Paytm का मालिक कौन है? और ये कहाँ की कंपनी है जानिए
Paytm का मालिक कौन है? और ये कहाँ की कंपनी है जानिए
Paytm का मालिक कौन है? और ये कहाँ की कंपनी है – आप सभी को बता दे की पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट App या साइट है जिसके माध्यम से हम आप इसमें किसी को भी Payment भेज सकते हैं और किसी से भी पेमेंट ले सकते है. दोस्तों इन सब के बारे में तो शायद आप लोग पहले से ही जानते होंगे। लेकिन आज में आपको Paytm Company का ऑनर कौन है और ये कंपनी किस देश की है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है। परन्तु इस जानकारी के बारे में अच्छे से कम्पलीट जानने के लिये आपको इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ना होगा तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज के इस महत्वपूर्ण लेख को
अगर आप एक Android एवं Smart Phone यूजर हो तो आप इस एप्प का इस्तमाल जरूर करते होंगे क्योंकी वर्तमान समय में PayTm एक लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन बन चुकी है जो ना केवल वॉलेट की सुविधा देती है बल्कि इसमें आप अपना Online सेविंग अकाउंट भी खोल सकते हो। जी हाँ दोस्तों पेटीएम ने दो से तीन साल पहले ही Paytm Payments Bank को लॉन्च किया था जिसके मौजूदा समय मे एक मिलियन से भी ज्यादा कस्टूमर हो चुके हैं।
जब भी आप किसी साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो उसके पेमेंट के लिये आप Paytm Wallet का ही यूज करते होंगे एवं इसके अलावा जब हमे किसी दुकान पे डिजिटल तरीके से पेमेन्ट करना होता है तो भी इसी का इस्तमाल करते है. आज के टाइम में हमारे देश के अधिकतर लोग कहीं पर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात आती है तो वहां पे पेटीएम वॉलेट या पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ही इस्तमाल करते हैं चूकि इसका मुख्य कारण यह है की जब भी हम आप पेटीएम के द्वारा पैमेंट करते है तो इसमें हमे कैशबैक दिया जाता है जिस वजह से देश के ज्यादातर स्मार्ट फ़ोन यूजर्स Paytm का ही यूज करते हैं।
हालांकि जब से हमारे देश भारत में चाइना के Apps बंद हुए हैं तब से लेकर अभी तक Google पर पेटीएम के बारे में बहुत ज्यादा Search किया जा रहा है जिससे हमने सोचा की क्योंना आज आप सभी प्रिय पाठकों को Paytm के बारे में बताया जाए. तो आइये आपका अधिक समय जाया न करते हैं जानते हैं की Paytm का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है। लेकिन इससे पहले आपको थोड़ा पेटीएम ऐप्प के बारे में बता दूँ की जब इसकी शुरुआत हुई थी तब ये सिर्फ एक Online Wallet होता था परन्तु धीरे धीरे पेटिएम ने अपनी सर्विस को बढ़ाया है जो आज के दौर में एक बहोत ही बड़ी एवं लोकप्रिय कम्पनी बन चुकी है।
पेटीएम का मालिक कोन है
इस कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा है इसके अलावा ये इसके CEO भी हैं आपकी जानकारी के लिये बताना चाहेंगे की सन 2010 में Vijay Shekhar Sharma ने इसकी शुरुआत करी थी हालांकि उस टाइम हमारे देश भारत में इस तरह की Application ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ करती थी जितनी की आज के समय में हो चुकी है। उस वक्त जब Paytm लॉन्च हुआ था तो शुरूआती समय में इसके ज्यादा यूजर्स नहीं थे लेकिन धीरे धीरे समय आगे बढ़ता गया और हमारा देश Digital दुनिया में कदम रखता गया ठीक उसी तरह पेटीएम के यूजर्स भी बढ़ते गए।
सन 2016 में जब हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब नोटबंदी की घोषणा करी थी तब से इस कंपनी ने अपनी सर्विस को और भी ज्यादा बड़ा लिया है जो वर्तमान समय में देश की नंबर वन ऑनलाइन पेमेंट Application है। चुकि जब हम आप इस एप्प के द्वारा किसी को पैसे भेजते हैं या रीचार्ज करते हैं या फिर किसी चीज का बिल भुकतान करते हैं तो इसमें हमे कैशबैक मिलता है जो लोगों अपनी ओर और भी ज्यादा आकर्षित करता है। आईये अब थोड़ा Vijay Shekhar Sharma जी के बारे में जान लेते हैं –
विजय शेखर शर्मा वर्तमान समय देश के जाने माने Businessmans में से एक बन चुके हैं. आपको बता दे की विजय शेखर का जन्म 8 जुलाई सन 1978 को हुआ था विजय जब महज 15 वर्ष के ही थी तब वे अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिये दिल्ली पहुंच चुके थे जिन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले लिया था लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने पढ़ाई पे ज्यादा फ़ोकस न करके टेक्नोलॉजी पर अधिक फोकस किया जिससे उन्होंने कोडिंग सीखी और फिर सन 2010 में उन्होंने पेटीएम को बना डाला।
पेटीएम कहाँ की कंपनी है
Paytm एक इंडियन कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. शुरुआत मे ये Company सिर्फ मोबाइल रीचार्ज बिल भुकतान आदि की ही सर्विस उपलब्ध कराती थी लेकिन मौजूदा समय में अब इस कंपनी की सर्विस बहुत ज्यादा फैल चुकी है जिसमे आपको Paytm Payments Bank एवं ई-कॉमर्स जैसी कंपनियां भी इससे जुड़ चुकी है।
इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ श्री विजय शेखर शर्मा जी हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है परन्तु अभी आपको इसके मुख्यालय के बारे में कुछ भी पता नहीं होगा। तो बता दे की इस Company का मुख्यालय भारत देश के उत्तरप्रदेश राज्य के नॉएडा शहर में मौजूद है। इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ब्रांच भी नॉएडा शहर में स्थित है। paytm हमारे भारत देश की उभरती हुई लोकप्रिय कंपनी है।
PayTm का फुल फ्रॉम Pay Through Mobile है जिसे हिन्दी भाषा में मोबाइल फोन से पेमेंट करना भी कहते है जिसे सिर्फ मोबाइल पेमेंट के लिये ही बनाया गया था लेकिन अब इस कंपनी ने अपनी सर्विस को काफी अधिक बड़ा लिया है। यदि आप Paytm से पैसा कमाना चाहते हो तो हमने इसके बारे में एक अलग से लेख लिखा जिसकी लिंक नीचे दी गयी है।
पेटीएम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जबाब
उत्तर – Paytm का ओनर विजय शेखर शर्मा जी हैं।
उत्तर – पेटीएम एक इंडियन कंपनी है।
उत्तर – इस कंपनी का CEO श्री Vijay Shekhar Sharma जी हैं।
उत्तर – इस कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी।
उत्तर – इस कम्पनी की बैंक का नाम Paytm Payments Bank है जो एक ऑनलाइन बैंक है जिसका हेडक्वाटर नोएडा उत्तरप्रदेश में मौजूद है।
उत्तर – इसका मुख्यालय भारत के नोएडा उत्तर प्रदेश में उपस्थित है।
आशा करते हैं की अब आपको पता चल गया होगा की Paytm का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है जो आपको पसंद आयी होगी। हमे उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Paytm का मालिक और यह किस देश की company है इसके बारे में पता चल गया होगा यदि फिर भी आपका इससे सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में लिखकर हमे जरूर बताये हम आपके प्रश्न का जबाब अवश्य देंगे। धन्यवाद