Life StyleSarkari Yojana

पटवारी कैसे बने? योग्यता, एग्जाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी

पटवारी कैसे बने? जानिए पूरी जानकारी

आज के समय में सरकारी नौकरी की चाह हर किसी को होती है लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी को नहीं मिल पाती है तो आज के इस लेख में हम कुछ ऐसी ही सरकारी नौकरी के बारे में बताने वाले की Patwari Kaise Bane और पटवारी का काम क्या होता है एवं पटवारी बनने के लिए कितनी योग्यता होनी जरूरी है और पटवारी बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

तो आज की इस पोस्ट में पटवारी बनने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हो की Patvari बनने के लिए हमें किन किन चीजों एवं योग्यता की जरूरत होती है।

बहुत से लोगों का सपना होता है पटवारी बनने का क्योंकी एक बार पटवारी बनने के बाद उनकी अलग ही पहचान बन जाती है. तो यदि आप बाकई में पटवारी बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पूरा जरूर पढ़े.

इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ पटवारी बनने के लिये सिलेक्शन क्या रहता है कैसे एग्जाम होता है एवं सिलेवर्ष क्या रहता है और सैलरी क्या रहती है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे पूरा पढ़े. तो आइये दोस्तो सबसे पहले हम जानते हैं की पटवारी कौन होता है और उसका काम क्या होता है।

पटवारी कौन होता है और पटवारी का काम क्या होता है

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की हमारे देश के किसी किसी राज्यों में पटवारी को लेखपाल कहते हैं और कहीं कहीं इसे पटवारी भी कहते हैं।

अगर आप पटवारी या लेखपाल बनना चाहते हैं तो ये दोनो एक ही Post है हालाँकि इसके नाम अलग अलग है जिससे आपके दिमाग में एक सवाल भी आया होगा की ये लेखापाल क्या होता है तो इसलिए मैंने आपके डाउट को शुरू में क्लियर कर दिया है।

पटवारी की नौकरी राजवस्य विभाग के अंतर्गत आती है जिसे हम लेखपाल भी कहते हैं Patvari का काम खेती किसानी जमीन का नक्शा जमीन की खरीदी एवं बिक्री जमीन हस्तानांतरण जैसे काम पटवारी के होते हैं।

यदि किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर करना हो या किसी के नाम से जमीन को हटाना हो तो ये सारे काम पटवारी के अंतर्गत होते हैं।

जिस छेत्र में पटवारी की पोस्टिंग रहती है उस छेत्र के सारे रिकॉर्ड पटवारी के पास होते हैं जैसे की जाति प्रमाण पत्र वनवाना जमीन की नक़ल निकलवाना आदि काम पटवारी के द्वारा किये जाते हैं।

1. पटवारी आपातकालीन स्थति में जैसे गांव में बाढ़, भूकंप, सूखा, फसलों में रोग लग जाना एवं भारी वर्षा होने के कारण फसले नस्ट हो जाना आदि की जानकारी तहसील कार्यालय में भेजता है।

2. Patvari अन्य निर्धारित कार्य जैसे आर्थिक गढ़ना, पशु गढ़ना आदि भी करता है।

3. लेखपाल अपने छेत्र के लोगों का आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र को भी बनाता है।

पटवारी बनने के लिए योग्यता

पटवारी बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास होना चाहिए 12th पास आप किसी भी विषय से कर सकते हैं और इसके अलावा आपको ग्रेजुएशन की भी आवश्यकता पड़ती है हालाँकि पहले पटवारी बनने के लिए आपको सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी होता था।

लेकिन अब भारत के सभी राज्यों ने पटवारी भर्ती के लिए इसकी योग्यता को बड़ा दिया जिसमे आपको ग्रेजुएट होना अनिवार्य हो गया है।

अगर आप पटवारी की जॉब के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है आप इसके बिना पटवारी की नौकरी पाने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना बहुत जरूरी है Computer Diploma के लिए आप DCA या PGDCA आदि कर सकते हैं।

पटवारी आवेदन के लिये आपकी आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए यदि आपकी आयु 18 से कम या 38 से ज्यादा है तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हो।

हालाँकि आप जिस भी राज्य स्टेट से पटवारी के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां पर एक बार चेक जरूर करें की patvari के आवेदन के लिए क्या क्या जरुरी होता है। अब आप आगे जानोंगे की पटवारी कैसे बने.

Patwari Kaise Bane

पटवारी बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले patvari के पदों की भर्ती पर जगह निकाली जाती है तो उन पदों के लिए आपको आवेदन करना होता है और फिर आवेदन करने के कुछ दिनों बाद एडमिट कार्ड की तारीख भी जारी कर दी जाती है।

जिसमें परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी लिखी होती है. जैसे – परीक्षा सेंटर का पता, परीक्षा की तारीख एवं आपका रोल नंबर आदि पूरी जानकारी आपको एडमिट कार्ड में मिलेगी।

हालाँकि प्रत्येक राज्य मे पटवारी का चयन एक विशेष परीक्षा के रूप मे होता है जो लिखित परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से Online Mode पे आयोजित की जाती हैं।

आपको बता दे की लिखित परीक्षा में पांच सेक्सन होते हैं जो इस प्रकार है जैसे – जनरल नॉलेज, हिंदी, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड, कंप्यूटर एवं पंचायतीराज सिस्टम आदि होते हैं।

