लेकर के ज्यादा निवेश तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. और इतना ही नहीं बल्कि हम इसमें सोने का भी इंबेस्टमेंट कर सकते हैं आज के समय में लगभग Mutual Fund का टोटल AUM 22 Lakhs Cr. से भी ज्यादा का है।
Conclusion
Mutual Fund क्या है और इसमें Invest कैसे करे. आप सभी को यह जानकारी कैसी लगी है हमे कमेंट करके जरूर बताये। तो हम उम्मीद करते है कि आप सभी लोगों को यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी जिससे आप लोगों को इस जानकारी से जरूर प्रॉफिट होगा।
तो आपके अलावा अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार Mutual Fund के कुंआ में डुबकी लगाना चाहता है तो उसे इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि आपका दोस्त भी म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में आसानी से जान सके और समझ सके एवं इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सके।
अगर अभी भी आप लोगों का Mutual Fund क्या है से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके डाउट को क्लेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
यदि आप ऑनलाइन Earning एवं डिजिटल इंड्रस्टी से जुड़ी खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आप इस Hindilive.Net ब्लॉग की नोटिफिकेशन को ऑन कर लें जिससे हम इस पर टेक्नोलॉजी एवं ऑनलाइन कमाई से जुड़ी किसी भी पोस्ट को अपलोड करें तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके. धन्यवाद