पटवारी का पूरा पेपर 100 नंबर का होता है जिसमे परीक्षा के द्वारा किए गए उम्मीदवारों के नम्बरों की लिस्ट मेरिट के रूप में तैयार की जाती हैं और फिर इसके बाद उसे राज्य सरकार की आधिकारिक Website पर Publice कर दिया जाता है।

जहां से आप अपना नाम मेरिट लिस्ट में चैक कर सकते हैं यदि आपको नाम उस मेरिट लिस्ट में है तो आपके डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद Traning के लिये भेज दिया जाता है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप पटवारी बन सकते हैं हालाँकि इसके लिए आपको पहले कॉम्पीटीशन की तैयारी करनी पड़ेगी क्योंकी आपको तो पता ही आज के समय में हर चीज में बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है अगर आप मन लगाकर मेहनत करोगे तो आपको जरूर कामयाबी मिलेगी।

पटवारी परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण चीजें –

  • परीक्षा का नाम – पटवारी
  • भर्ती निकाय – राज्य सरकार
  • योग्यता – 10वीं 12वीं की अंकसूची, ग्रेजुएशन
  • परीक्षा माध्यम – ऑनलाइन
  • सैलरी – 8000 से 25000 तक

सिलेक्शन प्रोसीजर

पटवारी के लिये जो सिलेक्शन प्रोसीजर होता है वो दो स्टेपों में होता है. पहला Written Exam और दूसरा Interview रिटेन एग्जाम आपका (MCQ) एक्ट रहता है मल्टीपल्स चॉइस प्रश्न रहते हैं।

जिसमे आपको सही उत्तर टिक करना होता है. आपको बता दे की पटवारी का पेपर हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे रहता है तो आपको जिस माध्यम में पेपर सही लगे आप उस माध्यम मे दे सकते हैं। Patwari Kaise Bane

इन्हे भी पढ़े –

बैंक ऑफ बड़ौदा से लॉन केसे ले? जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

घर बैठे सरकारी और प्राइवेट नौकरी कैसे ढूढें जानिए यहाँ से

कम इन्वेस्टमेंट मे शुरू होने वाले 30+ बिज़नेस आइडिआ जानिए

Whatsapp से पैसे केसे कमाए? जानिए 5 बेहतरीन तरीके 

पटवारी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

जैसा की साथियो हमने ऊपर भी आपको बताया है कि Patvari के चयन के लिये लिखित एग्जाम के आधार पे परीक्षा की जाती है तो इसमें जिन उम्मीदवारो का Name मेरिट सूचि में आता है उन्ही को डाक्यूमेंट्स Veryfication के लिये आमंत्रित किया जाता है. इस परीक्षा मे Hindi, English के अलावा 3 Subjects के पेपर और होते है जो इस तरह से हैं –

  • Hindi
  • English
  • Computer
  • Mathematics
  • जनरल नॉलेज

आप सभी को एक और महत्वपूर्ण जानकारी दे दूँ की परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव Marking नहीं की जाती है. बल्कि इसमें पांचो सब्जेक्ट के लिए कुल 100 नंबर के प्रश्न होते हैं जो पूरे वैकल्पिक होते हैं इस प्रश्नों को पूरा करने के लिए आपको दो घण्टे का टाइम दिया जाता है।

पटवारी की सैलरी

दोस्तो पटवारी यानी लेखपाल का पद प्रदेश की राज्य सरकार के अधीन आता है जिसमे सरकार द्वारा पटवारी को 8000 से लेकर 25000 तक की सैलरी दी जाती है।

हालांकि इसमें कोई फिक्स नहीं है ये लेखपाल के पद के ऊपर निर्भर करता है और हाँ दोस्तों ये आकड़े देश के हर राज्य में अलग अलग हो सकते हैं हमने सिर्फ अनुमानित तौर पर बताया है। Patwari Kaise Bane

इन्हे भी पढ़िए –

आर्मी की तैयारी केसे करे? जाने पूरी जानकारी हिंदी में 

SI कैसे बने? योग्यता, आवेदन प्रिक्रिया, सेलरी पूरी जानकारी

SSC Gd की तैयारी केसे करे? जानिए पूरी जानकारी यहाँ से

प्रधानमंत्री से कॉन्टेक्ट केसे करे? PM से बात करने के 5 तरीके 

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं की आप सभी को Patwari Kaise Bane की जानकारी पसंद आयी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की पटवारी बनने के लिए क्या क्या जरूरी होता है।

आज के समय मे हर इंसान अपने लिए एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है क्योंकी हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गयी इसीलिए हर स्टूडेंट हर व्यक्ति अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए यह कोशिश करता रहता है की मुझे सरकारी नौकरी मिल जाए.

इस लेख में हमने आपको बताया है की पटवारी कैसे बने एवं पटवारी बनने के लिए कितनी योग्यता चाहिए होती है और पटवारी का क्या काम होता है हमने आपको सब कुछ इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है जिसे पढ़कर आपको पता चल गया होगा की पटवारी कैसे बना जाता है उसे क्या काम करना पढ़ता है।

जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए और साथ मे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो पटवारी बनना चाहते हैं शेयर करने के लिये आप Whatsapp Facebook Instagram Twitter आदि का इस्तमाल कर सकते हैं. धन्यवाद जन्य हिन्द जय भारत

Read More –

यदि धोखे से आपका मोबाइल फ़ोन कहीं पर चोरी हो गया है तो ऐसे करे पता जानिए 

Morning में जल्दी उठने का सबसे आसान तरीका जानिए 

फ़ोन का अविष्कार किसने किए यहाँ से जानिए 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button